Haryana – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 06 Mar 2024 06:54:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Haryana – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Swedish company ‘Saab’ will set up arms manufacturing plant in Reliance Met City. https://www.delhiaajkal.com/swedish-company-saab-will-set-up-arms-manufacturing-plant-in-reliance-met-city/ https://www.delhiaajkal.com/swedish-company-saab-will-set-up-arms-manufacturing-plant-in-reliance-met-city/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:54:02 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3680

“रिलायंस मेट सिटी ” में स्वीडिश कंपनी ‘साब’ लगायेगी हथियार बनाने का संयंत्र

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 मार्च 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मेट सिटी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह भारत में प्रसिद्ध कार्ल-गुस्ताफ वेपन सिस्टम कंपनी, ‘साब’ की पहली मैन्युफैक्चरिंग सुविधा का घर बन गया है. डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि यह रक्षा क्षेत्र में भारत का पहली 100% एफडीआई होगी. इसके साथ ही भारत को प्रमुख रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भर बनाने में एक नया अध्याय शुरू होगा. साब एक स्वीडिश डिफेंस कंपनी है और उसके पास रक्षा उत्पादों की विस्तृत रेंज है. साथ ही भारत के साथ उसके मधुर संबंध हैं.

हरियाणा में प्लांट का निर्माण शुरू करने के लिए साब एफएफवीओ इंडिया द्वारा दोनों कंपनियों के बीच समझौता हुआ. जो ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’, रिलायंस मेट सिटी से संचालित होने वाले पहले से मौजूद क्षेत्रों की विस्तृत रेंज में रक्षा क्षेत्र के एक नए जुड़ाव का भी प्रतीक है. इसके साथ ही इस सहभागिता से नए और विस्तारित अवसरों के द्वार खुलेंगे.

रिलायंस मेट सिटी पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों में 9 विभिन्न देशों की कंपनियों की मेजबानी करता है. उत्तर भारत में तेजी से बढ़ते बिजनेस सेंटर्स में से एक के रूप में, यह रक्षा, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो कम्पोनेंट्स, मेडिकल उपकरणों, एफएमसीजी, जूते, प्लास्टिक, उपभोक्ता उत्पादों और कई अन्य उद्योगों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उन्नति कर रहा है. यह भारत की सबसे बड़ी आईजीबीसी प्लैटिनम रेटेड इंटीग्रेटेड स्मार्ट सिटी में से एक है और हरियाणा में एकमात्र जापान औद्योगिक टाउनशिप (जेआईटी) के रूप में मौजूद है. यहाँ इलेक्ट्रॉनिक्स,ऑटो-कंपोनेंट्स से लेकर चिकित्सा उपकरण क्षेत्रों तक 6 जापानी कंपनियाँ पहले से ही हैं .
इस परियोजना में दक्षिण कोरिया की 6 कंपनियां और स्वीडन सहित यूरोप की कई कंपनियां भी शामिल हैं.

मैट पामबर्ग, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, साब इंडिया टेक्नोलॉजीज और साब एफएफवीओ इंडिया के बीओडी के सदस्य का कहना है कि “भारत में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए मंजूरी हासिल करने वाली पहली ग्लोबल रक्षा कंपनी होने पर हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए रिलायंस मेट सिटी के साथ साझेदारी करना मेक इन इंडिया पहल और भारतीय रक्षा बलों के साथ हमारे करीबी सहयोग के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. हमने रिलायंस मेट सिटी को उसकी रणनीतिक स्थिति, अच्छी तरह से विकसित बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षित जनशक्ति की उपलब्धता के कारण चुना है.

मेट सिटी के सीईओ और पूर्णकालिक डायरेक्टर एस. वी. गोयल ने कहा कि ”हम रिलायंस मेट सिटी में साब का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. जो मेट सिटी में प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आमंत्रित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. भारत के पहले 100% एफडीआई अनुमोदित रक्षा निर्माता के रूप में साब न केवल सर्वोत्तम श्रेणी के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा बल्कि मेट सिटी को वैश्विक कंपनियों के लिए व्यापार करने के लिए एक पसंदीदा स्थान के रूप में भी स्थापित करेगा. “

उन्होंने कहा कि “अपने प्लग-एन-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर, आईजीबीसी प्लैटिनम रेटेड सर्टिफिकेशन और 9 अलग-अलग देशों की कंपनियों के साथ, मेट सिटी विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को आकर्षित करने वाले भारत के एक प्रमुख कमर्शियल डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है. यह सतत विकास का एक प्रमुख प्रोजेक्ट है. जिसमें रु. 8,000 करोड़ का निवेश पहले से ही प्रतिबद्ध है. वर्तमान में, मेट सिटी के पास 2200 एकड़ से अधिक का लाइसेंस है और इस प्रोजेक्ट ने पहले ही 40,000 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया है. “

मेट सिटी के वीपी और हेड-बिजनेस डेवलपमेंट, वैभव मित्तल ने कहा, ”हम मेट सिटी में साब जैसे वैश्विक रक्षा निर्माता को पाकर बहुत उत्साहित हैं. यह वैश्विक कंपनियों को भारत और हरियाणा में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इसके साथ ही मेट सिटी अब दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक प्रमुख स्थान के रूप में दिखाई देगी और इस प्रकार क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. जैसे ही भारत रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भर हो जाएगा. यह संयंत्र कई अन्य लोगों के लिए अग्रणी बनने में काफी मदद करेगा. ‘

