elections – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 24 Sep 2024 03:00:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 elections – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress And Aam Aadmi Party Alliance May Be Considered In Delhi Assembly Elections https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/#respond Tue, 24 Sep 2024 02:56:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3820 दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी गठबंधन पर हो सकता है विचार

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना बन सकती है. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर संभावना तलाश सकते हैं. हालांकि इससे पहले वे हरियाणा चुनाव का नतीजा देखना चाहते हैं. यहां पर दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में अगर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में दोनों मिलकर सरकार बना सकते हैं. यही नहीं , इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर दोनों दल दिल्ली में भी मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना सकते हैं.

एक नेता ने कहा कि दिल्ली में संयुक्त चुनाव लड़ने का निर्णय हरियाणा चुनाव पर निर्भर करता है. लेकिन दिल्ली में किसी भी तरह का गठबंधन होने के बावजूद मुख्यमंत्री का चेहरा अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/feed/ 0 3820
General elections in seven phases, voting from 19 April to 1 June, result on 4 June https://www.delhiaajkal.com/general-elections-in-seven-phases-voting-from-19-april-to-1-june-result-on-4-june/ https://www.delhiaajkal.com/general-elections-in-seven-phases-voting-from-19-april-to-1-june-result-on-4-june/#respond Fri, 22 Mar 2024 08:01:48 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3735 आम चुनाव सात चरण में, 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान, 4 जून को परिणाम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
16 मार्च 2024

चुनाव आयोग ने देश मे आम चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून के बीच मतदान होगा. जबकि 4 जून को लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित किये जाएंगे. यह माना जा रहा है कि देश में अगली सरकार 10 जून तक बन सकती है.

राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव के साथ ही चार राज्यों आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. इन राज्यो में जिस दिन लोकसभा चुनाव होंगे. उसी दिन वहां पर विधानसभा के भी चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव तिथि का ऐलान होने के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.

केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू की मौजूदगी में 2024 लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि देश में सात चरणों में मतदान होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठवें चरण 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को संपन्न होगा.

प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण में सात मई को 12 राज्यों की 94 सीटों और चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. जबकि पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर और छठवें चरण में 26 मई को सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अंतिम चरण में एक जून को आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/general-elections-in-seven-phases-voting-from-19-april-to-1-june-result-on-4-june/feed/ 0 3735
Congress and Aam Aadmi Party talked face to face for the first time on seat compromise https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:37:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3557 सीट समझौता पर पहली बार आमने—सामने बात की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 जनवरी 2024

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर आमने—सामने बैठकर बात की. इस बैठक में हालांकि सीटों के बंटवारे पर कोई हल नहीं निकला लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बैठक से दोनों दलो के बीच जमी बर्फ पिघली है.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर हुई इस बैठक में दिल्ली और पंजाब में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बात की गई. कांग्रेस की ओर से मुुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से इस बैठक में सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने हिस्सा लिया.

मुकुल वासनिक ने बैठक के बाद कहा कि बातचीत काफी अच्छे माहौल में हुई है. जबकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बैठक सीटों की पहचान या उम्मीदवार तय करने के लिए नहीं थी. इस बैठक में विभिन्न सीटों पर दोनों दलों की मौजूदा ताकत को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगली कुछ बैठक में समझौत की तस्वीर सामने आ जाएगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/feed/ 0 3557
Smiriti Irani – Piyush Goyal – Anil Balooni likely to contest Look Sabha from Delhi https://www.delhiaajkal.com/smriti-irani-piyush-goyal-and-anil-baluni-can-contest-elections-from-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/smriti-irani-piyush-goyal-and-anil-baluni-can-contest-elections-from-delhi/#respond Sun, 24 Dec 2023 03:38:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3306 दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और अनिल बलूनी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 दिसंबर 2023

