Crime – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 20 Jan 2023 08:33:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Crime – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 पचास लाख की घूसखोरी में रेलवे के एडिशनल डीआरएम सहित सात लोगों को सीबीआई ने दबोचा https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%87/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%87/#respond Fri, 20 Jan 2023 08:33:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2037 इंद्र वशिष्ठ, दिल्ली
16 जनवरी 2023

सीबीआई ने 50 लाख  रुपए की घूसखोरी में एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में ठेकेदार और हवाला कारोबारी भी शामिल है. सीबीआई ने अभियुक्तों के ठिकानों की तलाशी के दौरान 47 लाख रुपए भी बरामद किए है.

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि 50 लाख रुपए की घूसखोरी में एडीआरएम गुवाहाटी  जितेंद्र पाल (आईआरएसई-1997), ठेकेदार, हवाला संचालक, रिश्वत देने वाले व्यक्ति आदि सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जितेंद्र पाल सिंह एडीआरएम, ठेकेदार श्यामल कुमार देब
(पैसे का इंतजाम करने वाला), हरी ओम( एडीआरएम का परिचित), योगेन्द्र कुमार (हरी ओम का ड्राइवर), विनोद कुमार सिंघल उर्फ मुकेश हवाला कारोबारी, संजीत रे और दिलावर खान (हवाला कारोबारी के खंजाची) हैं.
 सीबीआई ने एडीआरएम गुवाहाटी जितेंद्र पाल एवं ठेकेदारों आदि सहित अन्य निजी व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

आरोप है कि आरोपी एडीआरएम जितेंद्र पाल ने निजी ठेकेदारों को ठेका करार/एग्रीमेंट देने, माप पुस्तिका तैयार करने, चालू खाता के बिलों पर कार्यवाही करने, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में जारी निर्माण कार्य हेतु लंबित बिलों के भुगतान को जल्द जारी करने के साथ-साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट एवं बैंक गारंटी को जल्द जारी करने के लिए अनुचित पक्षपात करने के इरादे से ठेकेदारों के साथ मिलकर षड़यंत्र किया.

आरोप है कि एडीआरएम जितेंद्र पाल, मुख्य अभियंता, निर्माण, न्यू जलपाईगुड़ी, एनएफआर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान विभिन्न ठेकेदारों से अनुचित लाभ की मांग करने और स्वीकार करने का आदी था.  ठेकेदार अपने परिचित के द्वारा हवाला संचालक के माध्यम से दिल्ली में  एडीआरएम जितेंद्र पाल को रिश्वत पहुंचाने की सुविधा प्रदान कर रहा था.

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं हवाला चैनल के माध्यम से एडीआरएम जितेंद्र पाल  के लिए 50 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान उसके एक परिचित को पकड़ा. इसके बाद एडीआरएम और उक्त निजी व्यक्तियों को भी पकड़ा गया. सीबीआई द्वारा दिल्ली, नरोरा, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी , अलीगढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित  एडीआरएम और अन्यों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें 47 लाख रुपए (लगभग) नकद, लैपटॉप तथा कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%87/feed/ 0 2037
ढाई लाख वाहन बरामद करने में पुलिस नाकाम https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87/#respond Fri, 20 Jan 2023 08:28:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2034 इंद्र वशिष्ठ, दिल्ली
15 जनवरी 2023

दिल्ली पुलिस ने साल 2022 में चोरी हुए सिर्फ 10.73 फीसदी चार पहिया वाहन ही बरामद किए हैं.
चोरी हुए वाहनों को बरामद करने के मामलोंं में पुलिस लगातार फेल हो रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा पिछले नौ साल में (साल 2014 से नवंबर 2022 तक) चार पहिया वाहन/ कार बरामद करने की दर सिर्फ चार से 11 फीसदी के बीच ही रही है. इस अवधि में चोरी हुए लगभग तीन लाख वाहनों में से ढाई लाख से ज्यादा वाहनों को पुलिस बरामद ही नहीं कर पाई.

पुलिस मस्त, चोर चुस्त, लोग त्रस्त

वाहन बरामदगी के आंकड़ों से ही पता चलता है कि पुलिस वाहन चोरों को पकड़ने और चोरी के वाहन बरामद करने के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. पुलिस की वाहन चोरी के अपराध को रोकने में रुचि नहीं है इसलिए वाहन चोर बेखौफ होकर वाहन चोरी में जुटे हुए हैं.

