Kejriwal government – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 17 Nov 2024 11:27:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Kejriwal government – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Praveen Khandelwal attacks Kejriwal government https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/ https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/#respond Sun, 17 Nov 2024 11:26:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4196 सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने की आम आदमी पार्टी की आलोचना

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
17 नवंबर 2024

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) से मंत्री कैलाश गहलोत के हालिया इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का ईमानदारी और नैतिकता के ढोंग की सच्चाई उजागर हो गई है . एक कड़े बयान में, सांसद खंडेलवाल ने कहा, ” कैलाश गहलोत का इस्तीफा स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के भीतर असंतोष और आक्रोश का लावा है क्योंकि दिल्ली की बुनियादी समस्याओं को हल करने में दिल्ली सरकार पूरी तरफ़ फेल साबित हुई है. दिल्ली के लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया है. जिसकी ज़िम्मेदारी से केजरीवाल और आप सरकार बच नहीं सकती है.”

खंडेलवाल ने केजरीवाल पर झूठे वादे करने और दिल्ली के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल खोखले वादों से जनता को गुमराह करते रहते हैं. दिल्ली की प्रगति के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत ने पार्टी की विफलताओं को स्वीकार करने की शालीनता दिखाई है. उनका इस्तीफा एक ऐसा साहस और जवाबदेही का संकेत है. जो आप के नेतृत्व में पूरी तरह से गायब है.”

सांसद खंडेलवाल ने जोर देकर कहा कि गहलोत का इस्तीफा आम आदमी पार्टी की गिरती साख पर एक मजबूत संदेश भेजता है. इसे एक ऐसी पार्टी करार दिया. जो आंतरिक भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन से ग्रस्त है. खंडेलवाल ने नागरिकों से पारदर्शी और प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता को पहचानने का आग्रह किया और दिल्ली और देश की वास्तविक प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/feed/ 0 4196
Kejriwal government is deeply immersed in corruption – Khandelwal https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:14:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3708 केजरीवाल सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है – खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 मार्च 2024

चाँदनी चौक से भाजपा के प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने आज दिल्ली के टैक्स वकीलों द्वारा दिल्ली सरकार और टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन में दिल्ली जीएसटी के मुख्यालय पर आयोजित बड़े धरने में शामिल होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश से भ्रष्टाचार के उन्मूलन करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा एक बहुत गंभीर मुद्दा है. जिस पर कर अधिवक्ताओं ने अपनी आवाज़ उठाई है.

खंडेलवाल ने कहा केजरीवाल सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त है. उसे किसी भी वर्ग द्वारा आवाज़ उठाया जाना पसंद नहीं है. इस सरकार को बड़ा घमंड हो गया है. कर अधिवक्ता जो राजस्व आय विभाग के लिए जो 75 प्रतिशत से अधिक योगदान देता है. उसकी गहन उपेक्षा करना सरासर नाजायज़ है.

खंडेलवाल ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि कमिश्नर दिल्ली जीएसटी और यहां तक कि दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने भी उनके साथ अभी तक कोई संवाद तक करना उचित नहीं समझा. यह दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार अपने घमंड में चूर है और उसे किसी की कोई परवाह नहीं है. इस मौक़े पर उनके साथ भाजपा के चाँदनी चौक ज़िला अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी थे.

खंडेलवाल ने कहा कि कर विभाग में भ्रष्टाचार की सैकड़ों शिकायतें विभिन्न व्यापारी संगठनों से मिली हैं. उन्होंने कर वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका युद्ध आज से मेरा युद्ध है. मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से बात करूंगा और इस मामले को शीघ्र निपटाने का प्रयास करूँगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी व्यापारी इस लड़ाई में वकीलों के साथ है और जल्द ही उनकी मांगों को कानून के अनुसार पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार का कोई विषय आप मुझे बतायें और हम मिलकर उसके ख़िलाफ़ बड़ा संघर्ष कर प्रधानमंत्री मोदी के भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान को बल देंगे.

खंडेलवाल ने यह भी कहा कि जीएसटी को सफल बनाने में कर वकीलों का एक बड़ा योगदान है और ऐसे वर्ग की बात को न सुना जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

खंडेलवाल ने अपने जन संपर्क अभियान की शुरुआत चांदनी चौक के प्रसिद्ध गुरुद्वारा शीश गंज से गुरु के चरणों में शीश नवा कर की. जहां उन्हें सरोपा एवं कृपाण भेंट की गई . इसके बाद खंडेलवाल भाई मति दास चौक पर स्तिथ शहीदी स्थल पर शीश नवाया.

खंडेलवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मजनू के टीले पर पाकिस्तान से आये हिंदू शरणार्थियों से मुलाक़ात कर उन्हें भरोसा दिया कि जब तक उनको कोई वैकल्पिक आवास व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक भाजपा उनको यहाँ से उजाड़ने देने नहीं देगी. कल इस मामले को लेकर खंडेलवाल भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की. जिन्होंने इस मुद्दे पर तुरंत विचार करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया कि पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल एक बार भी इस शरणार्थी शिविर में नहीं आये.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/feed/ 0 3708
Kejriwal government will again bring odd-even formula in Delhi to fight pollution https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-will-again-bring-odd-even-formula-in-delhi-to-fight-pollution/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-will-again-bring-odd-even-formula-in-delhi-to-fight-pollution/#respond Tue, 07 Nov 2023 05:08:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3024 प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली में केजरीवाल सरकार फिर लाएगी ऑड-ईवन फॉर्मूला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 नवंबर 2023

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को एक बार फिर से आडॅ—इवन फार्मूला की याद आई है. इसके तहत एक दिन आडॅ तो एक दिन इवन नंबर के वाहनों को सड़कों पर चलने की इजाजत होगी. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने कई अन्य कदम भी उठाए हैं. जिससे प्रदूषण पर काबू किया जा सके.

