Congress – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 25 Dec 2024 15:12:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Congress – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress Announced 26 Candidates Names For Delhi Assembly Elections In Second List https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/ https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/#respond Wed, 25 Dec 2024 15:12:45 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4427 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
24 दिसंबर 2024

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इससे पहले कांग्रेस दिल्ली विधानसभा के लिए अपने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जबकि भाजपा ने फिलहाल तक अपना एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. दिल्ली में चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच माना जा रहा है. हालांकि कांग्रेस इस त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगी हुई है.

कांग्रेस की दूसरी सूची में पूर्व विधायको और अन्य पार्टी से आए उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया गया है. कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया को सीमापुरी ( सुरक्षित ) सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को उत्तम नगर से टिकट दिया गया है. इसी तरह से पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत को बिजवासन से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहले आम आदमी पार्टी से इसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन काफी दिनों पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व विधायक असीम अहमद खान को मटिया महल और रघुविंद्र शौकीन को मटियाला से उम्मीदवार बनाया गया है. यह दोनों भी दूसरे दलों से कांग्रेस में आए हैं.

कांग्रेस ने कई पूर्व पार्षदों पर भी भरोसा जाहिर किया है. पूर्व निगम पार्षद फरहाद सूरी को जंगपुरा और जितेंद्र कोचर को मालवीय नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की इस सूची में पूर्वांचल के नेताओं को भी टिकट दी गई है. रिठाला से सुशांत मिश्रा और करावल नगर से डॉक्टर पीके मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/feed/ 0 4427
Congress And Aam Aadmi Party Alliance May Be Considered In Delhi Assembly Elections https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/#respond Tue, 24 Sep 2024 02:56:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3820 दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी गठबंधन पर हो सकता है विचार

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना बन सकती है. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर संभावना तलाश सकते हैं. हालांकि इससे पहले वे हरियाणा चुनाव का नतीजा देखना चाहते हैं. यहां पर दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में अगर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में दोनों मिलकर सरकार बना सकते हैं. यही नहीं , इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर दोनों दल दिल्ली में भी मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना सकते हैं.

एक नेता ने कहा कि दिल्ली में संयुक्त चुनाव लड़ने का निर्णय हरियाणा चुनाव पर निर्भर करता है. लेकिन दिल्ली में किसी भी तरह का गठबंधन होने के बावजूद मुख्यमंत्री का चेहरा अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/feed/ 0 3820
Congress National Treasurer Ajay Maken passed Prestigious Indian Statistical Institute Exam https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/ https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/#respond Fri, 20 Sep 2024 17:20:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3777 नेता कमाल के : अजय माकन ने 60 साल की उम्र में एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा परीक्षा पास की

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद अजय माकन ने 60 वर्ष की आयु में ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसको लेकर इस उम्र में कोई सोचता भी नहीं है उन्होंने कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) से 60 वर्ष की उम्र में
एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डेटा एनालिटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ, सफलतापूर्वक पूरा किया है.

अजय माकन ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि
यह यात्रा आसान नहीं थी. लेकिन अंत में यह संतोषजनक पड़ाव रहा.

अजय माकन की राजनीतिक यात्रा 19 साल की उम्र में 1982 में हंस राज कॉलेज से बीएससी (केमिस्ट्री ऑनर्स) के छात्र के रूप में शुरू हुई. वर्ष 1983 में अजय माकन NSUI के कैंपस यूनिट के अध्यक्ष के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गये. इसके दो वर्ष उपरांत 1985 में ललित माकन जी की दुखद हत्या के बाद उन्होंने पूर्णकालिक राजनीति को अपना लिया.

अजय माकन ने बताया कि 2020 में, जब COVID ने जीवन को प्रभावित किया, तब मुझे अपने शैक्षिक रुचियों को फिर से पूरा करने का समय मिला. मैंने खान अकादमी, 3Blue1Brown, Coursera, DeepLearning.AI, EdX, और DataCamp जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से पढ़ाई फिर से शुरू की. मैंने अलजेब्रा, प्रायिकता, कैलकुलस, और सांख्यिकी को दोबारा सीखा और Python और R जैसी भाषाओं में महारत हासिल की. इन विषयों में मैंने दर्जनों प्रमाण पत्र प्राप्त किए. जैसे कि सांख्यिकी, मशीन लर्निंग, और प्रोग्रामिंग.

