Delhi Police – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 29 Sep 2024 12:54:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Delhi Police – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Delhi Police Constable Drag to Death in Nagloi https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-constable-drag-to-death-in-nagloi/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-constable-drag-to-death-in-nagloi/#respond Sun, 29 Sep 2024 12:54:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3916 नागलोई में गश्त कर रहे कांस्टेबल कि अपराधियों ने कार से घसीटकर हत्या की

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

नांगलोई इलाके में कार सवार दो बदमाशों ने रात में गश्त कर रहे पुलिस कांस्टेबल की अपनी कार से कुचलकर हत्या कर दी. दोनों बदमाश Wagon-R कार में सवार थे. जिससे वह कांस्टेबल को 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. घायल कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पुलिस सिपाही को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में उस कार को जबत कर लिया है जिससे हत्या की गई है. हालांकि दोनों बदमाश फिलहाल फरार है. पुलिस उनकी तलाश में दबिश डाल रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना देर रात नांगलोई इलाके में हुई. 30 वर्षीय कांस्टेबल संदीप इलाके में अपने ड्यूटी पर थे. वह सादी वर्दी में थे. यह बताया जा रहा है कि वह इलाके में बढ़ती चोरी के मामलों की जांच के लिए सादी वर्दी में अपनी ड्यूटी दे रहे थे. इसी दौरान एक तेज गति वैगन आर कार खतरनाक तरीके से आती हुई दिखाई दी. कांस्टेबल संदीप ने हाथ के इशारे से कार चालक को कार धीरे चलाने का संकेत किया. लेकिन इसके बाद कार चालक ने अपनी कर की स्पीड और बढ़ा दी. उसने बाइक पर सवार कांस्टेबल संदीप की मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वह बाइक समेत संदीप को 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इसके उपरांत बदमाश वहां से फरार हो गए.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से कार की पहचान कर उसे जबत कर लिया. कार के अंदर शराब की बोतल, गिलास और खाने का सामान भी पड़ा हुआ था. पुलिस का मानना है कि कार सवार दोनों बदमाश कार के अंदर शराब पी रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फरार बदमाशों की पहचान कर ली गई है. दोनो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल की हत्या के इस मामले के बाद लोगों में डर व्याप्त हो गया है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा गया है. नारायणा में खुलेआम 20 राउंड गोली चलने की घटना के अलावा भी दिल्ली में कई जगह बदमाशों की ओर से गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिससे दिल्ली में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है. केजरीवाल ने कहा है कि विपक्षी नेताओं को जेल में डालने वाले अमित शाह क्या केंद्रीय मंत्री होते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते हैं. क्या उनका एक ही काम है कि विपक्षी नेताओं को चुनावी राजनीति से हटाने के लिए उन्हें जेल में डाल दें.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-constable-drag-to-death-in-nagloi/feed/ 0 3916
Why did the Lieutenant Governor Direct Delhi Police To Take To The Streets? https://www.delhiaajkal.com/why-did-the-lieutenant-governor-direct-delhi-police-to-take-to-the-streets/ https://www.delhiaajkal.com/why-did-the-lieutenant-governor-direct-delhi-police-to-take-to-the-streets/#respond Thu, 26 Sep 2024 03:05:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3869 उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को सड़कों पर उतरने का निर्देश क्यों दिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि पुलिस लगातार सड़कों पर दिखनी चाहिए.

उपराज्यपाल ने कहा है कि जब पुलिस सड़क पर दिखती है. ऐसे में अपराध कम होता है. इससे कानून व्यवस्था की स्थिति भी लगातार दुरुस्त बनी रहती है. ऐसे में सभी पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के दौरान सड़कों पर लगातार तैनात किया जाना चाहिए.

