delhi university – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 23 Sep 2023 14:38:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 delhi university – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 DUSU election results declared, ABVP gets three posts, NSUI gets vice president post https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/#respond Sat, 23 Sep 2023 14:38:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2633

डूसू चुनाव के नतीजे घोषित, एबीवीपी को तीन पद मिले, एनएसयूआई को मिला उपाध्यक्ष पद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

तीन साल बाद हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तीन पदों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  (एनएसयूआई) को एक पद हासिल हुआ है. एनएसयूआई के अभि दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एबीवीपी को उसकी शानदार जीत पर बधाई दी है.

डूसू चुनाव नतीजों में एबीवीपी के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा को 23 हजार 460 मत मिले हैं. जबकि एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हितेश गुलिया को 20,345 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया को 22331 मत और एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले हैं. सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता ने 24534 मतों के साथ जीत हासिल की है. इस पद पर एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले हैं. सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला ने 24955 मत पाकर जीते हैं. उनके मुकाबले एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/feed/ 0 2633
DUSU elections completed, results will come on Saturday https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/#respond Fri, 22 Sep 2023 16:43:51 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2630

डूसू का चुनाव संपन्न , नतीजे आएंगे शनिवार को 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

22 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में तीन साल बाद शुक्रवार को मतदान हुआ. कई दिनों से प्रचार में जुटे छात्र नेताओं का भाग्य बक्सों में बंद हो गया. छात्र संघ चुनाव के लिए दो पारियों में मतदान संपन्न कराया गया. सुबह की पारी के लिए मतदान की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे खत्म हो गई. सायंकाल में चलने वाली कक्षाओं के छात्रों ने शाम 7 बजे तक अपना मत डाला. चुनाव के नतीजे शनिवार 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे.

मतदान के दौरान कई स्थानों पर एबीवीपी और एनएसयूआई के समर्थकों के बीच नोंकझोंक भी हुई. मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर पक्षपात के भी आरोप लगे हैं. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की सांठ-गांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज समेत कई कॉलेजों में फर्ज़ी मतदान कराया गया है. हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और मनगढ़ंत बताया है.

एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से ABPV की कठपुतली बनकर रह गया है. एनएसयूआई के छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान यहां एनएसयूआई के प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया गया है. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि यह चुनाव छात्र बनाम सरकार है. एनएसयूआई के नीतेश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ज़बरदस्ती दूसरे पक्ष के समर्थन में मतदान करने का दबाव बना रहा है.

हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस प्रकार के सभी आरोपों को झूठा करार दिया है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्रों ने अपनी मर्जी से मतदान किया है.  विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एनएसयूआई के आरोपों को खारिज कर दिया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-completed-results-will-come-on-saturday/feed/ 0 2630
Election in DUSU will be done through ballot paper only, EVM could not be arranged https://www.delhiaajkal.com/election-in-dusu-will-be-done-through-ballot-paper-only-evm-could-not-be-arranged/ https://www.delhiaajkal.com/election-in-dusu-will-be-done-through-ballot-paper-only-evm-could-not-be-arranged/#respond Wed, 06 Sep 2023 12:59:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2391

डूसू में चुनाव मतपत्र से ही होगा, ईवीएम की नहीं हो पाई व्यवस्था

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा है कि इस बार डूसू चुनाव में मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग नहीं हो पाएगा. चुनाव के लिए मतपत्रों का ही इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी वजह यह बताई गई है कि ईवीएम की व्यवस्था नहीं हो पाई है.

यह कहा गया है कि पुरानी ईवीएम खराब हो गई है. जबकि नई ईवीएम मिल नहीं पाई है. चुनाव आयोग को अगले कुछ महीनों में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए बड़ी संख्या में ईवीएम की जरूरत होगी. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विश्वविदयालय को ईवीएम देने से मना कर दिया है.

हालांकि विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा हे कि डूसू कार्यकारिणी के चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे. इसकी वजह यह है कि उसमें सीमित छात्र ही मत डालते हैं. ऐसे में पुरानी कुछ ईवीएम से इस चुनाव का मतदान कराया जा सकता है. जबकि डूसू चुनाव में 80 से अधिक कॉलेजों के छात्र मतदान करते हैं. ऐसे में हर कॉलेज में दस से बीस ईवीएम की जरूरत होगी. जो इस समय उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/election-in-dusu-will-be-done-through-ballot-paper-only-evm-could-not-be-arranged/feed/ 0 2391
“Nari Shakti Sangam: Women – Yesterday, Today and Tomorrow” organized https://www.delhiaajkal.com/nari-shakti-sangam-women-yesterday-today-and-tomorrow-organized/ https://www.delhiaajkal.com/nari-shakti-sangam-women-yesterday-today-and-tomorrow-organized/#respond Mon, 04 Sep 2023 06:34:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2355