अजय माकन ने कहा कि अब, इस प्रतिष्ठित संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त करके, मेरी यात्रा आगे बढ़ रही है. सांख्यिकी, सैंपलिंग, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग आधुनिक राजनीतिक उपकरण हैं, और मुझे उम्मीद है कि मैं राजनीति के क्षेत्र में और भी सार्थक योगदान दे पाऊँगा.

अजय माकन के नाम पहले से भी कई तरह के रिकॉर्ड दर्ज हैं. दिल्ली में डीजल बसों को सीएनजी बस में परिवर्तित करने का कार्य उनके ही नेतृत्व में किया गया था. उस समय वह दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री थे. जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरांत दिल्ली में अनधिकृत निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही शुरू हुई थी. उस समय आधी दिल्ली पर एमसीडी का बुलडोजर और हथोड़ा चलने की तलवार लटकने लगी थी. उस दौरान बतौर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री उन्होंने मास्टर प्लान में संशोधन करते हुए दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दिलाने का कार्य किया था. इसके साथ ही उन्होंने देश में सर्वप्रथम ‘ जहां झुग्गी- वहीं मकान ‘ नामक योजना शुरू की थी. इसके तहत दिल्ली में बसी स्लम और झुग्गी झोपड़ी को उजाड़कर वहां रहने वालों को दूसरी जगह भेजने की जगह उनकी झुग्गी वाली जगह पर ही बहुमंजिला इमारत बनाकर मकान देने की शुरुआत की गई थी. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सौगात दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके उपरांत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और भक्तों में बढ़ोतरी हुई थी. वह दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली में टाइप वन के मकान को अपर्याप्त बताते हुए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी कम से कम टाइप 2 का मकान देने का कार्य शुरू किया था. इसके उपरांत सरकार ने नीति बनाकर टाइप वन के मकान आवंटित करने बंद कर दिए. उसकी जगह सबसे निचले क्रम के कर्मचारियों को भी टाइप टू का मकान देने की शुरुआत की गई थी. अजय माकन ने सांसद रहते हुए नई दिल्ली की सभी सरकारी कॉलोनी के कायाकल्प का भी कार्य किया था. केंद्रीय राजनीति में आने से पहले वह राजौरी गार्डन से लगातार विधायक बनते रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/feed/ 0 3777
DD News Anchor Alleges He Was Attacked by Goons , BJP – Congress IT Cell Heads Joined The Debate https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/ https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/#respond Thu, 19 Sep 2024 15:18:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3758 डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव पर हमला, पत्रकार दो खेमों में बंटे
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

डीडी न्यूज के एंकर और पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने दावा किया है कि उन पर रात के समय किसी ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह जब रात को अपने घर जा रहे थे. उस समय एक एसयूवी ने उनकी कार को टक्कर मारकर उनको नुकसान पहुंचाने की चेष्टा की.

अशोक श्रीवास्तव का दावा है कि उन पर हमला सुनियोजित है. इसकी वजह यह है कि उन्होंने एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रेस क्लब पर धरना—प्रदर्शन किया था. उन्होंने मांग की थी कि अमेरिका में सैम पित्रोदा की प्रेस वार्ता में इंडिया टुडे के पत्रकार के साथ हुई बदतमीजी के लिए राहुल गांधी माफी मांगे और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

दूसरी ओर, अशोक श्रीवास्तव के इस दावे के बाद पत्रकारों के दो वर्ग खड़े हो गए हैं. एक ने श्रीवास्तव पर हमले को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों को कठघरा में खड़ा करने का प्रयास किया है. जबकि दूसरे वर्ग का कहना है कि अगर हमला हुआ है तो क्या श्रीवास्तव ने कोई एफआईआर कराई है. क्या वजह है कि जिस इंडिया टुडे के पत्रकार पर हमले की बात श्रीवास्तव कर रहे हैं. उस समूह की ओर से प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है. उसका ठेका श्रीवास्तव ने क्यों उठाया हुआ है. वह कहीं भाजपा के इशारे पर राजनीति तो नहीं कर रहे हैं.