संसद में उठा गाड़ी चोरी का मामला

लोकसभा में 20 दिसंबर 2022 को तमिलनाडु से द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम पार्टी (डीएमके) के  सांसद ए.के. पी. चिनराज ने गृहमंत्री से सवाल पूछा था कि क्या यह सच है कि दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2021 में चोरी हुए चौपहिया वाहनों में से केवल 7.56 प्रतिशत को ही बरामद किया है और बरामदगी प्रतिशत में ऐसी गिरावट के कारण क्या हैं? दिल्ली में वर्ष 2014 से 2021 तक जेब काटने, सेल फोन चोरी / झपटमारी, बाइक और कार चोरी की शिकायतों की कुल संख्या में कम बरामदगी किये जाने के क्या कारण हैं?

गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री  नित्यानंद राय ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा बताया गया है कि चोरी हुए चार पहिया वाहनों की बरामदगी का प्रतिशत वर्ष 2018 से बढ़ रहा है. वर्ष 2018 से चोरी हुए चार पहिया वाहनों की बरामदगी का प्रतिशत इस प्रकार है: वर्ष 2018 में 6.46 फीसदी, वर्ष 2019 में 6.92 फीसदी, वर्ष 2020 में 7.56 फीसदी, वर्ष में 2021 में 8.09 फीसदी, वर्ष  2022 (30 नवंबर तक) में 10.73 फीसदी है.

सांसद ने पहले भी उठाया मामला

दिल्ली पुलिस ने साल 2021 में भी चोरी हुए सिर्फ आठ फीसदी कार /चार पहिया और तेरह फीसदी दो पहिया वाहन ही बरामद किए थे. लोकसभा में सांसद ए.के.पी.चिनराज ने ही वाहन चोरी के बारे में गृहमंत्री से 21 दिसंबर 2021 को भी सवाल पूछा था. जिसके जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया था कि दिल्ली पुलिस ने साल 2021 में जनवरी से तीस नवंबर तक कार(चार पहिया वाहन) चोरी के कुल 6161मामले दर्ज किए. इनमें से 495 (8.03 फीसदी) कार/चार पहिया वाहन पुलिस ने बरामद किए हैं.  इस अवधि मे दोपहिया वाहन (बाइक/स्कूटर) चोरी के कुल 25078 मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने 3329 (13.27 फीसदी) दोपहिया वाहन ही बरामद किए हैं.

आठ साल में 29 हजार ही बरामद

साल 2014 से तीस नवंबर 2021 तक कार /चार पहिया वाहन चोरी के 60534 और दो पहिया वाहन चोरी के 207212 मामले दर्ज किए गए. इनमें से पुलिस सिर्फ़ 4207 कार/चार पहिया और 25237 दोपहिया वाहन ही बरामद कर पाई है. इस तरह सात साल और 11 महीने में दिल्ली में कुल 267746 वाहन चोरी हुए. जिसमें से पुलिस ने सिर्फ़ 29444 वाहन ही बरामद किए हैं.  इस अवधि में पुलिस द्वारा कार बरामद करने की दर चार से आठ फीसदी के बीच ही रही. दोपहिया वाहन बरामद करने की दर आठ से साढे़ तेरह फीसदी के बीच ही रही.

मोबाइल फोन लुटेरों का आतंक

दिल्ली वाले बेखौफ मोबाइल फोन लुटेरों/ झपटमारों से त्रस्त है.  साल 2021 में जनवरी से लेकर तीस नवंबर 2021 तक मोबाइल फोन झपटमारी के 6111 मामले पुलिस ने दर्ज किए. पुलिस ने 1613 मामलों में मोबाइल फोन बरामद किए. साल 2014 से साल 2021 (नवंबर तक) मोबाइल फोन की झपटमारी के कुल 36369 मामले दर्ज किए गए. पुलिस कुल 9874 मामलों में मोबाइल फोन बरामद कर पाई है. साल 2021 में जनवरी से तीस नवंबर तक जेब कटने के 2760 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 880 मामलों को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. साल 2014 से साल 2021 (नवंबर तक) जेब कटने के कुल 59958 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 13198 मामलों को ही पुलिस ने सुलझाया है.

पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान

पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन और वाहनों के आंकड़ों से पुलिस की कार्यप्रणाली और अफसरों की काबिलियत पर सवालिया निशान लग जाता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लूटे गए मोबाइल फोन और चोरी गए वाहन को बरामद करने के लिए पुलिस बिल्कुल भी गंभीरता से कोशिश नहीं करती. आलम तो यह है कि जब से ऑनलाइन ई -एफआईआर दर्ज होने लगी है चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जाने से भी परहेज करती है. कुछ आईपीएस अफसर भी यह कह कर पल्ला झाड़ लेते है कि वाहन मालिक को वाहन के बीमा की रकम तो मिल ही जाती है. आईपीएस अफसरों के ऐसे कुतर्क से उनकी काबिलियत पर सवालिया निशान लग जाता है. पुलिस का मूल काम अपराध रोकना और अपराधियों को पकड़ना होता है. लेकिन पुलिस अपना मूल काम ही नहीं करती है इसीलिए लुटेरे और वाहन चोर बेखौफ हो कर अपराध कर रहे है.

आंकड़ों की बाजीगरी बंद हो

अपराध को कम दिखाने के लिए मामलों को दर्ज न करना या हल्की धारा में दर्ज करने की परंपरा जारी है.
सच्चाई यह है कि अपराध के सभी मामलों को सही तरह से दर्ज किए जाने से ही अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है. इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है. अभी तो आलम यह है कि लूट, स्नैचिंग, मोबाइल /पर्स चोरी आदि के ज्यादातर मामले दर्ज ही नहीं किए जाते हैं. लूट, झपटमारी, चोरी के ज्यादातर मामलों में शिकायतकर्ता से कह दिया जाता है कि वह खुद ऑन लाइन मोबाइल/पर्स  खो जाने या चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर दे.

(लेखक इंद्र वशिष्ठ दिल्ली में 1990 से पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर में विशेष संवाददाता और सांध्य टाइम्स (टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप) में वरिष्ठ संवाददाता रहे हैं.)

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87/feed/ 0 2034
राजनीतिक दल के स्टेट सेक्रेटरी सहित दो जालसाज 500 लोगों के साथ धोखाधड़ी में गिरफ्तार https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d/#respond Fri, 20 Jan 2023 08:18:21 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2025 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 जनवरी 2023

ऑनलाइन फ्रॉड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये फेसबुक पर ग्लोबल कंपनी के जरिए वीजा इंटरव्यू के लिए विज्ञापन देकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. यह गैंग अभी तक पांच सौ से ज्यादा लोगों से रकम हड़प चुका था. आरोपी बीस से ज्यादा बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर रहे थे. आरोपियों की पहचान मधुबनी बिहार निवासी दिनेश कुमार यादव (39) व प्रवीन कुमार (38) के तौर पर हुई. इनममें प्रवीन साल 2020 में हरलाखी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ चुका है. वर्तमान में वह पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का स्टेट सेक्रेटरी है. वहीं, आरोपी प्रवीन की बिल्डिंग मैटैरियल की दुकान है. पुलिस ने इनके पास से एक लाख रुपए, छह मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एक लैपटॉप, सौलह डेबिट कार्ड बरामद कर बैंक अकाउंट में मौजूद ढाई लाख रुपए जब्त कर लिये हैं.

