BJP – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 20 Nov 2024 10:22:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 BJP – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP Protest Against AAP In Sadar Bazar https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/#respond Wed, 20 Nov 2024 10:22:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4207 सदर मे आप सरकार एवं विधायक इमरान हुसैन के ख़िलाफ़ भाजपा ने किया प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 नवंबर 2024

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके विधायकों पर अकर्मण्यता तथा लापरवाही का आरोप लगाते हुए चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बल्लीमारान विधानसभा के सदर थाना रोड पर प्रचंड प्रदर्शन कर चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र की सभी दसों विधानसभाओं में प्रदर्शन श्रृंखला की शुरुआत की. आने वाले एक सप्ताह में प्रतिदिन एक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायकों की नाकामी को उजागर करेंगे और विधायक के ख़िलाफ़ आरोप पत्र जारी भी करेंगे.

चाँदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि बल्लीमारान से विधायक तथा आप सरकार में मंत्री इमरान हुसैन महा भ्रष्टाचार के प्रतिबिंब है. जिन्होंने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर कभी कोई ध्यान ही नहीं दिया. जिसके कारण इस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है.

उन्होंने हुसैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में खराब सीवर व्यवस्था और जगह-जगह टूटी सड़कों ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. क्षेत्र में बिजली की अव्यवस्था और गलियों में झूलते तार न केवल बदसूरती बढ़ा रहे हैं बल्कि यह एक गंभीर सुरक्षा खतरा भी है. सड़कों पर अनियंत्रित यातायात होने से लोगों का चलना भी दूभर हो गया है और सड़कों एवं पटरियों पर अनधिकृत क़ब्ज़ों के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था अपनी चरम सीमा पर है. वहीं , बढ़ते प्रदूषण और सफाई व्यवस्था की कमी ने क्षेत्र को बदहाली की ओर धकेल दिया है. सार्वजनिक शौचालयों की बदहाल स्थिति से क्षेत्र के लोगों को असुविधा हो रही है.महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर है.

खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और क्षेत्र के विधायकों ने जनता की समस्याओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. न तो कोई विकास कार्य हुआ है और न ही जनता को राहत देने के लिए कोई प्रयास किया गया है. क्षेत्र की दुर्दशा पर सरकार का रवैया पूरी तरह उदासीन है.

सांसद खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने और सरकार की नाकामी उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अगले एक सप्ताह में क्षेत्र की सभी दस विधानसभा सीटों पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन आम जनता की आवाज़ को बुलंद करेगा और सरकार को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास कराएगा.

खंडेलवाल ने कहा कि चाँदनी चौक के नागरिकों के लिए अब यह समय है कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट हों और सरकार से जवाबदेही की मांग करें. क्षेत्र की भलाई के लिए ठोस कदम उठाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है.

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अब इस क्षेत्र की परेशानियों को दूर करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. जल्द ही सभी सरकारी विभागों के साथ एक निर्णायक मीटिंग होने वाली है. जिसमें सभी कामों के प्रति ज़िम्मेदारी तय की जाएगी और काम न करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कारवाई करने में कोई चूक नहीं होगी. इसी क्रम में खंडेलवाल अगले सप्ताह क्षेत्र से सभी व्यापारिक संगठनों तथा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ एक मीटिंग करेंगे तथा उनसे समस्याओं का जायज़ा लेंगे तथा समस्याओं को दूर करने में सहयोग देने का भी आग्रह करेंगे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/feed/ 0 4207
BJP Minority Front launched membership campaign at Matka Shah Baba Dargah Complex https://www.delhiaajkal.com/bjp-minority-front-launched-membership-campaign-at-matka-shah-baba-dargah-complex/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-minority-front-launched-membership-campaign-at-matka-shah-baba-dargah-complex/#respond Fri, 27 Sep 2024 08:15:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3902 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे ने मटका शाह बाबा की दरगाह परिसर में चलाया सदस्यता अभियान

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

राष्ट्रीय सदस्यता अभियान – 2024 के अन्तर्गत दिल्ली स्थित दरगाह हज़रत मटका शाह बाबा के परिसर में सज्जादा-नशीं शाहिद अब्बासी द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए. जिनके नेतृत्व में सैकड़ों अल्पसंख्यक भाजपा से जुड़े और भाजपा की सदस्यता हासिल की.

