Jal Board headquarters – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 01 Dec 2023 05:02:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Jal Board headquarters – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP’s demonstration at Jal Board headquarters, Sachdeva and Bidhuri accused of corruption https://www.delhiaajkal.com/bjps-demonstration-at-jal-board-headquarters-sachdeva-and-bidhuri-accused-of-corruption/ https://www.delhiaajkal.com/bjps-demonstration-at-jal-board-headquarters-sachdeva-and-bidhuri-accused-of-corruption/#respond Fri, 01 Dec 2023 05:02:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3155

जल बोर्ड मुख्यालय पर भाजपा का प्रदर्शन, सचदेवा और बिधूड़ी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2023

दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गुरूवार को दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं का कहना था कि जल बोर्ड में टेंडर के नाम पर बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए.

दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जल बोर्ड में हुआ भ्रष्टाचार उस घोटाले से भी बड़ा है. जो दिल्ली सरकार ने शराब आवंटन नीति के सहारे किया है. जिसमें घोटाले की वजह से दिल्ली सरकार को उस नीति को ही बाद में बदलना पड़ा था. सचदेवा ने कहा कि जल बोर्ड टेंडर घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जो टेंडर जारी किये गए. उसके तहत काम ही नहीं हुए. यह कहा गया कि इस टेंडर के माध्यम से सीवर लाइनों का बेहतरीकरण किया जाएगा. लेकिन कोई काम नहीं किया गया और उसके एवज में पैसे भी जारी कर दिये गए. इन टेंडर को स्वीकृति देने के लिए हुई बैठक में दिल्ली सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए थे. सीबीआई जांच से यह पता किया जाना चाहिए कि उन्होंने मंजूरी क्यों दी थी और वास्तव में क्या काम हुआ. उसके एवज में कितना पैसा किसको जारी किया गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjps-demonstration-at-jal-board-headquarters-sachdeva-and-bidhuri-accused-of-corruption/feed/ 0 3155