Electons 2024 – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 24 Aug 2023 12:04:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Electons 2024 – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP announced to take out video chariot in Delhi, Congress said it is fear of India alliance https://www.delhiaajkal.com/bjp-announced-to-take-out-video-chariot-in-delhi-congress-said-it-is-fear-of-india-alliance/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-announced-to-take-out-video-chariot-in-delhi-congress-said-it-is-fear-of-india-alliance/#respond Thu, 24 Aug 2023 12:03:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2197 भाजपा ने दिल्ली में वीडियो रथ निकालने का ऐलान किया, कांग्रेस ने कहा यह इंडिया गठबंधन का डर

दिल्ली आजकल  ब्यूरो, दिल्ली
24 अगस्त 2023

भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट की हर विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार वीडियो रथ उतारने का ऐलान किया है. इसके माध्यम से भाजपा जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी जनता को देगी. इन प्रचार रथ पर धन्यवाद मोदी जी लिखा होगा. यह माना जा रहा है कि इन वीडियो रथ के सहारे भाजपा ने दिल्ली में अपनी लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि कांग्रेस ने कहा है कि यह इंडिया गठबंधन का डर है. जिसकी वजह से भाजपा ने इस तरह का कदम उठाना शुरू किया है.

यह कहा जा रहा है कि इन वीडियो रथ के माध्यम से जनता को यह भी बताया जाएगा कि आखिर दिल्ली सेवा बिल की जरूरत क्यों पड़ी. क्या वजह है कि केंद्र सरकार को दिल्ली में अधिकारियों पर नियंत्रण के लिए संसद से कानून बनाना पड़ा.

दिल्ली में अधिकारियों पर नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में आए दिन टकराव रहता था. जब भाजपा नीत केंद्र सरकार अधिकारियों पर नियंत्रण के लिए संसद से कानून लाने की तैयारी में जुटी तो आम आदमी पार्टी ने इसे चुनी हुई सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार की साजिश करार दिया. यह कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल जनता के बीच इस तरह की धारणा बनाने में कुछ हद तक कामयाब भी हो गए. यही वजह है  कि इन प्रचार रथों के माध्यम से दिल्ली सेवा बिल पर भी भाजपा अपना पक्ष जनता के बीच रखना चाहती है.

दिल्ली में नगर निगम चुनाव में भाजपा की हार हुई है. इसके अलावा पिछले दस साल से लोकसभा की सभी सातों सीटों पर उसका कब्जा है. ऐसे में उसके खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी की भी आशंका उत्पन्न हो रही है. यही वजह है कि उसने लोकसभा चुनाव की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी है. भाजपा ने हाल ही में दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए प्रभारी का ऐलान किया था. अब उसने प्रचार रथ मैदान में उतारकर यह साफ कर दिया है कि वह फिर से दिल्ली की सभी सातों सीटों को जीतना चाहती है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-announced-to-take-out-video-chariot-in-delhi-congress-said-it-is-fear-of-india-alliance/feed/ 0 2197