Indian – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 15 Nov 2024 12:35:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Indian – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Mukesh Ambani ‘ The Only Indian ‘ In Fortune’s List Of’ 100 Most Powerful Industrialists In World ‘ https://www.delhiaajkal.com/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/ https://www.delhiaajkal.com/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:35:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4185 मुकेश अंबानी ने जमाई धाक, दुनिया के 100 ताकतवर उद्योगपतियों की फॉर्च्यून लिस्ट में इकलौते भारतीय

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

मुकेश अंबानी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह देश के ही नहीं दुनिया के पावरफुल बिजनेसमैन हैं. फॉर्च्यून मैगजीन के पावरफुल बिजनेसमैन 2024 की लिस्ट में शामिल होने वाले मुकेश अंबानी अकेले भारतीय हैं. सूची में भारतीय मूल के अन्य छह व्यक्ति भी शामिल हैं. जो विदेशों में बसे हैं. ये व्यक्ति बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी और नवप्रवर्तक हैं.

फॉर्च्यून ने हाल ही में बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. जिसमें मुकेश अंबानी को 12वां स्थान मिला है.

मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के मालिक हैं और उनका नाम देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार होता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है. जियो को लॉन्च कर उन्होंने देश के टेलीकॉम सेक्टर की शक्ल बदल दी है. देश के डिजिटाइजेशन से विकास को भी बढ़ावा मिला है.

रिटेल क्षेत्र में भी कंपनी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर भी कंपनी जोर शोर से काम कर रही है.

फॉर्च्यून पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट 2024 में मुकेश अंबानी के अलावा दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क पहले तो एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग दूसरे नंबर पर काबिज हैं. सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जैमी डीमन 5वें पायदान पर हैं. टिम कुक को सूची में 6ठां स्थान मिला है. वहीं, मार्क जुकरबर्ग 7वें और सैम अल्टमन 8वें सबसे पावरफुल बिजनेसमैन हैं. मैरी बारा और सुंदर पिचाई क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी से ठीक पहले यानी 11वें पायदान पर ऐमज़ॉन के जेफ बेज़ोस हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/feed/ 0 4185
Anupriya Patel inaugurated the 42nd Indian International Trade Fair, Kundan Kumar, Resident Commissioner of Partner State Bihar participated as a guest. https://www.delhiaajkal.com/anupriya-patel-inaugurated-the-2nd-indian-international-trade-fair-kundan-kumar-local-commissioner-of-partner-state-bihar-participated-as-a-guest/ https://www.delhiaajkal.com/anupriya-patel-inaugurated-the-2nd-indian-international-trade-fair-kundan-kumar-local-commissioner-of-partner-state-bihar-participated-as-a-guest/#respond Tue, 14 Nov 2023 14:38:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3132 42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन, पार्टनर स्टेट बिहार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार ने अतिथि के रुप में हिस्सा लिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 नवंबर 2023

42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन भारत सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया . इस अवसर पर पार्टनर स्टेट बिहार की ओर से बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार ने उद्घाटन समारोह में अतिथि के रुप में हिस्सा लिया. व्यापार मेला के उद्घाटन समारोह के बाद बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार ने प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2 में स्थित बिहार पेवेलियन के स्टालों का भी परिभ्रमण किए. इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के गोपी साल्वी एवं अरमान अली भी मौजुद थे.

बिहार पवेलियन का आयोजन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किया गया है. बिहार सरकार के उद्योग विभाग के उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर 2023 तक चलने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप को इस बार आई.टी.पी.ओ. द्वारा इस वर्ष मेले की थीम “वसुधैव कुटुंबकम् – यूनाइटेड बाय ट्रेड“ के अनुरुप नायाब रूप से सजाया गया है. इस बार बिहार पेवेलियन में बिहार के उभरते हुए उद्यमियों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को खास अवसर दिया गया है. जिससे उनके उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके.

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि इस बार बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य मेला की थीम वसुधैव कुटुंबकम् – यूनाइटेड बाय ट्रेड” के अनुरूप बिहार पवेलियन के माध्यम से बिहार के उद्योग एवं उत्पाद को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाते हुए और भी आगे ले जाना है . मेले में 13 देश हिस्सा ले रहे हैं एवं यूनाइटेड बाय ट्रेड के थीम के तहत हम अपने उत्पाद एवं औद्योगिक विकास के बदौलत उन्हें बिहार में इन्वेस्ट के लिए प्रेरित करेगें. यहां आने वाले विजीटर्स को इन्वेस्ट इन बिहार एवं बिहार है तैयार के मूल मंत्र के साथ बिहार में निवेश के बेहतर परिस्थिति से रूबरू कराया जायेगा.

विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि इस बार बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल लगाए गए हैं. इन स्टॉल को एमएसएमई, स्टार्टअप, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई तथा हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट एवं खादी के स्टॉल के रुप में बांटा गया है तथा इनसे जुड़े बिहार के उद्यमियों को स्टॉल मुहैया कराया गया है.

इस बार बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल के माध्यम से बिहार के सभी प्रकार के उत्पाद को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है. बिक्री सह प्रर्दशन स्टॉल के आलावा पवेलियन में बिहार सरकार के बियाडा, स्टार्टअप, एडवांटेज बिहार एवं एमएसएमई विभाग के स्टॉल भी होंगे. जहां लगातार 15 दिनों तक यहां आने वाले आगंतुकों एवं बिजनेस इन्वेस्टर से विभाग के प्रतिनिधि बैठकें करेगें एवं उन्हें बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/anupriya-patel-inaugurated-the-2nd-indian-international-trade-fair-kundan-kumar-local-commissioner-of-partner-state-bihar-participated-as-a-guest/feed/ 0 3132
Mahendra Singh Dhoni becomes brand ambassador of JioMart https://www.delhiaajkal.com/mahendra-singh-dhoni-becomes-brand-ambassador-of-jiomart/ https://www.delhiaajkal.com/mahendra-singh-dhoni-becomes-brand-ambassador-of-jiomart/#respond Fri, 06 Oct 2023 07:17:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2836 महेंद्र सिंह धोनी बने जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट ने भारतीय क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.इसके साथ ही जियोमार्ट ने अपने फेस्टिव कैंपेन का नाम बदल कर ‘जियो उत्सव, सेलिब्रेशन ऑफ इंडिया’ कर दिया है. यह फेस्टिव कैंपेन सेल 8 अक्टूबर, 2023 से शुरु होगी.

क्रिकेट के दीवानों में माही के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा “भारत अपनी जीवंत संस्कृति, लोगों और त्योहारों के लिए जाना जाता है. जियोमार्ट का ‘जियो उत्सव कैंपेन’ भारत और उसके लोगों के उत्सव का एक प्रतीक है. मैं जियोमार्ट के साथ जुड़ने और लाखों भारतीयों की खरीदारी यात्रा का हिस्सा बनने पर बेहद उत्साहित हूं.“

धोनी का ब्रांड एंबेसडर के तौर पर स्वागत करते हुए जियोमार्ट के सीईओ, संदीप वरागंती ने कहा, “ब्रांड एंबेसडर के रूप में एमएस धोनी एकदम सटीक पसंद हैं. उनका व्यक्तित्व जियोमार्ट की तरह ही विश्वसनीय है. धोनी ने देश को जश्न मनाने के कई मौके दिए हैं और अब ग्राहकों को जियोमार्ट पर जश्न मनाने का एक और मौका मिल रहा है और ‘शॉपिंग’ इस जश्न का एक अभिन्न अंग है.“

इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फैशन और सौंदर्य से लेकर घरेलू सजावट के सामान जैसे लाखों उत्पाद जियोमार्ट पर उपलब्ध है. जियोमार्ट प्लेटफॉर्म पर अर्बन लैडर, रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस ज्वेल्स, हैमलीज़ सहित रिलायंस के स्वामित्व वाले ब्रांडों के उत्पाद शामिल हैं.

जियोमार्ट के ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर वर्तमान में 1000 से अधिक कारीगरों के करीब 1.5 लाख उत्पाद बेचे जा रहे हैं. इस कैंपेन की शूटिंग के हिस्से के रूप में, जियोमार्ट के सीईओ वरागंती ने धोनी को बिहार की कारीगर अंबिका देवी द्वारा बनाई गई एक मधुबनी पेंटिंग भेंट की. ब्रांड एंबेसडर के तौर पर धोनी 45 सेकेंड की फिल्म में नजर आएंगे .

