Delhi Government/ LG House – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 29 May 2023 18:36:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Delhi Government/ LG House – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 स्वास्थ्य ग्राउंड पर सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%8d/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%8d/#respond Mon, 29 May 2023 18:36:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2130 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 मई 2023

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार पर शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी है. जैन को कहा गया है कि वह अपना स्वास्थ्य रिपोर्ट 10 जुलाई तक कोर्ट में जमा करें.

कोर्ट ने जैन के दिल्ली से बाहर जाने पर रोक लगाई है. वह बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. वह मीडिया के सामने कोई बयान भी नहीं दे सकते हैं. जैन को किसी भी गवाह से मिलने की अनुमति नही दी गई है.

सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए. उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल शिफ्ट किया गया है. जैन को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था.

इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे. उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. इस दौरान वह काफी दुबले पतले नजर आए थे. सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हुआ है. तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने कुछ समय पहले यह शिकायत की थी कि वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं. इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा.

जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. इससे पहले पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया था कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हुआ है, वह हड्डियों का ढांचा बन गए हैं और वह कई बीमारियों से भी जूझ रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%8d/feed/ 0 2130
दिल्ली में नौकरशाहों पर नियंत्रण वाले अध्यादेश को लेकर अजय माकन के साथ बढ़ती दिख रही है कांग्रेस https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8/#respond Fri, 26 May 2023 17:55:27 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2108 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 मई 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उस समय नीतीश कुमार ने कांग्रेस को संभावित विपक्ष में अरविंद केजरीवाल को स्थान देने और केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली की नौकरशाही पर नियंत्रण के लिए लाए गए अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार का समर्थन करने की अपील की थी. नीतीश कुमार ने स्वयं इस अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को खुला समर्थन दिया है. लेकिन इसके एक दिन बाद ही कांग्रेस ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि वह इस मुददे पर केजरीवाल का समर्थन शायद ही करे. इससे पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कहा कि अध्यादेश पर केजरीवाल के समर्थन पर कोई फैसला नहीं किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने वेणुगोपाल के टवीट को साझा करते हुए कहा कि इस मामले में जिसको कांग्रेस की स्थिति को लेकर भ्रम है. वह इसे जरूर पढ़े. अजय माकन शुरूआत से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन का विरोध करते रहे हैं. उनका कहना है कि इससे कांग्रेस के अंदर भ्रम बढ़ेगा. कांग्रेस कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के सामने बौने हो जाएंगे.

कांग्रेस ने मंगलवार को लगभग यह साफ कर दिया कि वह अध्यादेश के मामले पर शायद ही सड़क या सदन पर आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी नजर आए. कांग्रेस के कई नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिए गए भारत रत्न वापस लेने की मांग की है. उसने इस मामले में भाजपा का साथ दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी का हम इस मुददे पर कैसे समर्थन कर सकते हैं. इस मुददे पर अजय माकन ने एक बार फिर से आक्रमक रूख अख्तियार करते हुए कहा कि अध्यादेश में संशोधन करना या इसे वापस लेने की मांग करना सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू, डा बीआर अंबेडकर , लाल बहादुर शास्त्री जैसे कांग्रेस के नेताओं का अपमान होगा. जो यह मानते रहे थे कि दिल्ली केवल एक राज्य नहीं है. यहां केंद्र सरकार की उपस्थिति होने की वजह से कई क्षेत्रों में उसकी जिम्मेदारी भी बनती है. यही वजह है कि यहां पर अमेरिका और आस्ट्रेलिया के संघ शासित प्रदेश की तरह केंद्र सरकार के अधीन भी अधिकार रहना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर अरविंद केजरीवाल को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा, सुषमा स्वराज से अधिक ताकत-अधिकार मिल जाएंगे. जो उन मुख्यमंत्रियों के साथ अनुचित होगा.