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए सोमवार को बुलाई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया है. दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर से दिल्ली की सड़कों पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा. बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक यह पाबंदी लागू रहेगी. इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था. राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं.

ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत दिल्ली में 14, 16, 18, 20 नवंबर को ईवन नंबर की ही गाड़ियां चलेंगी. इसका मतलब ये कि जिन गाड़ियों के नंबर के आखिरी अंक, 0, 2, 4, 6 और 8 हैं. वही गाड़ियों 14,16,18 और 20 नवंबर को सड़कों पर दौड़ सकेंगी. जबकि, 13, 15, 17 और 19 नवंबर को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी. .यानि की जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 है. उनको ही इन तारीखों को सड़क पर उतरने की अनुमति होगी.

इसके अलावा सरकार ने प्रदूषण को लेकर कई अहम फैसले किए हैं. हर तरह के निर्माण पर पहले से ही पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है.है बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी रोक है.दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई- 550 से भी ऊपर चला गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-will-again-bring-odd-even-formula-in-delhi-to-fight-pollution/feed/ 0 3024
Kejriwal government should tell the truth on dengue, otherwise there will be demonstrations on the streets – Virendra Sachdeva https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-should-tell-the-truth-on-dengue-otherwise-there-will-be-demonstrations-on-the-streets-virendra-sachdeva/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-should-tell-the-truth-on-dengue-otherwise-there-will-be-demonstrations-on-the-streets-virendra-sachdeva/#respond Mon, 25 Sep 2023 15:57:36 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2661 डेंगू पर केजरीवाल सरकार बताए सच, नहीं तो सड़कों पर होगा प्रदर्शन— विरेंद्र सचदेवा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 सितंबर 2023

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विरेद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर डेंगू के बढ़ते मामलो को  लेकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार सच बताए. ऐसा नहीं किये जाने पर दिल्ली भाजपा की ओर से सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा.

विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि एक ओर दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, इस मामले में दिल्ली सरकार तमाशबीन बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में इसको लेकर कोई विशेष सेल नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी पर भी आम आदमी पार्टी का कब्जा है. उसकी ओर से भी डेंगू पर जागरूकता को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने डेंगू को लेकर कोई जागरूकता अभियान भी शुरू नहीं किया है. अस्पतालों में इसको लेकर कोर्ई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों को यह नहीं बताया जा रहा है कि वे अपने घरों में पानी को जमा न होने दे. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने डेंगू पर कदम नहीं उठाए तो उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-should-tell-the-truth-on-dengue-otherwise-there-will-be-demonstrations-on-the-streets-virendra-sachdeva/feed/ 0 2661
Ramveer Singh Bidhuri will open a new front against Kejriwal government in the name of Chandrayaan mission. https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/ https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/#respond Tue, 12 Sep 2023 14:07:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2520 दिल्ली आजकल एक्सक्लूसिव

चंद्रयान मिशन के बहाने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोलेंगे रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 सितंबर 2023

दिल्ली विधानस्भा में विपक्ष के नेता और बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के नए प्रस्ताव से दिल्ली की राजनीति में नया उबाल आना तय माना जा रहा है. बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह चंद्रयान मिशन की सफलता पर दिल्ली विधानस्भा का विशेष सत्र बुलाए और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करे.

दिल्ली आजकल  से बातचीत में रामवीर सिंंह बिधूड़ी ने कहा कि जब बे—वजह के मुददों पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है. ऐसे में चंद्रयान मिशन की सफलता जैसे राष्ट्रीय गौरव के मुददे पर विशेष सत्र क्यों आयोजित नहीं हो सकता है. अगर अरविंद केजरीवाल को देश से जरा भी प्रेम होगा तो वह विशेष सत्र आयोजित करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह विशेष सत्र किसी दल की राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं होगा. यह देश को प्रतिष्ठा और दुनिया में नया मुकाम दिलाने वाले वैज्ञानिकों की उपलब्धि से जुड़ा होगा. यह न्यू इंडिया का प्रतीक होगा. जिसको लेकर देश का हर व्यक्ति गौरवांकित है. हम चाहते हैं कि दिल्ली की जनता भी अपनी चुनी हुई सरकार के माध्यम से इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री को अपना धन्यवाद दे. उन वैज्ञानिकों को अपना धन्यवाद दें. जिसने देश को यह गौरव दिया है.

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को भारत माता से प्रेम है. वह सच्चे राष्ट्र भक्त हैं तो उन्हें यह विशेष सत्र जल्द आयोजित करना चाहिएत्र. हम इसके लिए उनका स्वागत करेंगे. ऐसा नहीं करने पर यह साबित हो जाएगा कि उनकी देश प्रेम की बात बेमानी और झूठी है. हम दिल्ली सरकार के जवाब की प्रतीक्षा करेंगे. दिल्ली की जनता भी उनके जवाब की प्रतीक्षा करेगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/feed/ 0 2520