Central Government – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 10 Dec 2023 15:22:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Central Government – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Central government should build dam on Nepal border or give package – Sanjay Jha https://www.delhiaajkal.com/central-government-should-build-dam-on-nepal-border-or-give-package-sanjay-jha/ https://www.delhiaajkal.com/central-government-should-build-dam-on-nepal-border-or-give-package-sanjay-jha/#respond Sun, 10 Dec 2023 15:22:17 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3165 नेपाल सीमा पर बांध बनाए या फिर पैकेज दे केंद्र सरकार- संजय झा

बृजेंद्र नाथ
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
10 दिसंबर 2023

बिहार के जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने कहा है कि केंद्र सरकार उत्तर बिहार में आने वाली बाढ़ रोकने के लिए नेपाल सीमा पर बांध बनाएं या फिर उससे बचाव के लिए कोई पैकेज दे. उन्होंने मैथिल पत्रकार ग्रुप की ओर से प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया दिल्ली में आयोजित मिथिला महोत्सव 7 और मिथिला लिटरेचर फेस्टिवल-4 के लिए प्रेषित अपने संबोधन में कहा कि इसके लिए दोनों देश के बीच करार भी है. लेकिन डीपीआर बनाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है.

संजय झा ने अपने संबोधन में बिहार में भाजपा के साथ जदयू की लड़ाई के मुद्दों को लेकर भी संकेत दिये. उन्होंने कहा कि मां सीता के जन्म स्थान पुनौरा धाम का पुनरुद्धार कार्य इसी साल दिसंबर में शुरू कर दिया जाएगा. जबकि अगले साल तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह माना जा रहा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान राम की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले बिहार सरकार इस कार्य को शुरू कर धार्मिक बिंदु पर भी भाजपा से दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने इसके साथ ही उत्तर बिहार में आस्था के केंद्र सिमरिया धाम में सुविधाओं को विकसित करने का भी इरादा व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वहां पर गंगा आरती से लेकर अन्य कार्य के लिए विस्तृत घाट बनाए जा रहे हैं. वहां पर अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही है. यह कार्य समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. संजय झा ने यह भी बताया कि किस तरह झंझारपुर के पास बनाया गया मिथिलाहाट स्थानीय स्तर पर हजारों लोगों को रोजगार दे रहा है. उन्होंने इसके साथ ही कोसी के बाढ़ क्षेत्र में नहर बनाकर दरभंगा – मधुबनी में सिंचाई योजना को लागू करने और बाढ़ प्रभावित जगह पर खेती करने के उदाहरण भी दिए. उन्होंने केंद्र सरकार से यह मांग भी की कि अमर कवि कालिदास के जन्म स्थान उचैठ में पुरातत्व विभाग खुदाई कर वहां के प्राचीनतम अवशेष को दुनिया के सामने लाने का कार्य करे. इससे मिथिला में एक पुराने नगर और सभ्यता को दुनिया के सामने लाने में सहायता मिलेगी. जिससे वहां पर पर्यटन का भी विकास संभव होगा.

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अजय आलोक ने कहा कि मिथिला की भाषा और सभ्यता दुनिया में सबसे मीठी भाषा में शामिल होती है. यह क्षेत्र प्राचीन काल से ही ज्ञान, सभ्यता, संस्कृति और इतिहास का केंद्र रहा है. एक तरफ मां गंगा , एक तरफ कोसी, एक तरफ गंडक नदी और एक तरफ हिमालय से घिरा हुआ यह क्षेत्र अपने बौद्धिक क्षमताओं के लिए प्राचीन काल से ही पहचान बनाए हुए है. यहां पर कई तरह के रोजगार- उद्योग के अवसर की अपार संभावना है. जिसको लेकर भाजपा लगातार मांग उठाती रही है. लेकिन वर्तमान में वहां प्रशासनिक व्यवस्था के केंद्र में जो सरकार है. वह इस दिशा में कदम नहीं उठा रही है. भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री मोदी का यह दृष्टिकोन रहा है कि हर राज्य में रोजगार और उद्योग को विकसित किया जाए. बिहार की जनता अगली बार भाजपा का साथ देने वाली है. इसके बाद वहां पर परिवर्तन नजर आएगा. इस दौरान कांग्रेस के सचिव प्रणब झा ने कहा की केंद्र सरकार को कुछ बड़े सरकारी और निजी उद्योग को बिहार में स्थापित करने की पहल करनी चाहिए. सरकार के पास रेलवे से लेकर खाद्य प्रसंस्करण जैसे बड़े क्षेत्र हैं. जिनके माध्यम से वहां पर केंद्र सरकार रोजगार के अवसर सीधे उपलब्ध करा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से इस पक्ष में रही है कि केंद्र सरकार के स्तर पर नौकरियों का इस तरह सृजन किया जाए. जिससे मिथिलांचल और बिहार के अन्य क्षेत्रों को रोजगार के अवसर हासिल हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मधेपुरा में रेलवे फैक्ट्री उसकी इसी सोच का नतीजा थी. इस अवसर पर मिथिला के उद्योगपति आरसी चौधरी और अरविंद झा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

