Chief Minister – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 25 Sep 2024 04:50:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Chief Minister – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Atishi Takes Over As Chief Minister, Chair Kept Vacant For Kejriwal https://www.delhiaajkal.com/atishi-took-over-as-chief-minister-chair-kept-vacant-for-kejriwal/ https://www.delhiaajkal.com/atishi-took-over-as-chief-minister-chair-kept-vacant-for-kejriwal/#respond Tue, 24 Sep 2024 03:23:01 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3830 आतिशी ने संभाला मुख्यमंत्री का पद , केजरीवाल के लिए खाली रखी कुर्सी

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया. आतिशी ने दोपहर 12:00 बजे दिल्ली सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री का दायित्व ग्रहण किया.

हालांकि इस दौरान उन्होंने कमरे में पहले से लगी कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की कुर्सी है. वह जब चुनकर फिर से आएंगे. उस समय वह इस कुर्सी पर बैठेंगे. आतिशी के बैठने के लिए दूसरी कुर्सी मंगाई गई. जिस पर बैठकर उन्होंने आधिकारिक कामकाज संभाला.

आतिशी ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह से भगवान राम के वनवास के समय भरत में खड़ाहूं रखकर राज चलाया था. वह भी उसी तरह से केजरीवाल के लिए यह कुर्सी खाली रखकर अपना कामकाज करेंगी. दिल्ली में जब 4 महीने बाद चुनाव होंगे. उस समय दिल्ली की जनता एक बार फिर केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में चुनने का कार्य करेगी. इसके बाद केजरीवाल अपनी कुर्सी पर बैठेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/atishi-took-over-as-chief-minister-chair-kept-vacant-for-kejriwal/feed/ 0 3830
Kejriwal in ED custody till March 28, Sunita Kejriwal will be the Chief Minister https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:33:52 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3744 केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में, सुनीता केजरीवाल होंगी मुख्यमंत्री !

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
22 मार्च 2024

ईडी की ओर से गिरफतार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने की स्थिति में इस्तीफा देने का मन बनाया है. जबकि उनके समर्थक मंत्री—विधायकों ने यह सलाह दी है कि उनकी पत्नी और पूर्व आईआरएस अधिकारी सुनीता केजरीवाल को उनकी जगह मुख्यमंत्री बनाया जाए.

पीएमएलए अदालत ने देर शाम ईडी और केजरीवाल के वकीलोंं की सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया. अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील पेश की. उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है. चुनाव से पहले एक राष्ट्रीय दल के सबसे प्रमुख नेता को गिरफतार कर उनको चुनाव से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है. यही नहीं, जो सरकारी गवाह बन गए हैं. उनके बयान और आरोप पर यह पूरा मामला बनाया गया है. जो कानूनी रूप से भी गलत है.

शुक्रवार को सुबह से ही अरविंद केजरीवाल और ईडी की अगली कार्यवाही को लेेकर हलचल शुरू हो गई. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय और ईडी मुख्यालय पहुंचने लगे. इसे देखते हुए पुलिस ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय राउज एवेन्यू और उसके नजदीक आईटीओ पर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया. पुलिस ने बैरिकेड कर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को वहां पहुंचने से रोकना शुरू कर दिया. पुलिस ने आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी शाम तक के लिए बंद कर दिया. पार्टी कार्यालय पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्धाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनको बाहरी दिल्ली के किसी थने ले जाकर वहां पर शाम तक रखा गया. इसी तरह से ईडी कार्यालय के बाहर भी पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पुलिस सुरक्षा बढ़सा दी. दूसरी ओर, केजरीवाल की कानूनी टीम ने पहले सुप्रीम कोर्ट में उनको रिहा करने के अनुरोध वाली याचिका दाखिल की. लेकिन उसके बाद यह याचिका वापस ले ली गई. यह कहा जा रहा है कि केजरीवाल की टीम को यह आशंका थी कि जिस तीन न्यायाधीशों की बेंच में यह मामला गया है. वहां से उनको जेल भेजा जा सकता है.जिसकी वजह से उन्होंने याचिका वापस ले ली. आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल के वकील पीएमएलए अदालत में ही बहस करेंगे. जहां उनकी रिमांड के लिए ईडी उनको पेश करेगी.

