Danish Ali – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 11 Oct 2023 10:08:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Danish Ali – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Ramesh Bidhuri did not appear before the parliamentary committee https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/#respond Wed, 11 Oct 2023 10:08:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2882

संसदीय समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने दानिश अली मामले में अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए नहीं पहुंचे. समिति ने उनको मंगलवार को इसके लिए तलब किया था. रमेश बिधूड़ी ने राजस्थान चुनाव में व्यस्त होने और पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए समिति के समक्ष पहुंचने में असमर्थता जाहिर की थी. भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक क्षेत्र का चुनावी प्रभारी बनाया है.

संसद में चंद्रयान—3 पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी की थी. जिसे अमर्यादित और संसदीय परंपरा के विपरीत करार देते हुए कई विपक्षी दलों के सांसदों ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी. जिसके उपरांत संसदीय समिति ने उनको मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था. हालांकि इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया था. जब भाजपा के कुछ सांसदों ने कहा कि दानिश अली ने प्रधाानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिसकी वजह से रमेश बिधूड़ी गुस्से में आ गए थे. इस पर दानिश अली  ने कहा था कि भाजपा के सांसद इसके समर्थन में कोई सबूत दिखाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/feed/ 0 2882
Ramesh Bidhuri made objectionable remarks on BSP MP, Speaker gave instructions, BJP sought reply https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/#respond Fri, 22 Sep 2023 16:03:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2625

रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, स्पीकर ने हिदायत दी, भाजपा ने जवाब तलब किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 सितंबर 2023

दक्षिणी दिल्लीी से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए गये बयान की वजह से शुक्रवार को दिल्ली की राजनीति गर्माती दिखी. विपक्ष ने एक सुर में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का विरोध किया. दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की. दानिश अली ने कहा कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह सदन छोड़ने पर भी विचार करेंगे. इसकी वजह यह है कि जब उनको ही न्याय नहीं मिलेगा तो वह उनको चुनने वालों को क्या न्याय दिला पाएंगे.

रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद भाजपा भी बैक फुट पर आती दिखी. राजनाथ सिंह ने इस मामले में खेद जाहिर किया. जबकि भाजपा ने रमेश बिधूड़ी से अगले पंद्रह दिन में जवाब देने को कहा है. दूसरी ओर, स्पीकर ने बिधूड़ी को आगे से असंसदीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करने को लेकर चेतावनी दी है. बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि उन्होंने अपनी शिकायत स्पीकर को दे दी है. वह देखना चाहते हैं कि स्पीकर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. इस बीच, विपक्ष ने इस मुददे पर दानिश अली के साथ खड़े होते हुए कहा है कि भाजपा की सोच बिधूड़ी के बयान से जाहिर होती है. देश के सामने भाजपा को यह बताना होगा कि वह रमेश बिधूड़ी के खिलाफ क्या कदम उठाती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/feed/ 0 2625