JP Nadda – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 05 Mar 2024 03:26:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 JP Nadda – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 JP Nadda resigns from Rajya Sabha https://www.delhiaajkal.com/jp-nadda-resigns-from-rajya-sabha/ https://www.delhiaajkal.com/jp-nadda-resigns-from-rajya-sabha/#respond Tue, 05 Mar 2024 03:26:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3665 जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. पिछले महीने ही उनका गुजरात से राज्यसभा के लिए चयन हुआ था. वह निर्विरोध चुने गए थे. यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यही वजह है कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

यह बताया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर विचार कर रही है. यहां से इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा यहां से चुनाव लड़कर समस्त हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाने का कार्य करेंगे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jp-nadda-resigns-from-rajya-sabha/feed/ 0 3665
Gautam Gambhir hints at retirement from politics, requests BJP President JP Nadda to free him from politics https://www.delhiaajkal.com/gautam-gambhir-hints-at-retirement-from-politics-requests-to-free-bjp-president-jp-nadda-from-politics/ https://www.delhiaajkal.com/gautam-gambhir-hints-at-retirement-from-politics-requests-to-free-bjp-president-jp-nadda-from-politics/#respond Sat, 02 Mar 2024 11:43:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3599 गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास के संकेत दिए, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजनीति से मुक्त करने का अनुरोध किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 मार्च 2024

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का संकेत दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी की है. जिसमें कहा है कि वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध करते हैं कि उनको राजनीति से मुक्त किया जाए. गौतम गंभीर ने यह भी कहा है कि क्रिकेट में उनकी कई कमिटमेंट है. यही वजह है कि वह राजनीति से अलग होना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा का टिकट देने और उन्हें सांसद बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद भी किया है.

सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर को इस बार भाजपा पूर्वी दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ाना चाहती थी. शायद यही वजह है कि उन्होंने एक फेस सेविंग के तौर पर यह पोस्ट किया है. यह माना जा रहा है कि इस बार भाजपा यहां से किसी अन्य उम्मीदवार को उतार सकती है. जिन नाम पर चर्चा चल रही है. उसमें बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम शामिल है. यह माना जा रहा है कि इस बार भाजपा अपने करीब 40% सांसदों को बदल सकती है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि गौतम गंभीर को अगर पूर्वी दिल्ली से टिकट नहीं दिया जाएगा तो उनको पंजाब से चुनाव लड़ाया जा सकता था. लेकिन राजनीति से अलग होने संबंधी उनका पोस्ट आने के बाद अब पार्टी शायद ही उनको किसी भी राज्य से प्रत्याशी बनाने को लेकर कदम उठाए

]]>
https://www.delhiaajkal.com/gautam-gambhir-hints-at-retirement-from-politics-requests-to-free-bjp-president-jp-nadda-from-politics/feed/ 0 3599
Ramesh Bidhuri reached BJP office to answer, when asked question said no-comment https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-reached-bjp-office-to-answer-when-asked-question-said-no-comment/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-reached-bjp-office-to-answer-when-asked-question-said-no-comment/#respond Mon, 25 Sep 2023 16:07:10 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2664 रमेश बिधूड़ी जवाब देने पहुंचे भाजपा कार्यालय, सवाल पूछने पर कहा नो—कमेंट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक बयान देकर विपक्षी दलों के निशाने पर आए दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी सोमवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यह कहा गया कि वह पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा को इस मामले पर अपना जवाब देने आए हैं. भाजपा ने रमेश बिधूड़ी से उनके बयान पर पंद्रह दिन में जवाब तलब करते हुए पूछा है कि क्यों न असंसदीय भाषा के प्रयोग पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

रमेश बिधूड़ी को भाजपा के दिल्ली में मौजूद 7 सांसदों में से सबसे अधिक सक्रिय और प्रभावी सांसद माना जाता है. यह कहा जाता है कि उनकी संगठन क्षमता और पार्टी के लिए सड़क पर संघर्ष करने की ताकत की वजह से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी समर्थन रहा है. यही वजह है कि इस बयान के बाद भी फिलहाल तक उनके पाास जवाब देने के लिए पंद्रह दिन का समय है.

जब भाजपा मुख्यालय में उनसे यहां आने और पार्टी के अध्यक्ष को दिए गए जवाब को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर नो—कमेंट कहते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया. बिधूड़ी ने कहा कि इस मामले की जांच लोकसभा स्पीकर कर रहे हैं. ऐसे में वह इस मामले में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-reached-bjp-office-to-answer-when-asked-question-said-no-comment/feed/ 0 2664