पीएमएलए , प्रिवेंशन आफॅ मनी लॉड्रिंग एक्ट, अदालत में ईडी ने दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल को पेश किया. जहां पर ईडी ने उनकी दस दिन की रिमांड मांगते हुए कहा कि वह दिल्ली शराब घोटाला के किंगपिन या सरगना है. उनकी ओर से कई इलेक्ट्रानिक दस्तावेज व सबूत मिटाए गए. यह स्पष्ट रूप से आरोप है कि शराब कारोबारी ने अरविंद केजरीवाल को 100 करोड़ रूपये दिये हैं. इसका उपयोग गोवा चुनाव में किया गया. इसके जवाब में केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी उस व्यक्ति के बयान को आधार बना रही है. जो उसकी गिरफत में है. जो सरकारी गवाह बन चुका है. इस मामले के अस्सी प्रतिशत लोगों ने कहा है कि केजरीवाल का नाम या भूमिका कहीं नहीं थी. यह एक पार्टी के टॉप लीडर को गिरफतार कर उसे चुनावी प्रक्रिया से दूर करने का सीधा प्रयास है. ऐसे में केजरीवाल को तुरंत रिहा करने के आदेश दिये जाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/feed/ 0 3744
ED arrested Arvind Kejriwal, will run the government from jail https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/ https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:18:11 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3740 अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफतार किया, जेल से चलाएंगे सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 मार्च 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरूवार की देर शाम दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में उनके घर से गिरफतार कर लिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिन में एक सुनवाई के दौरान उनकी गिरफतारी पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया था. शाम के समय ईडी की टीम उत्तरी जिला पुलिस के उपायुक्त, कई सहायक पुलिस आयुक्त और भारी पुलिस बल के साथ उनके सरकारी निवास पर पहुंची. यहां पर ईडी ने पहले घर की तलाशी ली. उसके उपरांत अरविंद केजरीवाल से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की. जिसके बाद उनको गिरफतार कर लिया गया. इस दौरान केजरीवाल के घर के बाहर उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री, अधिकतर विधायक और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. उनके घर पर तलाशी की सूचना फैलने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई. जिसके बाद पुलिस ने समस्त इलाके की सड़कों को सील कर दिया. इस बीच उनकी गिरफतारी पर आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. अरविंद केजरीवाल एक विचार है. जिसको गिरफतार नहीं किया जा सकता है. दिल्ली और देश के हर घर से एक केजरीवाल निकलेगा. यह मोदी सरकार की हताशा का प्रतीक है कि उन्होेंने लोकसभा चुनाव से केजरीवाल को दूर रखने के लिए उनको फर्जी मामले में गिरफतार कराया है. अरविंद केजरीवाल को गिरफतार करने के बाद ईडी की टीम उनका मेडिकल कराएगी. जिसके उपरांत उनको शुक्रवार को पीएमएलए अदालत में पेश करेगी.

केजरीवाल के घर जब ईडी की टीम पहुंची. उसके कुछ समय बाद ही दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धा वहां पहुंच गए. उनको पुलिस टीम ने अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद भारद्धाज ने आशंका जाहिर की कि केजरीवाल को ईडी गिरफतार कर सकती है. उसके उपरांत दिल्ली सरकार की ओर से केजरीवाल की संभावित गिरफतारी पर रोक के लिए एक कानूनी टीम को सुप्रीम कोर्ट भेजा गया. जिसने अविलंब सुनवाई की मांग की. लेकिन उस समय तक केजरीवाल की गिरफतारी नहीं हुई थी. इस वजह से सुनवाई पर फैसला नहीं हो पाया था. केजरीवाल की गिरफतारी के बाद कानूनी टीम ने एक बार फिर अदालत में दस्तक दी है. उसका कहना है कि सीएम की कुर्सी पर आसीन किसी मुख्यमंत्री को झूठे मामले में गिरफतार करने का यह पहला मामला है. इसे नजीर नहीं बनने देना चाहिए. उनकी गिरफतारी पर रोक लगाई जाए. दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद ईडी के जनपथ लेन स्थित कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ के साथ ही आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया है. उनको रात के समय वहां पर ही रखे जाने की उम्मीद है. ईडी के कार्यालय के नजदीक हजारों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुटना शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए वहां पर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद भाजपा ने इसे सच की जीत करार दिया है. जबकि कांग्रेस,सपा और टीएमसी सहित विपक्षी दलों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हताश करार दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी जी को यह शोभा नहीं देता है कि वह अपनी हताशा को छुपाने के लिए लोकतंत्र को खत्म करने का कार्य करें. केजरीवाल की गिरफतारी बिलकुल गलत है. कांग्रेस उनके साथ है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/feed/ 0 3740
Congress gets new strength, Jagan’s sister YS Sharmila merges YSR Telangana Party with Congress https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/ https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/#respond Fri, 05 Jan 2024 08:09:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3488 कांग्रेस को मिली नई ताकत, जगन की बहन वाईएस शर्मिला ने किया वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 जनवरी 2024

दक्षिण भारत में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को अपनी पार्टी वाईएसआर तेलंगाना का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस में विलय कर दिया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी मुलाकात भी की.