मिथिला महोत्सव के पहले चरण में मिथिला लिटरेचर फेस्टिवल-4 का आयोजन किया गया जिसमें मिथिला में उद्योग और रोजगार नहीं होने और उनके निदान को लेकर आरसी चौधरी और अरविंद झा ने अपने विचार व्यक्त किये. इससे पहले एक अन्य सत्र में भागलपुर मूल के दिवंगत पत्रकार संदीप ठाकुर की स्मृति में एक व्याख्यानमाला का आयोजन प्रेस एसोसिएशन और प्रेस क्लब के सहयोग से किया गया. संदीप ठाकुर लंबे समय तक हिंदुस्तान समाचार पत्र के साथ जुड़े रहे थे. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय सहारा सहित कई अन्य समाचार पत्र पत्रिकाओं में भी कार्य किया. अपनी विशिष्ट रिपोर्टिंग शैली की वजह से वह अपने समकालीन और उत्तरकालीन पत्रकारों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे. क्राइम रिपोर्टिंग के क्षेत्र में उनकी विशेषता थी. उनके साथ काम करने वाले और उनके संपर्क में रहे वरिष्ठ पत्रकार धनंजय, दिनेश वत्स, गुलशन राय खत्री, राकेश कुमार सिंह, नरेंद्र भल्ला, इंद्र वशिष्ठ, सुजीत ठाकुर, प्रेस क्लब के महासचिव नीरज ठाकुर के साथ ही मैथिल पत्रकार समूह के अध्यक्ष और प्रेस एसोसिएशन के महासचिव संतोष ठाकुर ने संदीप ठाकुर को लेकर अपने अनुभव साझा किये. इन सभी ने अलग समय पर संदीप ठाकुर के साथ अपनी मुलाकात और कार्य करने के दौरान के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस तरह वह नए लोगों को प्रेरणा देने के साथ ही पुराने साथियों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते थे. उनके असमय निधन को पत्रकारिता के लिए इन सभी वक्ताओं ने एक बड़ी क्षति करार दिया. मिथिला महोत्सव के अंत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंच- संचालन प्रतिभा ज्योति और प्रकाश झा ने किया. इस दौरान मैलोरंग नाटय समूह की ओर से गीत और नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिस पर उपस्थित लोग देर रात तक झूमते रहे. इस दौरान मैथिल पत्रकार ग्रुप ने अगला कार्यक्रम मिथिला हाट झंझारपुर मधुबनी में करने का भी ऐलान किया. इसके लिए बिहार सरकार के जनसंपर्क विभाग ने भी मैथिल पत्रकार ग्रुप को आमंत्रित किया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/central-government-should-build-dam-on-nepal-border-or-give-package-sanjay-jha/feed/ 0 3165
Pashupati Kumar Paras will go with India alliance https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/ https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/#respond Wed, 27 Sep 2023 08:06:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2686 इंडिया गठबंधन के साथ चले जाएंगे पशुपति कुमार पारस

