Lok Sabha – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 22 Mar 2024 07:52:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Lok Sabha – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Voting on seven seats of Delhi on May 25 https://www.delhiaajkal.com/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/ https://www.delhiaajkal.com/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/#respond Fri, 22 Mar 2024 07:52:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3731

दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
16 मार्च 2024

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इनके नतीजे भी देश की अन्य लोकसभा सीटों के नतीजों के साथ 4 जून को घोषित किये जाएंगे.

भाजपा ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. उसने अपने मौजूदा 6 सांसदों के टिकट काट दिये हैं. केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को ही तीसरी बार टिकट दिया गया है. जबकि पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, पश्चिम दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंस राज हंस, नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और चांदनी चौक के सांसद डा हर्षवर्धन का भाजपा ने टिकट काट दिया है.

भाजपा ने चांदनी चौक से प्रवीन खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया है. आम आदमी पार्टी ने अपनी कोटे की पूर्वी दिल्ली सीट से विधायक कुलदीप कुमार, दक्षिणी दिल्ली से विधायक सहीराम पहलवान, नई दिल्ली से विधायक सोमनाथ भारती और पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने अपने कोटे की उत्तर पूर्वी, उत्तर पश्चिमी और चांदनी चौक सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान फिलहाल तक नहीं किया है. पिछले चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/feed/ 0 3731
Arvind Kejriwal released slogan and campaign for Lok Sabha elections, ‘Kejriwal in Parliament also, Delhi will be more prosperous’ https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/ https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:34:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3715

अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया नारा और अभियान, ‘ संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल ’

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 मार्च 2024

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना प्रचार अभियान शुरु कर दिया. राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव अभियान के केंद्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा है. साथ ही चुनाव प्रचार के लिए ‘संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल’ नारा दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभियान जारी करते हुए दिल्ली की जनता से यहां की सातों लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. वहीं, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस नारे पर तंज कसा है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली नारा लगा रही है ‘शराब बेचता केजरीवाल, दिल्ली को कर दिया बेहाल’, दिल्ली की गलियां हैं बदहाल, जेल में होगा केजरीवाल.’

आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से यहां की सभी 7 लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा में मजबूत सरकार दी है. अब आप से दिल्ली के सातों सांसद मांग रहे हैं. आप हमें और हमारे गठबंधन को सातों सीटें दे दें. उन्होंने कहा कि मौजूदा सातों भाजपा सांसदों ने दिल्ली के विकास में रोड़े अटकाने का काम किया. जब संसद में दिल्ली का कानून पारित हो रहा था तो ये सातों सांसद ताली बजा रहे थे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/feed/ 0 3715
After becoming MP, I will sit on the track in the area and work for the public – Khandelwal. https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:36:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3672

सांसद बनने के बाद मैं क्षेत्र में पटरी पर बैठ कर जनता के काम करूँगा-खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 मार्च 2024

चांदनी चौक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में अपना जन-संपर्क करते हुए एक बड़ी घोषणा की है कि सांसद बनने के बाद वो पटरी पर बैठ कर जन-चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और किसी बंद कमरे में नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि यह परंपरा उनको अपने परिवार में विरासत में मिली है.

खंडेलवाल ने दिल्ली के प्राचीन जैन मंदिर लाल मंदिर में जैन मुनि राष्ट्र संत परंपराचारी श्री 108 प्रज्ञासागर मुनिराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जैन मंदिर में पूजा अर्चना की.

इससे पूर्व खंडेलवाल ने भाजपा चाँदनी चौक ज़िला के अध्यक्ष कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट रूप से कहा की चांदनी चौक में ही उनका जन्म हुआ और बाज़ार सीता राम – कूँचा पाती राम की गलियों में ही पले बढ़े हुए और इसलिए क्षेत्र की जनता और उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं को भलीभांति जानते हैं. वह हर मुद्दे का हल करेंगे.

खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के उपरांत मैं कभी एक कमरे में नहीं बैठूंगा. मेरे ताऊजी सतीश चंद्र खंडेलवाल विधायक, उपमहापौर तथा पार्षद होकर लोगों से मिलने के लिए सीताराम बाजार में चबूतरे पर ही बैठा करते थे. मैं भी उन्हीं की तरह बाजार में चबूतरे पर बैठूंगा ताकि मेरे क्षेत्र की जनता मुझसे आसानी से मुलाकात कर सके. जहां सभी विभाग के अधिकारी मौजूद होंगे और लोगों की समस्याओं को हल करेंगे और उनकी ज़िम्मेदारी तय होगी.

बल्लीमारान विधानसभा के रामनगर क्षेत्र की जनता ने एक कार्यक्रम में , जिसमें 500 से अधिक महिलाएँ एवं अन्य लोग थे, ने खंडेलवाल का ज़ोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए प्रधानमन्त्री मोदी का जयघोष किया.

उन्होंने कहा कि चांदनी चौक लोकसभा का तेजी से विकास करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की गारंटी है. क्षेत्र के घर-घर में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह हम सुनिश्चित करेंगे. क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों में अपार समर्थन और अटूट विश्वास है. भाजपा का हर एक देवतुल्य कार्यकर्ता मोदी को मजबूती देने के लिए दिन-रात पूरी निष्ठा और समर्पण से जुटा हुआ है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि चांदनी चौक की जनता कमल का फूल खिलाएगी और भाजपा की प्रचंड जीत होगी. साथ ही देश में अबकी बार 400 पार के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/feed/ 0 3672
Aam Aadmi Party’s Lok Sabha candidate Balbir Jakhar joins BJP https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:25:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3668

आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर जाखड़ ने भाजपा का दामन थामा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 मार्च 2024

दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. पिछले आम चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके बलबीर जाखड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. हरियाणा से आने वाले और सुप्रीम कोर्ट के वकील जाखड़ के भाजप के साथ आने से यह उम्मीद की जा रही है कि भाजपा को इसका दिल्ली के साथ हरियाणा में भी लाभ होगा.

इसके अलावा मॉडल टाउन से पार्षद रहे राज खुराना ने भी एक बार फिर से घर वापसी की है. वह आम आदमी पार्टी छोड़कर फिर से भाजपा में आ गए हैं. इसी तरह से पूजा मदान भी पूर्व पार्षद हैं. वह भी आम आदमी पार्टी में थीं. उन्होंने भी भाजपा में वापसी की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने इन सभी नेताओं का भाजपा में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के आने से लोकसभा चुनाव में हमारे सभी प्रत्याशियों की जीत के अंतर में और इजाफा होगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/feed/ 0 3668
Congress and Aam Aadmi Party talked face to face for the first time on seat compromise https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:37:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3557

सीट समझौता पर पहली बार आमने—सामने बात की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 जनवरी 2024

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर आमने—सामने बैठकर बात की. इस बैठक में हालांकि सीटों के बंटवारे पर कोई हल नहीं निकला लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बैठक से दोनों दलो के बीच जमी बर्फ पिघली है.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर हुई इस बैठक में दिल्ली और पंजाब में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बात की गई. कांग्रेस की ओर से मुुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से इस बैठक में सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने हिस्सा लिया.

मुकुल वासनिक ने बैठक के बाद कहा कि बातचीत काफी अच्छे माहौल में हुई है. जबकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बैठक सीटों की पहचान या उम्मीदवार तय करने के लिए नहीं थी. इस बैठक में विभिन्न सीटों पर दोनों दलों की मौजूदा ताकत को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगली कुछ बैठक में समझौत की तस्वीर सामने आ जाएगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/feed/ 0 3557
BJP wants to put Kejriwal in jail before Lok Sabha elections – Saurabh Bhardwaj https://www.delhiaajkal.com/bjp-wants-to-put-kejriwal-in-jail-before-lok-sabha-elections-saurabh-bhardwaj/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-wants-to-put-kejriwal-in-jail-before-lok-sabha-elections-saurabh-bhardwaj/#respond Wed, 03 Jan 2024 12:53:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3460

लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है भाजपा — सौरभ भारद्धाज

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 जनवरी 2024

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धाज ने कहा है कि भाजपा आम चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है. यही वजह है कि उनको शराब घोटाला में फर्जी तरीके से फंसाने के लिए ईडी को जिम्मेदारी दी गई है.