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया पहाड़गंज निवासी मोहम्मद असकर ने इस मामले में शिकायत दी थी. पीड़ित ने बताया पोलैंड में मौजूद उसके दोस्त ने भारत से 30 लोगों की व्यवस्था कराने के लिए कहा था. इस बीच उसकी नजर फेसबुक पर एक पेज पर पड़ी.  जिसमें आर्यन ट्रेवल्स की ओर दावा करते हुए नियुक्तियों के लिए स्वीकृत एजेंट मुहैया कराने की बात कही गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने उस विज्ञापन पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया. पीड़ित ने बताया कि फोन उठाने वाले ने खुद को वीएफएस का अधिकृत एजेंट रंजन बताते हुए प्रति उम्मीदवार 35 हजार रूपये में वीजा आदि का प्रबंध करने का दावा किया. उसने कहा कि अगर आदमी ज्यादा होंगे तो प्रति उम्मीदवार यह रकम 30 हजार रूपये हो जाएगी. जिसके बाद पीड़ित ने उसकी बात से आश्वस्त होकर उसके दवारा दिए गए एकाउंट नंबर पर  17,60,500 रुपए ट्रांसफर कर दिए.  इसके उपरांत रंजन ने पीड़ित को 76 लोगों की डिटेल दे दी.  इसके दो तीन बाद रंजन ने मेलआईडी के जरिए लोगाें के नियुक्ति पत्र भेज दिए. जब उम्मीदवार सम्बंधित ऑफिस गए तो सभी नियुक्त पत्र फर्जी साबित हुए. इसके बाद आरोपी का मोबाइल नंबर भी बंद हो गया. जिसके उपरांत पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी.

पुलिस की जांच उस बैंक अकाउंट पर केंद्रित हुई. जिसमें रूपये जमा कराए गए थे. यह एकाउंट मधुबनी बिहार का था. पुलिस टीम ने वहां जाने के बाद टेक्नीकल निगरानी के आधार पर दोनों आरोपियों को जयनगर से पकड़ लिया. आरोपी प्रवीन कुमार ने पूछताछ में खुलासा किया वह मलेशिया की एक फैक्टरी में काम कर चुका है. उसने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना रखा था. जिसमें दावा किया जाता था कि वे वीजा इंटरव्यू नियुक्ति के अधिकृत एजेंट हैं.  इस तरह झांसे में आए लोगों से ये रकम ऐंठ लेते और बदले में फर्जी नियुक्ति पत्र दे देते थे. एक दो महीने बाद वह उस प्रोफाइल को फेसबुक से डिलीट कर देता था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d/feed/ 0 2025
बहादुरगढ़ में लूटपाट करने वाले को दिल्ली पुलिस ने नांगलोई से पकड़ा https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8/#respond Fri, 20 Jan 2023 08:11:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2022 दिल्ली आजकल  ब्यूरो, दिल्ली
18 जनवरी 2023

बहादुरगढ़ हरियाणा में बैंक के बाहर हुई 6.7 लाख की लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस वारदात के समय बदमाशों ने पीड़ित को पिस्टल दिखाने के साथ उस पर चाकू से हमला कर दिया था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. आरोपी की पहचान विकास कुमार उर्फ विक्की के तौर पर हुई है. जो वंदना विहार नांगलोई निवासी है.

स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविन्द्र यादव ने बताया 9 जनवरी को पीड़ित बैंक ऑफ इंडिया बहादुरगढ़ में 6.7 लाख रुपए जमा करने गया था. बैंक के बाहर पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. उन्हें पिस्टल दिखाई और फिर चाकू से हमला कर रुपयों वाला बैग लूट लिया. इस वारदात को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर की टीम को इस वारदात में शामिल एक बदमाश के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने नांगलोई में जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी हरियाणा पुलिस को दे दी गई है. आरोपी विकास कुमार मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है. उसने बारहवीं तक पढ़ाई की है. आरोपी फ्लिपकार्ट के लिए काम करता था. फिलहाल इस केस में पुलिस को अब चार अन्य आरोपियों की तलाश है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8/feed/ 0 2022
सड़क दुर्घटना में घायल हुए आईआईटी दिल्ली के दो पीएचडी छात्र, एक की हुई मौत, लंदन में नौकरी लगने की खुशी में पार्टी कर वापस लौट रहा था आईआईटी https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%98%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a5%81/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%98%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a5%81/#respond Fri, 20 Jan 2023 07:58:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2019 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

आईआईटी से पीएचडी कर रहे दो छात्रों को किशनगढ़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इसमें से एक छात्र की मौत हो गई है. दोनों छात्र रात के समय एक रेस्तरां से डिनर कर वापस आ रहे थे. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां एक छात्र अशरफ नवाज खान (30) को मृत घोषित कर दिया गया. दूसरे घायल छात्र अंकुर शुक्ला (29) के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. उसका साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. दोनों छ़ात्र आईआईटी दिल्ली से टैक्सटाइल में पीएचडी कर रहे थे.

