G-20 – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 23 Sep 2023 15:49:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 G-20 – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 This time the crowd of people is expected to increase due to G-20 in the trade fair. https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/ https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/#respond Sat, 23 Sep 2023 15:40:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2646 व्यापार मेला में जी—20 की वजह से इस बार लोगों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

प्रगति मैदान में हर साल 14—27 नवंबर के बीच लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में इस बार दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि यहां पर जी—20 का आयोजन हुआ था. जिसकी वजह से नए प्रगति मैदान को देखने के लिए लोगों के मन में उत्सुकता का भाव है.

व्यापार मेला का संचालन करने वाली संस्था आईटीपीओ का आकलन है कि इस बार हर दिन डेढ़ लाख लोग मेला देखने आ सकते हैं. यही वजह है कि सभी तैयारी उसी को ध्यान में रखकर की जा रही है. इस बार व्यापार मेला का 42वां संस्करण होगा. इसकी थीम वसुधैव कुटुम्बकम—व्यापार द्धारा एकजुटता रखी गई है.

14 नंवबर से शुरू होने वाले व्यापार मेला में आम लोगों को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रवेश मिलेगा. जबकि मेला का आयोजन शाम सात बजे तक चलेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/feed/ 0 2646
DUSU election campaign will be intense https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-campaign-will-be-intense/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-campaign-will-be-intense/#respond Mon, 11 Sep 2023 16:47:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2500 डूसू चुनाव का प्रचार होगा तेज

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ, डूसू, के चुनाव में अब तेजी आने की उम्मीद है. दिल्ली में आयोजित हुए जी—20 के दौरान डूसू चुनाव का प्रचार धीमा हो गया था. इसकी वजह यह थी कि इस आयोजन की वजह से दिल्ली में सभी स्कूल—कॉलेज पांच दिन के लिए बंद थे. जिससे प्रचार करना संभव नहीं था.

जी—20 को ध्यान में रखते हुए डूसू चुनाव के लिए नामांकन को भी एक दिन बढ़ा दिया गया है. पहले यह तिथि 12 सितंबर थी. अब नामांकन की अंतिम दिन 14 सितंबर कर दी गई है. इसी तरह से नाम वापसी की तिथि 15 सितंबर कर दी गई है. पहले यह 13 सितंबर तय की गई थी. यह माना जा रहा है कि डूसू चुनाव के लिए अब आने वाले दिनों में प्रचार तेज होगा.

जी—20 की वजह से पिछले कुछ दिनों से छात्र संगठन अपना प्रचार आनॅलाइन कर रहे थे. ये छात्र संगठन कॉलेज और विश्वविदयालय परिसर बंद होने की वजह से छात्रों से मिलने के लिए उनके हॉस्टल और ऐसे इलाकों में जा रहे थे. जहां पर छात्र किराये के कमरे लेकर रहते हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-campaign-will-be-intense/feed/ 0 2500
The world’s best international media center and the first plastic-free G-20 https://www.delhiaajkal.com/the-worlds-best-international-media-center-and-the-first-plastic-free-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/the-worlds-best-international-media-center-and-the-first-plastic-free-g-20/#respond Sun, 10 Sep 2023 19:22:16 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2483 दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर और प्लास्टिक मुक्त पहला जी—20

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

10 सितंबर 2023

भारत में आयोजित जी—20 सम्मेलन एक ओर दुनिया को एक परिवार की अवधारणा देने वाला पहला सम्मेलन बना तो वहीं इसने कुछ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी मिसाल कायम की. यह दुनिया का पहला ऐसा जी—20 सम्मेलन बना, जो पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त सम्मेलन था. मेहमानों और सभी अन्य लोगों के लिए शीशे की बोतल में या फिर एल्युमिनियम की कैन बोतल में पानी की व्यवस्था की गई थी. चाय—नाश्ता से लेकर लंच तक में किसी भी ऐसी प्लेट, चम्मच या कटोरी का उपयोग नहीं किया गया था. जो प्लास्टिक से बनी हो.