उपराज्यपाल ने इसके साथ ही पुलिस आयुक्त को कहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वह कनिष्ठ पुलिस कर्मियों के लिए ड्यूटी चार्ट बनाएं. उनकी तैनाती को लेकर लगातार चेकिंग करें. इसके लिए पुलिस की एक टीम को सादी वर्दी में दिल्ली के समस्त इलाकों में चेकिंग की भी जिम्मेदारी दी जाए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/why-did-the-lieutenant-governor-direct-delhi-police-to-take-to-the-streets/feed/ 0 3869
LG instructed Delhi Police & Delhi Government on Dark Spots https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/ https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/#respond Sat, 21 Sep 2024 17:39:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3796 डार्क स्पॉट पहचान कर उसे ठीक करें, उपराज्यपाल का महिला सुरक्षा बैठक में निर्देश
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये हैं कि वे दिल्ली के सभी डार्क स्पॉट की पहचान कर उसे ठीक करें. जिससे ये स्थान महिला सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित श्रेणी में आएं.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनकी अध्यक्षता में हुई महिला सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक में महिला सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा पर उठाए गए कदमों की समीक्षा भी की.

उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये कि वह दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्थलों, बस स्टाप और मेट्रो स्टेशन के आस—पास के डॉक स्पॉट की पहचान करे. उसे ठीक करने के लिए दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों से मदद हासिल करे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/feed/ 0 3796
Delhi police station rent Rs 7.5 lakh https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-station-rent-rs-7-5-lakh/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-station-rent-rs-7-5-lakh/#respond Tue, 12 Dec 2023 12:18:51 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3173 दिल्ली पुलिस के थाने का किराया साढ़े 7 लाख रुपए

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 दिसंबर 2023

देश की राजधानी की पुलिस की हालत ऐसी है कि दिल्ली पुलिस के एक दर्जन से अधिक थानों के पास अपना भवन/इमारत/परिसर ही नहीं है. किराए के परिसरों में 13 थाने चल रहे हैं. हर महीने लाखों रुपए इनके किराए के रूप में ही देने पड़ते हैं. एक थाने का मासिक किराया तो साढ़े सात लाख रुपए से भी ज्यादा है.

राज्य सभा में सांसद धीरज प्रसाद साहू और सांसद डा. अमी याज्ञिक ने गृहमंत्री से सवाल पूछा कि क्या यह सच है कि दिल्ली पुलिस को हर साल पर्याप्त धनराशि आवंटित की जाती है. लेकिन कई थाने अभी भी किराए के परिसर में हैं? दिल्ली पुलिस के पास अपना भवन नहीं होने के क्या कारण हैं और क्या ऐसे थानों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कोई समय सीमा है ?

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा में बताया कि दिल्ली पुलिस देश की राजधानी में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाती है. दिल्ली पुलिस को अपनी जिम्मेदारी प्रभावी ढंग से निभाने में सक्षम बनाने के लिए सरकार अनुमानित आवश्यकताओं के अनुसार हर साल पर्याप्त धन प्रदान करती है. दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि कुल 225 थानों में से केवल 13 थाने किराए के परिसर में चल रहे हैं. आवश्यकता के अनुसार एक थाने की स्थापना और उसके बुनियादी ढांचे का विकास एक निरंतर और सतत प्रक्रिया है.

मासिक किराए के साथ किराए के परिसर में चलने वाले 13 थानों का विवरण पेश है – भारत नगर थाना, किराया 76,922 रुपए, शाहबाद डेयरी थाना किराया 1,36,164 रुपए,थाना शाहबाद डेयरी के लिए निर्मित अतिरिक्त  क्षेत्र का किराया 36,581 रुपए, प्रेम नगर थाना किराया 1,45,200 रुपए, स्वरुप नगर थाना किराया 1,28,944 रुपए, भलस्वा डेयरी थाना किराया 2,23,733 रुपए, जैतपुर थाना किराया 7,56,000 रुपए, सोनिया विहार थाना किराया 2,38,823 रुपए, फ़तेहपुरी बेरी थाना किराया 2,47,987 रुपए, छावला थाना किराया 59,787 रुपए , करावल नगर थाना किराया 2,30,000 रुपए, निहाल विहार थाना किराया 2,69,865 रुपए, रणहौला थाना किराया‌ 1,67,400 रुपए, तिगड़ी थाना  किराया 2,50,000 रुपए मासिक है.  

