Delhi government – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 24 Sep 2024 17:14:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Delhi government – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Lieutenant Governor and Delhi government again face to face on dust free road https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-and-delhi-government-again-face-to-face-on-dust-free-road/ https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-and-delhi-government-again-face-to-face-on-dust-free-road/#respond Tue, 24 Sep 2024 17:11:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3836

धूल रहित सड़क पर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार फिर आमने-सामने

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

सड़कों को धूल रहित बनाने के मुद्दे पर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. उपराज्यपाल निवास की ओर से कहा गया है कि उपराज्यपाल ने सभी स्थानीय निकायों को सड़कों की लगातार सफाई करने के निर्देश दिए हैं. जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि वह पहले ही इस तरह की बैठक आयोजित करने वाले थे. लेकिन दिल्ली के मुख्य सचिव के नहीं आने की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी. ऐसे में यह कहना कि उपराज्यपाल ने यह पहल की है. यह उचित नहीं है.

उपराज्यपाल निवास की ओर से यह दावा किया गया है कि उपराज्यपाल ने PWD , MCD , बाढ़ नियंत्रण विभाग सहित सभी स्थानीय निकायों को निर्देश दिया है कि वे सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए लगातार सफाई करें. यह कार्य बरसात में भी जारी रखा जाए. उपराज्यपाल ने यह निर्देश भी दिए हैं की सफाई करने से पहले और सफाई करने के बाद की फोटो लाइव अपडेट की जाए.

दूसरी ओर, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उनका कार्यालय पहले ही इन सभी विभागों के साथ बैठक करने वाला था. लेकिन दिल्ली के मुख्य सचिव की अनुपस्थिति की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी. उन्होंने सफाई करने से पहले और बाद की फोटो लाइव वेबसाइट पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए थे. इसके अलावा उन्होंने नालों की गाद निकालने के निर्देश भी जारी किए थे. ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल को इस तरह का श्रेय लेने से बचना चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-and-delhi-government-again-face-to-face-on-dust-free-road/feed/ 0 3836
LG instructed Delhi Police & Delhi Government on Dark Spots https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/ https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/#respond Sat, 21 Sep 2024 17:39:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3796

डार्क स्पॉट पहचान कर उसे ठीक करें, उपराज्यपाल का महिला सुरक्षा बैठक में निर्देश
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये हैं कि वे दिल्ली के सभी डार्क स्पॉट की पहचान कर उसे ठीक करें. जिससे ये स्थान महिला सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित श्रेणी में आएं.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनकी अध्यक्षता में हुई महिला सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक में महिला सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा पर उठाए गए कदमों की समीक्षा भी की.

उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये कि वह दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्थलों, बस स्टाप और मेट्रो स्टेशन के आस—पास के डॉक स्पॉट की पहचान करे. उसे ठीक करने के लिए दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों से मदद हासिल करे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/feed/ 0 3796
Delhi government may consider odd-even in Delhi https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/#respond Tue, 14 Nov 2023 11:02:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3098

दिल्ली में आडॅ—इवन पर विचार कर सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से दिल्ली में आडॅ—इवन योजना को लागू करने पर विचार शुरू कर दिया है. सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि इसका विकल्प हमेशा से खुला रखा गया है. अगर प्रदूषण स्तर पर प्रभावी रोक नहीं लगती है तो आडॅ—इवन का कदम भी उठाया जा सकता है.

दिल्ली में अचानक से हुई दो दिन की बारिश के बाद दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह से प्रभावी किये जाने वाले आडॅ—इवन स्कीम को निरस्त कर दिया था. इस योजना के तहत राजधानी की सड़कों पर एक दिन सम और एक दिन विषम नंबर के वाहन चलाने का नियम प्रभावी हो जाता है.

