Kalyan Banerjee – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Dec 2023 10:16:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Kalyan Banerjee – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Meenakshi Lekhi said Kalyan Banerjee should start stand-up comedy by booking tickets. https://www.delhiaajkal.com/meenakshi-lekhi-said-kalyan-banerjee-should-start-stand-up-comedy-by-booking-tickets/ https://www.delhiaajkal.com/meenakshi-lekhi-said-kalyan-banerjee-should-start-stand-up-comedy-by-booking-tickets/#respond Thu, 28 Dec 2023 10:10:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3390

मीनाक्षी लेखी ने कहा कल्याण बनर्जी टिकट लगाकर स्टैंड—अप कॉमेडी शुरू करें

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 दिसंबर 2023

नई दिल्ली से सांसद और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी कहते हैं कि मीमिक्री एक कला है. अगर उनको यह कला बहुत अच्छी लगती है तो वह स्टैंड अप कॉमेडी का काम शुरू कर सकते हैं.

पटेल नगर स्टेशन यार्ड पर फुट ओवर ब्रिज का उदघाटन करने पहुंची मीनाक्षी  लेखी ने कहा कि कल्याण बनर्जी को सभी काम छोड़कर अपने लिए टिकट लगाकर स्टैड अप कॉमेडी करनी चाहिए. वह 10—20 रूपये का टिकट लगा सकते हैं. मीनाक्षी लेखी ने यह बयान उस सवाल के जवाब में दिया. जिसमें उनसे पूछा गया था कि कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उप—राष्ट्रपति की नकल उतारी है. वह कहते हैं कि मीमिक्री एक कला है.

लेखी ने कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज के बनने के बाद प्रेम नगर के लोगों को रेलवे लाइन पार करने में समस्या नहीं होगी. दुपहिया वाहनों के लिए भी एक रैंप बनाया गया है. इससे स्थानीय जनता की लंबी मांग पूरी होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/meenakshi-lekhi-said-kalyan-banerjee-should-start-stand-up-comedy-by-booking-tickets/feed/ 0 3390