Delhi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 25 Dec 2024 15:12:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Delhi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress Announced 26 Candidates Names For Delhi Assembly Elections In Second List https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/ https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/#respond Wed, 25 Dec 2024 15:12:45 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4427 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
24 दिसंबर 2024

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इससे पहले कांग्रेस दिल्ली विधानसभा के लिए अपने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जबकि भाजपा ने फिलहाल तक अपना एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. दिल्ली में चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच माना जा रहा है. हालांकि कांग्रेस इस त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगी हुई है.

कांग्रेस की दूसरी सूची में पूर्व विधायको और अन्य पार्टी से आए उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया गया है. कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया को सीमापुरी ( सुरक्षित ) सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को उत्तम नगर से टिकट दिया गया है. इसी तरह से पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत को बिजवासन से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहले आम आदमी पार्टी से इसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन काफी दिनों पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व विधायक असीम अहमद खान को मटिया महल और रघुविंद्र शौकीन को मटियाला से उम्मीदवार बनाया गया है. यह दोनों भी दूसरे दलों से कांग्रेस में आए हैं.

कांग्रेस ने कई पूर्व पार्षदों पर भी भरोसा जाहिर किया है. पूर्व निगम पार्षद फरहाद सूरी को जंगपुरा और जितेंद्र कोचर को मालवीय नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की इस सूची में पूर्वांचल के नेताओं को भी टिकट दी गई है. रिठाला से सुशांत मिश्रा और करावल नगर से डॉक्टर पीके मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/feed/ 0 4427
Kalyan Barua Journalism Awards Organized In Delhi https://www.delhiaajkal.com/kalyan-barua-journalism-awards-organized-in-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/kalyan-barua-journalism-awards-organized-in-delhi/#respond Thu, 12 Dec 2024 06:27:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4334 दिल्ली में आयोजित हुआ “कल्याण बरूआ पुरस्कार 2024”

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 दिसंबर 2024

दूसरे कल्याण बरूआ पुरस्कारों से पूर्वोत्तर राज्यों के छह पत्रकारों को बुधवार को एक रंगारंग कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थिति केंद्रीय विदेश मंत्रालय और वस्त्र मंत्रालय के राज्य मंत्री पबित्रा मार्गरेटा ने कहा, “स्व. कल्याण बरूआ ने असम और पूर्वोत्तर की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर ईमानदारी, समर्पण और अडिग प्रतिबद्धता के साथ प्रस्तुत किया. मैं सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को विभिन्न श्रेणियों में शुभकामनाएं देता हूं. ”

कुल छह पत्रकारों को दूसरे कल्याण बरूआ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुदीना अख्तर (फ्रीलांस पत्रकार) को प्रिंट मीडिया श्रेणी में पुरस्कार मिला. वहीं , मृदुस्मंता बोरूआ (प्रतिदिन टाइम्स) को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ. डॉ. क्षेत्रिमायुम चित्रभानु देवी (इंफाल रिव्यू ऑफ आर्ट्स एंड पॉलिटिक्स) को डिजिटल मीडिया श्रेणी में पुरस्कार मिला. वरिष्ठ पत्रकार किशोर सेराम को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फरहाना अहमद (द असम ट्रिब्यून) को मानव तस्करी और मजबूरी में पलायन पर उनके लेखों के लिए प्रिंट मीडिया श्रेणी में विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ. जबकि अपारमिता दास को स्टिल फोटोग्राफी श्रेणी में उनके फोटो निबंध के लिए विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ.

पूर्व राष्ट्रीय सचिव भाजपा और ‘माई होम इंडिया’ के संस्थापक सुनील देवधर ने कहा, “ऐसे पुरस्कार, जैसे कि कल्याण बरूआ पुरस्कार, निश्चित रूप से नवोदित पत्रकारों को समर्पण के साथ काम करने और पूर्वोत्तर के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे.”

यह पुरस्कार समारोह उत्तर-पूर्व मीडिया फोरम (NEMF) और माई होम इंडिया द्वारा सह-आयोजित किया गया था.

