Chhathi Maiya – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 11 Nov 2023 07:27:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Chhathi Maiya – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Manoj Tiwari called the change in weather the blessings of Chhathi Maiya, demanded permission for Chhath Puja on Yamuna banks. https://www.delhiaajkal.com/manoj-tiwari-called-the-change-in-weather-the-blessings-of-chhathi-maiya-demanded-permission-for-chhath-puja-on-yamuna-banks/ https://www.delhiaajkal.com/manoj-tiwari-called-the-change-in-weather-the-blessings-of-chhathi-maiya-demanded-permission-for-chhath-puja-on-yamuna-banks/#respond Sat, 11 Nov 2023 07:27:23 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3083 मनोज तिवारी ने मौसम में बदलाव को बताया छठी मैया का आशीर्वाद, यमुना तट पर छठ पूजा की इजाजत देने की मांग की

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 नवंबर 2023

सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच हो रही बरसात छठी मैया का आशीर्वाद है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार यमुना तट पर छठ की इजाजत नहीं दे रही थी. उसने प्रदूषण का बहाना बनाया था. लेकिन स्वयं भगवान ने उसको आइना दिखा दिया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को यह समझना चाहिए कि दिल्ली की चिंता अब स्वयं भगवान कर रहे हैं. यही वजह है कि उसने दिल्ली में बरसात कर दी है. जिससे दिल्ली के लोगों को राहत मिल पाए. भगवान जानते हैं कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलती है. ऐसे में उसने दिल्ली को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाना था.

मनोज तिवारी ने कहा कि वायु प्रदूषण का स्तर पहले से बेहतर हुआ है. यह छठी मैया का आशीर्वाद है. इसे समझते हुए दिल्ली में यमुना के तट पर छठ पूजा की इजाजत दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अगर अब भी नहीं समझेगी तो कब भगवान और छठी मैया का संदेश समझने का कार्य करेगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/manoj-tiwari-called-the-change-in-weather-the-blessings-of-chhathi-maiya-demanded-permission-for-chhath-puja-on-yamuna-banks/feed/ 0 3083