Company – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 20 Nov 2024 08:43:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Company – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Noida-Based Company Corporate Infotech Secures ONGC IT Infrastructure Contract. https://www.delhiaajkal.com/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/ https://www.delhiaajkal.com/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/#respond Wed, 20 Nov 2024 08:43:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4199 नोएडा की कंपनी कॉरपोरेट इन्फोटेक को मिला ओएनजीसी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का अनुबंध

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
20 नवंबर 2024

नोएडा की टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी कॉरपोरेट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड (CIPL) ने बताया कि उसे भारत की सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट 98 करोड़ रुपये का है. इसमें ओएनजीसी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया जाएगा. इस काम को ‘पे-पर-यूज’ मॉडल पर किया जाएगा. यह सात सालों में, यानी सितंबर 2031 तक पूरा होगा. इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में अपने कॉरपोरेट इन्फोकॉम डेटा सेंटर (सीआईडीसी) के साथ-साथ गुजरात के वडोदरा में डिजास्टर रिकवरी साइट पर (सीआईडीसी) ओएनजीसी के आईटी हार्डवेयर बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है.

ONGC के डिजिटल बदलाव की यात्रा में CIPL का अहम योगदान

ONGC के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सपोर्ट करने के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. यह कंपनी के ऑपरेशन्स को फ्यूचर-प्रूफ बनाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि डाटा रीप्लिकेशन, डिजास्टर रिकवरी और एप्लिकेशन मैनेजमेंट जैसी सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहें. इससे सरकारी कंपनी के कामकाज में सुधार और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगे.

CIPL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विनोद कुमार ने कहा, “यह प्रोजेक्ट हमारी काबिलियत को दिखाता है कि कैसे हम जटिल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज कर सकते हैं और उपभोग आधारित (कंजम्पशन-बेस्ड) समाधान दे सकते हैं. पिछले कुछ सालों में हमने ऐसे प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किये हैं.”

CIPL की हाल की बड़ी उपलब्धियां

साल 2007 में स्थापित CIPL आज भारत की सबसे बड़ी आईटी हार्डवेयर सॉल्यूशन कंपनियों में से एक बन चुकी है. हाल ही में कंपनी ने इंडियन ऑयल से 3 साल का एक और बड़ा प्रोजेक्ट जीता है. यह प्रोजेक्ट 114 करोड़ रुपये का है. जिसमें इंडियन ऑयल के सभी डिवीजनों में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का सालाना रखरखाव किया जाएगा. इसके अलावे भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट गोव-ड्राइव का काम भी सीआईपीएल कर रही है. जो अपने आप में एक अतिमहत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इसके तहत भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए गोपनिय कागजात-फाइल डिजिटल फॉर्मेट में यहां वहां भेजने के लिए एक सुरक्षित ड्राइव बनाया जा रहा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/feed/ 0 4199