सुनील देवधर ने कहा, “कल्याण बरूआ एक सच्चे पत्रकार थे. जिन्होंने हमेशा पूर्वोत्तर के बारे में सोचा और अपनी लेखनी के माध्यम से क्षेत्र को उजागर करने का काम किया. ”

कल्याण बरूआ पुरस्कार उन पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को दिए जाते हैं. जो पूर्वोत्तर क्षेत्र को रिपोर्टिंग और कहानी सुनाने के जरिए प्रमोट करने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में या पूर्वोत्तर में कार्यरत हैं.
यह पुरस्कार समारोह स्व. कल्याण बरूआ की जयंती पर आयोजित किया गया था. जो ‘द असम ट्रिब्यून’ से 27 वर्षों से अधिक समय तक जुड़े रहे थे. 2021 में कोविड-19 के कारण वे और उनकी पत्नी निलाक्षी भट्टाचार्य का निधन हो गया था. कल्याण बरूआ पुरस्कार की घोषणा 2022 में की गई थी.

दूसरे कल्याण बरूआ पुरस्कारों के लिए पूरे देश से कई नामांकनों की प्राप्ति हुई. जिसके बाद पुरस्कारों के निर्णायक मंडल ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया सहित तीन श्रेणियों में पुरस्कार तय किए.
निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार और प्रमुख व्यक्तित्व शामिल थे: उत्तपाल बोरपुजारी, मौशुमी चक्रवर्ती, संदीप फुकन, प्रो. शश्वती गोस्वामी और संगीता बरूआ पीशारोती. इन सभी ने मार्किंग प्रणाली का पालन करते हुए नामांकनों का मूल्यांकन किया. प्रत्येक निर्णायक को हर प्रविष्टि को 20 अंक देने का अवसर था और प्रत्येक प्रविष्टि को कुल 120 अंकों के आधार पर आंका गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kalyan-barua-journalism-awards-organized-in-delhi/feed/ 0 4334
AAP’s Dev Nagar Councilor Mahesh Khinchi Elected Delhi’s Mayor https://www.delhiaajkal.com/aaps-dev-nagar-councilor-mahesh-khinchi-elected-delhis-mayor/ https://www.delhiaajkal.com/aaps-dev-nagar-councilor-mahesh-khinchi-elected-delhis-mayor/#respond Fri, 15 Nov 2024 07:57:21 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4134 क्रॉस वोटिंग के बाद भी आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बना दिल्ली का मेयर

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. आम आदमी पार्टी के देव नगर करोल बाग से पार्षद महेश कुमार खींची ने भाजपा के शकूरपुर से पार्षद किशनलाल को रोमांचक मुकाबले में तीन वोटो से हरा दिया. आम आदमी पार्टी के अमन विहार से पार्षद रविंद्र भारद्वाज को उप महापौर चुना गया है. कांग्रेस पार्षदों ने मेयर चुनाव का बहिष्कार किया. उनका कहना था कि अनुसूचित जाति से आने वाले मेयर का कार्यकाल केवल 5 महीने का है. जिसका वह विरोध करते हैं. दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव 7 महीने देरी से हो रहा है. इसकी वजह यह रही की मेयर चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी. मेयर चुनाव होने तक पिछले वर्ष मेयर चुनी गई शैली ओबेरॉय को ही पद पर बने रहने की सलाह दी गई थी. दिल्ली के मेयर का चुनाव परंपरागत रूप से अप्रैल में होता है.

गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव हुआ. मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े, जिनमें से 2 वोट अमान्य करार दे दिए गए. कुल 263 वोट मे से AAP उम्मीदवार महेश खींची को 133 वोट मिले. जबकि BJP उम्मीदवार किशन लाल को 130 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार को आम आदमी पार्टी के भी 10 पार्षदों का वोट मिला. इन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. कांग्रेस के 8 पार्षदों ने मतदान का बहिष्कार किया. दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली के 7 लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसदों के साथ ही दिल्ली के 14 मनोनीत विधायक भी मतदान करते हैं. दिल्ली नगर निगम नियमों के मुताबिक मेयर के तीसरे कार्यकाल को अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले मेयर के लिए आरक्षित किया गया है. दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में जीत के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली को पहला दलित मेयर दिया है. भाजपा ने एक बार फिर दिल्ली में बहुमत चुराने का प्रयास किया. उसने आम आदमी पार्टी के पार्षदों से क्रॉस वोटिंग कराई. लेकिन चंडीगढ़ की तरह उसे यहां भी इसका कोई लाभ नहीं हुआ. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को मिली इस जीत से उसका उत्साह बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aaps-dev-nagar-councilor-mahesh-khinchi-elected-delhis-mayor/feed/ 0 4134
Ahead the Assembly Poll , Congress Nyay Yatra in Delhi https://www.delhiaajkal.com/congresss-nyay-yatra-in-delhi-kejriwal-and-aam-aadmi-party-will-be-targeted/ https://www.delhiaajkal.com/congresss-nyay-yatra-in-delhi-kejriwal-and-aam-aadmi-party-will-be-targeted/#respond Tue, 08 Oct 2024 02:41:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4040 दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा, निशाने पर होंगे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