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mahendra-singh-dhoni-becomes-brand-ambassador-of-jiomart/feed/ 0 2836
Indian High Commissioner Vikram Duraiswami wisely prevented a dispute from escalating https://www.delhiaajkal.com/indian-high-commissioner-vikram-duraiswami-wisely-prevented-a-dispute-from-escalating/ https://www.delhiaajkal.com/indian-high-commissioner-vikram-duraiswami-wisely-prevented-a-dispute-from-escalating/#respond Sat, 30 Sep 2023 12:13:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2755 भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने सूझबूझ से एक विवाद को बढ़ने से रोका

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 सितंबर 2023

इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी को स्कॉटलैंड, इंग्लैंड के ग्लास्गो स्थित एक गुरूद्धारे में प्रवेश से दो उपद्रवी युवकों ने रोक दिया. इस घटना को बुद्धिमतापूर्ण तरीके से हल करते हुए दुरईस्वामी ने एक बड़े विवाद को जन्म देने से रोकने का कार्य किया. उन्होंने इस दौरान शांति बनाए रखी. यही नहीं, उनको आमंत्रित करने वाले लोगों को शांत करते हुए वह गुरूद्धारे में प्रवेश किये बिना ही वापस लौट गए. जिससे उपद्रवी युवक उन्हें अपने साथ झगड़े में उलझाने और उसके सहारे भारत विरोध माहौल बनाने के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.

इस बीच, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार ने इंगलैंड को इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इंग्लैंड को वहां तैनात भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक कदम उठाने चाहिए. भारत ने कहा है कि इस तरह की घटना से राजनयिकों के दैनिक कार्यो पर असर पड़ता है. जिसको लेकर समुचित कदम उठाने की जरूरत है.

विक्रम दुरईस्वामी को ग्लास्गो के एक स्थानीय समूह ने गुरूद्धारे में दर्शन और कीर्तन संगत के लिए बुलाया था. जब वह वहां पहुंचे तो दो से तीन युवकों ने उनको गुरूद्धारे में जाने से रोकने की चेष्टा शुरू कर दी. इसी दौरान विक्रम दुरईस्वामी को आमंत्रित करने वाले लोग भी वहां आ गए. जो उन युवकों से भिड़ने को तैयार हो गए. ऐसे में दुरईस्वामी ने उनको समझाया और कहा कि वह फिलहाल यहां से जा रहे हैं. लेकिन वह जल्द ही फिर से आएंगे. जिस तरह से विक्रम दुरईस्वामी ने उपद्रवियों के मंसूबों को भांपते हुए सयमं से कार्य लिया. उसकी प्रशंसा की जा रही है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/indian-high-commissioner-vikram-duraiswami-wisely-prevented-a-dispute-from-escalating/feed/ 0 2755
A difficult situation has arisen before the Indian government, diplomatic crisis may arise over the appointment of Taliban ambassador in the Afghanistan embassy. https://www.delhiaajkal.com/a-difficult-situation-has-arisen-before-the-indian-government-diplomatic-crisis-may-arise-over-the-appointment-of-taliban-ambassador-in-the-afghanistan-embassy/ https://www.delhiaajkal.com/a-difficult-situation-has-arisen-before-the-indian-government-diplomatic-crisis-may-arise-over-the-appointment-of-taliban-ambassador-in-the-afghanistan-embassy/#respond Fri, 29 Sep 2023 05:27:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2717 भारत सरकार के सामने उत्पन्न हुई मुश्किल स्थिति, अफगानिस्तान दूतावास में तालिबानी राजदूत की नियुक्ति पर उत्पन्न हो सकता है राजनयिक संकट