 इसके साथ ही यह दुनिया का पहला ऐसा जी—20 सम्मेलन बना. जहां पर एक साथ 2500 मीडियाकर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी. यह भी पहली बार हुआ था कि सभी मीडियाकर्मी के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की व्यवस्था की गई थी. जहां लगातार तेज गति वाई—फाई सुविधा से ये कंप्यूटर लैस थे. मेहमानों के लिए 4 और 5 जी तकनीक वाईफाई व्यवस्था थी. मीडियाकर्मियों के लिए दिन—रात खानपान और चाय—कॉफी—नाश्ता की व्यवस्था निशुल्क थी. दुनिया के किसी भी देश में मीडिया के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं होती है. यहां तक की दुनिया के अलग  मुल्कों में पानी तक निशुल्क नहीं दिया जाता है. मीडिया सेंटर भी इस कदर व्यापक बनाया गया था कि दो मीडियाकर्मी के बीच इतनी अधिक जगह है कि दोनों अगर फोन पर भी बात करें तो वे एक—दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं. जबकि अन्य देशों में दो सीट ऐसे लगाई जाती है कि दोनों लोगों की पीठ आपस में मिली रहती है. निजता का वहां पर कोई प्रश्न नहीं रह जाता है.

 खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का मुआयना स्वयं सूचना प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने दो से तीन बार किया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से मिलकर यह जानने का प्रयास किया कि और क्या सुविधाएं दी जा सकती है. मीडियाकर्मियों के लिए भी मिलेट के पकवान और अन्य उत्पाद उपलब्ध कराए गए थे. जिसका रसपान विदेशी मीडियाकर्मी भी बड़े चाव से कर रहे थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/the-worlds-best-international-media-center-and-the-first-plastic-free-g-20/feed/ 0 2483
‘ India-UAE-Europe connectivity corridor to be launched, Global Bio Fuel alliance Launched ‘ https://www.delhiaajkal.com/india-uae-europe-connectivity-corridor-to-be-launched-global-biofuel-alliance-to-be-launched/ https://www.delhiaajkal.com/india-uae-europe-connectivity-corridor-to-be-launched-global-biofuel-alliance-to-be-launched/#respond Sun, 10 Sep 2023 18:21:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2469 भारत—यूएई—यूरोप कनेक्टिविटी कॉरीडोर होगा लांच, ग्लोबल बायोफयूल एलायंस की शुरूआत

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

9 सितंबर 2023

जी—20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में दो महत्वपूर्ण ऐलान किये गए. इनमें से एक भारत—यूएई—यूरोप कनेक्टिविटी कॉरीडोर है. इसके तहत भारत—यूएई—सउदी अरब—यूरोपियन यूनियन—फ्रांस—इटली—जर्मनी और अमेरिका के बीच हवाई मार्ग—रेल—बंदरगाह का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बायो—फयूल एलायंस का भी ऐलान किया गया. इसके तहत परंपारिक उर्जा स्त्रोत की जगह बायो—गैस आधारित उर्जा इसके सदस्य देश गति देंगे. दुनिया में क्लीन या स्वच्छ उर्जा के क्षेत्र में इससे पहले भारत अंतरराष्ट्रीय सोलर एलायंस की भी स्थापना कर चुका है. भारत का लक्ष्य है कि वह स्वच्छ उर्जा के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करे. इन दोनों एलायंस या वैश्विक संगठनों की कमान संभालते हुए भारत ने इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नाडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ का शुभारंभ किया. भारत ने फरवरी में ही यह जानकारी दी थी कि वह सितंबर में आयोजित होने वाले जी—20 सम्मेलन के दौरान इसकी शुरूआत करेगा.यह वैकल्पिक व स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने का एलायंस है. भारत के साथ ही अमेरिका, ब्राजील इसके संस्थापक सदस्य हैं. इसमें अर्जेंटिना व इटली सहित 11 देश जुड़ गए हैं. कुल 19 देश और 12 अंतरराष्ट्रीय संगठन इससे जुड़ने को लेकर अपनी सहमति दे चुके हैं. कनाडा और दक्षिण अफ्रीका भी इसके साथ आने की सहमति दे चुके हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के देशों को चाहिए कि वे पेट्रोल—डीजल में 20 फीसदी तक इथेनॉल मिलाने की पहल करें. इसके विकल्प के तौर पर अन्य ब्लेंडिंग मिक्स भी खोजे जा सकते हैं. यह जलवायु सरंक्षण को भी गति देंगे. इस समय अमेरिका 52 प्रतिशत, ब्राजील 30 प्रतिशत और भारत 3 प्रतिशत बायोफयूल का उपयोग करते हैं. यह खादय पदार्थो के साथ ही अन्य गैर उपयोगी पदार्थो से तैयार किया जाता है. जो पर्यावरण के लिए परंपरागत उर्जा की तुलना में काफी सुरक्षित होते हैं.

