launched – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 15 Nov 2024 10:26:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 launched – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Tira launched a luxury beauty store at Jio World Plaza https://www.delhiaajkal.com/tira-launched-a-luxury-beauty-store-at-jio-world-plaza/ https://www.delhiaajkal.com/tira-launched-a-luxury-beauty-store-at-jio-world-plaza/#respond Fri, 15 Nov 2024 10:26:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4168 टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लक्जरी ब्यूटी स्टोर

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
13 नवंबर 2024

रिलायंस रिटेल से जुड़ी ब्यूटी रिटेल चेन ‘टीरा’ ने मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना लक्जरी फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया. 6200 वर्ग फीट में फैले इस फ्लैगशिप स्टोर में प्रतिष्ठित, वैश्विक ब्रांडों के 15 शॉप-इन-शॉप बुटीक शामिल हैं. जैसे कि डायर, एस्टी लॉडर, यवेस सेंट लॉरेंट, ला मेर, प्रादा और वैलेंटिनो. स्टोर में अल्ट्रा-लक्जरी स्किनकेयर ब्रांड – ऑगस्टिनस बेडर भी शामिल है. जो टीरा स्टोर पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध है.

इस फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च के मौके पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा अंबानी ने कहा, “भारत में सौंदर्य और विलासिता को फिर से परिभाषित कर रहा है ‘टीरा’. यह विश्व स्तरीय ब्रांडों और सिग्नेचर सर्विस के साथ, सबसे अलग अनुभव प्रदान करेगा. जियो वर्ल्ड प्लाजा में हमारा टीरा फ्लैगशिप स्टोर- प्रेरित करने, सबको साथ लाने और बदलाव लाने के लिए काफी बारीकी और सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया है. हम अपने ग्राहकों को लक्जरी ब्यूटी की इस असाधारण यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं.”

सुगंध प्रेमियों के लिए स्टोर में एक खास सेंट रूम बनाया गया है. इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां हवा में ही खुशबूएं तैरती रहती हैं. सेंट के अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ-साथ लिमिटेड-एडिशन कलेक्शन भी यहां उपलब्ध होंगे. लग्जरी ब्यूटी रिटेल में पहली बार, टीरा ने टीरा ब्यूटी सूट में एक्सक्लूसिव इन-स्टोर स्किनकेयर सेवा शुरू की हैं. टीरा के सिग्नेचर ट्रीटमेंट में, सिग्नेचर-ग्लो, यूथ एलिक्सिर और एक्वा इन्फ्यूजन फेशियल के अलावा ऑगस्टिनस-बेडर-सिग्नेचर फेशियल विशेष रूप शामिल किए गए हैं.

यह फ्लैगशिप स्टोर में तकनीक का भी खासा इस्तेमाल किया गया है. वर्चुअल ट्राई-ऑन से लेकर पर्सनल ब्यूटी स्पेस जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरण यहां लगाए गए हैं. कंपनी के मुताबिक टीरा का लक्ष्य भारत के सौंदर्य खुदरा परिदृश्य में एक नया मानक स्थापित करना है. जो एक ऐसा विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करे जो वास्तव में बेजोड़ हो.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/tira-launched-a-luxury-beauty-store-at-jio-world-plaza/feed/ 0 4168
BJP Minority Front launched membership campaign at Matka Shah Baba Dargah Complex https://www.delhiaajkal.com/bjp-minority-front-launched-membership-campaign-at-matka-shah-baba-dargah-complex/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-minority-front-launched-membership-campaign-at-matka-shah-baba-dargah-complex/#respond Fri, 27 Sep 2024 08:15:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3902 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे ने मटका शाह बाबा की दरगाह परिसर में चलाया सदस्यता अभियान

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

राष्ट्रीय सदस्यता अभियान – 2024 के अन्तर्गत दिल्ली स्थित दरगाह हज़रत मटका शाह बाबा के परिसर में सज्जादा-नशीं शाहिद अब्बासी द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए. जिनके नेतृत्व में सैकड़ों अल्पसंख्यक भाजपा से जुड़े और भाजपा की सदस्यता हासिल की.

इस मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चे द्धारा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान – 2024 पूरे देश भर में चलाया जा रहा है.अल्पसंख्यक मोर्चे को 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट मिला है. मोर्चे की टीम देश भर में लगातार अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच में जाकर उन्हें भाजपा का सदस्य बना रही है. सदस्यता अभियान के ज़रिए देश भर में लाखों अल्पसंख्यक भाजपा से जुड़ रहे हैं और सदस्यता हासिल कर रहे हैं.