अजय माकन ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा खत्म किया तो आम आदमी पार्टी ने उसका समर्थन किया. वहां के लोग भाजपा सरकार के इस कदम की वजह से पांच साल वोट नहीं दे पाए. लेकिन केजरीवाल ने उसका समर्थन किया. यही नहीं, केजरीवाल की पार्टी ने भाजपा की उस मांग का भी समर्थन किया. जिसमें कांग्रेस के प्रेरणा स्त्रोत और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न वापस लेने की मांग की गई थी. इसके साथ ही विवादास्पद किसान कानून को लागू करने वाले केजरीवाल पहले व्यक्ति थे. राज्यसभा के उपसभापति पद के उम्मीदवार के लिए केजरीवाल ने विपक्ष की जगह भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन किया. गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, असम, उत्तराखंड और कर्नाटक में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर भाजपा को जिताने का प्रयास किया. आखिर क्या वजह है कि जहां पर भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं पर केजरीवाल अपनी पार्टी के साथ पहुंच जाते हैं. यह क्या सांठगांठ है. माकन ने कहा कि इससे पहले भी कई मुख्यमंत्री दिल्ली का शासन चला चुके हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी अधिकार को लेकर ऐसा ड्रामा नहीं किया. क्या यह कोई नौटंकी है. आखिर एक आदमी जो खुद को आम आदमी के रूप में प्रस्तुत कर सामने आया था. वह सभी अधिकार लेकर खास क्यों बनना चाहता है. जबकि सुप्रीम कोर्ट तक कह चुकी है कि दिल्ली विशेष मामला है. जहां पर केंद्र के भी अधिकार हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8/feed/ 0 2108
तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल निलंबित https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80/#respond Sun, 25 Dec 2022 07:30:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1891 इंद्र वशिष्ठ, दिल्ली 

23 दिसंबर 2022

राष्ट्रपति ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को निलंबित कर दिया है. आईपीएस के 1989 बैच के संदीप गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश  गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह द्वारा 21 दिसंबर को जारी किया गया है.

बिना अनुमति नहीं जाना

इस समय दिल्ली पुलिस मुख्यालय में स्पेशल कमिश्नर के पद पर तैनात संदीप गोयल को निलंबन की अवधि के दौरान सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना  मुख्यालय, दिल्ली नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है.

मंत्री, डीजी पर वसूली का आरोप

तिहाड़ जेल के महानिदेशक(डीजी) के पद से आईपीएस संदीप गोयल को 4 नवंबर को हटा दिया गया था. जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सात अक्टूबर को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उसने जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को दस करोड़ रुपए और जेल के डीजी संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपए दिए हैं. यह रकम प्रोटेक्शन और जेल में ऐशोआराम की सुविधाओं के लिए दी गई.

जेल में मंत्री की ऐश

सत्येंद्र जैन को जेल में मसाज जैसी खास सुविधाएं (वीआईपी ट्रीटमेंट) मिलने की जानकारी ईडी ने अदालत को दी थी. सबूत के तौर पर जेल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिए गए.  वीडियो सार्वजनिक होने से पूरी दुनिया ने देखा सत्येंद्र जैन जेल में कितने ऐशोआराम से है. इन आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी ने  अपनी रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे कर संदीप गोयल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की थी. 

जेल की कोठरी में संदीप गोयल ने  बिताए 50 मिनट

रिपोर्ट में कहा गया है कि तत्कालीन डीजी संदीप गोयल ने सत्येंद्र जैन से उसके सेल में 6 अक्टूबर 2022 को शाम 6.39 बजे से 7.29 बजे तक लगभग 50 मिनट की मुलाकात की. जिससे यह पता चलता है कि संदीप गोयल सत्येंद्र जैन के बिल्कुल करीबी हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि तत्कालीन डीजी संदीप गोयल की सांठगांठ/ मिलीभगत है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80/feed/ 0 1891
सुकेश चंद्रशेखर ने स्वयं और परिवार को धमकी मिलने के आरोप लगाए https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%af%e0%a4%82/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%af%e0%a4%82/#respond Mon, 19 Dec 2022 17:29:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1879 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 दिसंबर 2022

ठगी के आरोप में मंडोल जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर पत्र लिखकर स्वयं और अपने परिवा के अन्य सदस्यो को धमकी मिलने का अरोप लगाया है. उसने कहा है कि यह धमकी उसे सत्येंद्र जैन की वजह से मिल रही है. सुकेश चंद्रशेखर ने इस मामले में दो फोन नंबर भी दिए हैं. उसने कहा है कि उसके परिवार के लोगों को इन नंबरों से धमकी मिल रही है.

