deputy chief controllers – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 05 Jan 2024 14:09:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 deputy chief controllers – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Officer involved in bribery of Rs 10 lakh, Broker and bribe giver arrested https://www.delhiaajkal.com/officer-involved-in-bribery-of-rs-10-lakh-broker-and-bribe-giver-arrested/ https://www.delhiaajkal.com/officer-involved-in-bribery-of-rs-10-lakh-broker-and-bribe-giver-arrested/#respond Fri, 05 Jan 2024 09:08:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3493

10 लाख की रिश्वतखोरी में अफसर,
दलाल और रिश्वत देने वाला गिरफ्तार

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 जनवरी 2024

सीबीआई ने दस लाख रुपए की रिश्वतखोरी में दो डिप्टी चीफ़ कंट्रोलरो, निजी कंपनी के डायरेक्टर और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने दो करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, सोने के बिस्कुट और चांदी बरामद की है.

सीबीआई ने पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी संगठन, नागपुर के अधिकारियों, एक दलाल/बिचौलिए और रिश्वत देने वाले के ख़िलाफ़ रिश्वतखोरी और साजिश का मामला दर्ज किया. दलाल ने निजी कंपनी के डायरेक्टर का काम 10 लाख रुपए रिश्वत के बदले करवाने के लिए अफसरों के साथ मिलकर साज़िश रची.

सीबीआई ने जाल बिछाया रिश्वत देने वाले राजस्थान के चितौड़गढ़ की मैसर्स सुपर शिव शक्ति केमिकल प्राइवेट लिमिटेड चितौड़गढ़ के डायरेक्टर देवी सिंह कच्छवाहा और दलाल प्रियदर्शन दिनकर देशपांडे को गिरफ्तार किया.

इसके बाद पीईएसओ के एक्सप्लोसिव के डिप्टी चीफ़ कंट्रोलर विवेक कुमार और अशोक कुमार दलीला को गिरफ्तार किया.
दलाल प्रिय दर्शन दिनकर देशपांडे के नागपुर के घर की तलाशी में एक करोड़ 19 लाख रुपए, सोने के बिस्कुट और चांदी आदि बरामद हुए. डिप्टी चीफ़ कंट्रोलर विवेक कुमार के परिसर से 88 लाख रुपए बरामद हुए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/officer-involved-in-bribery-of-rs-10-lakh-broker-and-bribe-giver-arrested/feed/ 0 3493