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात 11.15 बजे इस हादसे की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि गेट नंबर एक आईआईटी दिल्ली के पास एक कार ने दो युवकों को टक्कर मार दी है. इसके बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने घायल अशरफ नवाज खान को मृत घोषित कर दिया. यह पता चला कि दोनों छात्र रात को खाना खाने के लिए आईटाईटी के सामने एसडीए मार्किट गए थे. वहां से लौटते समय दोनों सड़क पार कर रहे थे. उसी समय नेहरु प्लेस की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया. पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर आगे एक कार एक्सीडेंट हालत में लावारिस खड़ी मिली. कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में मिला. पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है. हादसे के मद्देनजर पुलिस किशनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस का दावा है आरोपी कार चालक की पहचान कर ली गई है.

मृतक अशरफ नवाज खान के दोस्तों ने बताया वह मूलरुप से सीवान बिहार का निवासी था. मंगलवार को ही लंदन स्थित एक कंपनी में उसकी नौकरी का इंटरव्यू भी सफल रहा था. उसे कुछ दिन बाद लंदन की इस कंपनी में नौकरी शुरू करनी थी. इस खुशी को दोस्तों के साथ साझा करने के लिए उसने रात को सभी को डिनर पर बुलाया था. एक आम परिवार से आने वाला अशरफ की तीन बहने हैं. उसके पिता को हाल ही में ब्रेन हैम्ब्रेज हुआ था. वह अपनी मेहनत के दम पर आईआईटी तक पहुंचा था. उसकी बुआ ने कहा कि यह संभव है कि दुर्घटना के वक्त कार चालक ने शराब पी रखी हो. उन्होंने कहा कि अशरफ का मोबाइल भी उन्हें नहीं मिला है. इसके अलावा पुलिस ने  क्या कार्रवाई की. इसको लेकर भी उनको स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%98%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a5%81/feed/ 0 2019
गांजा तस्करी में पत्नी और पत्नी गिरफ्तार https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%94%e0%a4%b0/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%94%e0%a4%b0/#respond Fri, 20 Jan 2023 07:55:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2016 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 जनवरी 2023

दक्षिणी जिला पुलिस ने ड्रग के धंधे में शामिल दंपति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 205.68 किलो गांजा और एक कार बरामद की गई है. इनकी पहचान सुमित शर्मा और उसकी पत्नी के तौर पर हुई है. पुलिस ने अम्बेड़कर नगर थाने में मादक द्रव्य कानून के तहत केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

दक्षिणी जिला पुलिस के उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया 17 जनवरी को स्पेशल स्टाफ को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी. उनके पास सूचना थी कि एक शख्स महिला के साथ बीआरटी रोड होते हुए संगम विहार इलाके में जाएगा. इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की टीम ने पुष्पा भवन के नजदीक ट्रैप लगाया और मुखबिर की निशानदेही पर कार को रुकने का इशारा किया. कार चालक ने पकड़े जाने की आशंका को देख गाड़ी भगाने की कोशिश की. हालांकि, चालक अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर गाड़ी में बीस पैकेट बरामद हुए. इनमें गांजा भरा हुआ था.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी दंपति ने बताया वे ओडिशा से गांजा लाकर एनसीआर एरिया में गांजा सप्लाई करते थे. वे इस धंधे में बीते पांच छह महीने से लिप्त थे. गांजे को बीस हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था. आरोपी सुमित पत्नी को डिलीवरी के वक्त इसलिए साथ रखता था ताकि पुुलिस उसकी गाड़ी ना रोके. आरोपी सुमित शर्मा (28) मुरादाबाद यूपी का रहने वाला है. उसने बताया कि कम वक्त में ज्यादा रुपए कमाने की चाहत में वह इस धंधे का हिस्सा बन गया था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%94%e0%a4%b0/feed/ 0 2016
पेंशन भोगियों को ठगने वाला गिरोह पकड़ा https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2/#respond Fri, 20 Jan 2023 07:52:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2013 इंद्र वशिष्ठ, दिल्ली
18 जनवरी 2023

पेंशन भोगियों को ठगने वाले एक गिरोह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट (आईएफएसओ) ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह 1800 पेंशन भोगियों को ठग चुका है. पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, दस मोबाइल फोन, अनेक सिम कार्ड और एटीएम कॉर्ड बरामद किये हैं.