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम का आकलन किया जा रहा है. अगर अगले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होता है तो फिर आडॅ—इवन योजना को  लेकर कदम उठाने को लेकर विचार किया जा सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/feed/ 0 3098
Delhi government in action on air pollution in Delhi https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-in-action-on-air-pollution-in-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-in-action-on-air-pollution-in-delhi/#respond Mon, 06 Nov 2023 11:34:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3016

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर एक्शन में दिल्ली सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 नवंबर 2023

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण आंखों में जलन और सांस लेने में लोगों को मुश्किल आने लगी हैं. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 से 500 के बीच पहुंच गया है. इस कारण दिल्ली सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में 1 से 5वीं कक्षा तक के बच्चों की 5 नवंबर तक छुट्टी कर दी है. राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किए जा रहे हैं. दिल्ली में सबसे खराब हवा आनंद विहार पर रहती है. वहां पर एक दिन में 12 बार पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

पर्यावरण मंत्री गोपालय राय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप-3 को लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए बसों और मेट्रो फेरों को बढ़ा दिया है. स्कूल 2 दिनों तक के लिए बंद किए गए हैं.  सोमवार को प्रदूषण की स्थिति देखकर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
राय ने बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं. जिनमें वैक्यूम क्लीनर मशीनों को समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही एलसीडी की एमआरपी मशीन और वाटर स्प्रिंकल मशीनों की टाइमिंग भी बढ़ाई गई है. ये मशीनें अब 8 घंटे के बजाय 12 घंटे सड़कों पर दिखेगी.  पर्यावरण मंत्री ने जानकारी दी कि हॉटस्पॉट्स के अलावा अब मोबाइल एंटी स्मॉग गन का भी प्रदूषण कम करने में इस्तेमाल किया जाएगा.

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आने वाले 15 दिन काफी गंभीर होने वाले हैं.उन्होंने लोगों से अपील की कि वे, दिल्ली से प्रदूषण हटाने के लिए सरकार का सहयोग करें.  इस दौरान उन्होंने पड़ोसी राज्यों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के प्रदूषण में 69 प्रतिशत हिस्सा बाहर से आता है. मात्र 31 प्रतिशत ही भागीदारी दिल्ली की होती है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-in-action-on-air-pollution-in-delhi/feed/ 0 3016
Delhi government should soon announce the date of seeking applications for Merit Cum Means Scheme: Jaswinder Singh Jolly https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-should-soon-announce-the-date-of-seeking-applications-for-merit-cum-means-scheme-jaswinder-singh-jolly/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-should-soon-announce-the-date-of-seeking-applications-for-merit-cum-means-scheme-jaswinder-singh-jolly/#respond Sat, 30 Sep 2023 11:56:10 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2743

मेरिट कम मीन्स योजना के लिए आवेदन मांगने की तारीख का ऐलान जल्द करे दिल्ली सरकार: जसविंदर सिंह जॉली

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 सितंबर 2023

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सरदार जसविंदर सिंह जॉली ने दिल्ली सरकार को अपील करते हुए कहा है कि वह मेरिट कम मीन्स योजना के लिए आवेदन मांगने की तारीखों का ऐलान जल्द करे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मेरिट कम मीन्स योजना चलाई जाती है. जिसके तहत छात्रों को उनकी पारिवारिक आय के अनुसार ट्यूशन फीस वापस की जाती है. पिछले वर्षों में कई छात्र इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और कई छात्र ऐसे भी हैं. जिन्हें पूरी फीस वापस भी मिल गई है. दिल्ली कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रयासों के चलते पिछले वर्ष दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस वापसी योजना के तहत लगभग 6 करोड़ रुपये मिले हैं.

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए.  जबकि सत्र 2023-24 भी शुरू हो चुका है.  जिसके चलते कई छात्र निराश हैं और कुछ छात्र ऐसे भी हैं. जो शायद आगे की पढ़ाई जारी भी नहीं रख पाएंगे. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष जसविंदर सिंह जॉली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री श्रीमती आतिशी, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्य सचिव श्री नरेश कुमार को पत्र लिखकर अपील की है कि इस योजना के लिए आवेदन की तारीखों की जल्द से जल्द ऐलान किया जाए.

