India Gate – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 14 Dec 2023 14:53:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 India Gate – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Search for Naxal links and Lalit Jha, those who entered Parliament distributed smog bombs at India Gate https://www.delhiaajkal.com/search-for-naxal-links-and-lalit-jha-those-who-entered-parliament-distributed-smog-bombs-at-india-gate/ https://www.delhiaajkal.com/search-for-naxal-links-and-lalit-jha-those-who-entered-parliament-distributed-smog-bombs-at-india-gate/#respond Thu, 14 Dec 2023 14:52:18 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3206

नक्सल लिंक और ललित झा की तलाश, इंडिया गेट पर स्मॉग बम बांटे संसद में घुसने वालों ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 दिसंबर 2023

संसद में घुसकर हमला करने वाले दोनों युवकों और संसद के बाहर स्मॉग बम से धुंआ फैलाकर अफरा—तफरी उत्पन्न करने वाली युवती और युवक ने इस हमला से पहले इंडिया गेट पर अंतिम बार मुलाकात की थी. जहां सभी ने स्मॉग बम भी बांटे थे.

पुलिस का कहना है कि ये सभी करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे. इसके उपरांत वह 9 महीने पहले चंडीगढ़ में मिले थे. जबकि दिल्ली में हमला करने के लिए इन सभी ने 10 दिसंबर से पहुंचना शुरू कर दिया था.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में यह सामने आया है कि इस मामले का मास्टर माइंड ललित झा कोलकाता के एक एनजीओ में काम करने वाले अपने एक दोस्त से भी जुड़ा हुआ था. उसको ही ललित झा ने हमले के बाद वीडियो भेजकर उसे सुरक्षित रखने के साथ ही इस मामले को मीडिया में फैलाने का आदेश दिया था. यह देखा जा रहा है कि क्या यह कोलकाता वाला शखस और ललित झा किसी नक्सल संगठन से तो नहीं जुड़े थे. पुलिस ने कहा कि इनके नक्सल से लिंक की पड़ताल की जा रही है. इस समय तक ललित झा भी नही मिला है. उसकी भी तलाश की जा रही है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/search-for-naxal-links-and-lalit-jha-those-who-entered-parliament-distributed-smog-bombs-at-india-gate/feed/ 0 3206