जीवित होने का प्रमाण पत्र

पेंशन भोगियों को पेंशन पाने के लिए हर साल अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र बैंक/ डाक घर में देना होता है. पहले सिर्फ व्यक्तिगत रूप से हाज़िर हो कर ही यह प्रमाण पत्र देना पड़ता था. साल 2014 से सरकार द्वारा पेंशन भोगियों की सुविधा के ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने की सुविधा भी शुरू की हुई है  . इसके लिए
https://jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट बनाई हुई है. डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि  राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) से शिकायत मिली थी कि कुछ जालसाजों ने ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाने वाली सरकारी वेबसाइट से मिलती जुलती https://jeevanpraman.online/ नाम से नकली वेबसाइट बना ली है. इसके माध्यम से वह जीवन प्रमाण पत्र सेवाओं के लिए पेंशन भोगियों से पैसे ले रहे हैं. जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म भरने/ पंजीकरण के लिए  प्रति आवेदक 199 रुपए ठग रहे हैं.  इस शिकायत पर  आईएफएसओ ने धोखाधडी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील सिद्धू, इंस्पेक्टर योगराज, एएसआई अजीत सिंह, हवलदार हरी किशन, अतुल सुहाग, सोमबीर, सिपाही हुक्म और योगेन्द्र की एक टीम गठित की गई.  तफ्तीश के दौरान जाली वेबसाइट के बारे में तकनीकी सूचना, बैंक खातों और  कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई. तकनीकी तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान की और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में छापे मार कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

अभियुक्तों के नाम

इस मामले में अमित खोसा ( ग्रेटर नोएडा), कणव कपूर (नोएडा), बिनॉय सरकार ( हैदराबाद) और शंकर मंडल (हैदराबाद) को गिरफ्तार किया गया है. कणव कपूर ऐसे ही मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. कणव ( बी.टेक, वेब डेवलपर) और अमित (ग्रेजुएट) इस मामले के मुख्य अभियुक्त है. कणव ने जाली वेबसाईट बनाई थी.

रकम का बंटवारा

ठगी गई रकम में से पचास प्रतिशत कणव कपूर , पैंतीस प्रतिशत अमित, दस प्रतिशत शंकर मंडल और पांच प्रतिशत बिनॉय  सरकार को मिलता था. बिनॉय सरकार ने अपने मातहत काम करने वाले शंकर मंडल के बैंक खातों का विवरण अमित को दिया था. शंकर मंडल एमबीए और बीकॉम (कंप्यूटर) है. बिनॉय सरकार ने मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया है.

लोग शिकायत नहीं करते

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि पंजीकरण शुल्क मामूली होता था इसलिए लोग  शिकायत भी नहीं करते थे. शंकर मंडल के बैंक खातों के विवरण से पता चला है कि यह 1800 पेंशन भोगियों को ठग चुके हैं.

सावधान, सतर्क रहे

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गूगल पर किसी भी वेबसाइट को सर्च करते समय ठगी से बचने के लिए यह जरूर देख लेना चाहिए कि उस पर प्रयोजक/ स्पोंसर्ड या एडी यानी विज्ञापन तो नहीं लिखा हुआ है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2/feed/ 0 2013
वित्त मंत्रालय में ठेके पर कार्य कर रहे कर्मचारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa/#respond Fri, 20 Jan 2023 07:37:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2010 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 जनवरी 2023

वित्त मंत्रालय से गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं लीक करने और उन्हें दूसरे देशों में बैठे लोगों को उपलब्ध कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति वित्त मंत्रालय में ठेके पर कार्य करता था. इसका नाम सुमित बताया गया है. वह यहां पर डाटा एंट्री आपॅरेटर के रूप में कार्यरत  था.

