Jio’s download – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 29 Sep 2023 07:57:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Jio’s download – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 In ICC Cricket World Cup stadiums to be held in India, Jio’s download speed is twice as fast as Airtel – Open Signal https://www.delhiaajkal.com/in-icc-cricket-world-cup-stadiums-to-be-held-in-india-jios-download-speed-is-twice-as-fast-as-airtel-open-signal/ https://www.delhiaajkal.com/in-icc-cricket-world-cup-stadiums-to-be-held-in-india-jios-download-speed-is-twice-as-fast-as-airtel-open-signal/#respond Fri, 29 Sep 2023 07:57:30 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2731 भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टेडियमों में, जियो की डाउनलोड स्पीड एयरटेल से दोगुना तेज- ओपन सिग्नल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 सितंबर 2023

क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी, भारत के जिन क्रिकेट स्टेडियमों में आईसीसी विश्व कप 2023 होने वाला है. वहां रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड एयरटेल से दोगुना और वोडाफोन आइडिया से 3.5 गुना अधिक तेज है. ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकटे स्टेडियमों के अंदर और बाहर नापी गई डाउनलोड स्पीड में जियो ने बाजी मारी. रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 61.7 एमबीपीएस मापी गई. वहीं एयरटेल 30.5 एमबीपीएस के साथ दूसरे, तो वोडाफोन आइडिया 17.7 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर पिछड़ता नजर आया.

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में 5जी डाउनलोड स्पीड के मामले में भी रिलायंस जियो पहले पायदान पर रहा. जियो की 5जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 25.5 फीसदी अधिक रही. जियो की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 344.5 एमबीपीएस दर्ज की गई. वहीं, एयरटेल 274.5 एमबीपीएस के साथ दूसरे नंबर पर रहा. बताते चलें कि वोडाफोन आइडिया अभी 5जी सर्विस नहीं देता. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच देश के 10 स्टेडियमों में होंगे. इनमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जैसे नए स्टेडियम से लेकर कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे ऐतिहासिक स्टेडियम शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंग्लुरू, लखनऊ और धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियमों में भी मैच होंगे.

क्रिकेट स्टेडियमों में कुल अपलोड स्पीड के मामले में कांटे की टक्कर नजर आई. एयरटेल की औसत अपलोड स्पीड 6.6 एमबीपीएस तो जियो की 6.3 एमबीपीएस मापी गई. वोडाफोन आइडिया 5.8 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रहा. औसत 5जी अपलोड के मामले में एयरटेल अव्वल रहा. एयरटेल की स्पीड 26.3 एमबीपीएस तो रिलायंस जियो की 21.6 एमबीपीएस रही.

ओपन सिग्नल ने आईसीसी वर्ल्ड कप के स्टेडियमों के अंदर और बाहर 5जी कनेक्टिविटी की उपलब्धता की भी जांच की. नेटवर्क की उपलब्धता उपभोक्ताओं द्वारा 5जी नेटवर्क पर बिताए गए समय से निकाली जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप स्टेडियमों में 5G उपलब्धता के मामले में जियो शीर्ष पर रहा. जियो के उपभोक्त 53% से अधिक समय 5जी नेटवर्क से जुड़े रहे. जबकि एयरटेल के उपभोक्ता मात्र 20.7% वक्त ही 5जी नेटवर्क से जुड़ सके. इस हिसाब से जियो के 5जी नेटवर्क की उपलब्धता एयरटेल से 2.6 गुना अधिक दर्ज की गई.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/in-icc-cricket-world-cup-stadiums-to-be-held-in-india-jios-download-speed-is-twice-as-fast-as-airtel-open-signal/feed/ 0 2731