सरदार जॉली ने बताया कि इस सबंध में उपराज्यपाल द्वारा जो जवाब आया है. उसके अनुसार दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग से मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा गया है. लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-should-soon-announce-the-date-of-seeking-applications-for-merit-cum-means-scheme-jaswinder-singh-jolly/feed/ 0 2743
Loudspeakers will be able to play at 12 midnight during Ramlila-Dussehra https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/ https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/#respond Sat, 23 Sep 2023 16:27:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2653

रामलीला—दशहरा के दौरान रात 12 बजे बजा सकेंगे लाउडस्पीकर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

दिल्ली सरकार ने रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति प्रदान कर दी है. पहले यह इजाजत रात दस बजे तक होती थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि पूजा समितियों की मांग पर यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली  सरकार ने कहा है कि यह अनुमति केवल 15 से 24 अक्टूबर के लिए दी गई है. जिस समय दुर्गापूजा और रामलीला होती है. यही नहीं, इस दौरान आयोजकों को ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का अनुपालन करना होगा. यह समझने की बात है कि लाउडस्पीकर बजाने के समय में इजाफा किया गया है. लेकिन उसको किस स्तर या कितनी आवाज में बजाना है. इसके लिए पहले से निर्धारित ध्वनि नियम प्रभावी रहेंगे.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से अनुमति प्रदान कर दी गई है. इससे संबंधित फाइल उपराज्यपाल को भेजी जाएगी. उनसे संस्तुति हासिल होते ही यह नियम प्रभावी हो जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/feed/ 0 2653
Common mobility card may start in DTC buses from November https://www.delhiaajkal.com/common-mobility-card-may-start-in-dtc-buses-from-november/ https://www.delhiaajkal.com/common-mobility-card-may-start-in-dtc-buses-from-november/#respond Sat, 23 Sep 2023 15:30:31 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2643

डीटीसी बस में नवंबर से शुरू हो सकता है कॉमन मोबिलिटी कार्ड

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में कॉमन मोबिलिटी कार्ड को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी योजना को गति देना शुरू कर दिया है. इसके तहत दिल्ली में डीटीसी बस में इस साल के नवंबर से कॉमन मोबिलिटी कार्ड से टिकट लेने की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है. जबकि इसके अगले चरण में आटो और टैक्सी में भी इस कार्ड से पेमेंट को लेकर कदम उठाए जाएंगे.

इस समय मेट्रो में कॉमन मोबिलिटी कार्ड चलता है. इसे डीटीसी में प्रभावी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि यह कार्ड आने से लोगों को कई तरह के कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. इससे डीटीसी बस की टिकट खरीद के लिए खुल्ले पैसों की समस्या का भी अंत होगा. यह कार्ड क्योंकि पार्किंग फीस देने, टोल टैक्स देने में भी प्रभावी है. साथ ही, इससे एटीएम से पैसे भी निकाले जा सकेंगे. ऐसे में लोगों को इस कार्ड के प्रभावी होने से काफी लाभ होगा.

इस समय दिल्ली में करीब 8 हजार बस डीटीसी और कलस्टर सेवा में है. इसमें से करीब 800 बस इलेक्ट्रीक है. दिल्ली में हर दिन 40 लाख से अधिक लोग डीटीसी बस में सफर करते हैं. इसमें से करीब 35 प्रतिशत महिलाएं हैं. उनके लिए डीटीसी और कलस्टर बस में नि:शुल्क यात्रा का प्रावधान है. ऐसे में हर दिन करीब 25 लाख लोग दिल्ली में डीटीसी और कलस्टर बस में टिकट लेते हैं. इस कार्ड के प्रभावी होने से इन लोगों को काफी राहत होगी. इस कार्ड के माध्यम से डीटीसी के विभिन्न पास लेने की भी सुविधाा होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/common-mobility-card-may-start-in-dtc-buses-from-november/feed/ 0 2643
Ramveer Singh Bidhuri accused of not paying salaries to bus marshals https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/ https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/#respond Thu, 21 Sep 2023 03:35:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2593

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बस मार्शलों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 सितंबर 2023

