computing and applications – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 29 Aug 2023 06:14:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 computing and applications – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 ‘Jio Air Fiber’ to be launched on Ganesh Chaturthi – Mukesh Ambani https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/#respond Tue, 29 Aug 2023 06:14:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2271

‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा.“

बताते चलें कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है. ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है. जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है.mb

Jio True 5G

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/feed/ 0 2271