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

27 सितंबर 2023

ऐसे समय में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर फिर से चर्चा हो रही है. भाजपा के बिहार से एक प्रमुख सहयोगी और इस समय केंद्र सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस के आने वाले समय में इंडिया गठबंधन में जाने की अटकलें शुरू हो गई है. उनका अपने भतीजे और सांसद चिराग पासवान के साथ हाजीपुर सीट को लेकर झगड़ा चल रहा है. इस समय चिराग पासवान जमुई सीट से सांसद हैं.लेकिन वह अगला चुनाव अपने पिता की परंपरागत सीट रही हाजीपुर से लड़ना चाहते हैं. जबकि इस समय पारस वहां से सांसद हैं. यह माना जा रहा है कि पारस और चिराग के बीच यह सीट प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. ऐसे में अगर सीट बंटवारे में भाजपा ने यह सीट पारस को नहीं दी तो वह इंडिया गठबंधन में जा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक पशुपति कुमार पारस ने हाल ही में नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत है. यह माना जा रहा है कि पारस ने यह बयान नीतीश कुमार में एनडीए में आने के लिए नहीं दिया था. वह इस बयान के बहाने भविष्य में अपने लिए इंडिया गठबंधन में जगह बनाने का प्रयास कर रहे थे. बिहार में जातिगत राजनीति को ध्यान में रखते हुए भाजपा राज्य की उन सभी छोटी पार्टियों को अपने साथ रखना चाहती है. जिसका अपनी जाति पर प्रभाव है. यही वजह है कि उसने यहां की लगभग सभी छोटी पार्टियों को अपने गठबंधन में शामिल कर लिया है. इन दलों में लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़े चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस गुट शामिल हैं. भाजपा का आकलन है कि दोनों के साथ आने से पासवान वोट एकमुश्त एनडीए को मिल सकता है. लेकिन इस बीच चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच रामविलास पासवान की विरासत का प्रतीक हाजीपुर सीट को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया है कि पारस ने दो टूक कहा है कि उनके दिल में चिराग के लिए कोई जगह नहीं है. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भी हो जाए. वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि चिराग ने भी इस सीट पर दावा ठोंक दिया है. जिस तरह से भाजपा की ओर से चिराग पासवान को तवज्जों दी जा रही है. उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि भाजपा अंत में हाजीपुर सीट को लेकर चिराग को समर्थन दे सकती है. ऐसे में पारस ने इस समय से इंडिया गठबंधन को भी साधने का प्रयास शुरू कर दिया है. जिससे जरूरत होने पर वह अपने गुट के सांसदों के साथ इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ पाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/feed/ 0 2686
Separate OPD started for transgenders in Ram Manohar Lohia Hospital https://www.delhiaajkal.com/separate-opd-started-for-transgenders-in-ram-manohar-lohia-hospital/ https://www.delhiaajkal.com/separate-opd-started-for-transgenders-in-ram-manohar-lohia-hospital/#respond Mon, 18 Sep 2023 17:43:34 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2544 ट्रांसजेंडर्स के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल में अलग ओपीडी की शुरूआत

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 सितंबर 2023

राममनोहर लोहिया अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स् के लिए अलग ओपीडी की व्यवस्था की गई है. ऐसा कदम उठाने वाला आरएमएल अस्पताल दिल्ली का पहला अस्पताल बन गया है.

ट्रांसजेंडर्स् के लिए अस्पताल में हर शुक्रवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक विशेष ओपीडी शुरू की गई है.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा अजय शुक्ला ने कहा कि ट्रांसजेंडर्स को इलाज में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था. यही वजह है कि यह कदम उठाया गया है. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग को बिना परेशानी के इलाज उपलब्ध हो. उसी ध्येय के साथ यह पहल की गई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/separate-opd-started-for-transgenders-in-ram-manohar-lohia-hospital/feed/ 0 2544
The government called a special session of Parliament, the opposition said that the general elections can be held ahead of time https://www.delhiaajkal.com/the-government-called-a-special-session-of-parliament-the-opposition-said-that-the-general-elections-can-be-held-ahead-of-time/ https://www.delhiaajkal.com/the-government-called-a-special-session-of-parliament-the-opposition-said-that-the-general-elections-can-be-held-ahead-of-time/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:15:23 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2308 सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, विपक्ष ने कहा आम चुनाव हो सकते हैं समय से पहले

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
31 अगस्त 2023

केंद्र सरकार ने 18—22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र आयोजित किया है. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने इसकी जानकारी एक्स, पूर्व में टविटर, पर सूचना जारी करते हुए दी. उन्होंने लिखा कि अमृतकाल में संसद में इस बैठक में सार्थक चर्चा होगी. उन्हें ऐसी उम्मीद है.

विपक्ष ने सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाने पर कहा है कि सरकार इंडिया गठबंधन से डर गई है. उसकी बढ़ती ताकत से घबराकर सरकार आम चुनाव जल्दी कराना चाहती है. जिससे विपक्षी दलों के बीच समन्वय और समग्रित प्रचार के लिए अधिक समय न मिलने पाए. लेकिन भाजपा के इन हथकंडों से उसे कुछ हासिल नहीं होगा. इसकी वजह यह है कि देश मन बना चुका है कि वह इंडिया गठबंधन को सफल बनाएगा.

