Mayor Shaili Oberoi’s – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 01 Dec 2023 05:11:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Mayor Shaili Oberoi’s – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress women councilors protest outside Mayor Shaili Oberoi’s office https://www.delhiaajkal.com/congress-women-councilors-protest-outside-mayor-shaili-oberois-office/ https://www.delhiaajkal.com/congress-women-councilors-protest-outside-mayor-shaili-oberois-office/#respond Fri, 01 Dec 2023 05:11:18 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3158 कांग्रेस महिला पार्षदों का मेयर शैली ओबराय के कार्यालय के बाहर धरना

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2023

दिल्ली नगर निगम में निर्वाचित कांग्रेस की महिला पार्षदों ने दिल्ली की मेयर शैली ओबराय के कार्यालय के बाहर धरना दिया. इन महिला पार्षदों का आरोप था कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों और फब्तियों का प्रयोग किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्हें निलंबित किया जाए.

कांग्रेस महिला पार्षदों का यह धरना करीब दो घंटे तक चलता रहा. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की. यह बताया जा रहा है कि जब मेयर शैली ओबराय कार्यालय आईं और उनको महिला पार्षदों के धरना की जानकारी मिली तो वह उनसे मिलने पहुंची. उनके साथ नेता सदन मुकेश गोयल भी थे. शैल ओबराय ने महिला पार्षदों को भरोसा दिया कि वह सदन के वीडियो को देखेंगी. जिससे यह पता चल पाए कि किन पार्षदों ने महिला पार्षदों को लेकर बयानबाजी की है. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-women-councilors-protest-outside-mayor-shaili-oberois-office/feed/ 0 3158