दिल्ली पुलिस के थाने का किराया साढ़े 7 लाख रुपए

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 दिसंबर 2023

देश की राजधानी की पुलिस की हालत ऐसी है कि दिल्ली पुलिस के एक दर्जन से अधिक थानों के पास अपना भवन/इमारत/परिसर ही नहीं है. किराए के परिसरों में 13 थाने चल रहे हैं. हर महीने लाखों रुपए इनके किराए के रूप में ही देने पड़ते हैं. एक थाने का मासिक किराया तो साढ़े सात लाख रुपए से भी ज्यादा है.

राज्य सभा में सांसद धीरज प्रसाद साहू और सांसद डा. अमी याज्ञिक ने गृहमंत्री से सवाल पूछा कि क्या यह सच है कि दिल्ली पुलिस को हर साल पर्याप्त धनराशि आवंटित की जाती है. लेकिन कई थाने अभी भी किराए के परिसर में हैं? दिल्ली पुलिस के पास अपना भवन नहीं होने के क्या कारण हैं और क्या ऐसे थानों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कोई समय सीमा है ?

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा में बताया कि दिल्ली पुलिस देश की राजधानी में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाती है. दिल्ली पुलिस को अपनी जिम्मेदारी प्रभावी ढंग से निभाने में सक्षम बनाने के लिए सरकार अनुमानित आवश्यकताओं के अनुसार हर साल पर्याप्त धन प्रदान करती है. दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि कुल 225 थानों में से केवल 13 थाने किराए के परिसर में चल रहे हैं. आवश्यकता के अनुसार एक थाने की स्थापना और उसके बुनियादी ढांचे का विकास एक निरंतर और सतत प्रक्रिया है.

मासिक किराए के साथ किराए के परिसर में चलने वाले 13 थानों का विवरण पेश है – भारत नगर थाना, किराया 76,922 रुपए, शाहबाद डेयरी थाना किराया 1,36,164 रुपए,थाना शाहबाद डेयरी के लिए निर्मित अतिरिक्त  क्षेत्र का किराया 36,581 रुपए, प्रेम नगर थाना किराया 1,45,200 रुपए, स्वरुप नगर थाना किराया 1,28,944 रुपए, भलस्वा डेयरी थाना किराया 2,23,733 रुपए, जैतपुर थाना किराया 7,56,000 रुपए, सोनिया विहार थाना किराया 2,38,823 रुपए, फ़तेहपुरी बेरी थाना किराया 2,47,987 रुपए, छावला थाना किराया 59,787 रुपए , करावल नगर थाना किराया 2,30,000 रुपए, निहाल विहार थाना किराया 2,69,865 रुपए, रणहौला थाना किराया‌ 1,67,400 रुपए, तिगड़ी थाना  किराया 2,50,000 रुपए मासिक है.  

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-station-rent-rs-7-5-lakh/feed/ 0 3173
Delhi Police sub-inspector arrested for taking Rs 4.5 lakh: CBI https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-sub-inspector-arrested-for-taking-rs-4-5-lakh-cbi/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-sub-inspector-arrested-for-taking-rs-4-5-lakh-cbi/#respond Tue, 14 Nov 2023 12:15:24 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3125 दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर 4.5 लाख रुपये लेते गिरफ्तार: सीबीआई

इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 नवंबर 2023

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के बाराखंभा रोड थाने के सब- इंस्पेक्टर राजेश यादव को साढ़े चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. सब-इंस्पेक्टर राजेश यादव को उसके साथी सब- इंस्पेक्टर वरुण चीची ने रिश्वत लेने भेजा था.

25 लाख मांगे

सीबीआई के अनुसार एक शिकायत के आधार पर नई दिल्ली जिला के बाराखंभा रोड थाना  के  सब- इंस्पेक्टर वरुण चीची के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जिसमें 25 लाख रुपये की रिश्वत की माँग का आरोप है.
आरोप है कि शिकायतकर्ता  निजी कंपनी पर्ल ग्रुप में काम करता है. जिसका प्रबंध निदेशक निर्मल सिंह भंगू बाराखंभा रोड थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या 16/2018 में आरोपी है.

