Manipur – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Dec 2023 05:13:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Manipur – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Rahul Gandhi’s Bharat Nyay Yatra will start from Manipur on January 14 and will conclude on March 20 in Mumbai. https://www.delhiaajkal.com/2023/12/28/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/ https://www.delhiaajkal.com/2023/12/28/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/#respond Thu, 28 Dec 2023 05:13:37 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3348 मणिपुर से 14 जनवरी से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा , मुंबई में 20 मार्च को होगा समापन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 दिसंबर 2023

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी को मणिपुर से 6,200 किलोमीटर की ‘भारत न्याय यात्रा’ शुरू की जाएगी. 14 राज्यों के 85 जिलों से होते हुए 20 मार्च को इस यात्रा का समापन मुंबई में होगा. पूर्व से पश्चिम तक निकलने वाली यह ‘भारत न्याय यात्रा’ देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी.

यह जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दी. 

यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 21 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति ने राय दी थी कि राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम तक यात्रा शुरू करनी चाहिए. राहुल गांधी भी कांग्रेस कार्य समिति की इच्छा पूरी करने के लिए सहमत हो गए हैं. इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है. 14 जनवरी को इंफाल से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भारत न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

वेणुगोपाल ने कहा कि पहले चरण में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों में लगभग 4,500 किलोमीटर की यात्रा की थी. इस बार वह 14 राज्यों को कवर करते हुए 6,200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. भारत न्याय यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. 

वहीं , जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तीन मुद्दे उठाए थे. जिनमें आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानाशाही शामिल थे. लेकिन भारत न्याय यात्रा का मुद्दा आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है. भारत न्याय यात्रा ज्यादातर बस यात्रा रहेगी पर रोजाना पदयात्रा भी होगी.

कांग्रेस की नागपुर में होने वाली “हैं तैयार हम” महारैली के बारे में जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर 28 दिसंबर को नागपुर में महारैली होगी. इस महारैली से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/12/28/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/feed/ 0 3348
Congress’s new video on Manipur, asked BJP when will you save Manipur https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/ https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:46:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2933 मणिपुर पर कांग्रेस का नया वीडियो, भाजपा से सवाल किया मणिपुर कब बचाओगे

विनय कुमार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 अक्टूबर 2023

पांच राज्यों के चुनाव के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर मणिपुर को लेकर हमला किया है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें मणिपुर को जलते हुए दिखाया गया है. इसमें राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाकर सवाल कर रहे हैं कि मणिपुर कब बचाओगे. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली में जा रहे हैं. लेकिन मणिपुर एक बार भी नहीं गए.

कांग्रेस की ओर से जारी इस 1.48 मिनट के वीडियो में मणिपुर में आग लगी हुई दिखाया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बोल दुलारी फिल्म के गाने न जाने तुम कब आओगे क पैरोडी कर बनाए गए हैं. इसमें राहुल गांधी रोते हुए बच्चों, महिलाओं और पुरूषों को दिखाकर, प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रहे हैं कि तुम कब आओगे. इस वीडियो के अंत में यह भी दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपने मुंह पर काली पटटी बांधकर आराम से बैठ गए हैं.

यह माना जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव में शामिल मिजोरम चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने यह वीडियो जारी किया है. जिससे प्रधानमंत्री के मणिपुर में हिंसा होने के बाद भी वहां नहीं जाने को लेकर जनमत बनाया जा सके. इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मणिपुर हिंसा के बाद प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली में तो गए हैं. लेकिन मणिपुर नहीं गए हैं. इसके माध्यम से कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की जनता के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया है. हालांकि इस वीडियो पर भाजपा के एक नेता ने कहा कि मणिपुर में जिस तेजी से भाजपा सरकार ने एतियाती कदम उठाए हैं. जिस तरह से हिंसा को रोका गया है. वह पूर्व की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कभी नहीं हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री स्वयं वहां पर जाकर रहे हैं. उनके निर्देश पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री वहां पर एक सप्ताह तक रहे. पुलिस और आईएएस अफसरो की एक टीम लगातार वहां पर काम कर रही है. जिससे हालात नियंत्रण में किये गए. दोषियों को त्वरित आधार पर पकड़ा गया. ऐसे में कांग्रेस के इस वीडियो से उसे कुछ लाभ होने वाला नहीं है. मणिपुर और पूर्वोत्तर की जनता जानती है कि उसके लिए वास्तव में कौन सही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/feed/ 0 2933