Manish Sisodia – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 01 Sep 2023 11:55:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Manish Sisodia – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP’s attack on Chief Minister Arvind Kejriwal, Gaurav Bhatia said Kejriwal is afraid of going to jail https://www.delhiaajkal.com/bjps-attack-on-chief-minister-arvind-kejriwal-gaurav-bhatia-said-kejriwal-is-afraid-of-going-to-jail/ https://www.delhiaajkal.com/bjps-attack-on-chief-minister-arvind-kejriwal-gaurav-bhatia-said-kejriwal-is-afraid-of-going-to-jail/#respond Fri, 01 Sep 2023 11:55:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2299 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भाजपा का हमला, गौरव भाटिया ने कहा केजरीवाल को सता रहा जेल जाने का डर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
31 अगस्त 2023

भाजपा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी ने बुधवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी अब शराब घोटाले में जेल जाने का डर सताने लगा है. साथ ही भाजपा ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी कट्टर बेईमान है.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल  पहले अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार बताते थे. लेकिन सिसोदिया कट्टर बेईमान निकले. वह पिछले 6 माह से जेल में हैं. सिसोदिया को अदालत से जमानत नहीं मिल पा रही है.

भाटिया ने शराब घोटाले के एक आरोपी से रिश्वत लेने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि आप नेताओं के बयानों से साफ पता चलता है कि ईडी और दूसरी जांच एजेंसियां निष्पक्षता के साथ अपना काम कर रही हैं. मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को वह बख्श नहीं रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जांच एजेंसियां पूरी ईमानदारी से काम कर रही हैं.अगर जांच एजेंसी का भी कोई व्यक्ति गलत काम में लिप्त है तो उसकी  भी गिरफ्तारी की जा रही है.

भाजपा प्रवक्ता ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने स्वागत किया है. लेकिन कांग्रेस को अब बताना चाहिए कि आज की तारीख में उसका आम आदमी पार्टी को लेकर क्या रुख है.

उन्होंने कहा कि आज सारे भ्रष्टाचारी दल एकजुट हो रहे हैं. लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि उन्होंने पहले एक दूसरे को लेकर क्या और कैसे बयान दिए थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjps-attack-on-chief-minister-arvind-kejriwal-gaurav-bhatia-said-kejriwal-is-afraid-of-going-to-jail/feed/ 0 2299