बेटी- दामाद को बंद करने की धमकी

आरोप है कि 10-12 दिन पहले जब दिल्ली की तिहाड़ जेल से पुलिस रिमांड पर लाए गए निर्मल सिंह भंगू  को शिकायतकर्ता दवाईयां देने के लिए बाराखंभा रोड थाने पहुंचा तो  सब- इंस्पेक्टर वरुण चीची ने उनसे उनकी बेटी और दामाद को उक्त प्राथमिकी में गिरफ्तार न करने और इस मामले में न फंसाने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की. यह भी आरोप है कि  सब – इंस्पेक्टर वरुण चीची  शिकायतकर्ता से मांगे गए 25 लाख रुपये में से आंशिक भुगतान के तौर पर 5 लाख रुपये स्वीकार करने को सहमत हो गया.  

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं बाराखंभा रोड थाने  के ही  सब- इंस्पेक्टर राजेश यादव को शिकायतकर्ता से साढ़े चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के दौरान पकड़ लिया. सब- इंस्पेक्टर राजेश यादव को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेने के लिए सब- इंस्पेक्टर वरुण चीची ने ही कहा था. पीएसएल चिटफंड कंपनी / पर्ल ग्रुप का संस्थापक निर्मल सिंह भंगू लगभग 6 करोड़ निवेशकों से करीब पचास हज़ार करोड़ रुपये ठग लेने के आरोप में जेल में है.

दिल्ली पुलिस में रिश्वतखोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है

सीबीआई ने 28 अक्टूबर 2023 को दक्षिण जिले के मैदान गढ़ी थाने में तैनात हवलदार कमल कुमार को  शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. शिकायतकर्ता राम पाल मैदान गढ़ी गांव में अपनी बेटी के प्लॉट पर निर्माण कार्य करवा रहा था. निर्माण कार्य को बंद करवाने की धमकी देकर हवलदार कमल कुमार ने दस हजार रुपये प्रति छत/लेंटर रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता हवलदार को 35 हज़ार रुपये पहले दे भी चुका है.

एसीपी की नाक के नीचे रिश्वतखोरी

एक अन्य मामले में 24 अक्टूबर 2023 को उत्तरी जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने सब- इंस्पेक्टर विजय पाल को निलंबित और लाइन हाज़िर कर दिया. सीबीआई ने 20 अक्टूबर 2023 को एसीपी धर्मेंद्र कुमार (ऑपरेशन सेल) के दफ़्तर में तैनात सब- इंस्पेक्टर विजय पाल के ख़िलाफ़ बाप-बेटे को हथियार बनाने के मामले में फंसाने की धमकी दे कर 5 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-sub-inspector-arrested-for-taking-rs-4-5-lakh-cbi/feed/ 0 3125
Delhi Police raids the houses of journalists associated with News Click in the case of funding from China, Press Association and Press Club of India said that they will issue a detailed statement. https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-raids-the-houses-of-journalists-associated-with-news-click-in-the-case-of-funding-from-china-press-association-and-press-club-of-india-said-that-they-will-issue-a-detailed-statement/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-raids-the-houses-of-journalists-associated-with-news-click-in-the-case-of-funding-from-china-press-association-and-press-club-of-india-said-that-they-will-issue-a-detailed-statement/#respond Tue, 03 Oct 2023 06:47:24 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2791 चीन से फंडिंग मामले में न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस का छापा , प्रेस एसोसिएशन व प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कहा विस्तृत बयान करेंगे जारी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 अक्टूबर 2023

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह दिल्ली और गाजियाबाद स्थित कई पत्रकारों के घर पर छापा मारते हुए उनके मोबाइल और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिये. पुलिस का कहना है कि इन सभी के यहां पर छापा न्यूज़ क्लिक में चीन से फंडिंग की जांच करने के सिलसिले में डाले गए हैं. जिन पत्रकारों के यहां दबिश दी गई है. वह सभी इस समय पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पत्रकारों के घर पर पुलिस की इस दबिश को लेकर पत्रकार संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रेस एसोसिएशन और प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि वह इस मामले को लेकर नजर बनाए हुए हैं. वह जल्द ही इस मामले को लेकर विस्तृत बयान जारी करेंगे.