वाईएस शर्मिला की पार्टी के कांग्रेस में विलय होने के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिलेगी. शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं.

कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताते हुए वाईएस शर्मिला ने कहा कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है. उन्हें कांग्रेस में जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी. वह उसे पूरी निष्ठा और परिश्रम से निभाएंगी.

वाईएस शर्मिला ने कहा कि उनके दिवंगत पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी ने न केवल जीवन भर कांग्रेस पार्टी की सेवा की बल्कि कांग्रेस पार्टी की सेवा में अपना जीवन भी दे दिया. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस देश की एकमात्र सच्ची और सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. कांग्रेस ने हमेशा सभी वर्गों की सेवा करने और लोगों को एकजुट करने की भारत की संस्कृति को बरकरार रखा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना उनके पिता का सपना था. उन्हें खुशी है कि वह ऐसा करने का हिस्सा बनने जा रही हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/feed/ 0 3488
Kejriwal government should tell the truth on dengue, otherwise there will be demonstrations on the streets – Virendra Sachdeva https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-should-tell-the-truth-on-dengue-otherwise-there-will-be-demonstrations-on-the-streets-virendra-sachdeva/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-should-tell-the-truth-on-dengue-otherwise-there-will-be-demonstrations-on-the-streets-virendra-sachdeva/#respond Mon, 25 Sep 2023 15:57:36 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2661 डेंगू पर केजरीवाल सरकार बताए सच, नहीं तो सड़कों पर होगा प्रदर्शन— विरेंद्र सचदेवा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 सितंबर 2023

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विरेद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर डेंगू के बढ़ते मामलो को  लेकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार सच बताए. ऐसा नहीं किये जाने पर दिल्ली भाजपा की ओर से सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा.

विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि एक ओर दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, इस मामले में दिल्ली सरकार तमाशबीन बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में इसको लेकर कोई विशेष सेल नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी पर भी आम आदमी पार्टी का कब्जा है. उसकी ओर से भी डेंगू पर जागरूकता को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने डेंगू को लेकर कोई जागरूकता अभियान भी शुरू नहीं किया है. अस्पतालों में इसको लेकर कोर्ई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों को यह नहीं बताया जा रहा है कि वे अपने घरों में पानी को जमा न होने दे. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने डेंगू पर कदम नहीं उठाए तो उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-should-tell-the-truth-on-dengue-otherwise-there-will-be-demonstrations-on-the-streets-virendra-sachdeva/feed/ 0 2661
Chief Minister and Mayor are not invited to G-20, but we will work together, this is an event of country’s prestige – Mayor Shelly Oberoi https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/#respond Thu, 07 Sep 2023 13:03:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2422 मुख्यमंत्री और मेयर को जी—20 का निमंत्रण नहीं,लेकिन हम मिलकर कार्य करेंगे, यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन— मेयर शैली ओबराय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम की मेयर डा शैली ओबराय ने कहा है कि जी—20 देश का आयोजन है. ऐसे में हम सभी मिलकर इसे सफल बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हम दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य करेंगे. इसमें किसी तरह की राजनीति के हम पक्षधर नहीं हैं.

मेयर शैली ओबराय ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किये जा रहे दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों को बेहतर रूप दिया गया है. कई इलाकों में फुटपाथ और सड़कों को रि—डिजाइन किया गया है. निगम ने अपने विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था को बेहतर और सुढ़ढ़ किया है. यह कार्य आगे भी चलता रहेगा.

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उन्हें स्वयं बतौर मेयर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिलहाल तक कोई निमंत्रण या आमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन है. जिसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे. यह सभी को पता है कि किसने कितना काम किया है. यह एक सामूहिक प्रयास है. जिसमें हमनें भी अपने कार्यो की आहुति दी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/feed/ 0 2422