कांग्रेस ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के बाद दिल्ली चुनाव को लेकर भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उसने दिल्ली में 23—28 अक्टूबर के बीच न्याय यात्रा निकालने का निर्णय किया है. इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार पर लगे आरोपों को जनता के बीच ले जाने के साथ ही उसके कथित भ्रष्टाचार के मामलों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस न्याय यात्रा को चार चरणो में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. खास बात यह है कि दिल्ली में कांग्रेस जहां आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए व्यापक रणनीति बना रही है. वहीं दूसरी ओर, उसने कहा है कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा बना रहेगा.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश में इस समय लोग कांग्रेस की ओर आशा से देख रहे हैं. उनको यह भरोसा है कि भाजपा की महंगाई, बेरोजगारी, दो उदयोगपतियों को बढ़ाने वाली, भ्रष्टाचार करने वाली सरकार को केवल कांग्रेस हटा सकती है. दिल्ली की जनता के मन में भी यही है. दिल्ली की जनता ने देखा है कि किस तरह से शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली का विकास किया. उसे वैश्विक स्तर के शहर में तब्दील किया. यही वजह है कि कांग्रेस ने तय किया है कि वह दिल्ली में भी अपनी चुनावी तैयारी अभी से शुरू करे. इस बीच कांग्रेस दिल्ली के हर एक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास करेगी. इस नेता ने माना कि कांग्रेस की दिल्ली में इस प्रस्तावित न्याय यात्रा के पीछे हरियाणा से आते बेहतर नतीजों का भी असर है. इसके साथ ही जिस तरह से झारखंड और महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की संभावना दिख रही है. उससे दिल्ली के कार्यकर्ता भी अपने यहां पर इसी समय से चुनावी तैयारी में जुटना चाहते हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congresss-nyay-yatra-in-delhi-kejriwal-and-aam-aadmi-party-will-be-targeted/feed/ 0 4040
Kejriwal to move Lutiyen’s Delhi after vacating CM House https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-to-move-lutiyens-delhi-after-vacating-cm-house/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-to-move-lutiyens-delhi-after-vacating-cm-house/#respond Fri, 04 Oct 2024 01:39:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4032 केजरीवाल को नया घर मिला , शुक्रवार को खाली करेंगे मुख्यमंत्री का बंगला

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के लिए आरक्षित सिविल लाइंस स्थित 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला खाली करने का निर्णय किया है. वह शुक्रवार को यह बंगला खाली कर देंगे. इसके बाद वह पांच फिरोज शाह रोड स्थित बंगले में रहेंगे. यह बंगला उनकी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल को आवंटित हुआ है.

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले ही मुख्यमंत्री का बंगला खाली करने का ऐलान कर चुके थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के लाखों लोगों ने अपने घर में रहने के लिए आमंत्रित किया था. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यही वजह है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के बंगले में रहने का निर्णय किया है. यह बंगला नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आता है. यह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र का भी हिस्सा है. यहां पर रहकर अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली विधानसभा और नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के साथ ही समस्त दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-to-move-lutiyens-delhi-after-vacating-cm-house/feed/ 0 4032
What Did Kejriwal said on PM Modi in Delhi Assembly ? https://www.delhiaajkal.com/what-did-kejriwal-said-on-pm-modi-in-delhi-assembly/ https://www.delhiaajkal.com/what-did-kejriwal-said-on-pm-modi-in-delhi-assembly/#respond Thu, 26 Sep 2024 15:40:30 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3886 मुख्यमंत्री पद से हटे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में क्या बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटे अरविंद केजरीवाल ने पहली बार दिल्ली विधानसभा में बतौर विधायक अपना संबोधन किया. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर हैं. उनके पास अथाह पैसा है. लेकिन वह भगवान नहीं है.

केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा के दो नेताओं को भी जेल में डाल दिया गया तो उनकी पार्टी टूटने का खतरा उत्पन्न हो जाएगा. लेकिन आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं को जेल में डालने के बाद भी भाजपा AAP को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने का एकमात्र उद्देश्य यह था कि दिल्ली में जनता के काम को रोका जा सके. महिलाओं को दी जाने वाली ₹1000 की मासिक सहायता को बंद किया जा सके. दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा को रोका जा सके. दिल्ली के स्कूलों की सुधरती हालत को बिगाड़ा जा सके.