इस मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चे द्धारा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान – 2024 पूरे देश भर में चलाया जा रहा है.अल्पसंख्यक मोर्चे को 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट मिला है. मोर्चे की टीम देश भर में लगातार अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच में जाकर उन्हें भाजपा का सदस्य बना रही है. सदस्यता अभियान के ज़रिए देश भर में लाखों अल्पसंख्यक भाजपा से जुड़ रहे हैं और सदस्यता हासिल कर रहे हैं.

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा का सदस्य बनने को लेकर अल्पसंख्यकों में काफ़ी उत्साह दिखाई दे रहा है. इस कार्यक्रम में भी बड़ी तादाद में मुस्लिम भाई – बहनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मोदी सरकार और उसके कार्यों के प्रति अपना विश्वास जताया. उन्होने कहा कि आज मुस्लिम समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे है और विकसित भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है.

इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने कहा की मोर्चे द्वारा दिल्ली में सदस्यता अभियान शानदार तरीके से सफलता की ओर बढ़ रहा है और आज भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है. इससे यह दर्शाता है कि भाजपा ही सबका साथ, सबका विकास की असल राजनीति करती है. इस अवसर पर मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनीश अब्बासी, मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस. एम. अकरम, सज्जादा-नशीं दरगाह मटका शाह बाबा शाहिद अब्बासी , सूफ़ी संवाद के राष्ट्रीय सह प्रभारी कमाल बाबर, दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री फ़ैसल मंसूरी, नईम सैफ़ी, शबाना रहमान, सदस्यता अभियान प्रभारी इरफ़ान सलमानी सहित मोर्चे के कार्यकर्त्ता मौजुद रहे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-minority-front-launched-membership-campaign-at-matka-shah-baba-dargah-complex/feed/ 0 3902
DD News Anchor Alleges He Was Attacked by Goons , BJP – Congress IT Cell Heads Joined The Debate https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/ https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/#respond Thu, 19 Sep 2024 15:18:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3758 डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव पर हमला, पत्रकार दो खेमों में बंटे
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

डीडी न्यूज के एंकर और पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने दावा किया है कि उन पर रात के समय किसी ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह जब रात को अपने घर जा रहे थे. उस समय एक एसयूवी ने उनकी कार को टक्कर मारकर उनको नुकसान पहुंचाने की चेष्टा की.

अशोक श्रीवास्तव का दावा है कि उन पर हमला सुनियोजित है. इसकी वजह यह है कि उन्होंने एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रेस क्लब पर धरना—प्रदर्शन किया था. उन्होंने मांग की थी कि अमेरिका में सैम पित्रोदा की प्रेस वार्ता में इंडिया टुडे के पत्रकार के साथ हुई बदतमीजी के लिए राहुल गांधी माफी मांगे और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

दूसरी ओर, अशोक श्रीवास्तव के इस दावे के बाद पत्रकारों के दो वर्ग खड़े हो गए हैं. एक ने श्रीवास्तव पर हमले को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों को कठघरा में खड़ा करने का प्रयास किया है. जबकि दूसरे वर्ग का कहना है कि अगर हमला हुआ है तो क्या श्रीवास्तव ने कोई एफआईआर कराई है. क्या वजह है कि जिस इंडिया टुडे के पत्रकार पर हमले की बात श्रीवास्तव कर रहे हैं. उस समूह की ओर से प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है. उसका ठेका श्रीवास्तव ने क्यों उठाया हुआ है. वह कहीं भाजपा के इशारे पर राजनीति तो नहीं कर रहे हैं.

खास बात यह है कि इस मामले में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जहां अशोक श्रीवास्तव का पक्ष लेते हुए टविट किया है. वहीं, कांग्रेस आईटी सेल की प्रमुख और पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत ने श्रीवास्तव का उपहास करते हुए कहा है कि वह कई सप्ताह से प्रेस क्लब पर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन अंत में केवल चार आदमी ही पहुंचे. जिससे पता चलता है कि श्रीवास्तव जिसके हाथ में खेल रहे हैं. वह भी उनकी लिए भीड़ नहीं जुटा पाया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/feed/ 0 3758
Voting on seven seats of Delhi on May 25 https://www.delhiaajkal.com/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/ https://www.delhiaajkal.com/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/#respond Fri, 22 Mar 2024 07:52:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3731 दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
16 मार्च 2024

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इनके नतीजे भी देश की अन्य लोकसभा सीटों के नतीजों के साथ 4 जून को घोषित किये जाएंगे.

भाजपा ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. उसने अपने मौजूदा 6 सांसदों के टिकट काट दिये हैं. केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को ही तीसरी बार टिकट दिया गया है. जबकि पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, पश्चिम दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंस राज हंस, नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और चांदनी चौक के सांसद डा हर्षवर्धन का भाजपा ने टिकट काट दिया है.