संसद का पिछला सत्र मणिपुर की वजह से हंगामा की भेंट चढ़ गया था. विपक्ष ने मणिपुर के मामले को लेकर सरकार को संसद के अंदर और बाहर घेरने का प्रयास किया था. इसके जवाब में सरकार भी विपक्षी गठबंधन के खिलाफ हमलावर रही थी. सरकार की ओर से संसद का बजट, शीतकालीन और मानसून सत्र आयोजित किया जाता है. हालांकि सरकार विशेष परिस्थिति में संसद का विशेष सत्र बुला सकती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/the-government-called-a-special-session-of-parliament-the-opposition-said-that-the-general-elections-can-be-held-ahead-of-time/feed/ 0 2308
Government announced Rs 200 discount on LPG cylinder https://www.delhiaajkal.com/government-announced-rs-200-discount-on-lpg-cylinder/ https://www.delhiaajkal.com/government-announced-rs-200-discount-on-lpg-cylinder/#respond Wed, 30 Aug 2023 05:10:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2285 सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये छूट का ऐलान किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 अगस्त 2023

केंद्र सरकार ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये की छूट का ऐलान किया. ग्राहकों को अब सिलेंडर दो सौ रूपये कम कीमत पर मिलेंगे. सरकार ने कहा है कि यह राहत राशि बैंक में नहीं आएगी. यह सिलेंडर के दाम में सीधी कमी है. पहले की तुलना में एलपीजी सिलेंडर के लिए अब 200 रूपये कम देने होंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह निर्णय किया गया है. यह प्रधानमंत्री की ओर से देश की लाखों बहनों को रक्षा बंधन का उपहार है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में 75 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत फ्री एलपीजी कनेक्श्न देने का भी फैसला किया गया है. इन नए कनेक्शन के उपरांत देश में उज्जवला कनेकशन की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो जाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/government-announced-rs-200-discount-on-lpg-cylinder/feed/ 0 2285
जी—20 के सौंदर्यीकरण पर सियासत, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक—दूसरे पर लगाए आरोप https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/#respond Mon, 28 Aug 2023 06:33:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2244 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जी—20 को लेकर नया सियासी बवाल शुरू हो गया है. दोनों ने एक—दूसरे पर अपने कार्यो का श्रेय लेने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कहा है कि वह जल्द ही प्रेस वार्ता कर जनता को यह बताएगी कि उसने सौंदर्यीकरण के लिए क्या काम किये हैं. भाजप ने आम आदमी पार्टी को चुनौती भी दी है कि वह जनता को यह बताए कि उसने जी—20 के लिए क्या काम किये हैं.

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जी—20 के लिए केंद्र सरकार ने अपने फंड से विकास कार्य कराएं हैं. दीवारों पर कलाकृति अंकन का कार्य भी केंद्र सरकार की पहल है. इसकी शुरूआत प्रगति मैदान सुरंग मार्ग से की गई थी. लेकिन यह देखकर काफी दुख हुआ है कि दिल्ली में केंद सरकार के फंड से किये जा रहे सौंदर्यीकरण का श्रेय दिल्ली सरकार ले रही है. उसके मंत्री तक यह कार्य कराने का दावा कर रहे हैं. भाजपा दिल्ली प्रदेश जल्द ही एक प्रेस वार्ता कर इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कामों की जानकारी देगी.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस पर पलटवार करते हुआ कहा कि भाजपा किस तरह से दिल्ली सरकार के कामों को रोक रही है. उसका श्रेय स्वयं ले रही है. इसका प्रमाण है कि वह दिल्ली की सड़कों पर किये जा रहे सौंदर्यीकरण का श्रेय भी स्वयं लेने लगी है. भाजपा यह बताए कि लोक निर्माण विभाग, पीडब्ल्यूडी, और दिल्ली नगर निगम की सड़कों पर क्या वह कोई विकास या सौंदर्यीकरण का काम कर सकती है. उसने जो भी कार्य किया है. वह एनएचएआई की सड़कों और एनडीएमसी क्षेत्र में किया है. इसकी वजह यह है कि वह केंद्र सरकार के अधीन है. लेकिन दिल्ली में अधिकतर सड़कें पीडब्लयूडी और दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत है. ऐसे में वहां पर समस्त कार्य दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने किया है. यह समय श्रेय लेने का नहीं बल्कि काम करने का है. भाजपा यह भूल रही है कि जी—20 का आयोजन भाजपा नहीं बल्कि भारत देश कर रहा है. जिसमें सभी को मिलकर कार्य करना है. भाजपा को ऐसी छोटी राजनीति से अलग होकर देश के लिए मिलकर कार्य करने की आदत डालनी चाहिए. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/feed/ 0 2244