इस सम्मेलन के दौरान भारत की अध्यक्षता में भारत—यूएई—यूरोप कनेक्टिविटी कॉरीडोर की स्थापना का भी ऐलान किया गया. इस कॉरीडोर के स्थापित होने से भारत से यूएई और यूरोप व अमेरिका के बीच 40 प्रतिशत अधिक तेजी से कारोबार हो पाएगा. यह भारत—यूएई के बीच पुराने मसाला कॉरीडोर को पुर्नस्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें भारत—यूएई—सउदी अरब—यूरोपियन यूनियन—फ्रांस—इटली—जर्मनी और अमेरिका के बीच रेल—बंदरगाह मार्ग स्थापित किया जाएगा. भारत को इस कनेक्टिविटी के सहारे यूरोप तक सीधी पहुंच मिलेगी. इस कॉरीडोर में बाद में इजराइल और जॉर्डन को भी जोड़ने की योजना है. हालांकि इजराइल और सउदी अरब के बीच कूटनीतिक संबंध नहीं है. लेकिन अमेरिका—यूरोप और भारत प्रयास करेंगे कि इजराइल व सउदी अरब दोनों इस प्रोजेक्ट में इस तरह से कार्य करे.जिससे उनके कूटनीतिक संंबंध होने की बाध्यता न हो. इस कॉरीडारे के स्थापित होने से भारत से न केवल सामान—पदार्थ का कारोबार इन देशों के साथ बढ़ेगा बल्कि इसके साथ ही पाइपलाइन के सहारे तेल—गैस और वचुर्अली कॉरीडोर से डाटा आदान—प्रदान—कारोबार भी बढ़ेगा. इससे भारतीय पेशेवरों को इस क्षेत्र में आर्थिक रूप से सक्षम इन देशों में रोजगार और कारोबार के बड़े अवसर हासिल होंगे. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-uae-europe-connectivity-corridor-to-be-launched-global-biofuel-alliance-to-be-launched/feed/ 0 2469
India written in front of Prime Minister, Africa Union included in G-20 https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/#respond Sun, 10 Sep 2023 17:47:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2465 प्रधानमंत्री के आगे भारत लिखा, जी—20 में अफ्रीका यूनियन को शामिल किया

दिल्ली आजकल , दिल्ली 

9 सितंबर 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को औपचारिक रूप से जी—20 सम्मेलन का उदघाटन किया. इस दौरान उनके सामने देश का नाम उल्लेखित करने के लिए लगी तख्ती पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था. जिससे एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई कि सरकार संसद के आसन्न विशेष सत्र में देश का अधिकारिक नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है. इससे पहले जी—20 के डिनर के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से गए निमंत्रण पत्र में भारत के राष्ट्रपति लिखा हुआ था. जिसके बाद विपक्षी दलों ने काफी राजनीतिक हंगामा किया था. उनका कहना था कि सरकार देश का नाम बदलकर भारत करने वाली है. जबकि सरकार का कहना था कि संविधान में ही देश का नाम भारत है.

इस सम्मेलन की शुरूआत के साथ ही भारत की अध्यक्षता में एक बड़ा कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर जी—20 समूह ने अफ्रीका यूनियन को इस वैश्विक मंच का स्थायी सदस्य बनाने पर अपनी सहमति प्रदान की. जिससे अफ्रीका यूनियन भी इस 55 देशों के समूह का अधिकारिक हिस्सा बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सदस्य देशों से अफ्रीका यूनियन को जी—20 समूह में शामिल करने का अनुरोध किया तो सदस्य देशों ने मेजें थपथपा कर उनका समर्थन किया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को विधिवत रूप से आदर सहित अफ्रीका यूनियन के प्रमुख अजालि असुउमानी को स्थायी सीट तक लाने का अनुरोध किया. यह सीट केवल जी—20 के सदस्य देशों के लिए आरक्षित होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ—सबका विकास की भावना को ध्यान में रखते हुए भारत यह प्रस्ताव देता है कि अफ्रीका यूनियन को जी—20 का स्थाई सदस्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुझे आशा एवं विश्वास है कि हम सभी इस प्रस्ताव के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने तीन बार कहा कि आपकी सहमति से, उसके बाद अफ्रीका यूनियन के अध्यक्ष को स्थाई सदस्य की कुर्सी तक विदेश मंत्री लेकर आए. जहां उन्होंने जी—20 के स्थाई सदस्य के रूप में स्थान ग्रहण किया.

