Joe Biden – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 20 Sep 2023 18:13:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Joe Biden – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 India invites US President as chief guest for Republic Day https://www.delhiaajkal.com/india-invites-us-president-as-chief-guest-for-republic-day/ https://www.delhiaajkal.com/india-invites-us-president-as-chief-guest-for-republic-day/#respond Wed, 20 Sep 2023 18:13:29 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2584

गणतंत्र दिवस के लिए भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में किया आमंत्रित

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
20 सितंबर 2023

भारत में अमेरिका के राष्ट्रपति एरिक गर्सेटी ने बुधवार को जानकारी दी कि भारत ने गणतंत्र दिवस की परेड के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि जी—20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निमंत्रण दिया था. उन्होंने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि क्या बाइडन ने इसको स्वीकार कर लिया है. अगर राष्ट्रपति जो बाइडन गणतंत्र दिवस पर भारत आते हैं तो वह दूसरे ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हो जाएंगे. जो गणतंत्र दिवस पर भारत आएंगे. उनसे पहले वर्ष 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया था.

जनवरी में भारत में क्वाड की बैठक प्रस्तावित है. इसके सदस्य देशों में भारत के साथ ही जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल है. यह माना जा रहा था कि इस बैठक को भारत गणतंत्र दिवस के दौरान आयोजित कर सकता है. जिससे इसके सदस्य देशों में से किसी एक के राष्ट्रपति या प्रधाानमंत्री को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने में आसानी हो. यह माना जा रहा है कि भारत ने अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखकर भी यह निमंत्रण दिया है. अगर बाइडन गणतंत्र दिवस में शामिल होते हैं तो इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सफलता दर्शाते हुए भाजपा इसका चुनावी लाभ लेने का भी प्रयास कर पाएगी. वह मतदाताओं को यह बताएगी कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं. जिनके कार्यकाल में दो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने को लेकर केंद्र सरकार लगभग आश्वस्त है. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जिस तरह से दोनों देश के बीच वाणिज्य, रक्षा,सूचना प्रौदयोगिकी, शिक्षा, परिवहन से लेकर अन्य क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है. उसे ध्यान में रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के निमंत्रण को जरूर स्वीकार करेंगे. यही नहीं, इस समय के मौजूदा वैश्विक राजनीतिक स्थिति को देखते हुए भी अमेरिका के लिए भारत का यह निमंत्रण स्वीकार करना संभव दिखता है. इसकी वजह यह है कि चीन—रूस के बढ़ते रिश्तों को देखते हुए दक्षिण एशिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और यहां भारत के रूप में एक मजबूत साथी होने का संदेश देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ सकते हैं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-invites-us-president-as-chief-guest-for-republic-day/feed/ 0 2584
Next G-20 summit in Brazil, Prime Minister announced closing of G-20 summit on Sunday https://www.delhiaajkal.com/next-g-20-summit-in-brazil-prime-minister-announced-closing-of-g-20-summit-on-sunday/ https://www.delhiaajkal.com/next-g-20-summit-in-brazil-prime-minister-announced-closing-of-g-20-summit-on-sunday/#respond Sun, 10 Sep 2023 19:34:17 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2486

अगला G-20 सम्मेलन ब्राजील में , प्रधानमंत्री ने रविवार को G-20 सम्मेलन समापन का ऐलान किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

10 सितंबर 2023

रविवार को जी—20 का समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील को परंपरा का प्रतीक गेवल ब्राजील को प्रदान करते हुए उन्हें अगले जी—20 सम्मेलन की अध्यक्षता भी सौंपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन केवल आपसी हित नहीं बल्कि हृदय भी जोड़ने वाला बने. इसके लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि नवंबर तक भारत के पास जी—20 की अध्ययक्ष्ता है. ऐसे में उनकी सलाह है कि नवंबर के अंत में एक वर्चुअल बैठक की जाए. जिसमें जी—20 में क्रियान्वित किये जाने वाले संकल्पों की समीक्षा की जाए. उन्हें उम्मीद है कि जी—20 के सभी देश इसमें शामिल होंगे. इसको लेकर समय व अन्य जानकारी हमारी ओर से संबंधित देशों को उपलब्ध कराई जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह के समय राजघाट गए. जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने आए सभी विदेशी मेहमानों की आगवानी की. इसके उपरांत दोपहर में एक अन्य सत्र में भी सभी मेहमानों ने हिस्सा लिया. जिसके उपरांत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन वियतनाम के लिए रवाना हो गए. जबकि अन्य कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों—राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्धिपक्षीय वार्ता की. इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ स्वामीनारायण मंदिर गए. जहां उन्होंने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की.

ब्राजील, जो कि अधिकारिक रूप से जी—20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर से ग्रहण करेगा, के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने जी—20 के सफल आयोजन के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने विकासशील देशो के मुददो को उठाते हुए उनको विश्व पटल पर स्थान देने की वकालत की है. वह उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक सहित अन्य वैश्विक आर्थिक संस्थानों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसे संस्थानों में भी मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज से बदलाव होने चाहिए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस समय संयुक्त राष्ट्र बना तो उसके 50 सदस्य थे. उस समय परिस्थिति अलग थी. इस समय इसमें 200 सदस्य हैं. लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहले जितने ही सदस्य हैं. इसमें नए देशों को शामिल करना चाहिए. भारत लंबे समय से इस परिषद में अपनी स्थाई सदस्यता की वकालत कर रहा है. जिसका समर्थन दुनिया के अधिकतर देश कर रहे हैं.

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश में आयोजित होने वाले जी—20 सम्मेलन को लेकर उनकी तीन प्राथमिकताएं हैं. एक, सामाजिक समावेश और भूख को मिटाना. इसके अलावा उर्जा संचार और समग्रित विकास और इसके तीनों आयामों का निष्पादन. तीसरी प्राथमिकता में हम वैश्विक सुशासन संस्थानों में समयबद्ध बदलाव के समर्थक हैं. हम चाहते हैं कि इन वैश्विक संस्थानों में आज के लिहाज से बदलाव हो.हम भूख और गरीबी तथा पर्यावरण सरंक्षण पर दो टास्क फोर्स बनाना चाहते हैं. जो इस पर विस्तृत रूप से कार्य करे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/next-g-20-summit-in-brazil-prime-minister-announced-closing-of-g-20-summit-on-sunday/feed/ 0 2486