dusu – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 21 Sep 2024 17:22:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 dusu – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 ABVP – NSUI Announced DUSU Candidates https://www.delhiaajkal.com/abvp-nsui-announced-dusu-candidates/ https://www.delhiaajkal.com/abvp-nsui-announced-dusu-candidates/#respond Sat, 21 Sep 2024 17:22:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3787 डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई ने घोषित किये उम्मीदवार

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ , डूसू , के चुनाव के लिए दोनों प्रमुख छात्र संगठनों अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद , एबीवीपी , और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन , एनएसयूआई , ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. डूसू के लिए चुनाव 27 सितंबर को होने हैं.

एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भानु प्रताप सिहं को उपाध्यक्ष , मित्रविंदा करनवाल को सचिव और अमन कपासिया को संयुक्त् सचिव पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.

एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, यश नांदल को उपाध्यक्ष , नम्रता जेफ मीणा को सचिव और लोकेश चौधरी को संयुक्त सचिव पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

लोकसभा चुनाव के बाद यह दिल्ली में होने वाले कोई भी पहला चुनाव है. यह माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजे दिल्ली के आसन्न विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/abvp-nsui-announced-dusu-candidates/feed/ 0 3787
DUSU elections completed, results will come on Saturday https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/#respond Fri, 22 Sep 2023 16:43:51 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2630 डूसू का चुनाव संपन्न , नतीजे आएंगे शनिवार को 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

22 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में तीन साल बाद शुक्रवार को मतदान हुआ. कई दिनों से प्रचार में जुटे छात्र नेताओं का भाग्य बक्सों में बंद हो गया. छात्र संघ चुनाव के लिए दो पारियों में मतदान संपन्न कराया गया. सुबह की पारी के लिए मतदान की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे खत्म हो गई. सायंकाल में चलने वाली कक्षाओं के छात्रों ने शाम 7 बजे तक अपना मत डाला. चुनाव के नतीजे शनिवार 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे.

मतदान के दौरान कई स्थानों पर एबीवीपी और एनएसयूआई के समर्थकों के बीच नोंकझोंक भी हुई. मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर पक्षपात के भी आरोप लगे हैं. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की सांठ-गांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज समेत कई कॉलेजों में फर्ज़ी मतदान कराया गया है. हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और मनगढ़ंत बताया है.

एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से ABPV की कठपुतली बनकर रह गया है. एनएसयूआई के छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान यहां एनएसयूआई के प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया गया है. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि यह चुनाव छात्र बनाम सरकार है. एनएसयूआई के नीतेश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ज़बरदस्ती दूसरे पक्ष के समर्थन में मतदान करने का दबाव बना रहा है.

हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस प्रकार के सभी आरोपों को झूठा करार दिया है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्रों ने अपनी मर्जी से मतदान किया है.  विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एनएसयूआई के आरोपों को खारिज कर दिया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/feed/ 0 2630
DUSU election campaign will be intense https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-campaign-will-be-intense/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-campaign-will-be-intense/#respond Mon, 11 Sep 2023 16:47:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2500 डूसू चुनाव का प्रचार होगा तेज

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ, डूसू, के चुनाव में अब तेजी आने की उम्मीद है. दिल्ली में आयोजित हुए जी—20 के दौरान डूसू चुनाव का प्रचार धीमा हो गया था. इसकी वजह यह थी कि इस आयोजन की वजह से दिल्ली में सभी स्कूल—कॉलेज पांच दिन के लिए बंद थे. जिससे प्रचार करना संभव नहीं था.

जी—20 को ध्यान में रखते हुए डूसू चुनाव के लिए नामांकन को भी एक दिन बढ़ा दिया गया है. पहले यह तिथि 12 सितंबर थी. अब नामांकन की अंतिम दिन 14 सितंबर कर दी गई है. इसी तरह से नाम वापसी की तिथि 15 सितंबर कर दी गई है. पहले यह 13 सितंबर तय की गई थी. यह माना जा रहा है कि डूसू चुनाव के लिए अब आने वाले दिनों में प्रचार तेज होगा.

जी—20 की वजह से पिछले कुछ दिनों से छात्र संगठन अपना प्रचार आनॅलाइन कर रहे थे. ये छात्र संगठन कॉलेज और विश्वविदयालय परिसर बंद होने की वजह से छात्रों से मिलने के लिए उनके हॉस्टल और ऐसे इलाकों में जा रहे थे. जहां पर छात्र किराये के कमरे लेकर रहते हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-campaign-will-be-intense/feed/ 0 2500
dusu elections on 22 september nomination till 12 september https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/#respond Fri, 25 Aug 2023 11:29:18 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2219 डूसू के चुनाव 22 सितंबर को, 12 सितंबर तक नामांकन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 अगस्त 2023

दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ डूसू के चुनाव आखिरकार तीन साल बाद होने तय हो गए हैं. दिल्ली विश्वविदयालय ने इसको लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है. दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने बताया है कि डूसू के चुनाव 22 सितंबर को कराए जाएंगे.

दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा है कि डूसू के चुनाव में नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. यह चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कराए जाएंगे. इसको लेकर माननीय अदालत ने भी निर्णय दिया था. चुनाव के दौरान उनका भी ध्यान रखा जाएगा.

डूसू के चुनाव में दिल्ली विश्वविदयालय के चार दर्जन से अधिक कॉलेज के छात्र मतदान करते हैं. विश्वविदयालय ने कहा है कि इस चुनाव के लिए नामांकन 12 सितंबर तक किये जा सकेंगे. दीवारों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों के नामांकन को रदद किया जाएगा. डूसू चुनाव को चुनाव से पहले जनता के मूड से भी जोड़कर देखा जाता है. इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि आम जनता का भाजपा, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी को लेकर क्या रूख है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/feed/ 0 2219