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/feed/ 0 2465
Chief Minister and Mayor are not invited to G-20, but we will work together, this is an event of country’s prestige – Mayor Shelly Oberoi https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/#respond Thu, 07 Sep 2023 13:03:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2422 मुख्यमंत्री और मेयर को जी—20 का निमंत्रण नहीं,लेकिन हम मिलकर कार्य करेंगे, यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन— मेयर शैली ओबराय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम की मेयर डा शैली ओबराय ने कहा है कि जी—20 देश का आयोजन है. ऐसे में हम सभी मिलकर इसे सफल बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हम दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य करेंगे. इसमें किसी तरह की राजनीति के हम पक्षधर नहीं हैं.

मेयर शैली ओबराय ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किये जा रहे दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों को बेहतर रूप दिया गया है. कई इलाकों में फुटपाथ और सड़कों को रि—डिजाइन किया गया है. निगम ने अपने विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था को बेहतर और सुढ़ढ़ किया है. यह कार्य आगे भी चलता रहेगा.

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उन्हें स्वयं बतौर मेयर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिलहाल तक कोई निमंत्रण या आमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन है. जिसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे. यह सभी को पता है कि किसने कितना काम किया है. यह एक सामूहिक प्रयास है. जिसमें हमनें भी अपने कार्यो की आहुति दी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/feed/ 0 2422
Delhi Police withdrew the order to keep the gates of metro station closed on G-20. https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/#respond Tue, 05 Sep 2023 06:43:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2386 जी—20 पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने का आदेश वापस लिया  दिल्ली पुलिस ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

5  सितंबर 2023

दिल्ली पुलिस ने जी—20 के दौरान 39 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. इसकी जगह अब केवल उन मेट्रो स्टेशन पर कुछ समय के लिए यात्रियों को नियंत्रित किया जाएगा. जहां से जी—20 का कोई वीआईपी काफिला निकल रहा होगा. जी—20 के दौरान केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन का गेट बंद रहेगा. इसकी वजह यह है कि यह मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान के नजदीक है. जहां पर जी—20 का मुख्य कार्यक्रम होना है. यहां पर दिन भर वीआईपी का आना जाना लगा रहेगा. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव ने कहा कि नई दिल्ली इलाके में पुलिस यातायात और अन्य आवाजाही को नियंत्रित करेगी. लेकिन यहां रहने वाले लोग अपने आधा कार्ड या अन्य दस्तावेज दिखाकर आ—जा सकेंगे. इसी तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी अपना टिकट—बोर्डिंग पास दिखाकर स्टेशन—एयरपोर्ट जा सकेंगे. आपातकाली सेवाएं और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी आने—जाने की इजाजत होगी.

एसएस यादव ने कहा कि जनता को यातायात और अन्य सेवाओं से संबंधित सभी सूचनाए पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. लोगों से अपील की जाती है कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो वे जी—20 के दौरान नई दिल्ली आने से बचें. उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इसकी सूचना जनता को प्रचार और सूचना माध्यमों से दी जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/feed/ 0 2386
Principal Secretary to the Prime Minister PK Mishra along with LG, Delhi undertakes site visit to review G-20 work https://www.delhiaajkal.com/principal-secretary-to-the-prime-minister-pk-mishra-along-with-lg-delhi-undertakes-site-visit-to-review-g-20-work/ https://www.delhiaajkal.com/principal-secretary-to-the-prime-minister-pk-mishra-along-with-lg-delhi-undertakes-site-visit-to-review-g-20-work/#respond Mon, 04 Sep 2023 06:44:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2363 Delhi Aajkal Bureau, Delhi
3 September 2023

Principal Secretary to the Prime Minister, Dr PK Mishra, along with LG, Delhi Vinay Kumar Saxena undertook an extensive site visit of multiple locations across Delhi to review the preparedness for the upcoming G20 Summit. He was accompanied by Advisors to the Prime Minister, Amit Khare and Tarun Kapoor, Chief Secretary, Commissioner of Police, as well as several other top officials during the review exercise.

Principal Secretary is the chairman of the coordination committee related to the preparedness for the G20 Summit. In this capacity, the review exercise was undertaken by Dr P K Mishra to ensure that all things are in place on ground as planned for hosting a memorable Summit. The visit was undertaken to ensure that all the Heads of States and other international dignitaries coming for the Summit have a glimpse of India’s culture and a world class experience during the course of their visit.