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर बस मार्शलों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 5 महीने से दिल्ली में सेवा दे रहे करीब 13000 बस मार्शलों को वेतन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तुरंत बस मार्सेलो का वेतन जारी करें. यह सभी गरीब मध्यम परिवार से आते हैं. ऐसे में पिछले 5 महीने से बिना वेतन के इनका घर कैसे चल रहा है. यह सूचना चाहिए.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसके साथ ही दिल्ली सरकार पर डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन नहीं देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीसी से सेवानिवृत करीब 21000 कर्मचारियों को पिछले कई महीनो से पेंशन नहीं मिल रही है. जबकि दूसरी ओर, दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करोड़ों रुपए के विज्ञापन लगातार जारी कर रही है. जबकि दिल्ली में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अगर जल्द ही डीटीसी बस मार्शल और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को वेतन और पेंशन जारी नहीं किया तो वह इस मामले को लेकर सरकार के मंत्रियों के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे.

इधर डीटीसी बस मार्शल और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन नहीं दिए जाने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि यह केंद्र सरकार की ओर से लाये गए दिल्ली विशेष अधिनियम कानून की वजह से हो रहा है. उन्होंने रिवेन्यू सचिन को डीटीसी मार्शल का वेतन और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन जारी करने का निर्देश दिया था. लेकिन नए कानून के तहत वह अपने को केंद्र सरकार के अधीन मान रहे हैं. यही वजह है कि रेवेन्यू सचिव ने उनका कोई जवाब ही नहीं दिया है. केंद्र सरकार ने नया कानून बनाकर दिल्ली सरकार को कमजोर करने का कार्य किया है. जिसकी वजह से जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/feed/ 0 2593
Chief Minister and Mayor are not invited to G-20, but we will work together, this is an event of country’s prestige – Mayor Shelly Oberoi https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/#respond Thu, 07 Sep 2023 13:03:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2422

मुख्यमंत्री और मेयर को जी—20 का निमंत्रण नहीं,लेकिन हम मिलकर कार्य करेंगे, यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन— मेयर शैली ओबराय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम की मेयर डा शैली ओबराय ने कहा है कि जी—20 देश का आयोजन है. ऐसे में हम सभी मिलकर इसे सफल बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हम दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य करेंगे. इसमें किसी तरह की राजनीति के हम पक्षधर नहीं हैं.

मेयर शैली ओबराय ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किये जा रहे दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों को बेहतर रूप दिया गया है. कई इलाकों में फुटपाथ और सड़कों को रि—डिजाइन किया गया है. निगम ने अपने विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था को बेहतर और सुढ़ढ़ किया है. यह कार्य आगे भी चलता रहेगा.

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उन्हें स्वयं बतौर मेयर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिलहाल तक कोई निमंत्रण या आमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन है. जिसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे. यह सभी को पता है कि किसने कितना काम किया है. यह एक सामूहिक प्रयास है. जिसमें हमनें भी अपने कार्यो की आहुति दी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/feed/ 0 2422
Delhi government is looking into the possibility of artificial rain in Delhi https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-is-looking-into-the-possibility-of-artificial-rain-in-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-is-looking-into-the-possibility-of-artificial-rain-in-delhi/#respond Wed, 06 Sep 2023 13:15:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2394

Delhi Aaj Kal Bureau, Delhi
6 September 2023

The Delhi government has indicated that it is looking at the possibility of making artificial rains in Delhi like Dubai and cc. For this, it has also tied up with some institutions. For this a plane is sent in the sky. Where artificial rain is made by spraying chemicals.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has said that this will help in reducing the problem of pollution during winters. Due to which people suffering from respiratory diseases will also get great relief. This type of rain is made in Dubai and China. By making artificial rains in Delhi during winter, efforts will be made to improve the weather here as well as provide relief to the people.

Expressing his desire to enter into an agreement with industry organizations for this, Kejriwal said that he is ready to enter into an agreement with industry organizations to make Delhi better and beautiful. He said that industry groups should work to improve Delhi under their CSR or Corporate Social Responsibility Fund. Assuring consideration of the proposal of reducing the circle rate of land for business in Delhi on behalf of industry organizations, he also issued instructions related to it to the concerned department.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-is-looking-into-the-possibility-of-artificial-rain-in-delhi/feed/ 0 2394