पुलिस ने बताया आरोपी के खिलाफ 17 जनवरी को सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ शिकायत में कहा गया था कि उसने पैसों की वजह से अन्य देशों में बैठे लोगों को संवेदनशील सूचनाएं उपलब्ध कराई है. जिसके बाद प्रारंभिक जांच के उपरांत इस व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उस मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया. जो सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए उपयोग में लाया जा रहा था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa/feed/ 0 2010
दिव्यांग ने प्रॉपर्टी हथियाने के लिए महिला की हत्या की, दस महीने बाद राजफाश, हत्यारा गिरफ्तार https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a5/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a5/#respond Fri, 20 Jan 2023 07:31:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2007 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 जनवरी 2023

एक दिव्यांग ने प्रॉपर्टी हथियाने के लिए अपने साथी के साथ मिलकर दस महीने पहले एक महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने कहा है कि दिव्यांग ने यह वारदात फ्रेंच किलर चार्ल्स शोभराज से प्रभावित होकर की थी. उसने महिला का शव बुलंदशहर में ठिकाने लगाया था. इस महिला की गुमशुदगी की शिकायत दयालपुर थाना में दर्ज थी. पुलिस ने इस मामले में
साहिबाबाद निवासी मोहम्मद शाकिर अली उर्फ समीर  (50) और खजूरी खास निवासी मोहम्मद फैज उर्फ फैजान (22) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल कार, स्कूटी, एक तमंचा व चार कारतूस बरामद किए गए हैं. यह भी सामने आया है कि आरोपी शाकिर अपनी असली पहचाान छुपाकर रखता था. वह लोगों से राजेश बनकर मिलता था. वह महिलाओं को अपने जाल में फांसने के बाद उनका आर्थिक शोषण भी करता था.

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिला के स्पेशल स्टाफ को इससे संबंधित जानकारी मिली थी. यह बताया गया था कि आरोपी अवैध हथियार के साथ कमला नेहरू पार्क के पास आएंगे. जिसके बाद जाल बिछाकर इनको पकड़ा गया.  पूछताछ में आरोपी ने बताया वह अपनी मां, दो बेटों और एक बेटी के साथ सुशीलवती के फ्लैट में रहता है. इस महिला से नजदीकियां बढ़ाकर उसने 25 लाख में उसका फ्लैट खरीदने की बात की. पेशगी के तौर पर 1.5 लाख रूपये देकर उसने फ्लैट का कब्जा ले लिया. इसके बाद उसने इस तरह के हालात उत्पन्न किये कि महिला को स्वयं दूसरी जगह पर किराये पर जाकर रहना पड़ा. जब महिला ने शेष रकम की मांग की तो आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रचते हुए उसे रकम लेने के बहाने बुलाया. उसे अपने साथ लेकर वे बुलंदशहर गए. जहां उसे कोई नशीला पदार्थ देकर पहले उसे बेहोश किया गया. इसके बाद खेत में ले जाकर उसे गोली मार दी. उसकी लाश वहीं छोड़कर आरोपी वहां से फरार हो गए. इस संबंध में बुलंदशहर के स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज किया गया था. जबकि दयालपुर थाना में महिला के अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a5/feed/ 0 2007
ख्याला में नाबालिग की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d/#respond Sun, 15 Jan 2023 14:24:16 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1965 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 जनवरी 2023

पश्चिम दिल्ली के ख्याला में एक 15 साल के लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. उस पर चाकू से कई वार किये गए. पुलिस ने इस मामले में सुमित नामक एक आरोपी को  गिरफ्तार करने के साथ ही इस मामले में दो नाबालिगों को भी पकड़ा है.

पुलिस के मुताबिक उसे पीसीआर कॉल के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि एक लड़के को चाकू मार दिया गया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर उसे एक लड़का खून में लथपथ मिला. उसके शरीर पर चाकू के वार के कई निशान थे. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान 15 वर्षीय मोहम्मद शाहिद के तौर पर हुई. जो रघबीर नगर निवासी था.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला इस लड़के की सुमित से पुरानी रंजिश थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुमित को पकड़ लिया. उसने अपने दो नाबालिगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार कर अपना जुर्म कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ आग के आगे बैठकर हाथ सेंक रहा था. उसी समय मोहम्मद शाहिद वहां पहुंचा और अपने बैठने के लिए जगह मांगने लगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मोहम्मद शाहिद वहां से चला गया. आरोपी अपने घर गया और वहां से चाकू ले आया. उसके दो साथियों ने शाहिद को उसके घर से बुलाया और फिर उस पर सुमित ने चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान नाबालिग आरोपी ने उसे पकड़ लिया था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d/feed/ 0 1965