dusu elections – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 28 Sep 2024 10:07:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 dusu elections – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 DUSU Elections Concludes , All Organizations Claim Victory https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-concludes-all-organizations-claim-victory/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-concludes-all-organizations-claim-victory/#respond Sat, 28 Sep 2024 10:06:30 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3912 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न, लेकिन नतीजा को लेकर सस्पेंस कायम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( DUSU ) चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गए. इसके लिए दो चरण में मतदान हुए . पहले चरण का मतदान सुबह 8:30 से 1 बजे तक हुआ. जबकि दूसरे चरण का मतदान शाम 3:00 से 7:30 तक हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ लाख छात्रों ने शाम के 5:45 बजे तक मतदान कर लिया था.

DUSU चुनाव संपन्न होने के बाद इसके नतीजे को लेकर सस्पेंस खड़ा हो गया है. हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जब तक छात्र संगठनों की ओर से दिल्ली में लगाए गए पोस्टर , बैनर और झंडा नहीं हटाए जाते हैं. उस समय तक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का नतीजा सार्वजनिक नहीं किया जाए.

DUSU चुनाव के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP , NSUI और वामपंथी संगठनों ने जीत का दावा किया है. इन सभी संगठनों ने कहा है कि छात्रों ने उनके पक्ष में मतदान किया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-concludes-all-organizations-claim-victory/feed/ 0 3912
Effect of India alliance will be visible in DUSU elections, NUSI and left student organizations will fight together https://www.delhiaajkal.com/effect-of-india-alliance-will-be-visible-in-dusu-elections-nusi-and-left-student-organizations-will-fight-together/ https://www.delhiaajkal.com/effect-of-india-alliance-will-be-visible-in-dusu-elections-nusi-and-left-student-organizations-will-fight-together/#respond Tue, 12 Sep 2023 14:15:23 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2523 डूसू चुनाव में दिखेगा इंडिया गठबंधन का असर, मिलकर लड़ेंगे एनयूएसआई और वाम छात्र संगठन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 सितंबर 2023

डूसू चुनाव में भी विपक्षी दलो के राष्ट्रीय गठबंधन इंडिया एलायंस का असर देखने को मिल सकता है. इसकी वजह यह है कि भाजपा से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद को हराने के लिए एनएसयूआई और वाम दलों की छात्र इकाइयो ने मिलकर चुनाव लड़ने का निश्चय किया है.

वाम दलों की छात्र इकाई से जुड़े एक नेता ने कहा कि फिलहाल सीटों पर फैसला नहीं हुआ है. लेकिन जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर हमारे मुख्य दल मिलकर भाजपा को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उसी तरह से हम दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी को रोकने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इसको लेकर फैसला हो सकता है.

इस बीच 22 सितंबर को होने वाले डूसू चुनाव के लिए किसी भी दल ने फिलहाल तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं. हालांकि कैंपस में सभी छात्र संगठनो ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है. एबीवीपी ने अपने संभावित 9 उम्मीदवारों का एक पैनल घोषित किया है. इसमें से चार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव पद का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

पिछले बार आम आदमी पार्टी की छात्र इकाइ सीवाईएसएस ने वाम दलों के छात्र संगठन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. जिसमें उसे भारी पराजय देखनी पड़ी थी. इस बार सीवाईएसएस ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है. यह कहा जा रहा है कि कैंपस में निष्क्रियता और संगठन नहीं होने की वजह से उसने यह निर्णय किया है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/effect-of-india-alliance-will-be-visible-in-dusu-elections-nusi-and-left-student-organizations-will-fight-together/feed/ 0 2523
Election in DUSU will be done through ballot paper only, EVM could not be arranged https://www.delhiaajkal.com/election-in-dusu-will-be-done-through-ballot-paper-only-evm-could-not-be-arranged/ https://www.delhiaajkal.com/election-in-dusu-will-be-done-through-ballot-paper-only-evm-could-not-be-arranged/#respond Wed, 06 Sep 2023 12:59:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2391 डूसू में चुनाव मतपत्र से ही होगा, ईवीएम की नहीं हो पाई व्यवस्था

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा है कि इस बार डूसू चुनाव में मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग नहीं हो पाएगा. चुनाव के लिए मतपत्रों का ही इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी वजह यह बताई गई है कि ईवीएम की व्यवस्था नहीं हो पाई है.

यह कहा गया है कि पुरानी ईवीएम खराब हो गई है. जबकि नई ईवीएम मिल नहीं पाई है. चुनाव आयोग को अगले कुछ महीनों में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए बड़ी संख्या में ईवीएम की जरूरत होगी. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विश्वविदयालय को ईवीएम देने से मना कर दिया है.

हालांकि विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा हे कि डूसू कार्यकारिणी के चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे. इसकी वजह यह है कि उसमें सीमित छात्र ही मत डालते हैं. ऐसे में पुरानी कुछ ईवीएम से इस चुनाव का मतदान कराया जा सकता है. जबकि डूसू चुनाव में 80 से अधिक कॉलेजों के छात्र मतदान करते हैं. ऐसे में हर कॉलेज में दस से बीस ईवीएम की जरूरत होगी. जो इस समय उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/election-in-dusu-will-be-done-through-ballot-paper-only-evm-could-not-be-arranged/feed/ 0 2391
dusu elections on 22 september nomination till 12 september https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/#respond Fri, 25 Aug 2023 11:29:18 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2219 डूसू के चुनाव 22 सितंबर को, 12 सितंबर तक नामांकन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 अगस्त 2023

दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ डूसू के चुनाव आखिरकार तीन साल बाद होने तय हो गए हैं. दिल्ली विश्वविदयालय ने इसको लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है. दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने बताया है कि डूसू के चुनाव 22 सितंबर को कराए जाएंगे.

दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा है कि डूसू के चुनाव में नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. यह चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कराए जाएंगे. इसको लेकर माननीय अदालत ने भी निर्णय दिया था. चुनाव के दौरान उनका भी ध्यान रखा जाएगा.

डूसू के चुनाव में दिल्ली विश्वविदयालय के चार दर्जन से अधिक कॉलेज के छात्र मतदान करते हैं. विश्वविदयालय ने कहा है कि इस चुनाव के लिए नामांकन 12 सितंबर तक किये जा सकेंगे. दीवारों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों के नामांकन को रदद किया जाएगा. डूसू चुनाव को चुनाव से पहले जनता के मूड से भी जोड़कर देखा जाता है. इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि आम जनता का भाजपा, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी को लेकर क्या रूख है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/feed/ 0 2219