BJP’s – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 01 Dec 2023 05:02:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 BJP’s – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP’s demonstration at Jal Board headquarters, Sachdeva and Bidhuri accused of corruption https://www.delhiaajkal.com/bjps-demonstration-at-jal-board-headquarters-sachdeva-and-bidhuri-accused-of-corruption/ https://www.delhiaajkal.com/bjps-demonstration-at-jal-board-headquarters-sachdeva-and-bidhuri-accused-of-corruption/#respond Fri, 01 Dec 2023 05:02:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3155 जल बोर्ड मुख्यालय पर भाजपा का प्रदर्शन, सचदेवा और बिधूड़ी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2023

दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गुरूवार को दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं का कहना था कि जल बोर्ड में टेंडर के नाम पर बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए.

दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जल बोर्ड में हुआ भ्रष्टाचार उस घोटाले से भी बड़ा है. जो दिल्ली सरकार ने शराब आवंटन नीति के सहारे किया है. जिसमें घोटाले की वजह से दिल्ली सरकार को उस नीति को ही बाद में बदलना पड़ा था. सचदेवा ने कहा कि जल बोर्ड टेंडर घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जो टेंडर जारी किये गए. उसके तहत काम ही नहीं हुए. यह कहा गया कि इस टेंडर के माध्यम से सीवर लाइनों का बेहतरीकरण किया जाएगा. लेकिन कोई काम नहीं किया गया और उसके एवज में पैसे भी जारी कर दिये गए. इन टेंडर को स्वीकृति देने के लिए हुई बैठक में दिल्ली सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए थे. सीबीआई जांच से यह पता किया जाना चाहिए कि उन्होंने मंजूरी क्यों दी थी और वास्तव में क्या काम हुआ. उसके एवज में कितना पैसा किसको जारी किया गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjps-demonstration-at-jal-board-headquarters-sachdeva-and-bidhuri-accused-of-corruption/feed/ 0 3155
Union Home Minister Amit Shah holds high level meeting on BJP’s ‘Punjab Strategy’ https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/ https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/#respond Tue, 26 Sep 2023 15:52:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2680 भाजपा की ‘ पंजाब रणनीति ‘ पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

26 सितंबर 2023

ऐसे समय में जब पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच खींचतान और तकरार लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब की राजनीति को लेकर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी महासचिव और पंजाब के प्रभारी तरुण चुग भी मौजूद थे. यह माना जा रहा है कि बैठक के दौरान यह चर्चा भी की गई की कांग्रेस – आम आदमी पार्टी की लड़ाई के बीच भाजपा अपनी उपस्थिति कैसे बढ़ा सकती है.

 यह माना जा रहा है की बैठक के दौरान पंजाब की नई राजनीतिक स्थिति के बीच भाजपा ने अपने विस्तार को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा की. इसके साथ ही राज्य में शिरोमणि अकाली दल या अन्य किसी दल के साथ गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के भाजपा नेताओं को सलाह दी कि वह सबसे पहले उन क्षेत्रों पर ध्यान दें. जहां पार्टी की स्थिति बहुत कमजोर है. इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि उन लोकसभा सीटों की पहचान प्राथमिकता के आधार पर की जाए. जहां भाजपा को निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी. उन्होंने इन सीटों पर भाजपा का प्रचार तुरंत आधार पर शुरू करने का भी निर्देश दिया. यह बताया जा रहा है कि इस दौरान तरुण चुग ने पंजाब में भाजपा की तैयारी और वहां चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर जानकारी साझा की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी महासचिव और पंजाब के प्रभारी तरुण चुग, पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, शवेत मलिक ,राजेंद्र मोहन सिंह छीना,

राज कुमार वेरका आदि उपस्थित थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/feed/ 0 2680