केजरीवाल ने कहा कि लेकिन भाजपा अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी. वह अब जनता के बीच में आ गए हैं. जनता के हित के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

केजरीवाल ने अपना यह संबोधन दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन दिया. मुख्यमंत्री पद से हटने की वजह से केजरीवाल की सीट भी बदल गई है. वह पहले बतौर मुख्यमंत्री एक नंबर सीट पर बैठते थे. लेकिन अब उनको 41 नंबर सीट आवंटित की गई है. जबकि उनके बगल में बैठने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी 40 नंबर सीट आवंटित की गई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/what-did-kejriwal-said-on-pm-modi-in-delhi-assembly/feed/ 0 3886
Lieutenant Governor and Delhi government again face to face on dust free road https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-and-delhi-government-again-face-to-face-on-dust-free-road/ https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-and-delhi-government-again-face-to-face-on-dust-free-road/#respond Tue, 24 Sep 2024 17:11:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3836 धूल रहित सड़क पर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार फिर आमने-सामने

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

सड़कों को धूल रहित बनाने के मुद्दे पर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. उपराज्यपाल निवास की ओर से कहा गया है कि उपराज्यपाल ने सभी स्थानीय निकायों को सड़कों की लगातार सफाई करने के निर्देश दिए हैं. जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि वह पहले ही इस तरह की बैठक आयोजित करने वाले थे. लेकिन दिल्ली के मुख्य सचिव के नहीं आने की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी. ऐसे में यह कहना कि उपराज्यपाल ने यह पहल की है. यह उचित नहीं है.

उपराज्यपाल निवास की ओर से यह दावा किया गया है कि उपराज्यपाल ने PWD , MCD , बाढ़ नियंत्रण विभाग सहित सभी स्थानीय निकायों को निर्देश दिया है कि वे सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए लगातार सफाई करें. यह कार्य बरसात में भी जारी रखा जाए. उपराज्यपाल ने यह निर्देश भी दिए हैं की सफाई करने से पहले और सफाई करने के बाद की फोटो लाइव अपडेट की जाए.

दूसरी ओर, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उनका कार्यालय पहले ही इन सभी विभागों के साथ बैठक करने वाला था. लेकिन दिल्ली के मुख्य सचिव की अनुपस्थिति की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी. उन्होंने सफाई करने से पहले और बाद की फोटो लाइव वेबसाइट पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए थे. इसके अलावा उन्होंने नालों की गाद निकालने के निर्देश भी जारी किए थे. ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल को इस तरह का श्रेय लेने से बचना चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-and-delhi-government-again-face-to-face-on-dust-free-road/feed/ 0 3836
President Accepted Arvind Kejriwal’s Resignation https://www.delhiaajkal.com/president-accepted-arvind-kejriwals-resignation/ https://www.delhiaajkal.com/president-accepted-arvind-kejriwals-resignation/#respond Sat, 21 Sep 2024 08:23:29 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3783 राष्ट्रपति ने केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर किया , आतिशी के मुख्यमंत्री बनने तक लेकिन बने रहेंगे पद पर

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिसी के पदभार ग्रहण करने तक वह अपने पद पर बने रहेंगे.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के नए मंत्री के रूप में सौरभ भारद्वाज , कैलाश गहलोत , गोपाल राय , इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शपथ लेंगे. उनके शपथ लेने के बाद ही वह दिल्ली सरकार के मंत्री होंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/president-accepted-arvind-kejriwals-resignation/feed/ 0 3783
Metro Completed Deepest Twin Tunnel Work on Phase Four Route https://www.delhiaajkal.com/metro-completed-deepest-twin-tunnel-work-on-phase-four-route/ https://www.delhiaajkal.com/metro-completed-deepest-twin-tunnel-work-on-phase-four-route/#respond Thu, 19 Sep 2024 15:12:08 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3753 मेट्रो फेज— 4 के लिए तीन किमी लंबी टविन टनल बनकर हुई तैयार
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने फेज—4 के निर्माण कार्य के तहत पहली टविन टनल या सुरंग बनाने का कार्य पूरा कर लिया है. यह सुरंग जनकपुरी पश्चिम—आरके आश्रम मैजेंटा लाइन की एक्सटेंशन रूट पर पुल बंगश और डेरावल नगर के बीच बनाई गई है.