खास बात यह है कि इस मामले में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जहां अशोक श्रीवास्तव का पक्ष लेते हुए टविट किया है. वहीं, कांग्रेस आईटी सेल की प्रमुख और पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत ने श्रीवास्तव का उपहास करते हुए कहा है कि वह कई सप्ताह से प्रेस क्लब पर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन अंत में केवल चार आदमी ही पहुंचे. जिससे पता चलता है कि श्रीवास्तव जिसके हाथ में खेल रहे हैं. वह भी उनकी लिए भीड़ नहीं जुटा पाया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/feed/ 0 3758
Congress and Aam Aadmi Party talked face to face for the first time on seat compromise https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:37:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3557 सीट समझौता पर पहली बार आमने—सामने बात की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 जनवरी 2024

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर आमने—सामने बैठकर बात की. इस बैठक में हालांकि सीटों के बंटवारे पर कोई हल नहीं निकला लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बैठक से दोनों दलो के बीच जमी बर्फ पिघली है.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर हुई इस बैठक में दिल्ली और पंजाब में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बात की गई. कांग्रेस की ओर से मुुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से इस बैठक में सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने हिस्सा लिया.

मुकुल वासनिक ने बैठक के बाद कहा कि बातचीत काफी अच्छे माहौल में हुई है. जबकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बैठक सीटों की पहचान या उम्मीदवार तय करने के लिए नहीं थी. इस बैठक में विभिन्न सीटों पर दोनों दलों की मौजूदा ताकत को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगली कुछ बैठक में समझौत की तस्वीर सामने आ जाएगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/feed/ 0 3557
Congress made former Delhi MLA Alka Lamba the president of Mahila Congress. https://www.delhiaajkal.com/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/ https://www.delhiaajkal.com/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/#respond Sat, 06 Jan 2024 05:57:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3524 दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा को कांग्रेस ने बनाया महिला कांग्रेस का अध्यक्ष

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 जनवरी 2024

दिल्ली कांग्रेस की तेज तर्रार नेता अलका लांबा को कांग्रेस ने महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. जबकि एनएसयूआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी को बनाया गया है. इससे पहले नीरज कुंदन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. जबकि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटटा डिसूजा थी.

लांबा को एक फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचाना जाता है. वह अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़ी रही हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा वह दयाल सिंह कॉलेज की अध्यक्ष भी थी. हालांकि डूसू अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने दयाल सिंह कॉलेज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वह बीच में कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में चली गई थी वह आम आदमी पार्टी से विधायक भी बनी थी. लेकिन बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह वैचारिक रूप से कांग्रेस के करीब हैं. यही वजह है कि वह वापस कांग्रेस में जा रही हैं.

कांग्रेस में आने के बाद उन्हें कई अहम दायित्व दिए गए. इनमें कांग्रेस प्रवक्ता का दायित्व भी शामिल था. अपनी इस भूमिका को उन्होंने काफी बेहतर तरीके से अंजाम दिया. वह विभिन्न डिबेट में विपक्षी दलों के नेताओं पर हावी होती हुई नजर आई. यह उम्मीद की जा रही है कि अलका लांबा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस का विस्तार होगा. इसके अलावा वह जन सामान्य से जुड़े हुए मुद्दों पर कांग्रेस की लड़ाई को महिलाओं के साथ आगे ले जाने का कार्य भी करेंगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/feed/ 0 3524
Congress gets new strength, Jagan’s sister YS Sharmila merges YSR Telangana Party with Congress https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/ https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/#respond Fri, 05 Jan 2024 08:09:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3488 कांग्रेस को मिली नई ताकत, जगन की बहन वाईएस शर्मिला ने किया वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 जनवरी 2024

दक्षिण भारत में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को अपनी पार्टी वाईएसआर तेलंगाना का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस में विलय कर दिया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी मुलाकात भी की.

वाईएस शर्मिला की पार्टी के कांग्रेस में विलय होने के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिलेगी. शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं.

कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताते हुए वाईएस शर्मिला ने कहा कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है. उन्हें कांग्रेस में जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी. वह उसे पूरी निष्ठा और परिश्रम से निभाएंगी.