सत्येंद्र जैन के पास एक काले7भूरे रंग की डायरी होने का जिक्र करते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि इसमें सभी  लेन—देन का हिसाब रखा जाता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि अगर वह कटटर इमानदार हैं तो सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाकर दिखाएं. वह ऐसा इसलिए नहीं कर सकते हैं क्योंकि जैन उनका भांडा फोड़ सकते हैं. उनको केवल इसी डर की वजह से मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है. महाठग  ने यह भी कहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं. उसने पूछा कि आखिर यह किसका मोबाइल है और यह जैन के पास कैसे पहुंचा.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उन आरोपों को फिर से खारिज किया. जिसमें यह कहा जा रहा था कि उसने भाजपा के दबाव में यह पत्र लिखे हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ नजदीकी से काम कर चुके हैं. वह जानते हैं कि केजरीवाल कैसे आपॅरेटर करते हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने यह आरोप भी लगाया कि किसी जेके उर्फ जयकिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि उसकी गर्लफ्रैंड के लिए सत्येंद्र जैन के दबाव में उसने गोरेगांव में 7 करोड़ रूपये का बंगला खरीदकर दिया था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%af%e0%a4%82/feed/ 0 1879
दिल्ली नगर निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल का लहराया परचम , भाजपा के सभी मंत्री- सांसदों के प्रचार से भी नहीं खिला कमल https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/#respond Thu, 08 Dec 2022 03:41:31 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1800 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 दिसंबर 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर चुनाव जीतकर निगम की सत्ता पर कब्जा कर लिया है. पिछले निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 49 सीट हासिल हुई थी. पिछले चुनाव के मुकाबले आम आदमी पार्टी को 80 से अधिक सीट हासिल हुई है. वही, भाजपा को 104 सीटों पर ही जीत मिल पाई है. पिछले चुनाव में उसे 181 सीट मिली थी. भाजपा को लगभग 64 सीटों का नुकसान हुआ है. कांग्रेस को केवल 9 सीट हासिल हुई है. पिछले चुनाव में उसे 31 सीट हासिल हुई थी. जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी पार्षदों, विधायकों और सांसदों से कहा कि अहंकार कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर अंत में आप नीचे ही आते हैं.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा दिल्ली के सभी संसदीय क्षेत्रों में पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के सामने पिछड़ती नजर आई . भाजपा केवल पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी से अधिक सीटों पर जीतने में सफल रही है. जबकि अन्य सभी संसदीय क्षेत्रों में उसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा है. हालांकि पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी उसे पहले की तुलना में कम सीट हासिल हुई है. सबसे अधिक नुकसान भाजपा को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में हुआ है. जहां निगम की कुल 25 सीटों में से उसे केवल 5 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. जबकि आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां से मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. वह केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी हैं. इसी तरह से पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा चुनाव के दौरान लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहे थे. उनके संसदीय क्षेत्र की कुल 38 निगम सीटों में से भाजपा 13 पर ही जीत पाई. जबकि आम आदमी पार्टी ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस भी भाजपा के उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद हैं. यहां पर निगम की कुल 45 सीट है. भाजपा को यहां 14 और आम आदमी पार्टी को 27 सीट मिली है. हंसराज हंस पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह चुनाव जीतने के बाद से क्षेत्र में शायद ही कभी आए हैं.