]]>
https://www.delhiaajkal.com/swedish-company-saab-will-set-up-arms-manufacturing-plant-in-reliance-met-city/feed/ 0 3680
Aam Aadmi Party’s Lok Sabha candidate Balbir Jakhar joins BJP https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:25:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3668

आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर जाखड़ ने भाजपा का दामन थामा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 मार्च 2024

दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. पिछले आम चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके बलबीर जाखड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. हरियाणा से आने वाले और सुप्रीम कोर्ट के वकील जाखड़ के भाजप के साथ आने से यह उम्मीद की जा रही है कि भाजपा को इसका दिल्ली के साथ हरियाणा में भी लाभ होगा.

इसके अलावा मॉडल टाउन से पार्षद रहे राज खुराना ने भी एक बार फिर से घर वापसी की है. वह आम आदमी पार्टी छोड़कर फिर से भाजपा में आ गए हैं. इसी तरह से पूजा मदान भी पूर्व पार्षद हैं. वह भी आम आदमी पार्टी में थीं. उन्होंने भी भाजपा में वापसी की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने इन सभी नेताओं का भाजपा में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के आने से लोकसभा चुनाव में हमारे सभी प्रत्याशियों की जीत के अंतर में और इजाफा होगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/feed/ 0 3668
Sharad Pawar to solve Congress-AAP tussle over Delhi Lok Sabha seats ! https://www.delhiaajkal.com/sharad-pawar-can-become-a-bridge-between-congress-and-aam-aadmi-party-in-india-alliance/ https://www.delhiaajkal.com/sharad-pawar-can-become-a-bridge-between-congress-and-aam-aadmi-party-in-india-alliance/#respond Thu, 05 Oct 2023 08:57:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2802

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सेतु बन सकते हैं शरद पवार 

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

5 अक्टूबर 2023

इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार बनी हुई है. दोनों ही दल दिल्ली में सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में उलझे हुए हैं. यह माना जा रहा है कि अगर इन दलों के बीच यह लड़ाई सुलझ जाती है तो फिर इन दोनों के दरम्यान पंजाब और हरियाणा का भी झगड़ा नहीं रहेगा. लेकिन कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कोई भी सीट देने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच एनसीपी संस्थापक इन दोनों दल के बीच मध्यस्तता कराने की भूमिका में आते दिख रहे हैं. उन्होंने दोनों दलों के बीच दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर जमी बर्फ पिघलाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच समझौता हो सकता है. इसके लिए बस वक्त का इंतजार किया जाना चाहिए. इस समय निर्णय पर पहुंचना उचित नहीं कहा जा सकता है.

शरद पवार  ने कहा है कि उनको स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि  वह लोकसभा की 7 में से 4 सीटें छोड़ने को तैयार हैं-. वह अपनी ओर से पहल करने को तैयार हैं. शरद पवार का यह बयान ऐसे समय में आया है. जब ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को गिरफतार कर लिया है. वहीं इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि वह ईडी की जांच के खिलाफ नहीं है. शराब घोटाले की शिकायत कांग्रेस ने ही की थी. अगर किसी ने गलत किया है तो उसे जेल जाना चाहिए. लवली ने यह भी कहा कि लेकिन जिस तरह से संजय सिंह को गिरफतार करने को सही ठहराया गया है. वह उसके खिलाफ है. जांच एजेंसी ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. आखिर यह कैसे तय होता है कि कोई सहयोग कर रहा है या नहीं कर रहा है. यह जांच एजेंसी का दुरूपयोग है. उनके बयान पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह इंडिया गठबंधन के अपने साथी के साथ है या फिर भाजपा का साथ दे रही है. यह गोल—मोल जवाब क्याों दिया जा रहा है.

हालांकि जानकारों का कहना है कि कांग्रसे की दिल्ली और पंजाब इकाई शुरू से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ है. ऐसे में लवली का बयान उसी चिर—परिचित पंक्ति पर था. इस समय दिल्ली के सबसे बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेता अजय माकन खुले तौर पर दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी के साथ किसी भी तरह के सहयोग या गठबंधन से इनकार कर चुके हैं. इसी तरह पंजाब में भी प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के सहयोग या समझौता के खिलाफ है. उस बीच केजरीवाल की ओर से शरद पवार को कही गई बात को स्वयं पवार की ओर से सार्वजनिक किये जाने को लेकर कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी संकट के इस समय में विपक्ष और कांग्रेस से परोक्ष रूप से मदद चाहती है. यही वजह है कि पवार ने ऐसी टाइमिंग पर बयान दिया है. जब आम आदमी पार्टी के तीसरे बड़े नेता को जांच एजेंसी ने गिरफतार किया है. यह देखना होगा कि इस समय पवार के इस रहस्योदघाटन पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की क्या प्रतिक्रिया रहती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/sharad-pawar-can-become-a-bridge-between-congress-and-aam-aadmi-party-in-india-alliance/feed/ 0 2802