Ghazipur lakes – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 11 Sep 2023 17:08:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Ghazipur lakes – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 MCD will develop Tahirpur and Ghazipur lakes https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/ https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/#respond Mon, 11 Sep 2023 17:08:02 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2506

ताहिरपुर और गाजीपुर झील को विकसित करेगी एमसीडी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम ने तय किया है कि वह पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर और गाजीपुर स्थित झीलों को विकसित करेगी. इसके लिए जल्द ही एमसीडी, दिल्ली नगर निगम, की ओर से कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है.

पूर्वी दिल्ली स्थित ताहिरपुर झील यहां पर मौजूद राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी और लेप्रोसी अस्पताल के साथ मौजूद है. यह करीब 28—30 एकड़ में फैला हुआ भू—भाग है. दिल्ली नगर निगम यहां पर झील को विकसित करने के साथ ही बच्चों के लिए झूला, बुजुर्गो और बड़ो के लिए बैठने की व्यवस्था करने, ओपन जिम,सार्वजनिक सुविधा परिसर स्थापित करेगा. इसी तरह से उसने गाजीपुर स्थित झील को भी विकसित करने का निर्णय किया है. यह करीब डेढ़ से दो एकड़ में फैला क्षेत्र है. पहले यह डीडीए के पास था. जिसे पिछले दिनों दिल्ली नगर निगम को स्थानांतरित किया गया है.

एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके लिए यहां पर एसटीपी या सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लगाया जाएगा. जिससे नजदीक की कालोनियों से आने वाला सीवेज ट्रीट कर इन झीलों को भरा जाएगा. इससे दो लाभ होंगे. एक, कालोनियों का सीवेज ट्रीट होगा. जिससे सीवेज की समस्या कम होगी. दो, यह ट्रीटेट पानी झील में डाला जाएगा.जिससे झील को भरने के लिए पीने के पानी की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही इन झीलों के समस्त क्षेत्र को हरित क्षेत्र में बदला जाएगा. यहां पर छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/feed/ 0 2506