Court – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 15 Nov 2024 08:07:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Court – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Amanatullah Khan Gets Bail From Court https://www.delhiaajkal.com/amanatullah-khan-gets-bail-from-court/ https://www.delhiaajkal.com/amanatullah-khan-gets-bail-from-court/#respond Fri, 15 Nov 2024 08:07:48 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4142

अमानतुल्लाह खान को अदालत ने दी जमानत , आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर किया हमला

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लांड्रिंग केस में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी. खान को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. खान पर मनी लांड्रिंग के आरोप लगाए गए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव से करीब 2 महीने पहले खान को मिली इस जमानत के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला किया है. उसने कहा है की अदालत की ओर से जमानत दिए जाने से यह साफ हो गया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को जबरन जेल में डाल रही है.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम आदमी पार्टी के नेताओं से इतनी ही नफरत है तो वह हमारी पार्टी के सभी नेताओं को एक पंक्ति में खड़ा कर गोली मार दें. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर उनको, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन सहित आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को भाजपा ने बिना वजह जेल में डाल दिया. उनको बदनाम करने और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया. जिससे जनता के बीच उनको लेकर नफरत उत्पन्न हो जाए. लेकिन एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को अदालत ने जमानत दे दी. जिससे भाजपा का पर्दाफाश हो गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उसके इन गैर कानूनी कार्यो के लिए सबक भी सिखाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/amanatullah-khan-gets-bail-from-court/feed/ 0 4142