दिल्ली निगम चुनाव में भाजपा के सामने अरविंद केजरीवाल की रणनीति कामयाब होती हुई नजर आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के लैंडफिल साइट , जिसे उन्होंने कूड़े के पहाड़ करार दिया था , उसे वह एक बड़ा मुद्दा बनाने में सफल रहे. यह उनकी सफलता ही थी कि इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपना पक्ष रखा. इसके अलावा पुराने पार्षदों के टिकट बड़ी संख्या में काटने में असफल रहना भी भाजपा को भारी पड़ा. पिछले निगम चुनाव में उसने अपने सभी पार्षदों के टिकट काट दिए थे. जिसकी वजह से वह एक बार फिर निगम की सत्ता में वापसी करने में सफल रही थी. यह कहा जा रहा है कि भाजपा के खिलाफ उसका नेगेटिव कैंपेन भी गया है. समस्त चुनाव के दौरान भाजपा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही. जेल में बंद सत्येंद्र जैन के वीडियो को लगातार जारी करती रही. यह कहा जा रहा है कि इस नकारात्मक प्रचार को दिल्ली की जनता ने पसंद नहीं किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/feed/ 0 1800
दिल्ली नगर निगम चुनाव का असर: सदन के अंदर भाजपा होगी आक्रमक, बाहर आम आदमी पार्टी साधेगी केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निशाना https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/#respond Thu, 08 Dec 2022 03:38:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1797 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 दिसंबर 2022

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में एक नई जंग शुरू होती दिख रही है. दिल्ली सरकार हमेशा यह आरोप लगाती रही है कि केंद्र सरकार उसे दिल्ली में काम नहीं करने देती है. उसके काम में किसी ना किसी तरह से बाधा उत्पन्न की जाती है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली के उपराज्यपाल केंद्र सरकार को रिपोर्ट करते हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी की यह शिकायत आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली नगर निगम पर प्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय गृह मंत्रालय का नियंत्रण है. उसका समस्त बजट केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ही स्वीकृत किया जाता है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच आने वाले दिनों में खींचतान और बढ़ेगी. जिससे दिल्ली का राजनीतिक पारा लगातार गर्म रहेगा.

यह संभव है कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था को लेकर ही आने वाले दिनों में दोनों दलों के बीच पहली लड़ाई शुरू हो. आम आदमी पार्टी की ओर से यह आरोप लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उसे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. दोनों दलों के बीच राजनीतिक लड़ाई आने वाले दिनों में दिल्ली नगर निगम के विभिन्न जोन में भी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह यह है कि दोनों दोनों को हासिल सीटों के बीच बहुत बड़ा अंतर नहीं है. दोनों दलों के बीच केवल 20 सीटों का अंतर है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम के विभिन्न जोन में चेयरमैन बनाने को लेकर दोनों दलों के बीच नजदीकी लड़ाई रहेगी. भाजपा ने कहा है कि उसे भले कम सीट मिली है. लेकिन वह विभिन्न जोन में अपना चेयरमैन बनाने के अलावा अपना मेयर बनाने का प्रयास करेगी. इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भाजपा यहां भी ऑपरेशन कमल करना चाहती है. लेकिन जिस तरह से उसे दिल्ली सरकार को गिराने में असफलता हासिल हुई है.उसी तरह से उसे दिल्ली में अपना मेयर बनाने में भी किसी तरह की सफलता नहीं मिलेगी. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी का एक भी पार्षद भाजपा खरीद नहीं पाएगी.

यह कहा जा रहा है कि नगर निगम में हार के बाद भाजपा निगम के सदन में लगातार हंगामा करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करेगी. इसकी वजह यह है कि हार के साथ ही वह दिल्ली विधानसभा चुनाव की पटकथा पर भी काम शुरू करेगी. इसके लिए भाजपा नेतृत्व से जीते हुए पार्षदों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी निगम में आने के बाद यह नहीं कह सकती है कि उसके पास सफाई और अन्य स्थानीय काम के लिए अधिकार नहीं है. हमें उम्मीद है कि जनता के सामने जल्द ही आम आदमी पार्टी की नाकामयाबी आएगी. जिसका लाभ भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा. भाजपा का हर कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर संघर्ष करेगा. यह काम अगले कुछ दिनों में ही शुरू कर दिया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/feed/ 0 1797
दिल्ली एनसीआर का इस सर्दी में अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा मंगलवार, मौसम विभाग का आकलन, आगे बढ़ेगी ठंड और इससे प्रदूषण भी बढ़ेगा https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/#respond Wed, 30 Nov 2022 03:35:01 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1695 दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 नवंबर 2022

मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार इस सीजन में सबसे ठंडा दिन रहा है. पहाड़ों पर बर्फ जल्दी गिरने की वजह से दिल्ली – एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है. इसकी एक वजह शीतलहर का समय से पहले शुरू होना भी है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इसकी वजह से प्रदूषण में भी इजाफा हो सकता है. मंगलवार को हवा काफी दूषित दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार 18 नवंबर से लगातार दिल्ली में ठंड 10 सेल्सियस डिग्री के नीचे रिकार्ड हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड बढ़ सकती है. दोपहर में तेज धूप रहेगी पर सुबह शाम ठंड अधिक पड़ेगी. ठंड के कारण कोहरा में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है.

मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग मौसम विभाग में न्यूनतम तापमान 7.3, लोधी रोड में 7.4, आया नगर में 8.5, रिज क्षेत्र में 8.9, नजफगढ़ में 11.4 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज की गई.

मौसम विभाग का कहना है कि समान्य रूप से 27-30 नवबंर के बीच 9.9 डिग्री सेल्सियस डिग्री न्यूनतम और अधिकतम 25.6 सेल्सियस डिग्री औसत तापमान होता है. इस बार पहाड़ों पर समय से पहले बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ती जा रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार ठंड के कारण दिल्ली एनसीआर में कोहरा के साथ प्रदूषण में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. मंगलवार को भी दिल्ली में बेहद खराब स्तर की हवा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का औसत हवा का स्तर 374 दर्ज किया गया. जो बहुत ही खराब स्तर का है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/feed/ 0 1695
सीबीआई चार्जशीट पर केजरीवाल का भाजपा पर हमला, मुख्यमंत्री बोले भाजपा के 10 वीडियो और मेरे 10 काम देखकर करें चुनाव का फैसला https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80/#respond Sat, 26 Nov 2022 20:00:35 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1619 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 नवंबर 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली शराब घोटाले में जिस चार्जशीट की बात भाजपा कर रही थी. उसमें उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. इससे यह साफ है कि भाजपा के तमाम दबाव के बाद भी सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाई है. अपनी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल ना करके सीबीआई ने उन्हें अपनी ओर से क्लीनचिट दे दी है. भाजपा को इसके बाद इस तरह के किसी कदम से बचना चाहिए. यह उनकी पोल खोलने के लिए काफी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह जनता से केवल यह कहना चाहते हैं कि भाजपा के 10 वीडियो के बदले उनके दस काम / गारंटी को देखें. उसके आधार पर अपना वोट करें. केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कीचड़ उछालने का काम छोड़कर कुछ घंटे भी काम करें तो देश की आधी समस्या हल हो सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. अगर उनको 1 दिन के लिए भी केंद्रीय एजेंसियों की जिम्मेदारी दे दी जाए तो आधी भाजपा जेल में होगी.

केजरीवाल ने कहा कि जब से दिल्ली में उनकी सरकार आई है. उनके कार्यालय से लेकर दिल्ली के सभी मंत्रियों और लगभग सभी विधायकों की जांच भाजपा की केंद्र सरकार किसी ना किसी एजेंसी से करा चुकी है. लेकिन एक भी मामले में उसके पास 25 पैसे की गड़बड़ी तक का सबूत नहीं आया है. जिसकी वजह से भाजपा घबराई हुई है. केजरीवाल ने कहा कि उनसे पहले देश में किसी भी नेता की इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह स्वयं और अपने मंत्रियों , विधायकों को लेकर यह कह पाए कि वह सभी कट्टर इमानदार है. यह केवल उन्होंने करके दिखाया है. केजरीवाल ने कहा कि उनकी समस्त सरकार कट्टर इमानदार है. सीबीआई और तमाम केंद्रीय एजेंसियों की जांच भी अब इस बात की पुष्टि कर रही है.

