GPT – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Dec 2023 06:21:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 GPT – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 India can become the world’s biggest ‘innovation centre’, India will make GPT – Jio and IIT https://www.delhiaajkal.com/india-can-become-the-worlds-biggest-innovation-centre-india-will-make-gpt-jio-and-iit/ https://www.delhiaajkal.com/india-can-become-the-worlds-biggest-innovation-centre-india-will-make-gpt-jio-and-iit/#respond Thu, 28 Dec 2023 06:21:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3362 भारत बन सकता है विश्व का बड़ा ‘इनोवेशन सेंटर’, भारत जीपीटी बनाएंगे – जियो और आईआईटी

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
27 दिसंबर 2023

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी और आईआईटी बंबई मिलकर ‘भारत जीपीटी’ बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा जियो, टीवी के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है. आकाश अंबानी ने ये बातें मुंबई में हो रहे आईआईटी बंबई के सालाना टेकफ़ेस्ट में कहीं. आनेवाले दिनों में जियो देश के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का प्लेटफ़ॉर्म तैयार करने के लिए काम कर रहा है. साथ ही – मीडिया, संचार और नए डिवाइसेज़ पर भी काम आगे बढ़ा रहा है.

आकाश अंबानी ने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया का एक प्रमुख ‘इनोवेशन सेंटर’ बनकर उभर सकता है. आकाश ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया को सबसे अच्छी सेवाएँ और सबसे अच्छे उत्पाद देने का केंद्र बनकर उभर सकता है.

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि आनेवाले दशक में भारत 5 से 6 ट्रिलियन इकॉनोमी बनने की ओर बढ़ रहा है. आकाश अंबानी ने यह भी कहा कि 2024 उनके परिवार के लिए ख़ास होगा क्योंकि आनेवाले वर्ष में उनके छोटे भाई अनंत की शादी होनी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-can-become-the-worlds-biggest-innovation-centre-india-will-make-gpt-jio-and-iit/feed/ 0 3362