जिन पत्रकारों के यहां पर पुलिस ने दबिश दी है उनमें पत्रकार अभिसार शर्मा, शंजय रजौरा, अनिंद्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश , भाषा सिंह और परंजय गुहा ठाकुर्ता शामिल हैं. उनके मोबाइल और लैपटॉप पुलिस ने जांच के लिए जब्त किए हैं. पुलिस की हिरासत में लिए जाने के दौरान इन पत्रकारों में से कई पत्रकारों में स्वयं ट्वीट करते हुए अपने यहां पुलिस की दबिश को लेकर जानकारी दी.

हाल ही में एक प्रतिष्ठित अमेरिकी समाचार पत्र में यह खबर छपी थी कि अमेरिकी उद्योगपति नेविल राय सिंघम ने चीन की सरकार के साथ मिलकर न्यूज़ क्लिक में पैसा निवेश किया है. जिससे वह भारत में चीन के समर्थन वाली विचारधारा को न्यूज क्लिक के माध्यम से स्थापित करने में सफलता हासिल कर पाए. इस मामले में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता भी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि किस तरह से सिंघम चीन के पैसों से देश में चीन समर्थित विचारधारा को स्थापित करने के लिए मीडिया का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-raids-the-houses-of-journalists-associated-with-news-click-in-the-case-of-funding-from-china-press-association-and-press-club-of-india-said-that-they-will-issue-a-detailed-statement/feed/ 0 2791
Special cell arrested ISIS terrorist, NIA had announced a reward of Rs 3 lakh https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/ https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/#respond Mon, 02 Oct 2023 16:04:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2782 स्पेशल सेल ने आईएसआईएस आतंकी को अरेस्ट किया, एनआईए ने घोषित कर रखा था तीन लाख रूपये का इनाम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 अक्टूबर 2023

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के एक आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को अरेस्ट किया है. वह पेशे से इंजीनियर है. पुणे पुलिस ने उसको पकड़ा था. लेकिन वह उसकी हिरासत से भाग गया था. जिसके बाद से वह दिल्ली में अलग जगह पर छुपकर रह रहा था. उसकी गिरफतारी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए, ने तीन लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

स्पेशल सेल ने जिस आतंकी को अरेस्ट किया है. वह दिल्ली का रहने वाला है. उससे पूछताछ के आधार पर दो अन्य लोगों को अरेस्ट किया गया है. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में तरल कैमिकल और जेहादी साहित्य पकड़ा गया है. यह कहा जा रहा है कि ये आतंकी दिल्ली में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. जो तरल कैमिकल इनके पास से जब्त किया गया है. उससे वह बम बनाते थे. ऐसे बम का सफल परीक्षण वह पुणे के जंगल में कर चुके थे.

शाहनवाज को पुणे पुलिस ने उसके एक साथी के साथ बाइक चोरी करते हुए पकड़ा था. पुणे पुलिस को लगा कि उन्होंने बाइक चोरों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है. लेकिन पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आईएसआईएस के स्लीपर मॉडल के सदस्य हैं. उन्होंने तरल कैमिकल से बम बनाने और उसके सफल परीक्षण की जानकारी भी पुलिस को दी थी. पुणे पुलिस की हिरासत से शाहनवाज भाग गया था. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/feed/ 0 2782
Three arrested from Chhattisgarh in theft of jewelery worth Rs 25 crore from Delhi, Delhi Police and Chhattisgarh Police conducted joint operation https://www.delhiaajkal.com/three-arrested-from-chhattisgarh-in-theft-of-jewelery-worth-rs-25-crore-from-delhi-delhi-police-and-chhattisgarh-police-conducted-joint-operation/ https://www.delhiaajkal.com/three-arrested-from-chhattisgarh-in-theft-of-jewelery-worth-rs-25-crore-from-delhi-delhi-police-and-chhattisgarh-police-conducted-joint-operation/#respond Fri, 29 Sep 2023 07:35:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2728 दिल्ली की 25 करोड़ की जूलरी चोरी में छत्तीसगढ़ से तीन गिरफ्तार , दिल्ली पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया संयुक्त ऑपरेशन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 सितंबर 2023