“नारी शक्ति संगम : महिला – कल, आज और कल” का आयोजन

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
3 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में 3 सितंबर, 2023 को “नारी शक्ति संगम : महिला – कल, आज और कल” का आयोजन किया गया. जिसके प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कृष्ण गोपाल , सह- सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बताया कि वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण – महाभारत काल और बौद्ध काल में महिलाएं हमेशा पुरुषों से अग्रणी थीं. लेकिन मध्यकाल में विदेशी हवा और विदेशी आक्रांताओं की वजह से महिलाओं पर प्रतिबंध लगाए गए. भारतीय दर्शन में महिलाओं को जो स्थान दिया गया है. उसी के पुनर्जागरण की अब आवश्यकता आ गई है.

झंडेवालान विभाग के एक दिवसीय ‘महिला – कल आज और कल’ का यह विमर्श कार्यक्रम दो सत्रों में था. उद्घाटन सत्र का विषय “भारतीय चिंतन में महिला” था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पदमविभूषण सोनल मानसिंह (राज्य सभा सांसद एवं नृत्यांगना) रहीं. सोनल मानसिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि नारी शक्ति की ऊर्जा से ही सृष्टि बनी हुई है. अब आवश्यकता है कि बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ के साथ बेटी बढ़ाओ पर भी ध्यान दिया जाए. वर्ण व्यवस्था के द्वारा एक कुंठा पैदा कर दी गई है. जबकि वास्तविकता तो यह है कि नर और नारी मिलकर ही शक्ति बनते हैं.
प्रथम सत्र के पश्चात चर्चा सत्र का आयोजन किया गया. जिसका विषय “वर्तमान में महिलाओं की स्थिति, प्रश्न एवम् करणीय कार्य” थे.

समापन सत्र का विषय “भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका” रही. जिसमें मुख्य वक्ता मोनिका अरोरा ,अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, ने कहा कि- शिव शक्ति के बिना शव ही हैं. भारतीय संस्कृति की राजदूत महिलाएं हीं हैं. भारतीय दर्शन में महिलाओं की उच्च भूमिका की कहानी दुनिया के समक्ष भारतीय नारी को ही रखनी है. जिसकी शुरुआत अंतरिक्ष विज्ञान में भारतीय महिला वैज्ञानिकों की भूमिका ने कर दी है.
इस सत्र की मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनु सिंह लावर जी (वाईस चांसलर,डॉ. बी. आर.अम्बेडकर विश्वविद्यालय ) ने विमेन पावर और विमेन एंपावरमेंट में अंतर बताते हुए कहा कि महिलाएं स्वयं ही ऊर्जावान हैं. बस उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रांत संयोजिका प्रतिमा लाकड़ा और डॉ. संगीता त्यागी के साथ महिला समन्वय के सभी विभागों की स्त्री शक्ति की भागीदारी भी रही.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/nari-shakti-sangam-women-yesterday-today-and-tomorrow-organized/feed/ 0 2355
dusu elections on 22 september nomination till 12 september https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/#respond Fri, 25 Aug 2023 11:29:18 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2219

डूसू के चुनाव 22 सितंबर को, 12 सितंबर तक नामांकन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 अगस्त 2023

दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ डूसू के चुनाव आखिरकार तीन साल बाद होने तय हो गए हैं. दिल्ली विश्वविदयालय ने इसको लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है. दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने बताया है कि डूसू के चुनाव 22 सितंबर को कराए जाएंगे.

दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा है कि डूसू के चुनाव में नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. यह चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कराए जाएंगे. इसको लेकर माननीय अदालत ने भी निर्णय दिया था. चुनाव के दौरान उनका भी ध्यान रखा जाएगा.

डूसू के चुनाव में दिल्ली विश्वविदयालय के चार दर्जन से अधिक कॉलेज के छात्र मतदान करते हैं. विश्वविदयालय ने कहा है कि इस चुनाव के लिए नामांकन 12 सितंबर तक किये जा सकेंगे. दीवारों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों के नामांकन को रदद किया जाएगा. डूसू चुनाव को चुनाव से पहले जनता के मूड से भी जोड़कर देखा जाता है. इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि आम जनता का भाजपा, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी को लेकर क्या रूख है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-elections-on-22-september-nomination-till-12-september/feed/ 0 2219