CBI – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 05 Jan 2024 14:09:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 CBI – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Officer involved in bribery of Rs 10 lakh, Broker and bribe giver arrested https://www.delhiaajkal.com/officer-involved-in-bribery-of-rs-10-lakh-broker-and-bribe-giver-arrested/ https://www.delhiaajkal.com/officer-involved-in-bribery-of-rs-10-lakh-broker-and-bribe-giver-arrested/#respond Fri, 05 Jan 2024 09:08:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3493 10 लाख की रिश्वतखोरी में अफसर,
दलाल और रिश्वत देने वाला गिरफ्तार

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 जनवरी 2024

सीबीआई ने दस लाख रुपए की रिश्वतखोरी में दो डिप्टी चीफ़ कंट्रोलरो, निजी कंपनी के डायरेक्टर और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने दो करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, सोने के बिस्कुट और चांदी बरामद की है.

सीबीआई ने पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी संगठन, नागपुर के अधिकारियों, एक दलाल/बिचौलिए और रिश्वत देने वाले के ख़िलाफ़ रिश्वतखोरी और साजिश का मामला दर्ज किया. दलाल ने निजी कंपनी के डायरेक्टर का काम 10 लाख रुपए रिश्वत के बदले करवाने के लिए अफसरों के साथ मिलकर साज़िश रची.

सीबीआई ने जाल बिछाया रिश्वत देने वाले राजस्थान के चितौड़गढ़ की मैसर्स सुपर शिव शक्ति केमिकल प्राइवेट लिमिटेड चितौड़गढ़ के डायरेक्टर देवी सिंह कच्छवाहा और दलाल प्रियदर्शन दिनकर देशपांडे को गिरफ्तार किया.

इसके बाद पीईएसओ के एक्सप्लोसिव के डिप्टी चीफ़ कंट्रोलर विवेक कुमार और अशोक कुमार दलीला को गिरफ्तार किया.
दलाल प्रिय दर्शन दिनकर देशपांडे के नागपुर के घर की तलाशी में एक करोड़ 19 लाख रुपए, सोने के बिस्कुट और चांदी आदि बरामद हुए. डिप्टी चीफ़ कंट्रोलर विवेक कुमार के परिसर से 88 लाख रुपए बरामद हुए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/officer-involved-in-bribery-of-rs-10-lakh-broker-and-bribe-giver-arrested/feed/ 0 3493
Delhi Police sub-inspector arrested for taking Rs 4.5 lakh: CBI https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-sub-inspector-arrested-for-taking-rs-4-5-lakh-cbi/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-sub-inspector-arrested-for-taking-rs-4-5-lakh-cbi/#respond Tue, 14 Nov 2023 12:15:24 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3125 दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर 4.5 लाख रुपये लेते गिरफ्तार: सीबीआई

इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 नवंबर 2023

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के बाराखंभा रोड थाने के सब- इंस्पेक्टर राजेश यादव को साढ़े चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. सब-इंस्पेक्टर राजेश यादव को उसके साथी सब- इंस्पेक्टर वरुण चीची ने रिश्वत लेने भेजा था.

25 लाख मांगे

सीबीआई के अनुसार एक शिकायत के आधार पर नई दिल्ली जिला के बाराखंभा रोड थाना  के  सब- इंस्पेक्टर वरुण चीची के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जिसमें 25 लाख रुपये की रिश्वत की माँग का आरोप है.
आरोप है कि शिकायतकर्ता  निजी कंपनी पर्ल ग्रुप में काम करता है. जिसका प्रबंध निदेशक निर्मल सिंह भंगू बाराखंभा रोड थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या 16/2018 में आरोपी है.

बेटी- दामाद को बंद करने की धमकी

आरोप है कि 10-12 दिन पहले जब दिल्ली की तिहाड़ जेल से पुलिस रिमांड पर लाए गए निर्मल सिंह भंगू  को शिकायतकर्ता दवाईयां देने के लिए बाराखंभा रोड थाने पहुंचा तो  सब- इंस्पेक्टर वरुण चीची ने उनसे उनकी बेटी और दामाद को उक्त प्राथमिकी में गिरफ्तार न करने और इस मामले में न फंसाने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की. यह भी आरोप है कि  सब – इंस्पेक्टर वरुण चीची  शिकायतकर्ता से मांगे गए 25 लाख रुपये में से आंशिक भुगतान के तौर पर 5 लाख रुपये स्वीकार करने को सहमत हो गया.  