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 सितंबर 2023

भारत स्थित अफगानिस्तान दूतावास को लेकर भारत सरकार के सामने संकट उत्पन्न होता दिख रहा है. इसकी वजह यह है कि अफगानिस्तान दूतावास ने कहा है कि वह संसाधनों की कमी की वजह से दूतावास बंद करना चाहते हैं. दूतावास के अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें तालिबान सरकार से कोई भी आर्थिक मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में दूतावास का संचालन करना मुश्किल है. इस समय अफगानिस्तान दूतावास में वही अधिकारी हैं. जिनकी नियुक्ति पूर्व की अब्दुल गनी सरकार ने की थी. ऐसे में अगर यह अधिकारी दूतावास बंद कर चले जाते हैं तो अफगानीस्तान की तालिबान सरकार यहां पर अपने किसी अधिकारी को दूतावास संचालन के लिए भेज सकती है. वह अपना राजदूत भी नियुक्त कर सकती है. जबकि भारत ने फिलहाल तक अफगानिस्तान को राजनयिक मानता नहीं दी है. लेकिन एक बार तालिबान सरकार की ओर से नियुक्त राजदूत के आने के बाद भारत में आधिकारिक रूप से तालिबान के नेतृत्व वाला राजदूत नियुक्त हो जाएगा. जिससे परोक्ष रूप से भारत की ओर से तालिबान की ओर से भेजे गए राजदूत को भी मान्यता हासिल हो जाएगी. यह भारत के लिए सबसे बड़ी उलझन का विषय बन गया है.

अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में तालिबान के सरकार में आने के बाद से भारत स्थित अफगानिस्तान दूतावास में उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है. तालिबान सरकार ने भारतीय दूतावास स्थित अपने कारोबार अधिकारी कादर शाह को भारत का राजदूत घोषित कर दिया था. लेकिन भारत स्थित अफगानिस्तान दूतावास के अधिकारियों ने इसे मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने अब्दुल गनी के शासनकाल में नियुक्त राजदूत फरीद ममुंडज़े को ही राजदूत करार देते हुए शाह का विरोध किया. इसके उपरांत से ही तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान दूतावास को आर्थिक मदद में कटौती करनी शुरू कर दी. इस बीच कादर शाह भी भारत से बाहर चले गए.

इस बीच अफगानिस्तान दूतावास ने भारत सरकार को एक पत्र लिखा. जिसमें उसने कहा कि उसे तालिबानी झंडे की जगह दूतावास में अफगानिस्तान के मूल झंडे को लगाने के इजाजत दी जाए. इसके अलावा अफगानिस्तान दूतावास ने भारत सरकार से यहां पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को एग्जिट वीजा देकर देश छोड़ने की इजाजत देने का भी आग्रह किया. इसके साथ ही अफगानिस्तान दूतावास ने 3000 अफगानी छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए स्टडी वीजा देने की भी मांग की. अफगानिस्तान दूतावास का कहना है कि भारत सरकार ने इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया. उसने इसे लंबित रखा. इस बीच अफगानिस्तान दूतावास में मौजूद राजदूत फरीद ममुंडज़े लंदन चले गए. यह कहा जा रहा है कि उन्होंने वहां पर शरण हासिल कर लिया है. इसी तरह से भारत स्थित अफगानिस्तान दूतावास के कई अन्य अधिकारियों ने भी दूसरे देशों में शरण हासिल कर ली. जबकि यहां पर बचे हुए शेष अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भारत से बाहर जाकर किसी तीसरे देश में शरण लेने का निर्णय कर लिया है. भारत स्थित अफगानिस्तान दूतावास का कहना है कि तालिबान सरकार की ओर से उन्हें कोई भी आर्थिक मदद दूतावास संचालन के लिए नहीं दी जा रही है. ऐसे में उनके पास दूतावास बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

भारत में अफगानिस्तान दूतावास के बंद होने संबंधी सवाल पर विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि यह उनकी आपसी लड़ाई का नतीजा है. दूतावास के अंदर आपसी लड़ाई चरम पर है. इसके अलावा भारत में अफगानिस्तान के राजदूत भी लंबे समय से भारत से बाहर है. यहां के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने दूसरे देशों में शरण हासिल कर ली है. भारत इस मामले में अफगानिस्तान दूतावास की ओर से सामने आए कथित पत्र की विषय वस्तु की प्रमाणिकता की जांच कर रहा है. भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इससे संबंधित कोई भी आधिकारिक बयान पूर्ण पुष्टि के बाद ही जारी किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/a-difficult-situation-has-arisen-before-the-indian-government-diplomatic-crisis-may-arise-over-the-appointment-of-taliban-ambassador-in-the-afghanistan-embassy/feed/ 0 2717
‘Jio Air Fiber’ to be launched on Ganesh Chaturthi – Mukesh Ambani https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/#respond Tue, 29 Aug 2023 06:14:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2271 ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा.“

बताते चलें कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है. ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है. जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है.mb

Jio True 5G

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/feed/ 0 2271