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय, ईडी, के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. उन्हें ईडी ने तीसरा नोटिस देते हुए बुधवार को पूछताद के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा है कि ईडी उनको यह बताए कि उनको दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है या फिर किसी आरोपी के रूप में बुलाया जा रहा है. क्या उनको किसी गवाह के रूप में बुलाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि 19 जनवरी को राज्यसभा के चुनाव हैं. इसके बाद लोकसभा के चुनाव हैं. ऐसे में वह पूछताछ के लिए आने में समर्थ नहीं हैं. उनके पास इन चुनावों की वजह से समय नहीं है.

सौरभ भारद्धाज ने कहा कि क्या वजह है कि केवल चुनाव के समय ही नोटिस दिये जाते हैं. यही नहीं, केवल इंडिया गठबंधन के नेताओं को ही नोटिस क्यों दिये जा रहे हैं. यह भाजपा का डर है. जिसे उसने ईडी नोटिस से सार्वजनिक कर दिया है. लेकिन आम आदमी पार्टी डरेगी नहीं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-wants-to-put-kejriwal-in-jail-before-lok-sabha-elections-saurabh-bhardwaj/feed/ 0 3460
BJP may release its first list of Lok Sabha candidates in January https://www.delhiaajkal.com/bjp-may-release-its-first-list-of-lok-sabha-candidates-in-january-2/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-may-release-its-first-list-of-lok-sabha-candidates-in-january-2/#respond Sun, 24 Dec 2023 03:32:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3307

जनवरी में अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है भाजपा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 दिसंबर 2023

आम चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची फरवरी महीने में ही जारी हो सकती है. अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर में  राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद से ही पहली सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से कुछ उम्मीदवारों के नाम घोषित करने से की जा सकती है. तीन राज्यों के चुनाव में भाजपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले से ही घोषित किए थे. उनमें से करीब 80% से अधिक उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. यही वजह है कि इस फार्मूला को भाजपा आम चुनाव में भी दोहराने की रणनीति पर विचार कर रही है. शुक्रवार से भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय पदाधिकारी बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई. उसमें यह मुद्दा भी शामिल बताया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर भाजपा ने किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की है.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राम मंदिर उद्घाटन और उसके बाद की स्थिति के साथ ही इंडिया गठबंधन को 100 सीटों से नीचे ही रोकने को लेकर भी चर्चा की गई. खासकर दक्षिण भारत में भाजपा को ऐतिहासिक बढ़त दिलाने से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. विकसित भारत अभियान,  हर पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग, उम्मीदवार चुनने के लिए फ्रेमवर्क , इंडिया गठबंधन की मजबूत पकड़ वाले करार दिए जा रहे राज्यों कर्नाटक- महाराष्ट्र – पश्चिम बंगाल- बिहार में जीत के लिए विशेष रणनीति बनाने के साथ ही चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का बड़े स्तर पर प्रयोग करने को लेकर भी इस दो दिवसीय पदाधिकारी बैठक में चर्चा प्रस्तावित है.  यह बैठक क्योंकि शनिवार को भी जारी रहेगी. ऐसे में इनमें से कुछ मुद्दों पर शनिवार को भी विस्तृत चर्चा होगी.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक पदाधिकारियों की इस बैठक की शुरुआत दोपहर 3 बजे हुई. जबकि यह करीब 3 घंटे से अधिक समय तक चलती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ यह बैठक प्रारंभ हुई. इसके उपरांत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी संबोधन हुआ. उनके नेतृत्व में ही इस दो दिवसीय बैठक को संचालित किया जाना है. यह कहा जा रहा है कि इस दौरान पार्टी के सभी महासचिव भी अपने राज्यों से संबंधित रिपोर्ट साझा करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. जिससे वास्तविक जमीनी हकीकत को लेकर भी जानकारी सामने रखी जा सके. कुछ राज्यों में संगठन के स्तर पर बदलाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा बैठक में तीन राज्यों में जीत के बाद के कार्यक्रमों, स्थानीय चुनावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. यह माना जा रहा है कि इन राज्यों में भाजपा की नवनिर्वाचित सरकार इस तरह की योजनाएं चलाएगी. जिसका लाभ आम चुनाव में हासिल किया जा सके.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-may-release-its-first-list-of-lok-sabha-candidates-in-january-2/feed/ 0 3307
BJP may release its first list of Lok Sabha candidates in January https://www.delhiaajkal.com/bjp-may-release-its-first-list-of-lok-sabha-candidates-in-january/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-may-release-its-first-list-of-lok-sabha-candidates-in-january/#respond Sat, 23 Dec 2023 16:08:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3290