भाजपा ने चांदनी चौक से प्रवीन खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया है. आम आदमी पार्टी ने अपनी कोटे की पूर्वी दिल्ली सीट से विधायक कुलदीप कुमार, दक्षिणी दिल्ली से विधायक सहीराम पहलवान, नई दिल्ली से विधायक सोमनाथ भारती और पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने अपने कोटे की उत्तर पूर्वी, उत्तर पश्चिमी और चांदनी चौक सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान फिलहाल तक नहीं किया है. पिछले चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/feed/ 0 3731
Ajay Maken demands immediate ban on BJP’s accounts https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/ https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/#respond Sat, 16 Mar 2024 04:10:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3724 अजय माकन ने भाजपा के खातों पर त्वरित रोक लगाने की मांग की

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
15 मार्च 2024

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्टेट बैंक आफॅ इंडिया की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए चुनावी बांड विवरण को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है.इसके बाद से कांग्रेस ने सरकार और स्टेट बैंक आफॅ इंडिया पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि इस विवरण के सामने आने से यह साफ हो गया है कि किस तरह से चुनावी चंदा भाजपा के लिए जादू की झड़ी बन गई है. वह किस तरह से चंदा हासिल करने के लिए कंपनियों को डरा रही है या फिर चंदा के बदले ठेका—अनुबंध दे रही है. जिससे उसे चुनावी चंदा हासिल हो.

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को टविटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 22217 बॉन्ड जारी किए गए थे. लेकिन वेबसाइट पर केवल 18817 बॉन्ड ही प्रकाशित हैं. उन्होंने कहा कि आखिर एसबीआई ने 3346 बॉन्ड का ब्यौरा क्यों नही उपलब्ध कराया है. माकन ने मांग किया कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एक जांच कमेटी गठित हो और भाजपा का बैंक खाता तत्काल बंद किया जाए.

अजय माकन ने मोदी सरकार पर चंदा देने वाली शेल कंपनियों और संदिग्ध लोगों को बचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सामने आना जरूरी है कि मोदी सरकार चंदा—घोटाला में किन लोगों को बचाना चाहती है. इस मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जब इस मामले की जांच की जाए तो यह भी देखना जरूरी है कि आयकर विभाग और ईडी ने ऐसे कितने लोगों के यहां छापे मारे थे. जिनकी ओर से भाजपा को चंदा दिया गया है. आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापों को इन बांडों से जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनावी बांड के माध्यम से दान देने वाली अधिकांश कंपनियों पर आईटी या ईडी द्वारा छापा मारा गया है. उसके बाद इन कंपनियों ने भाजपा के दबाव में बांड खरीदे हैं

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/feed/ 0 3724
kitchen gas price cut by Rs 100 https://www.delhiaajkal.com/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/ https://www.delhiaajkal.com/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:46:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3718 रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपए की कटौती

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 मार्च 2024

भाजपा चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी और एक साल के लिए बढ़ाने के बाद केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा.खासकर हमारी नारी शक्ति को इससे लाभ होगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर परिवारों को बेहतर होने में मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इस फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए हो गई है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/feed/ 0 3718
First ‘underwater metro’ a marvel of engineering: Pratyush Kanth https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/ https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/#respond Thu, 07 Mar 2024 09:34:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3704 पहली ‘ अंडरवाटर मेट्रो ‘ इंजीनियरिंग का चमत्कार: प्रत्यूष कंठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 मार्च 2024

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने मोदी सरकार के कार्यकाल में मेट्रो क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में संचालित देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, इंजीनियरिंग का चमत्कार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ₹5 हजार करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में राजमार्गों, रेलवे, हवाई अड्डों और मेट्रो सहित तमाम क्षेत्रों में इंजीनियरिंग नवाचार के व्यापक उपयोग के कारण आज भारत की गिनती दुनिया के शीर्ष देशों में हो रही है.

कंठ ने कहा कि मोदी सरकार से पहले मेट्रो का वार्षिक बजट मात्र ₹5800 करोड़ था, भाजपा सरकार ने इस बजट को चार गुना बढ़ाकर कुल ₹23,114 करोड़ तक कर दिया है.

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण भारत मेट्रो नेटवर्क में विश्व में तीसरे स्थान पर, सड़क निर्माण में दूसरे स्थान पर और रेलवे नेटवर्क चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भाजपा सरकार के कुशल प्रशासन के कारण नागपुर मेट्रो, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुई है.

