Mahila Samman Scheme – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 04 Mar 2024 14:38:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Mahila Samman Scheme – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Pratush Kanth raises questions on Delhi Government’ s Mahila Samman Scheme https://www.delhiaajkal.com/pratush-kanth-raises-questions-on-delhi-government-s-mahila-samman-scheme/ https://www.delhiaajkal.com/pratush-kanth-raises-questions-on-delhi-government-s-mahila-samman-scheme/#respond Mon, 04 Mar 2024 14:38:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3662

प्रत्यूष कंठ ने दिल्ली सरकार की योजना पर उठाया सवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

भाजपा प्रवक्ता प्रत्युष कंठ ने दिल्ली सरकार की हर महिला को प्रति महीने एक हजार रूपये देने की योजना पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले यह बताना चाहिए कि वह इसके पैसा कहां से लाएंगे.

प्रत्युष कंठ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से इस तरह की घोषणा केवल चुनावी ड्रामा है. दिल्ली सरकार का खजाना खाली है. लेकिन मुख्यमंत्री ने बिना पैसों की उपलब्धता के ही योजना की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुनौती देते हैं कि वह उनके सामने बैठकर इस योजना के वित्तीय प्रबंधन और पैसों की उपलब्धता पर बहस कर लें.

कंठ ने कहा कि यह चुनावी बेला में एक सियासी नारा है. दिल्ली के लोग यह समझते हैं. कंठ ने कहा कि यह वही दिल्ली सरकार है. जिसने एक शराब की बोतल पर एक अन्य शराब फ्री देने की योजना शुरू की थी. यह असल में एक घोटाला था. जो बाद में साबित भी हुआ. दिल्ली में जल बोर्ड घोटाला, बिजली घोटाला, डीटीसी बस घोटाला के बाद यह नया घोटाला होगा. जनता चुनाव में इन घोटाला का जवाब देगी और आम आदमी पार्टी की हर सीट पर जमानत जब्त कराएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/pratush-kanth-raises-questions-on-delhi-government-s-mahila-samman-scheme/feed/ 0 3662