bungalow – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Sep 2023 05:09:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 bungalow – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 CBI investigation started in Kejriwal’s bungalow case, Ajay Maken- Ramveer Singh Bidhuri had accused of spending Rs 45 crores. https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/ https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/#respond Wed, 27 Sep 2023 16:12:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2692

केजरीवाल के बंगले मामले की सीबीआई जांच शुरू, अजय माकन— रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लगाए थे 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 सितंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रूपये खर्च करने संबंधी आरोपों की सीबीआई ने बुधवार को विधिवत रूप से प्राथमिक जांच शुरू कर दी. सीबीआई को अगर प्राथमिक जांच में आरोपों की सत्यता से संबंधित कोई सबूत मिलता है तो वह इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा सकती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के पूर्व मंत्री अजय माकन ने सबसे पहले इस मामले को उठाते हुए इसकी जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए लोक निर्माण विभाग पर दबाव बनाकर अपने बंगले में किसी राजा—महाराजा की तरह सौंदर्यीकरण कराया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने बंगले में 45 करोड़ रूपये का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया है. जबकि वह इसके लिए अधिकृत ही नहीं हैं. बिधूड़ी ने उनके बंगले को शीशमहल कहते हुए कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए.

आम आदमी पार्टी ने सीबीआई की इस जांच को लेकर कहा है कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज्यादा जांच की है. केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों के न जाने कितने अफसरों को केजरीवाल को फंसाने के काम पर लगाया था. लेकिन वह एक भी सबूत नहीं ढूंढ पाए. इसकी वजह यह थी कि सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद थे. इस मामले में भी कुछ सामने नहीं आएगा. इसकी वजह यह है कि यह आरोप भी अरविंद केजरीवाल की सफलता से चिढ़कर लगाया गया है. इस तरह की जांच सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/feed/ 0 2692