वाईएस शर्मिला ने कहा कि उनके दिवंगत पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी ने न केवल जीवन भर कांग्रेस पार्टी की सेवा की बल्कि कांग्रेस पार्टी की सेवा में अपना जीवन भी दे दिया. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस देश की एकमात्र सच्ची और सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. कांग्रेस ने हमेशा सभी वर्गों की सेवा करने और लोगों को एकजुट करने की भारत की संस्कृति को बरकरार रखा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना उनके पिता का सपना था. उन्हें खुशी है कि वह ऐसा करने का हिस्सा बनने जा रही हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/feed/ 0 3488
Congress is looking for an issue instead of a face to contest against Prime Minister Narendra Modi in the general elections. https://www.delhiaajkal.com/congress-is-looking-for-an-issue-instead-of-a-face-to-contest-against-prime-minister-narendra-modi-in-the-general-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-is-looking-for-an-issue-instead-of-a-face-to-contest-against-prime-minister-narendra-modi-in-the-general-elections/#respond Thu, 28 Dec 2023 10:50:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3410 आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला के लिए चेहरा की जगह मुददा तलाश रही है कांग्रेस

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 दिसंबर 2023

आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके सामने किसी एक खास चेहरे की जगह कांग्रेस एक या दो बड़े मुददे की तलाश कर रही है. उसने इंडिया गठबंधन के दलो को भी कहा है कि फेस की जगह बेस तलाश करना चाहिए. हालांकि विभिन्न राज्यो में वहां के स्थानीय नेता पोस्टर ब्यॉय रहेंगे. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस एक बड़ा मुददा खड़ा करना चाहती है.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का यह प्रयास है कि वह ऐसे किसी मुददे की तलाश करे. जिसका सबसे अधिक असर उत्तर और पूर्वी भारत में हो. वह हिंदी पटटी में असरदार रहने वाले मुददे को अपनाना  चाहती है. इसकी वजह यह है कि हिंदी भाषी राज्ये में प्रधानमंत्री मोदी को अब भी बढ़त मिलती दिख रही है.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि सभी सहयोगी दलों को यह बताया गया है कि वे अपनी सीटों की पहचान के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर असरदार रहने वाले मुददों की भी तलाश करें. यह मुददा परंपरागत बिजली—पानी—सड़क या बेरोजगारी से अधिक प्रभावी हो. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस को लगता है कि चुनाव को मोदी बनाम कांग्रेस बनाना उचित नहीं होगा. इसकी जगह अगर भाजपा को मुददों पर बहस के लिए घेरने में सफलता मिलती है तो उसका बड़ा लाभ होगा. कांग्रेस के रणनीतकारों का मानना है कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के चुनाव ने यह साबित किया है कि मुददों के सामने आने पर भाजपा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा भी बे—असर साबित होता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-is-looking-for-an-issue-instead-of-a-face-to-contest-against-prime-minister-narendra-modi-in-the-general-elections/feed/ 0 3410
Prime Minister Narendra Modi is synonymous with justice and Congress is synonymous with injustice: Anurag Thakur https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/ https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/#respond Thu, 28 Dec 2023 05:19:10 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3357 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय और कांग्रेस अन्याय की पर्याय: अनुराग ठाकुर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 दिसंबर 2023

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे न्याय यात्रा पर प्रतिक्रिया दी.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “जो सदैव क्षेत्र और जाति के नाम पर देश को बांटते आए हैं. वह न्याय क्या दिलाएंगे? जिनके राज्य में 84 के सिख दंगे हुए हों और कई वर्षों तक न्याय न मिला हो. वह क्या न्याय दिलाएंगे? वह तो नरेंद्र मोदी की सरकार है. जिसने सिख दंगों में एसआईटी की जांच बिठाई. कांग्रेस वह पार्टी है. जो भगवान राम को काल्पनिक बताती है. इनके एलाइंस पार्टनर हमेशा सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. इनके नेता बार-बार एक से बढ़कर एक हल्के बयान देते हैं. दूसरी ओर, मोदी सरकार का एक ही ध्येय है. देश का विकास और गरीब कल्याण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के नए आयाम स्थापित हुए हैं. ”