प्रत्यूष कंठ ने कहा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 2025 तक 27 नए शहरों में 2500 किलोमीटर मेट्रो लाइन का निर्माण कर मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/feed/ 0 3704
BJP will make war rooms in all seven parliamentary constituencies of Delhi https://www.delhiaajkal.com/bjp-will-make-war-rooms-in-all-seven-parliamentary-constituencies-of-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-will-make-war-rooms-in-all-seven-parliamentary-constituencies-of-delhi/#respond Thu, 07 Mar 2024 07:56:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3689 दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्र में वॉर रूम बनाएगी बीजेपी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 मार्च 2024

भाजपा दिल्ली प्रदेश ने आम चुनाव के लिए दिल्ली की सातों संसदीय क्षेत्र में वॉर रूम बनाने का निर्णय किया है. जिससे हर क्षेत्र में सघन और सटीक प्रचार को अंजाम दिया जा सके.

दिल्ली भाजपा के एक बड़े नेता ने कहा कि इस तरह के वॉर-रूम का उद्देश्य संसदीय क्षेत्र में सटीक और प्रभावी चुनाव प्रचार को अंजाम देना है. इस नेता ने कहा कि इसके माध्यम से हर संसदीय क्षेत्र में सोशल मीडिया टीम को भी सक्रिय किया जाएगा. इसके अलावा हर घर तक भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की रणनीति पर भी प्रभावी और कारगर रूप से कदम उठाए जाएंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-will-make-war-rooms-in-all-seven-parliamentary-constituencies-of-delhi/feed/ 0 3689
Aam Aadmi Party’s Lok Sabha candidate Balbir Jakhar joins BJP https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:25:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3668 आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर जाखड़ ने भाजपा का दामन थामा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 मार्च 2024

दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. पिछले आम चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके बलबीर जाखड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. हरियाणा से आने वाले और सुप्रीम कोर्ट के वकील जाखड़ के भाजप के साथ आने से यह उम्मीद की जा रही है कि भाजपा को इसका दिल्ली के साथ हरियाणा में भी लाभ होगा.

इसके अलावा मॉडल टाउन से पार्षद रहे राज खुराना ने भी एक बार फिर से घर वापसी की है. वह आम आदमी पार्टी छोड़कर फिर से भाजपा में आ गए हैं. इसी तरह से पूजा मदान भी पूर्व पार्षद हैं. वह भी आम आदमी पार्टी में थीं. उन्होंने भी भाजपा में वापसी की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने इन सभी नेताओं का भाजपा में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के आने से लोकसभा चुनाव में हमारे सभी प्रत्याशियों की जीत के अंतर में और इजाफा होगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/feed/ 0 3668
BJP started ‘ Modi Ka Parivaar ‘ Campaign https://www.delhiaajkal.com/bjp-started-modi-ka-parivaar-campaign/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-started-modi-ka-parivaar-campaign/#respond Mon, 04 Mar 2024 13:54:02 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3659 आम चुनाव से पहले पीएम के अपमान पर भाजपा ने शुरू किया ‘ मोदी का परिवार ‘ कैंपेन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान का मुददा उठाते हुए भाजपा ने मोदी का परिवार कैंपेन शुरू कर दिया है. रविवार को पटना की एक रैली में राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा था कि प्रधानमंत्री परिवारवाद की बात करते हैं. उनको संतान क्यों नहीं हुआ. उनका परिवार कहां है. लालू प्रसाद ने इसके साथ ही माता के निधन पर प्रधानमंत्री की ओर से दाड़ी नहीं कटाए जाने को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हर हिंदू अपने माता—पिता के निधन पर सिर के बाल और दाड़ी कटाता है. उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया.

प्रधानमंत्री पर इस निजी टिप्पणी को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की एक रैली में उठाया. उन्होंने कहा कि यह देश उनका परिवार है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा से लेकर कई सांसदों और मंत्रियों ने अपने टविटर बायो में मोदी का परिवार शब्द जोड़ लिया. यह माना जा रहा है कि इस कैंपेन के तहत भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने टविटर पर इसी तरह से मोदी का परिवार लिखेगा. यह उसी तरह का कैंपेन बनता दिख रहा है. जिस तरह से भाजपा ने वर्ष 2019 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री को चौकीदार बताए जाने पर मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया था. इसका भाजपा को लाभ भी हुआ था. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-started-modi-ka-parivaar-campaign/feed/ 0 3659