Choti Diwali – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 31 Oct 2024 06:19:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Choti Diwali – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Minister Jyitiraditya Scindia buy Diwali stuff from Local vendors , made payment via UPI https://www.delhiaajkal.com/2024/10/31/on-choti-diwali-union-minister-jyotiraditya-scindia-did-some-shopping-purchasing-candles-for-his-home-and-making-the-payment-via-upi/ https://www.delhiaajkal.com/2024/10/31/on-choti-diwali-union-minister-jyotiraditya-scindia-did-some-shopping-purchasing-candles-for-his-home-and-making-the-payment-via-upi/#respond Thu, 31 Oct 2024 06:18:18 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4125 छोटी दिवाली पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की खरीदारी, अपने घर के लिए ली मोमबत्तियां, UPI से किया भुगतान

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
30 अक्टूबर 2024

छोटी दिवाली के अवसर पर पूरा देश लाइट और मोमबत्तियां खरीदने में लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी “वोकल 4 लोकल” मुहिम पर जोर देते हुए सभी देशवासियों से त्योहारों का सामान स्वदेशी दुकानों से खरीदने का आग्रह किया था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी छोटी दिवाली पर दिल्ली में एक लोकल दुकान से खरीदारी की.

बता दें कि दिल्ली स्थित संचार भवन में दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए सामान की दुकान लगी थी. जब सिंधिया संचार भवन पहुंचे तो वह दुकान देखकर बहुत प्रसन्न हुए और अपने घर के लिए सामान लेने लगे.

हवन सामग्री की खुशबू वाली मोमबत्ती आयी सबसे ज्यादा पसंद, मिठाई का भी लिया आनंद

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को शक्ति देते हुए सिंधिया ने दुकान से विभिन्न तरीके का सामान लिया. बता दें कि इसमें एक ख़ास मोमबत्ती – हवन सामग्री से बनी हुई मोमबत्ती सिंधिया को सबसे जयदा पसंद आई. मोमबत्ती लेने के बाद सिंधिया ने दुकान के कर्मचारियों को धन्यवाद किया. उनके साथ मिठाई खाई और दिवाली की शुभकामनाएं दी.

UPI से किया Payment

बता दें कि सिंधिया ने अपनी पूरी खरीदारी का payment UPI के माध्यम से किया और आस पास के ग्राहकों को UPI का इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/10/31/on-choti-diwali-union-minister-jyotiraditya-scindia-did-some-shopping-purchasing-candles-for-his-home-and-making-the-payment-via-upi/feed/ 0 4125