अनुराग ठाकुर ने कहा की कांग्रेस सहित इंडी एलाइंस बाटने वाले दल हैं, जोड़ने वाले नहीं. “हाल के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और जनता द्वारा नकारे जाने से सीख लेने की बजाय विपक्षी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, ध्यान भटका रहे हैं, जाती और क्षेत्र के नाम पर बाटने की राजनीति कर रहे हैं. देखा गया है कि देश को बाँटने की बातें करने वाले, टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग कांग्रेसी यात्राओं के राही होते हैं. आज देश तेजी से प्रगति कर रहा है. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. ये लोग देश की इस विकास यात्रा से ध्यान भटकाना चाहते हैं. लेकिन इन्हें नहीं पता 140 करोड़ भारतवासी मोदी के साथ खड़े हैं.”

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद न्याय के पर्याय हैं. मोदी के नेतृत्व में देश के 13.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मात्र 5 वर्षों में गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के आवास, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ घरों को नल से जल, 10 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर, अंतिम गांव तक बिजली, 60 करोड़ जरूरतमंदों को सालाना ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज और 220 करोड़ से ज्यादा मुफ्त कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ अन्य योजनाओं के माध्यम से देश के अंतिम व्यक्ति के साथ न्याय किया है. कांग्रेस ने 60 वर्षों में गरीबी हटाओ का नारा तो दिया पर गरीबों को वोट बैंक की खातिर गरीब ही बनाए रखा. इनसे न्याय की उम्मीद बेईमानी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/feed/ 0 3357
New movement visible in Delhi Congress after Arvinder Singh Lovely became state president https://www.delhiaajkal.com/new-movement-visible-in-delhi-congress-after-arvinder-singh-lovely-became-state-president/ https://www.delhiaajkal.com/new-movement-visible-in-delhi-congress-after-arvinder-singh-lovely-became-state-president/#respond Sat, 23 Dec 2023 06:57:57 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3283 अरविंदर सिंह लवली के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली कांग्रेस में दिख रही नई हलचल

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 दिसंबर 2023

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद से अरविंदर सिंह लवली लगातार सड़क पर सक्रिय दिख रहे हैं. इस समय भले ही कोई कांग्रेस की इस उपस्थिति को दर्ज नहीं कर रहा है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि  लवली ने जिस तरह से कांग्रेस को सड़क पर उतरने के लिए प्रेरित किया है. उससे आने वाले समय में बदलाव अपने आम दिखने लगेगा.

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अजय माकन के बाद लवली दूसरे ऐसे सक्रिय प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नजर आ रहे हैं. जो अपने कार्यकर्ताओं को लगातार सड़क पर प्रदर्शन के लिए लाने में सफल हो रहे हैं. इससे पहले अजय माकन के अध्यक्षीय काल में कांग्रेस लगातार सड़क पर नजर आती थी. हालांकि अजय माकन ने अपने अध्यक्षीय काल को बढ़ाने से स्वयं इनकार कर दिया था. यह बताया गया था कि उन्होंने पीठ की दर्द की समस्या की वजह से कुछ दिन विश्राम लेने की वजह से उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने का निर्णय किया था.

यह बताया जा रहा है कि लवली को अजय माकन की ओर से भी लगातार मदद मिल रही है. जिससे दिल्ली कांग्रेस को मजबूती हासिल हो रही है. दोनों ही नेता शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री काल में एक साथ उनकी सरकार में मंत्री थे. यह कहा जाता है कि दोनों के बीच काफी मधुर रिश्ते हैं और दोनों ही नेता एक दूसरे को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष राजनीतिक मदद भी देते रहे हैं. छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े लवली को दिल्ली में काफी लोकप्रियता भी हासिल है. वह पूर्वी दिल्ली से कई बार विधायक भी रहे हैं. वह कुछ समय के लिए हालांकि भाजपा चले गए थे. लेकिन कुछ ही दिन में वहां से वह वापस कांग्रेस में लौट आए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/new-movement-visible-in-delhi-congress-after-arvinder-singh-lovely-became-state-president/feed/ 0 3283