.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80/feed/ 0 1619
उपराज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद जामा मस्जिद में अकेली महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाया https://www.delhiaajkal.com/jama-masjid-lift-ban-imposed-on-lone-woman-entry-after-controversy-erupted/ https://www.delhiaajkal.com/jama-masjid-lift-ban-imposed-on-lone-woman-entry-after-controversy-erupted/#respond Fri, 25 Nov 2022 07:26:24 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1576 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 नवंबर 2022

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के हस्तक्षेप के बाद जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों व महिलाओं के प्रवेश के विवादित आदेश को जामा मस्जिद ने वापिस ले लिया है. जामा मस्जिद के द्वारा मस्जिद में अकेली लड़कियों व महिलाओं के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था. दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले को लेकर जामा मस्जिद को नोटिस जारी किया था.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की जामा मस्जिद में महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले हालिया दिशानिर्देशों को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम को नोटिस जारी कर दिया था. इसके साथ ही जामा मस्जिद से आयोग ने ‘बिना पुरुष साथियों के’ महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाने का कारण पूछा है. इस मामले में आ रही खबरों पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जामा मस्जिद के इमाम अब्दुला बुखारी से बात की और उनसे अपील किया कि मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाया जाए. इसके साथ जामा मस्जिद में पवित्रता भी कायम रखें.

दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर एक नोटिस लगाया गया है. जिसमें कहा गया है, ‘जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाख़ला मना है’. बोर्ड मस्जिद में उन महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाता है जो पुरुष साथियों के साथ नहीं हैं. इस बोर्ड के लगाए जाने के बाद विवाद प्रारंभ हो गया. इसे महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता पर हमला करार दिया गया. कुछ महिलाएं इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास भी पहुंच गई थी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jama-masjid-lift-ban-imposed-on-lone-woman-entry-after-controversy-erupted/feed/ 0 1576
BJP released new video of jailed minister Satyender Jain, having food in jail  https://www.delhiaajkal.com/bjp-released-new-video-of-jailed-minister-satyender-jain-having-food-in-jail/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-released-new-video-of-jailed-minister-satyender-jain-having-food-in-jail/#respond Wed, 23 Nov 2022 18:44:06 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1552 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 नवंबर 2022

सत्येंद्र जैन का खाना खाते हुए वीडियो जारी किया भाजपा ने, तिहाड़ जेल प्रशासन ने किया सेल में अकेला

भाजपा ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो जारी किया है. इसमें वह खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर, तिहाड़ जेल प्रशसन ने सत्येंद्र जैन की सेल से उस दुष्कर्म आरोपी को दूसरी सेल में भेज दिया है. जो पिछले दिनों सत्येंद्र जैन की मसाज करता हुए नजर आया था. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा है कि सत्येंद्र जैन किसी पिकनिक पर गए हैं. उनकी वीडियो से यह लगता ही नहीं है कि वह जेल मे हैं.

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सत्येंद्र जैन के वीडियो जिस तरह से सामने आ रहे हैं. उससे यह लग नहीं रहा है कि वह जेल में हैं. उनको जेल में लक्जरी सुविधाएं दी जा रही है. जिससे ऐसा लग रहा है कि वह किसी छुटटी पर तफरीह के लिए गए हुए हैं. यह भी पहली बार हो रहा है कि किसी सरकार का जेल मंत्री सवयं जेल में हो. जिसे तमाम दलीलो के बाद भी अदालत से जमानत नहीं मिल रही है. उसके बाद भी केजरीवाल अपने मंत्रियो को कटटर इमानदार बता रहे हैं.

इस बीच तिहाड़ जेल प्रशासन ने सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाले व्यक्ति को दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया है. इसके अलावा सत्येंद्र जैन को लगातार सीसीटीवी निगरानी में रखने का भी निर्णय किया गया है. अगर सत्येंद्र जैन जेल में टहलने के लिए अपनी सेल से बाहर निकलते हैं तो यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जैन के साथ कोई दूसरा व्यक्ति न हो. वह अकेले ही चहलकदमी करें. जेल में सत्येंद्र जैन को टीवी और बिस्तर की सुविधा देने पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उनको पलंग अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर दिया गया है. टीवी केवल सत्येंद्र जैन के पास ही नहीं है. जेल में कई अन्य विचाराधीन कैदियों को भी यह सुविधा मिली हुई है. भाजपा झूठे वीडियो लाकर आम आदमी पार्टी और इसके नेता अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करना चाहती है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-released-new-video-of-jailed-minister-satyender-jain-having-food-in-jail/feed/ 0 1552