jail – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 07 Mar 2024 08:49:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 jail – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Raids in 7 states in case of converting jail prisoners into terrorists: NIA https://www.delhiaajkal.com/raids-in-7-states-in-case-of-converting-jail-prisoners-into-terrorists-nia/ https://www.delhiaajkal.com/raids-in-7-states-in-case-of-converting-jail-prisoners-into-terrorists-nia/#respond Thu, 07 Mar 2024 08:49:41 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3701 जेल में कैदियों को आतंकी बनाने के मामले में 7 राज्यों में छापेमारी : एनआईए

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 मार्च 2024

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने
बेंगलुरु की जेल में कैदियों को आतंकवादी /कट्टरपंथी बनाए जाने के मामले में मंगलवार को 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर छापेमारी की. कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल में छापेमारी में 25 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 4 स्टोरेज डिवाइस, दस्तावेज, भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद हुई.

एनआईए ने मंगलुरु में संदिग्ध नाविद, बेंगलुरु में सैय्यद खली, दक्षिण कन्नड़ में बीजू , पश्चिम बंगाल, दक्षिण 24 परगना में मयूर चक्रबर्ती, गुरदासपुर, पंजाब में नवजोत सिंह, मेहसाणा गुजरात में हार्दिक कुमार, अहमदाबाद में कर्ण कुमार, कासरगोड केरल में जॉनसन, रामनाथपुरम्, तमिलनाडु में मुश्ताक अहमद सातिकाली, मुबिथ और चेन्नई में हसन अली बासम के ठिकानों पर छापे मारे.

बेंगलुरु की जेल में बंद लश्कर ए तोएबा के आतंकवादी टी नासिर पर आरोप है कि वह जेल के अंदर भी कैदियों को आतंकी बनाने में लगा हुआ था.

बेंगलुरु की जेल में हथियार और वॉकी टॉकी मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने जुलाई 2023 में मामला दर्ज किया था. जेल से 7 पिस्तौल, 4 हथगोले और 45 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे.
एनआईए 25 अक्टूबर 2023 से इस मामले की जांच कर रही है. एजेंसी ने 12 जनवरी 2024 को फरार आरोपी जुनैद अहमद और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. जांच से पता चला कि भगोड़ों ने लश्कर की गतिविधियों को बढ़ावा देने और गुमनाम रूप से विभिन्न व्यक्तियों तक धन पहुंचाने के लिए भारत भर में व्यक्तियों का एक नेटवर्क स्थापित किया था.

इस मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारियां हुईं हैं. लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी टी. नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है. नासिर ने बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में पांच लोगों को कट्टरपंथी बनाया था.
नासिर केरल के कन्नूर का रहने वाला है. साल 2013 से ही वह बेंगलुरु सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वहीं, इस मामले में आरोपी जुनैद अहमद और सलमान खान विदेश भाग गए. इन दोनों को नासिर ने जेल में ही आतंकी बना दिया था. इसके अलावा भी कई कैदी नासिर के संपर्क में थे. इसमें सैयद सुहैल खान, मोहम्मद उमर, जाहिव तबरेज, सैयद मुदासिर पाशा, मोहम्मद फैसल रब्बानी का नाम शामिल है.

एनआईए को जांच में पता चला कि नासिर किसी तरह से इन कैदियों को अपने बैरक में शिफ्ट करवाता था. इसके बाद उनको बरगला कर आतंकी बनाने में जुट जाता था. इसके बाद इन लोगों को भी और लोगों को लश्कर में शामिल करवाने के लिए तैयार कर देता था. जुनैद जेल से छूटने के बाद कुछ और अपराधों में भी शामिल हुआ और फिर विदेश भाग गया. जानकारी के मुताबिक वह विदेश से लश्कर का आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग करता है. इसके अलावा सलमान के साथ मिलकर वह हथियार और गोला बारूद सप्लाई करवाता है ताकि आत्मघाती हमले करवाए जा सकें.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/raids-in-7-states-in-case-of-converting-jail-prisoners-into-terrorists-nia/feed/ 0 3701
Aam Aadmi Party will question the people of Delhi, should Kejriwal run the government from jail? https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-question-the-people-of-delhi-should-kejriwal-run-the-government-from-jail/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-question-the-people-of-delhi-should-kejriwal-run-the-government-from-jail/#respond Fri, 01 Dec 2023 04:54:23 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3151 दिल्ली की जनता से आम आदमी पार्टी करेगी सवाल, क्या जेल से सरकार चलाएं केजरीवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2023

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मैं भी केजरीवाल अभियान चलाने का ऐलान किया है. इसके तहत उसके कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों के घर जाकर यह सवाल करेंगे कि क्या केजरीवाल को शराब के फर्जी मामले में गिरफतार किये जाने के बाद पद से इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए. यह अभियान दिल्ली के 26 सौ पोलिंग बूथ पर 1—20 दिसंबर के बीच चलाया जाएगा.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा किसी भी तरह दिल्ली और देश में आम आदमी पार्टी की चुनौती अपने लिए लोकसभा चुनाव से पहले खत्म करना चाहते हैं. यही वजह है कि ईडी को निर्देश दिए गए हैं कि अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह से गिरफतार करो. ऐसा नहीं होने पर भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले इसी फर्जी मामले में दिल्ली के उप—मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को गिरफतार कर लिया गया है. जबकि उनके खिलाफ कोई सबूत इतने महीने बाद भी पेश नहीं किये जा सके हैं.

इधर, भाजपा ने कहा कि भाजपा से लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के पास अपना कोई अभियान तक नहीं है. जिस योजना मैं भी केजरीवाल को आम आदमी पार्टी शुरू कर रही है. उसका आइडिया भी भाजपा के ही कार्यक्रम से लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान चलाया था. यह रोचक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी को प्रधानमंत्री मोदी का ही आइडिया चोरी करना पड़ रहा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-question-the-people-of-delhi-should-kejriwal-run-the-government-from-jail/feed/ 0 3151