जनवरी में अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है भाजपा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 दिसंबर 2023

आम चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची फरवरी महीने में ही जारी हो सकती है. अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर में  राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद से ही पहली सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से कुछ उम्मीदवारों के नाम घोषित करने से की जा सकती है. तीन राज्यों के चुनाव में भाजपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले से ही घोषित किए थे. उनमें से करीब 80% से अधिक उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. यही वजह है कि इस फार्मूला को भाजपा आम चुनाव में भी दोहराने की रणनीति पर विचार कर रही है. शुक्रवार से भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय पदाधिकारी बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई. उसमें यह मुद्दा भी शामिल बताया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर भाजपा ने किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की है.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राम मंदिर उद्घाटन और उसके बाद की स्थिति के साथ ही इंडिया गठबंधन को 100 सीटों से नीचे ही रोकने को लेकर भी चर्चा की गई. खासकर दक्षिण भारत में भाजपा को ऐतिहासिक बढ़त दिलाने से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. विकसित भारत अभियान,  हर पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग, उम्मीदवार चुनने के लिए फ्रेमवर्क , इंडिया गठबंधन की मजबूत पकड़ वाले करार दिए जा रहे राज्यों कर्नाटक- महाराष्ट्र – पश्चिम बंगाल- बिहार में जीत के लिए विशेष रणनीति बनाने के साथ ही चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का बड़े स्तर पर प्रयोग करने को लेकर भी इस दो दिवसीय पदाधिकारी बैठक में चर्चा प्रस्तावित है.  यह बैठक क्योंकि शनिवार को भी जारी रहेगी. ऐसे में इनमें से कुछ मुद्दों पर शनिवार को भी विस्तृत चर्चा होगी.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक पदाधिकारियों की इस बैठक की शुरुआत दोपहर 3 बजे हुई. जबकि यह करीब 3 घंटे से अधिक समय तक चलती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ यह बैठक प्रारंभ हुई. इसके उपरांत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी संबोधन हुआ. उनके नेतृत्व में ही इस दो दिवसीय बैठक को संचालित किया जाना है. यह कहा जा रहा है कि इस दौरान पार्टी के सभी महासचिव भी अपने राज्यों से संबंधित रिपोर्ट साझा करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. जिससे वास्तविक जमीनी हकीकत को लेकर भी जानकारी सामने रखी जा सके. कुछ राज्यों में संगठन के स्तर पर बदलाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा बैठक में तीन राज्यों में जीत के बाद के कार्यक्रमों, स्थानीय चुनावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. यह माना जा रहा है कि इन राज्यों में भाजपा की नवनिर्वाचित सरकार इस तरह की योजनाएं चलाएगी. जिसका लाभ आम चुनाव में हासिल किया जा सके.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-may-release-its-first-list-of-lok-sabha-candidates-in-january/feed/ 0 3290
Lok Sabha elections may be held before time https://www.delhiaajkal.com/lok-sabha-elections-may-be-held-before-time/ https://www.delhiaajkal.com/lok-sabha-elections-may-be-held-before-time/#respond Sat, 16 Dec 2023 10:48:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3248

समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

15 दिसंबर 2023

देश में आम चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं. अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान राम लला की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने और इस बीच मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण  जन्मस्थान को लेकर अदालत की ओर से सर्वे का आदेश आने के बाद भाजपा इसको लेकर गंभीरता से विचार कर रही है. यह कहा जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आठ बड़े राज्यों के अपने नेताओं को अगले दो से तीन सप्ताह में जमीनी रिपोर्ट देने को कहा है. जिसके आधार पर वह देश में आम चुनाव को जल्द कराने का निर्णय करने की दिशा में कदम बढ़ाने को लेकर निर्णय कर पाए.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा को यह भरोसा है कि अगर आम चुनाव को समय से पहले कराया जाए तो उसको पहले से अधिक लोकसभा सीट हासिल हो सकती है. लोकसभा के साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी चुनाव कराने से यह लाभ होगा कि प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लोकसभा के लिए वोट देने आया मतदाता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और सहयोगी दल को वोट देगा. ऐसा नहीं होने पर अगर अलग से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होते हैं तो उस समय भाजपा के सामने राज्य में चेहरे की समस्या हो सकती है. इसकी वजह यह है कि भाजपा के पास देवेंद्र फणनवीस का ही चेहरा है. जबकि कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी के पास हर क्षेत्र में कई चेहरे हैं.

भाजपा का आकलन है कि इस समय जिस तरह से तीन राज्यों के चुनावी नतीजे आए हैं. उससे यह साफ है कि देश की जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है. लोगों के इस भरोसा में राम मंदिर में मूर्ति स्थापना से और बढ़ोतरी होगी. साथ ही, जब मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि का सर्वे शुरू हो जाएगा तो उस समय हिंदुत्व भाव देश में चरम पर होगा. ऐसे में भाजपा को चुनाव में इसका एकतरफा लाभ हो सकता है. जिसे देखते हुए चुनाव समय से पहले कराना लाभप्रद होगा. भाजपा के एक नेता ने कहा कि सबसे बड़ी समस्य यह होती है कि सीबीएसई की परीक्षा उस समय चल रही होती है.लेकिन जो डेट—शीट सीबीएसई ने जारी की है. उसके मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह में परीक्षा खत्म हो जाएगी. ऐसे में मार्च के अंतिम सप्ताह से चुनाव कराने का कार्य शुरू किया जा सकता है. हालांकि अंतिम फैसला चुना आयोग को करना है. भाजपा चुनाव के लिए हर समय तैयार रहती है. इसकी वजह यह है कि इसके कार्यकर्ता जमीन पर लगातार सक्रिय रहते हैं. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lok-sabha-elections-may-be-held-before-time/feed/ 0 3248
Women’s Reservation Bill passed in Parliament by 454 votes, 2 votes were cast in opposition https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/ https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/#respond Wed, 20 Sep 2023 18:34:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2587

संसद में महिला आरक्षण बिल 454 वोट से पारित, विरोध में पड़े 2 मत

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
20 सितंबर 2023

लोकसभा और देश की सभी विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी महिला आरक्षण बिल  ‘महिला शक्ति वंदन अधिनियम-2023’ बुधवार को 7 घंटे की बहस के बाद लोकसभा से पारित हो गया. इसके पक्ष में 454 मत पड़े. जबकि इसके विरोध में केवल 2 मत पड़े. यह माना जा रहा है कि सभी राजनीतिक दलों ने आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसके पक्ष में मतदान किया है. यह बिल गुरूवार को राज्यसभा में पेश किये जाने और वहां से पारित कराये जाने की उम्मीद है.

विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल है. इससे पहले चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महिला आरक्षण विधेयक संसद से पारित होते ही महिलाओं के अधिकारों के लिए एक लंबी लड़ाई का अंत हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा हो सकता है. लेकिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं है. मान्यता का सवाल है. प्रधानमंत्री का महिला नीत विकास का सपना साकार हो रहा है. जिस दिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और सरकार बनी, तभी से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सहभागिता सरकार का श्वास और प्राण दोनों बने हुए हैं.

अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भूमिका बनाना शुरू किया कि इस विधेयक को इसलिए समर्थन न करो क्योंकि ये परिसीमन की वजह से अभी लागू नहीं होगा. कुछ दल और उनके सदस्य ओबीसी और मुस्लिम आरक्षण की बात कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे दलों से विधेयक का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि अगर वह साथ नहीं देंगे तो महिलाओं को आरक्षण कैसे मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह विधेयक लागू होने में समय भले लगे. लेकिन सभी दलों को इसका समर्थन कर शुरुआत करनी चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/feed/ 0 2587