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू करते हुए विभिन्न सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहचान का काम भी शुरू कर दिया है. यह माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली में कई नए उम्मीदवार भाजपा की ओर से दिख सकते हैं. इनमें कई प्रभावी नाम शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिल्ली से चुनाव लड़ाने पर भी मंथन कर रही है. यह कहा जा रहा है कि उनको चांदनी चौक सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. वह वैश्य समुदाय से आते हैं. इस सीट पर वैश्य समुदाय का काफी प्रभाव है. प्रधानमंत्री पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि राज्यसभा के कई सांसदों को और खासकर मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार होना होगा. चांदनी चौक भाजपा की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यहां पर पीयूष गोयल जैसे बड़े नेता को उतारने से उसकी जीत लगभग तय हो सकती है.

यह भी चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस बार दिल्ली की किसी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि इस समय तक यह तय नहीं है कि क्या वह अमेठी के साथ दिल्ली से चुनाव लड़ेंगी या फिर दोनों जगह से किस्मत आजमा सकती हैं. हालांकि भाजपा के एक नेता ने कहा कि वह अमेठी से हटेंगी यह थोड़ा मुश्किल नजर आता है. इसकी वजह यह है कि उनको वहां से हटाने का राजनीतिक संदेश काफी नकारात्मक हो सकता है.

यह भी चर्चा है कि इस बार भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी दिल्ली की किसी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. वह उत्तराखंड से आते हैं. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि उनको संभवत: पूर्वी दिल्ली से मैदान में लाया जा सकता है. यहां पर उत्तराखंड मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. साथ ही, उनका पूर्वी दिल्ली से काफी करीबी नाता रहा है. वह अपने छात्र जीवन में यहीं रहा करते थे. हालांकि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि किस नेता को किस सीट से मैदान में उतारा जाएगा. यह भाजपा का शीर्ष नेतृतव ही तय करेगा. इस समय किसी सीट पर किसी उम्मीदवार का नाम बताने का कार्य करना बहुत ही जल्दबाजी होगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/smriti-irani-piyush-goyal-and-anil-baluni-can-contest-elections-from-delhi/feed/ 0 3306
Lok Sabha elections may be held before time https://www.delhiaajkal.com/lok-sabha-elections-may-be-held-before-time/ https://www.delhiaajkal.com/lok-sabha-elections-may-be-held-before-time/#respond Sat, 16 Dec 2023 10:48:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3248 समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

15 दिसंबर 2023

देश में आम चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं. अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान राम लला की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने और इस बीच मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण  जन्मस्थान को लेकर अदालत की ओर से सर्वे का आदेश आने के बाद भाजपा इसको लेकर गंभीरता से विचार कर रही है. यह कहा जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आठ बड़े राज्यों के अपने नेताओं को अगले दो से तीन सप्ताह में जमीनी रिपोर्ट देने को कहा है. जिसके आधार पर वह देश में आम चुनाव को जल्द कराने का निर्णय करने की दिशा में कदम बढ़ाने को लेकर निर्णय कर पाए.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा को यह भरोसा है कि अगर आम चुनाव को समय से पहले कराया जाए तो उसको पहले से अधिक लोकसभा सीट हासिल हो सकती है. लोकसभा के साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी चुनाव कराने से यह लाभ होगा कि प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लोकसभा के लिए वोट देने आया मतदाता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और सहयोगी दल को वोट देगा. ऐसा नहीं होने पर अगर अलग से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होते हैं तो उस समय भाजपा के सामने राज्य में चेहरे की समस्या हो सकती है. इसकी वजह यह है कि भाजपा के पास देवेंद्र फणनवीस का ही चेहरा है. जबकि कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी के पास हर क्षेत्र में कई चेहरे हैं.

