G-20 conference – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 20 Sep 2023 18:13:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 G-20 conference – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 India invites US President as chief guest for Republic Day https://www.delhiaajkal.com/india-invites-us-president-as-chief-guest-for-republic-day/ https://www.delhiaajkal.com/india-invites-us-president-as-chief-guest-for-republic-day/#respond Wed, 20 Sep 2023 18:13:29 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2584

गणतंत्र दिवस के लिए भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में किया आमंत्रित

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
20 सितंबर 2023

भारत में अमेरिका के राष्ट्रपति एरिक गर्सेटी ने बुधवार को जानकारी दी कि भारत ने गणतंत्र दिवस की परेड के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि जी—20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निमंत्रण दिया था. उन्होंने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि क्या बाइडन ने इसको स्वीकार कर लिया है. अगर राष्ट्रपति जो बाइडन गणतंत्र दिवस पर भारत आते हैं तो वह दूसरे ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हो जाएंगे. जो गणतंत्र दिवस पर भारत आएंगे. उनसे पहले वर्ष 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया था.

जनवरी में भारत में क्वाड की बैठक प्रस्तावित है. इसके सदस्य देशों में भारत के साथ ही जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल है. यह माना जा रहा था कि इस बैठक को भारत गणतंत्र दिवस के दौरान आयोजित कर सकता है. जिससे इसके सदस्य देशों में से किसी एक के राष्ट्रपति या प्रधाानमंत्री को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने में आसानी हो. यह माना जा रहा है कि भारत ने अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखकर भी यह निमंत्रण दिया है. अगर बाइडन गणतंत्र दिवस में शामिल होते हैं तो इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सफलता दर्शाते हुए भाजपा इसका चुनावी लाभ लेने का भी प्रयास कर पाएगी. वह मतदाताओं को यह बताएगी कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं. जिनके कार्यकाल में दो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने को लेकर केंद्र सरकार लगभग आश्वस्त है. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जिस तरह से दोनों देश के बीच वाणिज्य, रक्षा,सूचना प्रौदयोगिकी, शिक्षा, परिवहन से लेकर अन्य क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है. उसे ध्यान में रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के निमंत्रण को जरूर स्वीकार करेंगे. यही नहीं, इस समय के मौजूदा वैश्विक राजनीतिक स्थिति को देखते हुए भी अमेरिका के लिए भारत का यह निमंत्रण स्वीकार करना संभव दिखता है. इसकी वजह यह है कि चीन—रूस के बढ़ते रिश्तों को देखते हुए दक्षिण एशिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और यहां भारत के रूप में एक मजबूत साथी होने का संदेश देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ सकते हैं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-invites-us-president-as-chief-guest-for-republic-day/feed/ 0 2584
There will be no normal programs in Bharat Mandapam, its gates will open only on special occasions. https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-normal-programs-in-bharat-mandapam-its-gates-will-open-only-on-special-occasions/ https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-normal-programs-in-bharat-mandapam-its-gates-will-open-only-on-special-occasions/#respond Mon, 11 Sep 2023 15:30:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2497

भारत मंडपम में नहीं होंगे सामान्य कार्यक्रम, खास मौकों पर ही खुलेंगे इसके गेट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023

देश में आयोजित जी—20 सम्मेलन के दौरान जिस भारत मंडपम ने दिल्ली और देश के लोगों का दिल जीता है. जहां पर जी—20 के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों—राष्ट्र प्रमुखों के बीच शिखर वार्ता हुई. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सभी जी—20 देश के नेताओं को रात्रि भोज दिया. वह आने वाले समय में भी खास बना रहेगा. इसे आम लोगों और आम कार्यक्रमों के लिए नहीं खोला जाएगा. यह केवल खास कार्यक्रमों के लिए ही उपलब्ध होगा. ऐसे में आम लोग इसकी खासियत देखने के लिए यहां पर नहीं पहुंच पाएगी.

प्रगति मैदान की देखरेख और संचालन करने वाली संस्था आईटीपीओ ने कहा कि विश्व पुस्तक मेला और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के दौरान भी भारत मंडपम केवल  खास सरकारी कार्यक्रम या सम्मेलन के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी वजह यह है कि यहां पर कई उच्च तकनीक वाले उपकरण और अन्य यंत्र लगे हैं. इस मंडपम की खासियत को बरकरार बनाए रखने के लिए इसे आम कार्यक्रमों के लिए नहीं देने का निर्णय किया गया है. इसमें खास बैठक कक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर प्रधानमंत्री के लिए भी खास कक्ष बनाया गया है. यह एक खास बैठक स्थल है. जिसकी खासियत बनाए रखने के लिए इसे आम कार्यक्रम और आम लोगों के लिए नहीं खोलने का निर्णय किया गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-normal-programs-in-bharat-mandapam-its-gates-will-open-only-on-special-occasions/feed/ 0 2497
Bada Pav and Litti Chokha were most in demand at the President’s dinner, Dal Tadka and Samosa were also popular. https://www.delhiaajkal.com/bada-pav-and-litti-chokha-were-most-in-demand-at-the-presidents-dinner-dal-tadka-and-samosa-were-also-popular/ https://www.delhiaajkal.com/bada-pav-and-litti-chokha-were-most-in-demand-at-the-presidents-dinner-dal-tadka-and-samosa-were-also-popular/#respond Sun, 10 Sep 2023 18:32:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2472

