Maharashtra Police – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 31 Oct 2024 06:09:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Maharashtra Police – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Maharashtra Police Request Interpol to issue RCN against Fugitive https://www.delhiaajkal.com/2024/10/31/maharashtra-police-request-interpol-to-issue-rcn-against-fugitive/ https://www.delhiaajkal.com/2024/10/31/maharashtra-police-request-interpol-to-issue-rcn-against-fugitive/#respond Thu, 31 Oct 2024 06:07:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4118 मुंबई में हत्या करने के आरोपी के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पण करने का अनुरोध किया महाराष्ट्र पुलिस ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
30 अक्टूबर 2024

महाराष्ट्र पुलिस ने इंटरपोल से हुसैन सत्ताफ नामक एक वांछित अपराधी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति महाराष्ट्र में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फर्जी कागजात के आधार पर विदेश चला गया है. उसने यहां पर कैप्टन मनमोहन सिंह बिरदी नामक एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर की लोनावाला में हत्या की थी. बिरदी की हत्या लोनावला में 2006 में की गई थी. महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि कैप्टन की हत्या करने के बाद हुसैन विदेश भाग गया. यह बताया जा रहा है कि इस अपराधी के खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य केस भी लंबित चल रहे हैं. उस पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज हैं.

इस संबंध में पुणे के सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस ( SP ) ने अनुरोध पत्र लिखते हुए कहा है कि हुसैन महबूब खोखावाला उर्फ हुसैन मोहम्मद सतताफ को भारत में उसके खिलाफ दर्ज मामलों को देखते हुए गिरफ्तार किया जाए. इस संबंध में पुणे पुलिस ने इंटरपोल को सभी संबंधित दस्तावेज भी प्रेषित किए हैं. यह बताया जा रहा है कि हुसैन इस समय संयुक्त अरब अमीरात में है. भारत में इंटरपोल की कार्यवाही देखने वाली संस्था सीबीआई ने इस मामले को लेकर संयुक्त अरब अमीरात की इंटरपोल इकाई से संपर्क भी किया है. सीबीआई का मानना है कि इस मामले में उन्हें जल्द सफलता मिल सकती है जिसके बाद हुसैन को भारत लाने की कार्यवाही की जाएगी. सीबीआई का कहना है कि उसके प्रत्यर्पण में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात से संपर्क करने से पहले इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज की समीक्षा की गई है. उसके खिलाफ अदालत से जारी आदेश की प्रति भी संबंधित एजेंसी को सौंपे जाएंगे. हुसैन के खिलाफ पुणे के साथ ही मुंबई और महाराष्ट्र के कई अन्य हिस्सों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनकी प्रति भी भेजी जा रही है. उस पर वर्ली पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी के एक मामले में लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया हुआ है. यह मामला फर्जी पासपोर्ट तैयार करने से संबंधित है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/10/31/maharashtra-police-request-interpol-to-issue-rcn-against-fugitive/feed/ 0 4118