भाजपा का आकलन है कि इस समय जिस तरह से तीन राज्यों के चुनावी नतीजे आए हैं. उससे यह साफ है कि देश की जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है. लोगों के इस भरोसा में राम मंदिर में मूर्ति स्थापना से और बढ़ोतरी होगी. साथ ही, जब मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि का सर्वे शुरू हो जाएगा तो उस समय हिंदुत्व भाव देश में चरम पर होगा. ऐसे में भाजपा को चुनाव में इसका एकतरफा लाभ हो सकता है. जिसे देखते हुए चुनाव समय से पहले कराना लाभप्रद होगा. भाजपा के एक नेता ने कहा कि सबसे बड़ी समस्य यह होती है कि सीबीएसई की परीक्षा उस समय चल रही होती है.लेकिन जो डेट—शीट सीबीएसई ने जारी की है. उसके मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह में परीक्षा खत्म हो जाएगी. ऐसे में मार्च के अंतिम सप्ताह से चुनाव कराने का कार्य शुरू किया जा सकता है. हालांकि अंतिम फैसला चुना आयोग को करना है. भाजपा चुनाव के लिए हर समय तैयार रहती है. इसकी वजह यह है कि इसके कार्यकर्ता जमीन पर लगातार सक्रिय रहते हैं. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lok-sabha-elections-may-be-held-before-time/feed/ 0 3248
Kejriwal attacks Modi, India can’t grow with misuse of agencies https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/#respond Fri, 06 Oct 2023 07:30:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2843 केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार , एजेंसी का खेल खेलकर चीन से कैसे करेंगे मुकाबला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार किया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एजेंसी का खेल खेलने में लगे हैं. चुनाव में हार को देखकर सभी एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगा दिया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री यह नहीं जानते हैं कि ऐसा खेल देश को पीछे ले जाएगा. जब उनका ध्यान केवल विपक्षी नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने में ही लगा रहेगा. ऐसे में वह देश को आगे ले जाने के लिए कब काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का शराब घोटाला पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है. अगर ऐसा नहीं है तो 15 महीने बाद भी किसी भी जांच एजेंसी को कोई सबूत क्यों नहीं मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अपनी सभी एजेंसी को इस काम में लगा रखा है.

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कहा है कि वह चीन से मुकाबला करेंगे. लेकिन वह यह काम किस तरह से करेंगे. इसका जवाब उन्हें देश को देना चाहिए. चीन में हर घर में कारोबार उद्योग चल रहा है. लेकिन भारत में केवल राजनेता ही नहीं बल्कि बड़े उद्योग चलाने वाले लोगों के पीछे भी प्रधानमंत्री ने अपनी एजेंसियों को लगा रखा है. जिसकी वजह से कई बड़े कारोबारी ने देश में अपना काम धंधा सीमित करना शुरू कर दिया है. कुछ कारोबारी देश छोड़कर चले गए हैं. यह प्रमाणिक तथ्य है कि देश के हजारों करोड़पति देश की नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों में बसने चले गए हैं. इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में अफसरशाही और एजेंसीबाजी बहुत अधिक बढ़ गई है. अगर हमें दुनिया से मुकाबला करना है तो वैश्विक नीति के अनुरूप ही आगे बढ़ना होगा. यह प्रतिशोध की राजनीति देश को तरक्की के मार्ग पर नहीं ले जा सकती है. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए की शिक्षा, रोजगार, आपसी सौहार्द और देश की सुरक्षा के लिए वास्तविक स्तर पर क्या कदम उठाए गए हैं. लोगों को महंगाई से बचाने के लिए सरकार ने किन कदमों को उठाया है. अगर शराब घोटाले में कोई भी सच्चाई है तो 15 महीने बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई प्रमाणिक दस्तावेज जनता के सामने प्रस्तुत क्यों नहीं कर पाए है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/feed/ 0 2843
BJP fielded Ministers- MPs in Madhya Pradesh elections , Congress says BJP accepted it’s defeat https://www.delhiaajkal.com/bjp-fielded-ministers-mps-in-madhya-pradesh-elections-congress-says-bjp-accepted-its-defeat/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-fielded-ministers-mps-in-madhya-pradesh-elections-congress-says-bjp-accepted-its-defeat/#respond Tue, 26 Sep 2023 05:45:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2671 मध्य प्रदेश चुनाव की दूसरी सूची में भाजपा ने मंत्री – सांसदों को भी मैदान में उतारा , कांग्रेस ने कहा- हार मान चुकी है भाजपा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 सितंबर 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा दबाव में आती दिख रही है. उसने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी की. जिसमें इसका संकेत मिलता है. भाजपा ने दूसरी सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये. इसमें तीन मंत्री और पांच सांसद शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर की सीट नंबर एक से प्रत्याशी घोषित किया गया है. खास बात यह है कि भाजपा की दूसरी सूची में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है. जबकि राज्य में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे तीन लोगों के नाम इस सूची में शामिल हैं. इनमें कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हैं. इस सूची में भाजपा ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के लिए भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. यहां से विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा गया है. भाजपा ने इससे पहले मध्य प्रदेश की पहली सूची में भी 39 नाम पर अपनी मोहर लगाई थी.

सोमवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान मध्य प्रदेश के लिए दूसरी सूची जारी की गई. जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी , केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर और केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते को निवास से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा सांसद गणेश सिंह को सतना, रीति पाठक को सीधी, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से उम्मीदवार बनाया गया है.

इस सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की परंपरागत सीट राघोगढ़ से हीरेंद्र सिंह बंटी बना को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से दिग्विजय सिंह के बेटे चुनाव लड़ते रहे हैं. इस सूची में इमरती देवी को भी डबरा से उम्मीदवार बनाया गया है. उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे का माना जाता है. इस सूची से भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि वह मध्य प्रदेश में किसी भी हालत में चुनाव जीतना चाहती है. जिस तरह से मध्य प्रदेश में भाजपा की स्थिति को कमजोर माना जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि उसे ध्यान में रखते हुए ही केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इतना ही नहीं, बीजेपी की इस दूसरी सूची आने के बाद यह चर्चा भी है कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आती है. उस स्थिति में भाजपा अपना मुख्यमंत्री बदल सकती है. इसकी वजह यह है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बताए जा रहे नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद सिंह पटेल को भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-fielded-ministers-mps-in-madhya-pradesh-elections-congress-says-bjp-accepted-its-defeat/feed/ 0 2671
DUSU elections completed, results will come on Saturday https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/#respond Fri, 22 Sep 2023 16:43:51 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2630 डूसू का चुनाव संपन्न , नतीजे आएंगे शनिवार को 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

22 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में तीन साल बाद शुक्रवार को मतदान हुआ. कई दिनों से प्रचार में जुटे छात्र नेताओं का भाग्य बक्सों में बंद हो गया. छात्र संघ चुनाव के लिए दो पारियों में मतदान संपन्न कराया गया. सुबह की पारी के लिए मतदान की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे खत्म हो गई. सायंकाल में चलने वाली कक्षाओं के छात्रों ने शाम 7 बजे तक अपना मत डाला. चुनाव के नतीजे शनिवार 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे.

मतदान के दौरान कई स्थानों पर एबीवीपी और एनएसयूआई के समर्थकों के बीच नोंकझोंक भी हुई. मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर पक्षपात के भी आरोप लगे हैं. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की सांठ-गांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज समेत कई कॉलेजों में फर्ज़ी मतदान कराया गया है. हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और मनगढ़ंत बताया है.

एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से ABPV की कठपुतली बनकर रह गया है. एनएसयूआई के छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान यहां एनएसयूआई के प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया गया है. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि यह चुनाव छात्र बनाम सरकार है. एनएसयूआई के नीतेश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ज़बरदस्ती दूसरे पक्ष के समर्थन में मतदान करने का दबाव बना रहा है.

हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस प्रकार के सभी आरोपों को झूठा करार दिया है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्रों ने अपनी मर्जी से मतदान किया है.  विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एनएसयूआई के आरोपों को खारिज कर दिया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/feed/ 0 2630