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा का सदस्य बनने को लेकर अल्पसंख्यकों में काफ़ी उत्साह दिखाई दे रहा है. इस कार्यक्रम में भी बड़ी तादाद में मुस्लिम भाई – बहनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मोदी सरकार और उसके कार्यों के प्रति अपना विश्वास जताया. उन्होने कहा कि आज मुस्लिम समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे है और विकसित भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है.

इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने कहा की मोर्चे द्वारा दिल्ली में सदस्यता अभियान शानदार तरीके से सफलता की ओर बढ़ रहा है और आज भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है. इससे यह दर्शाता है कि भाजपा ही सबका साथ, सबका विकास की असल राजनीति करती है. इस अवसर पर मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनीश अब्बासी, मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस. एम. अकरम, सज्जादा-नशीं दरगाह मटका शाह बाबा शाहिद अब्बासी , सूफ़ी संवाद के राष्ट्रीय सह प्रभारी कमाल बाबर, दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री फ़ैसल मंसूरी, नईम सैफ़ी, शबाना रहमान, सदस्यता अभियान प्रभारी इरफ़ान सलमानी सहित मोर्चे के कार्यकर्त्ता मौजुद रहे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-minority-front-launched-membership-campaign-at-matka-shah-baba-dargah-complex/feed/ 0 3902
Neeta Mukesh Ambani Junior School launched in Mumbai https://www.delhiaajkal.com/neeta-mukesh-ambani-junior-school-launched-in-mumbai/ https://www.delhiaajkal.com/neeta-mukesh-ambani-junior-school-launched-in-mumbai/#respond Mon, 06 Nov 2023 10:03:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2977 मुंबई में नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल का शुभारंभ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 नवंबर 2023

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी के नाम पर बुधवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल’ (NMAJS) की विधिवत शुरूआत हुई. यह जूनियर स्कूल, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) परिसर के पास स्थित है. इस नए स्कूल का डिजाइन अत्याधुनिक है.

नीता अंबानी के नेतृत्व में वर्ष 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल  स्कूल (DAIS) की स्थापना की गई थी. उस समय से यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है. केवल 20 वर्षों में DAIS को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की लीग में पहुंच गया है. DAIS भारत में नंबर 1 इंटरनेशनल स्कूल और दुनिया के शीर्ष 20 IB स्कूलों में शामिल है. नया जूनियर स्कूल ‘NMAJS’ इसी उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

इस मौके पर फाउंडर एंड चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, “हम चाहते थे कि DAIS एक हैप्पी स्कूल बने. जिसमें सीखना-सीखाना आनंददायक हो. जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमें गर्व होता है कि केवल दो दशकों में हम हजारों बच्चों और उनके परिवारों के जीवन में बदलाव ला सके. आज मैं शिक्षा के नए मंदिर ‘NMAJS’ को मुंबई शहर और पूरे देश को समर्पित करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं.’

वाइस चेयरपर्सन ईशा अंबानी ने कहा, “मेरी आदर्श और मेरी माँ ने DAIS की कल्पना एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्कूल के रूप में की थी. जिसका दिल, दिमाग व आत्मा भारतीय हो. इस स्कूल ने भारत में शिक्षा का चेहरा पूरी तरह से बदल दिया है. हमने बच्चों को 21वीं सदी के कौशल से लैस करने के व्यापक लक्ष्य के साथ, DAIS के मूलभूत सिद्धांतों पर NMAJS का निर्माण किया है.“

अंबानी परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों, छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति में नए NMAJS की वास्तु पूजा हुई. बताते चलें कि 1 नवंबर को ही नीता अंबानी का जन्मदिन भी होता है. NMAJS परिसर को विश्व-प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, पर्किन्स एंड विल द्वारा डिजाइन किया गया है और लीटन (Leighton) द्वारा निर्मित किया गया है. NMAJS एक पूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्कूल होगा. जो आईबी प्राइमरी इयर्स प्रोग्राम (PYP) और मिडिल इयर्स प्रोग्राम (MYP) पाठ्यक्रम से लैस होगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/neeta-mukesh-ambani-junior-school-launched-in-mumbai/feed/ 0 2977