इस दोहरी—टविन टनल का कार्य संपन्न होने पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र और डीएमआरसी के एमडी डा विकास कुमार भी शमिल हुए. इन दोनों सुरंग को जोड़ने के लिए कुल 8 क्रॉस पैसेज बनाए गए थे. यह सुरंग जमीन से करीब 14—15 मीटर की गहराई में बनाई गई हैं.

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट कम्युनिकेशनस अनुज दयाल ने कहा कि यह एक बड़ी इंजीनियरिंग उपलब्धि है. यह जमीन से 14—15 मीटर की गहराई पर बनाई गई सुरंग है. जो राणा प्रताप बाग और पंजाबी बस्ती जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. यह सुरंग नजफगढ़ नाले के भी काफी नीचे है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/metro-completed-deepest-twin-tunnel-work-on-phase-four-route/feed/ 0 3753
ED arrested Arvind Kejriwal, will run the government from jail https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/ https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:18:11 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3740 अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफतार किया, जेल से चलाएंगे सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 मार्च 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरूवार की देर शाम दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में उनके घर से गिरफतार कर लिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिन में एक सुनवाई के दौरान उनकी गिरफतारी पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया था. शाम के समय ईडी की टीम उत्तरी जिला पुलिस के उपायुक्त, कई सहायक पुलिस आयुक्त और भारी पुलिस बल के साथ उनके सरकारी निवास पर पहुंची. यहां पर ईडी ने पहले घर की तलाशी ली. उसके उपरांत अरविंद केजरीवाल से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की. जिसके बाद उनको गिरफतार कर लिया गया. इस दौरान केजरीवाल के घर के बाहर उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री, अधिकतर विधायक और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. उनके घर पर तलाशी की सूचना फैलने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई. जिसके बाद पुलिस ने समस्त इलाके की सड़कों को सील कर दिया. इस बीच उनकी गिरफतारी पर आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. अरविंद केजरीवाल एक विचार है. जिसको गिरफतार नहीं किया जा सकता है. दिल्ली और देश के हर घर से एक केजरीवाल निकलेगा. यह मोदी सरकार की हताशा का प्रतीक है कि उन्होेंने लोकसभा चुनाव से केजरीवाल को दूर रखने के लिए उनको फर्जी मामले में गिरफतार कराया है. अरविंद केजरीवाल को गिरफतार करने के बाद ईडी की टीम उनका मेडिकल कराएगी. जिसके उपरांत उनको शुक्रवार को पीएमएलए अदालत में पेश करेगी.

केजरीवाल के घर जब ईडी की टीम पहुंची. उसके कुछ समय बाद ही दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धा वहां पहुंच गए. उनको पुलिस टीम ने अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद भारद्धाज ने आशंका जाहिर की कि केजरीवाल को ईडी गिरफतार कर सकती है. उसके उपरांत दिल्ली सरकार की ओर से केजरीवाल की संभावित गिरफतारी पर रोक के लिए एक कानूनी टीम को सुप्रीम कोर्ट भेजा गया. जिसने अविलंब सुनवाई की मांग की. लेकिन उस समय तक केजरीवाल की गिरफतारी नहीं हुई थी. इस वजह से सुनवाई पर फैसला नहीं हो पाया था. केजरीवाल की गिरफतारी के बाद कानूनी टीम ने एक बार फिर अदालत में दस्तक दी है. उसका कहना है कि सीएम की कुर्सी पर आसीन किसी मुख्यमंत्री को झूठे मामले में गिरफतार करने का यह पहला मामला है. इसे नजीर नहीं बनने देना चाहिए. उनकी गिरफतारी पर रोक लगाई जाए. दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद ईडी के जनपथ लेन स्थित कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ के साथ ही आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया है. उनको रात के समय वहां पर ही रखे जाने की उम्मीद है. ईडी के कार्यालय के नजदीक हजारों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुटना शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए वहां पर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद भाजपा ने इसे सच की जीत करार दिया है. जबकि कांग्रेस,सपा और टीएमसी सहित विपक्षी दलों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हताश करार दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी जी को यह शोभा नहीं देता है कि वह अपनी हताशा को छुपाने के लिए लोकतंत्र को खत्म करने का कार्य करें. केजरीवाल की गिरफतारी बिलकुल गलत है. कांग्रेस उनके साथ है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/feed/ 0 3740