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं बाराखंभा रोड थाने  के ही  सब- इंस्पेक्टर राजेश यादव को शिकायतकर्ता से साढ़े चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के दौरान पकड़ लिया. सब- इंस्पेक्टर राजेश यादव को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेने के लिए सब- इंस्पेक्टर वरुण चीची ने ही कहा था. पीएसएल चिटफंड कंपनी / पर्ल ग्रुप का संस्थापक निर्मल सिंह भंगू लगभग 6 करोड़ निवेशकों से करीब पचास हज़ार करोड़ रुपये ठग लेने के आरोप में जेल में है.

दिल्ली पुलिस में रिश्वतखोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है

सीबीआई ने 28 अक्टूबर 2023 को दक्षिण जिले के मैदान गढ़ी थाने में तैनात हवलदार कमल कुमार को  शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. शिकायतकर्ता राम पाल मैदान गढ़ी गांव में अपनी बेटी के प्लॉट पर निर्माण कार्य करवा रहा था. निर्माण कार्य को बंद करवाने की धमकी देकर हवलदार कमल कुमार ने दस हजार रुपये प्रति छत/लेंटर रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता हवलदार को 35 हज़ार रुपये पहले दे भी चुका है.

एसीपी की नाक के नीचे रिश्वतखोरी

एक अन्य मामले में 24 अक्टूबर 2023 को उत्तरी जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने सब- इंस्पेक्टर विजय पाल को निलंबित और लाइन हाज़िर कर दिया. सीबीआई ने 20 अक्टूबर 2023 को एसीपी धर्मेंद्र कुमार (ऑपरेशन सेल) के दफ़्तर में तैनात सब- इंस्पेक्टर विजय पाल के ख़िलाफ़ बाप-बेटे को हथियार बनाने के मामले में फंसाने की धमकी दे कर 5 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-sub-inspector-arrested-for-taking-rs-4-5-lakh-cbi/feed/ 0 3125
Senior Superintendent of Passport Center arrested: CBI https://www.delhiaajkal.com/senior-superintendent-of-passport-center-arrested-cbi/ https://www.delhiaajkal.com/senior-superintendent-of-passport-center-arrested-cbi/#respond Sat, 14 Oct 2023 19:10:44 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2939 पासपोर्ट केंद्र का सीनियर सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार : सीबीआई

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 अक्टूबर 2023

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने वाले एक बडे़ गिरोह का पर्दाफाश किया है. सीबीआई ने पचास स्थानों पर छापे मारे.

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि गंगटोक के पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र के सीनियर सुपरिटेंडेंट गौतम कुमार साहा और दलाल दीपू क्षेत्री को एक लाख नब्बे हज़ार रुपए की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया गया है.

सीबीआई ने डिप्टी पासपोर्ट अफसर, कोलकाता, सीनियर सुपरिटेंडेंट पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र, गंगटोक (सिक्कम) , अन्य सरकारी कर्मचारियों और दलालों/ बिचौलियों समेत 24 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

आरोप है कि रीजनल पासपोर्ट दफ़्तर, कोलकाता और पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र गंगटोक के अफसरों ने पासपोर्ट दलालों/ बिचौलियों के साथ मिलकर आपराधिक साज़िश रची. दलालों से रिश्वत लेकर अफसर फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर भारत के गैर- निवासियों (एनआरआई) के पासपोर्ट बना रहे थे.

सीबीआई ने सिलीगुड़ी में एक लाख नब्बे हज़ार रुपए की रिश्वत का लेन-देन करते हुए सीनियर सुपरिटेंडेंट गौतम कुमार साहा और दलाल दीपू क्षेत्री को रंगे हाथों पकड़ लिया.
सीनियर सुपरिटेंडेंट गौतम कुमार साहा की तलाशी में तीन लाख आठ हज़ार रुपए भी बरामद हुए.

सीबीआई ने इस गिरोह में शामिल अभियुक्तों के कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुर द्वार सहित करीब 50 परिसरों पर छापे मारे. पासपोर्ट बनवाने से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/senior-superintendent-of-passport-center-arrested-cbi/feed/ 0 2939
Two CGST superintendents, one inspector, one assistant arrested: CBI https://www.delhiaajkal.com/two-cgst-superintendents-one-inspector-one-assistant-arrested-cbi/ https://www.delhiaajkal.com/two-cgst-superintendents-one-inspector-one-assistant-arrested-cbi/#respond Sat, 07 Oct 2023 07:00:31 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2859 सीजीएसटी के दो सुपरिटेंडेंट,एक इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट गिरफ्तार : सीबीआई

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

7 अक्टूबर 2023

सीबीआई ने 25 हजार रुपए की घूसखोरी में दो सुपरिटेंडेंटो सहित सीजीएसटी के चार कर्मियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि 25 हज़ार रुपए की घूसखोरी में जीएसटी व केंद्रीय उत्पाद शुल्क प्रभाग, जीएसटी भवन, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के  सुपरिटेंडेंट के पी सिंह, सुपरिटेंडेंट रोहित कुमार वार्ष्णेय, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और टैक्स असिस्टेंट संचित कुमार  को  गिरफ्तार किया गया है. 

सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर सीजीएसटी, अलीगढ़ के दो अफसरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया.  एलआईसी एजेंट शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके नाम पर कोई भी फर्म कभी भी जीएसटी में पंजीकृत नहीं है. लेकिन उसे वर्ष 2021 से सीजीएसटी विभाग से लगातार नोटिस मिल रहे हैं. जिसमें 1,70,981 रुपए की धनराशि की मांग की गई.  आरोप है कि जब शिकायतकर्ता, उक्त नोटिस के बाद  सीजीएसटी कार्यालय में दोनों आरोपियों से मिला तो आरोपियों ने उक्त नोटिस को समाप्त करने के लिए  30 हजार रुपए  की रिश्वत की मांग की. 

सीबीआई ने जाल बिछाया. सीजीएसटी कार्यालय में कार्यरत टैक्स असिस्टेंट संचित कुमार ने 25 हजार रुपए की रिश्वत शिकायतकर्ता से  प्राप्त की और  रिश्वत इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को सौंप दी.  जांच के दौरान सुपरिटेंडेंट के पी सिंह, सुपरिटेंडेंट रोहित कुमार वार्ष्णेय , इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और टैक्स असिस्टेंट संचित कुमार  को पकड़ा गया तथा रिश्वत राशि बरामद की गई. 

अलीगढ़ सहित आरोपियों के परिसरों में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पांच लाख रुपए की नकद धनराशि एवं कुछ दस्तावेज मिले.

गिरफ़्तार सभी आरोपियों को  सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/two-cgst-superintendents-one-inspector-one-assistant-arrested-cbi/feed/ 0 2859
Bribery worth lakhs for Censor Board certificate: CBI https://www.delhiaajkal.com/bribery-worth-lakhs-for-censor-board-certificate-cbi/ https://www.delhiaajkal.com/bribery-worth-lakhs-for-censor-board-certificate-cbi/#respond Fri, 06 Oct 2023 05:55:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2825 सेंसर बोर्ड के सर्टिफ़िकेट के लिए लाखों की रिश्वतखोरी : सीबीआई

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो ,दिल्ली 

6 अक्टूबर 2023

फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट देने की एवज़ में लाखों रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर दो महिलाओं समेत तीन निजी व्यक्तियों एवं  केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, मुंबई के अधिकारियों  सहित अन्य अज्ञातों व निजी व्यक्तियों के विरुद्ध रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है.

 शिकायत में आरोप है कि सितंबर, 2023 माह के दौरान, एक निजी व्यक्ति ने 7 लाख रुपए की रिश्वत लेने एवं हिंदी में डब की गई फिल्म के लिए सीबीएफसी, मुंबई से आवश्यक सेंसर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अन्य व्यक्तियों के साथ षड़यंत्र रचा. 

आरोप है कि उक्त षड़यंत्र को आगे बढ़ाते हुए, महिला अभियुक्त ने शुरुआत में सीबीएफसी मुंबई के अधिकारियों की ओर से  7 लाख रुपए की रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता से की एवं बाद में परस्पर बातचीत के पश्चात,उसने कथित तौर पर सीबीएफसी मुंबई के कर्मियों की ओर से अपने दो अन्य सह आरोपियों के दो बैंक खातों में 6,54,000 रुपए रिश्वत के तौर पर स्वीकार किए. इसके पश्चात  26/09/2023 को कथित तौर पर हिंदी में डब की गई उक्त फिल्म हेतु सीबीएफसी, मुंबई द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्र जारी किया गया.

यह भी आरोप है कि उक्त धनराशि के अतिरिक्त, उक्त महिला आरोपी ने अपने लिए समन्वय शुल्क के रूप में एक निजी कंपनी के खाते से अपने बैंक खाते में 20 हजार रुपए प्राप्त किए. 6,54,000 रुपए की धनराशि में से कथित तौर पर 6,50,000 रुपए की धनराशि नकद के रुप में तुरंत निकाल ली गई. 

