Dara Singh Chauhan – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 09 Sep 2023 04:00:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Dara Singh Chauhan – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 India alliance excited by Samajwadi Party’s victory in Ghosi by-election, Congress had not given candidate against BJP https://www.delhiaajkal.com/india-alliance-excited-by-samajwadi-partys-victory-in-ghosi-by-election-congress-had-not-given-candidate-against-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/india-alliance-excited-by-samajwadi-partys-victory-in-ghosi-by-election-congress-had-not-given-candidate-against-bjp/#respond Sat, 09 Sep 2023 04:00:44 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2451

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत से इंडिया गठबंधन उत्साहित,  कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ नहीं दिया था उम्मीदवार 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

8 सितंबर 2023

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बड़ी सफलता मिली है. विपक्षी गठबंधन ने 7 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. खासकर, उत्तरप्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के हाथों करारी मात मिली है. 

घोसी उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. कांग्रेस ने अलिखित रूप से सपा का समर्थन किया था. वही, उत्तर प्रदेश सरीखे महत्वपूर्ण सूबे में घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में मिली पराजय भाजपा के लिए बड़ा झटका है. आगामी 2024 आम चुनाव में भाजपा की सबसे बड़ी उम्मीद उत्तर प्रदेश से ही है. लेकिन लोकसभा चुनाव में उतरने से पहले ही घोसी उपचुनाव में मिली करारी हार भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है.

उपचुनाव नतीजों में भाजपा ने त्रिपुरा की दोनों सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट एक बार फिर से भाजपा की झोली में आ गई है.भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास ने इस सीट पर 2400 वोटों से जीत दर्ज की है.

जबकि, केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से झंडा फहरा दिया है. उधर, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर भी विपक्षी गठबंधन के घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मलचंद राय ने भाजपा की तापसी राय को मात दी है. 

झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत हुई है. झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की यशोदा देवी को हरा दिया है. 

जबकि, उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर जारी मतगणना में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बीजेपी के दारा सिंह चौहान से आगे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-alliance-excited-by-samajwadi-partys-victory-in-ghosi-by-election-congress-had-not-given-candidate-against-bjp/feed/ 0 2451