महिला कांग्रेस ने रोशनी जायसवाल के लिए न्याय की मांग की
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
28 अक्टूबर 2024
वाराणसी की रोशनी जायसवाल की प्रताड़ना से जुड़े मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाते हुए महिला कांग्रेस ने भाजपा पर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के साथ पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर रोशनी जायसवाल को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रोशनी का कसूर सिर्फ इतना है कि वह बेटियों की लड़ाई लड़ रही थी. रोशनी जायसवाल ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ आवाज उठाई. रोशनी ने भाजपा नेता राजेश सिंह द्वारा दी जा रही दुष्कर्म की धमकियों का भी विरोध किया. इसका खामियाजा आज रोशनी को झेलना पड़ रहा है.
अलका लांबा ने कहा कि राजेश सिंह के ट्विटर हैंडल पर महिलाओं को दुष्कर्म की धमकियां देने के सभी सबूत हैं. वह पिछले चार साल से रोशनी जायसवाल को लगातार परेशान कर रहा था. इसे लेकर रोशनी ने वाराणसी के डीएम से मिलकर शिकायत की. लेकिन कुछ नहीं हुआ. कार्रवाई करने के बजाय वाराणसी प्रशासन ने रोशनी को बदनाम करने के लिए उनके घर पर ढोल बजाकर कुर्की का नोटिस चिपका दिया. उन्होंने कहा कि राजेश सिंह को न केवल भाजपा नेताओं द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है बल्कि रोशनी जायसवाल, उनके पति, भाई और पांच अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया गया है. रोशनी के पति, भाई और पांच साथियों को 15 सितंबर को सलाखों के पीछे डाल दिया गया. जबकि राजेश सिंह आजाद घूम रहा है.
लांबा ने कहा कि रोशनी 40 दिन से न्याय मांग रही है मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोशनी के लिए न्याय मांगा और कहा कि देश के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के जिस संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनकर आते हैं. यह उसी वाराणसी की बेटी है.
इस दौरान विनेश फोगाट ने हरियाणा में आइपीएस अधिकारी द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के साथ यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हरियाणा में छह-सात महिलाओं ने कथित रूप से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक एसपी की शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि उनके साथ गलत हुआ है. फोगाट ने आशंका जताई कि आने वाले समय में उन महिलाओं से ये बयान लिया जाएगा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्पीड़न झेलने वाली सभी महिलाओं की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेगी.
]]>दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा को कांग्रेस ने बनाया महिला कांग्रेस का अध्यक्ष
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 जनवरी 2024
दिल्ली कांग्रेस की तेज तर्रार नेता अलका लांबा को कांग्रेस ने महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. जबकि एनएसयूआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी को बनाया गया है. इससे पहले नीरज कुंदन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. जबकि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटटा डिसूजा थी.
लांबा को एक फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचाना जाता है. वह अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़ी रही हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा वह दयाल सिंह कॉलेज की अध्यक्ष भी थी. हालांकि डूसू अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने दयाल सिंह कॉलेज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वह बीच में कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में चली गई थी वह आम आदमी पार्टी से विधायक भी बनी थी. लेकिन बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह वैचारिक रूप से कांग्रेस के करीब हैं. यही वजह है कि वह वापस कांग्रेस में जा रही हैं.
कांग्रेस में आने के बाद उन्हें कई अहम दायित्व दिए गए. इनमें कांग्रेस प्रवक्ता का दायित्व भी शामिल था. अपनी इस भूमिका को उन्होंने काफी बेहतर तरीके से अंजाम दिया. वह विभिन्न डिबेट में विपक्षी दलों के नेताओं पर हावी होती हुई नजर आई. यह उम्मीद की जा रही है कि अलका लांबा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस का विस्तार होगा. इसके अलावा वह जन सामान्य से जुड़े हुए मुद्दों पर कांग्रेस की लड़ाई को महिलाओं के साथ आगे ले जाने का कार्य भी करेंगी.
]]>