अभियुक्तों के नाम हैं:  मार्लिन मेनागा, जीजा रामदास और राजन एम. इनके अलावा सेंसर बोर्ड मुंबई के अज्ञात अधिकारियों और अन्य अज्ञात निजी लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई द्वारा मुंबई सहित चार अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों एवं आरोपियों से जुड़े अन्य व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली गई. जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bribery-worth-lakhs-for-censor-board-certificate-cbi/feed/ 0 2825
Aam Aadmi Party should find a new Chief Minister, Kejriwal will go to jail after CBI investigation – Manoj Tiwari https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-should-find-a-new-chief-minister-kejriwal-will-go-to-jail-after-cbi-investigation-manoj-tiwari/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-should-find-a-new-chief-minister-kejriwal-will-go-to-jail-after-cbi-investigation-manoj-tiwari/#respond Thu, 28 Sep 2023 13:20:08 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2709 आम आदमी पार्टी ढूंढ ले नया मुख्यमंत्री, सीबीआई जांच के बाद केजरीवाल जाएंगे जेल – मनोज तिवारी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 सितंबर 2023

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण मामले में सीबीआई जांच का स्वागत किया है. तिवारी ने कहा कि इससे सच सामने आएगा. लोगों को यह पता चल जाएगा की आम आदमी होने का नाटक करने वाले अरविंद केजरीवाल ने किस तरह से अपने बंगले के सौंदर्यीकरण पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं. केजरीवाल के शासन में दिल्ली में सबसे अधिक लूट और भ्रष्टाचार हुआ है. मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपना नया मुख्यमंत्री अभी से ढूंढना शुरू कर देना चाहिए. इसकी वजह यह है कि सीबीआई जांच के बाद जब सच सामने आएगा तो अरविंद केजरीवाल को जेल जाना पड़ेगा.

उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली में जितने भी घोटाले हुए हैं. वह सभी घोटाले मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर हुए हैं. अब अरविंद केजरीवाल का बचना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार ने सबसे कम समय में लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है. जहां तक दिल्ली के राजमहल के भ्रष्टाचार का मामला है तो दिल्ली का हर व्यक्ति यह मानता है कि इसमें टॉयलेट और पर्दे ही करोड़ो रुपये के लगे हैं.

भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपराधियों की सरकार है. जिसे आपराधिक तरीके से चलाया जाता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सीबीआई बंगले के निर्माण और साज – सज्जा पर हुए खर्च के मामले में तह तक जाकर भ्रष्टाचार और अनियमत्ता करने वाले लोगों को सजा दिलाएगी.

तिवारी ने कहा कि राजनीति में रूचि रखने वाला हर तबका दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए अपराध और भ्रष्टाचार पर स्तब्ध है. आम आदमी पार्टी की इस सरकार ने सबसे कम समय में लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत के राजनीतिक इतिहास में अस्तित्व में आने के बाद अगर किसी पार्टी ने सबसे कम समय में लूट का कीर्तिमान बनाया है तो वह आम आदमी पार्टी है.

उन्होंने कहा कि जब सीबीआई जांच करेगी तो इस बात का भी पता लगाएगी कि रात में क्यों किसी अधिकारी के कार्यालय का कमरा खोलकर वहां से फाइल चुराने और सबूत मिटाने का प्रयास किया गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-should-find-a-new-chief-minister-kejriwal-will-go-to-jail-after-cbi-investigation-manoj-tiwari/feed/ 0 2709
CBI investigation started in Kejriwal’s bungalow case, Ajay Maken- Ramveer Singh Bidhuri had accused of spending Rs 45 crores. https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/ https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/#respond Wed, 27 Sep 2023 16:12:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2692 केजरीवाल के बंगले मामले की सीबीआई जांच शुरू, अजय माकन— रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लगाए थे 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 सितंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रूपये खर्च करने संबंधी आरोपों की सीबीआई ने बुधवार को विधिवत रूप से प्राथमिक जांच शुरू कर दी. सीबीआई को अगर प्राथमिक जांच में आरोपों की सत्यता से संबंधित कोई सबूत मिलता है तो वह इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा सकती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के पूर्व मंत्री अजय माकन ने सबसे पहले इस मामले को उठाते हुए इसकी जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए लोक निर्माण विभाग पर दबाव बनाकर अपने बंगले में किसी राजा—महाराजा की तरह सौंदर्यीकरण कराया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने बंगले में 45 करोड़ रूपये का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया है. जबकि वह इसके लिए अधिकृत ही नहीं हैं. बिधूड़ी ने उनके बंगले को शीशमहल कहते हुए कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए.

आम आदमी पार्टी ने सीबीआई की इस जांच को लेकर कहा है कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज्यादा जांच की है. केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों के न जाने कितने अफसरों को केजरीवाल को फंसाने के काम पर लगाया था. लेकिन वह एक भी सबूत नहीं ढूंढ पाए. इसकी वजह यह थी कि सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद थे. इस मामले में भी कुछ सामने नहीं आएगा. इसकी वजह यह है कि यह आरोप भी अरविंद केजरीवाल की सफलता से चिढ़कर लगाया गया है. इस तरह की जांच सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/feed/ 0 2692