Along with Bharat Mandapam, around 20 locations including Rajghat, C Hexagon – India Gate, Terminal 3 of Airport and its VIP Lounge, Aerocity area, key segments of major roads, among others, were visited and reviewed by the Principal Secretary.
Outer areas of Rajghat have been beautified as also at major locations and roundabouts in Delhi.

In Bharat Mandapam, installation of ‘Shiva – Nataraja’ has been done. The 27-ft Nataraja figure weighing around 20 tons has been crafted in traditional casting methods made of Ashta-dhatu. The Shiva Nataraja, the Lord of dance, installed in front of Bharat Mandapam, at the time of G20 Presidency, is the tallest bronze icon of Nataraja.

Principal Secretary also took a review of the traffic situation and advised the administration to provide adequate information to the common people about the alternative arrangements so that they have no difficulty. The arrangements at Delhi airport was also reviewed especially in terms of facilities made for welcoming the guests.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/principal-secretary-to-the-prime-minister-pk-mishra-along-with-lg-delhi-undertakes-site-visit-to-review-g-20-work/feed/ 0 2363
The opposition accused the government of insulting Lord Shiva regarding the fountain visible from the Shivling. https://www.delhiaajkal.com/the-opposition-accused-the-government-of-insulting-lord-shiva-regarding-the-fountain-visible-from-the-shivling/ https://www.delhiaajkal.com/the-opposition-accused-the-government-of-insulting-lord-shiva-regarding-the-fountain-visible-from-the-shivling/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:29:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2317 शिवलिंग से दिखने वाले फव्वारे को लेकर विपक्ष ने सरकार पर लगाया भगवान शिव के अपमान का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
31 अगस्त 2023

दिल्ली में जी—20 के लिए किये जा रहे सौंदर्यीकरण के दौरान कई स्थानो पर शिवलिंग से दिखने वाले फव्वारे लगाए जाने को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला है. विपक्षी दलों ने दिल्ली के उप—राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भगवान शिव का अपमान किया है.

दूसरी ओर, भाजपा ने कहा है कि यह फव्वारा दिल्ली सरकार की ओर से लगाया गया है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवलिंग से दिखने वाले फव्वारे उनकी ओर से लगाए गए हैं. यह फव्वारे धौला कुंआ इलाके में लगाए गए हैं.

जी-20 बैठक के लिए राष्ट्रीय राजधानी में शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं. आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर उपराज्यपाल और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने सक्सेना और भाजपा से शिवलिंग का अपमान करने का आरोप लगाया है. साथ ही उपराज्यपाल विनय सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सिंह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शर्महीन भाजपा ने शिवलिंग का अपमान किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं. भाजपा को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उपराज्यपाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/the-opposition-accused-the-government-of-insulting-lord-shiva-regarding-the-fountain-visible-from-the-shivling/feed/ 0 2317
Lt Governor spends 4 hours on road every day to see G-20 beautification work https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/ https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/#respond Fri, 01 Sep 2023 11:47:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2295 जी—20 सौंदर्यीकरण का कार्य देखने के लिए उपराज्यपाल ने हर दिन सड़क पर बिताए 4 घंटे

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 अगस्त 2023

दिल्ली में आयोजित होने वाला जी—20 सम्मेलन पूरी तरह से सफल रहे. इसके लिए हर विभाग दिन—रात काम कर रहा है. सभी विभागों के अधिकारी भी लगातार काम कर रहे हैं. स्वयं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसके लिए सड़कों पर करीब 216 घंटे बिताए हैं. वह हर दिन करीब चार घंटे सड़कों पर निरीक्षण कार्य के लिए रहे.

यह बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल ने अब तक इन सौंदर्यीकरण के लिए करीब 54 बार दौरे किये हैं. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर हर दिन करीब औसत 6.5 किमी का पैदल सफर किया. इस हिसाब से उन्होंने करीब 351 किमी की यात्रा अब तक की है.

यह बताया जा रहा है कि यह दौरे बस अडडा से लेकर राजघाट और आईटीओ से लेकर प्रगति मैदान और प्रगति मैदान से लेकर लुटियन दिल्ली के बीच किये गए. इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक मूर्तियां स्थापित कराने का भी कार्य किया. जिससे दिल्ली के विभिन्न इलाके काफी सुंदर बनते दिख रहे हैं. इसके अलावा कई इलाकों में फव्वारा भी लगाए गए हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/feed/ 0 2295