दिल्ली के अति – सुरक्षित भोगल इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड रुपए के आभूषण चोरी होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ से इस मामले में लोकेश और शिवा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का सोना भी बरामद किया गया है. इन आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है. जिसके उपरांत इनको पूछताछ के लिए दिल्ली ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी की इस वारदात के बाद दिल्ली में हड़कंप मच गया. इससे पुलिस पर भी काफी दबाव बढ़ गया था. पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए निजामुद्दीन से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और बस अड्डे तक के रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगालने का कार्य किया. जिससे यह पता चल पाए की चोरी से पहले और उसके बाद किस संभावित रूट का प्रयोग चोरों ने किया था. इस जांच के दौरान पुलिस को कुछ संभावित सबूत मिले. जिसके आधार पर उसने अपनी जांच शुरू की. इसके उपरांत एक टीम को पश्चिम बंगाल, एक टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया. जहां से मध्य प्रदेश वाली टीम बिलासपुर और रायपुर की तरफ बढ़ी. इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस से भी दिल्ली पुलिस ने संपर्क किया. जिसने दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल के आधार पर शिवा और लोकेश नाम के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

इन चोरों से पूछताछ में पता चला कि वह इससे पहले छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी इस तरह से कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. यह लोग दुकान बंद होने के बाद वहां पर प्रवेश करते हैं. इसके उपरांत वहां पर रूक कर स्ट्रांग रूम को काटने और आभूषण चोरी का कार्य करते हैं. किसी भी राज्य में चोरी को अंजाम देने के बाद वह छत्तीसगढ़ अपने ठिकाने पर आते हैं. जहां वह माल का बंटवारा करते हैं. दिल्ली की चोरी को लेकर उन्होंने बताया कि वह रविवार को ही छत के रास्ते दुकान में घुस गए थे. उन्हें पता था कि सोमवार को बाजार बंद रहता है. ऐसे में उनके पास ज्वेलरी की दुकान में घुसने के बाद करीब 36 घंटे का समय था. जिसका उपयोग उन्होंने दीवार काटने, स्ट्रांग रूम को तोड़ने और वहां से आभूषण चोरी करने में किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/three-arrested-from-chhattisgarh-in-theft-of-jewelery-worth-rs-25-crore-from-delhi-delhi-police-and-chhattisgarh-police-conducted-joint-operation/feed/ 0 2728
Delhi Police withdrew the order to keep the gates of metro station closed on G-20. https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/#respond Tue, 05 Sep 2023 06:43:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2386 जी—20 पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने का आदेश वापस लिया  दिल्ली पुलिस ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

5  सितंबर 2023

दिल्ली पुलिस ने जी—20 के दौरान 39 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. इसकी जगह अब केवल उन मेट्रो स्टेशन पर कुछ समय के लिए यात्रियों को नियंत्रित किया जाएगा. जहां से जी—20 का कोई वीआईपी काफिला निकल रहा होगा. जी—20 के दौरान केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन का गेट बंद रहेगा. इसकी वजह यह है कि यह मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान के नजदीक है. जहां पर जी—20 का मुख्य कार्यक्रम होना है. यहां पर दिन भर वीआईपी का आना जाना लगा रहेगा. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव ने कहा कि नई दिल्ली इलाके में पुलिस यातायात और अन्य आवाजाही को नियंत्रित करेगी. लेकिन यहां रहने वाले लोग अपने आधा कार्ड या अन्य दस्तावेज दिखाकर आ—जा सकेंगे. इसी तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी अपना टिकट—बोर्डिंग पास दिखाकर स्टेशन—एयरपोर्ट जा सकेंगे. आपातकाली सेवाएं और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी आने—जाने की इजाजत होगी.

एसएस यादव ने कहा कि जनता को यातायात और अन्य सेवाओं से संबंधित सभी सूचनाए पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. लोगों से अपील की जाती है कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो वे जी—20 के दौरान नई दिल्ली आने से बचें. उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इसकी सूचना जनता को प्रचार और सूचना माध्यमों से दी जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/feed/ 0 2386