बड़ा पाव और लिटटी चोखा की राष्ट्रपति के डिनर में सबसे अधिक मांग, दाल तड़का और समोसा की भी रही धूम

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

9 सितंबर 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से जी—20 सम्मेलन के दौरान दिए गए रात्रि भोज में शुद्ध शाकाहारी भोजन चर्चा का विषय रहा. यह माना जा रहा था कि अमेरिकी—यूरोपीय—अरब—अफ्रीकी देशों की उपस्थिति की वजह से ऐसा करना संभव नहीं होगा. लेकिन सबसे खास बात यह रही कि इस डिनर में सभी कुछ शाकाहारी था. उससे भी खास बात यह रही कि मेहमानों ने अपने दैनिक जीवन के खान—पान से अलग इस भोजन का जमकर लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि डिनर के मेन्यू को देखकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया. इसकी वजह यह है कि इससे उनको समस्त भारत से परिचित होने का अवसर मिला. इसमें भारत के लगभग हर प्रदेश का व्यंजन था.जिससे उनको यह पता चला कि भारत में न केवल भाषा, पहनावा बल्कि खानपान में भी विविधता है और यही वजह है कि यह देश विविधता में एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है.

सूत्रों के मुताबिक इस रात्रि भोज में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खादय पदार्थ महाराष्ट्र का बड़ा—पाव रहा. यहां आने वााले अधिकतर मेहमानों ने इसका लुत्फ उठाया. इस डिनर में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि कुछ मेहमानों को जब यह पता चला कि लगभग 30—40 प्रतिशत मुंबईकर दिन में लंच या सुबह नाश्ते में इसका सेवन करते हैं तो उनका कहना था कि यह इतना स्वादिष्ट, पोषक और किफायती है कि दुनिया के हर मुल्क में इसको ले जाना चाहिए. इसके अलावा इस डिनर में बिहार के लिटटी चोखा को लेकर भी लोगों का बड़ा आकर्षण रहा. खासकर वह चोखा बनाने की तकनीक रसोईयो से पूछते हुए नजर आए. कुछ मेहमान इसके कैलोरी काउंट और स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर भी जानकारी लेते हुए नजर आए. इसके अलावा इस रात्रि भोज में दाल तड़का और समोसा भी काफी लोकप्रिय होते हुए नजर आए. मेहमानों ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में अब समोसा लोकप्रिय नाश्ता—स्नैक्स बन चुका है. उनको उम्मीद है कि कोई भारतीय कारोबारी इस क्षेत्र में रेस्तरां की चेन खोलकर इसे दुनिया तक ले जाएगा.

इस रात्रि भोज के दौरान मिलेट से बने पकवान, कश्मीरी काहवा, फिल्टर कॉफी, पान, केरल का मोटा चावल, मशरूम के उत्पाद भी मेहमानों को पेश किये गए थे. इसके अलावा कटहल के पदार्थ भी मेहमानों को प्रस्तुत किये गए थे. जिसका सभी मेहमानों ने लुत्फ उठाया. एक अधिकारी ने कहा कि जो शाकाहारी व्यंजन मीडिया हाल में देशी—विदेशी मेहमानों को उपलब्ध कराया गया था. वही भोजन राष्ट्रपति के रात्रि भोज में भी था. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bada-pav-and-litti-chokha-were-most-in-demand-at-the-presidents-dinner-dal-tadka-and-samosa-were-also-popular/feed/ 0 2472
Buses and vehicles will not come in New Delhi on 8-9-10 September https://www.delhiaajkal.com/buses-and-vehicles-will-not-come-in-new-delhi-on-8-9-10-september/ https://www.delhiaajkal.com/buses-and-vehicles-will-not-come-in-new-delhi-on-8-9-10-september/#respond Sat, 26 Aug 2023 09:08:29 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2230

नई दिल्ली में 8—9—10 सितंबर को नहीं आएंगी बस और वाहन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 अगस्त 2023

जी—20 सम्मेलन की वजह से रिंग रोड से नई दिल्ली इलाके में 7 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक कोई भी बस या निजी वाहन नहीं आएंगे. हालांकि सरकारी कर्मचारी और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग अपने आई—कार्ड और कार्यालय से जुड़े सरकारी दस्तावेज दिखाकर अपने वाहन से अपने कार्यालय आ पाएंगे. इन वाहनों के लिए विशेष स्टीकर की भी व्यवस्था की जाएगी.

पुलिस ने बताया है कि इन तीनों दिन हालांकि नई दिल्ली में मेट्रो से आना संभव होगा. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर नई दिल्ली क्षेत्र के सभी मेट्रो खुले रहेंगे. हालांकि पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अगर जरूरी नहीं हो तो वे नई दिल्ली आने से बचे. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को भी 7 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक मेट्रो की सेवा लेने की सलाह दी गई है.

पुलिस ने बताया है कि 7—10 सितंबर के बीच धौला कुंआ से  लेकर सराय काले खां और वहां से लेकर राजघाट तक रिंग रोड पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जी—20 के लिए बंद किये गए रास्तों की जानकारी गूगल मैप आदि से मिलेगी. बाहर से दिल्ली आने वाली बसों को बस अडडा तक जाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि वे बस दिल्ली आएंगी. उनके अंतिम ठहराव की जगह उस समय ही तय की जाएगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/buses-and-vehicles-will-not-come-in-new-delhi-on-8-9-10-september/feed/ 0 2230