generator free – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 29 Sep 2023 06:59:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 generator free – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Chief Minister Arvind Kejriwal announced winter plan and said that Delhi will be generator free, this time too there will be a ban on firecrackers on Diwali. https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/#respond Fri, 29 Sep 2023 06:59:30 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2721

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विंटर प्लान घोषित कर कहा दिल्ली जनरेटर मुक्त, इस बार भी दीपावली पर पटाखे पर पाबंदी रहेगी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 सितंबर 2023

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली का विंटर एक्शन प्लान घोषित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार भी दिवाली पर पटाखे को जलाने पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए एक करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. इनमें से 52 लाख पौधे दिल्ली सरकार लगाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से दिल्ली में 182 दिन से अधिक समय तक साफ हवा मिलने लगी है. उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दिल्ली सरकार ने बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बस की खरीद की है. उन्हें सार्वजनिक वाहन में चलाया जा रहा है. इससे पहले 15 साल तक बस की खरीदारी नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का पहला ऐसा महानगर है. जहां इतने बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाकर प्रदूषण कम करने का कार्य किया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार आने से पहले 8- 8 घंटे का बिजली कट लगता था. लेकिन उनकी सरकार आने के बाद बिजली लगातार मिल रही है. यही वजह है कि दिल्ली पूरी तरह से जनरेटर मुक्त हो गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक भी थर्मल पावर प्लांट नहीं है. दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर बन गया है. जहां कोयले से चलने वाला पावर प्लांट नहीं है. दिल्ली में 1700 से अधिक इंडस्ट्री है. वहां पर पहले डीजल का प्रयोग किया जाता था. लेकिन सरकार ने उन सभी को पीएनजी कनेक्शन दे दिया है. जिससे वहां पर भी प्रदूषण रुक गया है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दोनों ओर केंद्र सरकार ने पूर्वी और वेस्टर्न पेरीफेरल- वे बनाया है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन बिना दिल्ली में आए ही उत्तर प्रदेश चले जाते हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कई ऐसे स्थान की पहचान की है. जहां पर जाम लगता है. इसकी वजह से वहां पर प्रदूषण रहता था. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां लगने वाले जाम को वैकल्पिक रास्तों के सहारे खत्म करने का प्रयास किया है. इससे भी प्रदूषण में कमी आई है. उन्होंने कहा कि बाहरी दिल्ली में एक दो एकड़ का ऐसा प्लांट लगाया जा रहा है. जहां पर वेस्ट सामान को संग्रहित कर उनका निपटारा किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कूड़े में आग लगने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. उससे भी प्रदूषण में कमी आई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/feed/ 0 2721