Bihar – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 16 Dec 2023 10:26:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Bihar – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Sandeep University of Mithila is awakening the light in the field of technical education in Bihar. https://www.delhiaajkal.com/sandeep-university-of-mithila-is-awakening-the-light-in-the-field-of-technical-education-in-bihar/ https://www.delhiaajkal.com/sandeep-university-of-mithila-is-awakening-the-light-in-the-field-of-technical-education-in-bihar/#respond Sat, 16 Dec 2023 10:26:53 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3234 बिहार में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है मिथिला का संदीप विश्वविद्यालय

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
16 दिसंबर 2023

ऐसा माना जाता है कि विकास की पहली सीढ़ी शिक्षा है. एक शिक्षित समाज देश को नई दिशा प्रदान करता है. आज के दौर में तकनीकी शिक्षा का सबसे अधिक महत्व है. ऐसे में यदि देश के दूरदराज इलाकों में तकनीकी शिक्षा का केंद्र स्थापित किया जाए तो युवाओं की तकदीर बदल सकती है. कुछ ऐसा ही बिहार के एक गांव में हो रहा है.

यह दौर उन युवा साथियों की है. जो तकनीकी ज्ञान से लैस होंगे और हर क्षेत्र में पताका लहराएंगे. यदि आप बिहार की बात करेंगे तो महसूस करेंगे कि बड़ी संख्या में युवा तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए राज्य से बाहर पलायन करते आए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित निजी तकनीकी विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में बिहार के छात्र-छात्राएं दाखिला लेते आए हैं. लेकिन कुछ लोग होते हैं. जो अपनी माटी की बेहतरी के लिए बड़ा दांव लगाते हैं. ऐसे ही शख्सियतों में एक हैं डॉ.संदीप झा.

ग्रामीण अंचल में शिक्षा संबंधी आधारभूत संरचना की कमी के कारण गांव के छात्र-छात्राओं को तकनीकी पढ़ाई के लिए अलग-अलग महानगरों की रुख करना पड़ता है. बिहार के मधुबनी जिला स्थित सिजौल जैसे अति पिछड़े क्षेत्र की भी यही कहानी थी. लेकिन डॉ. संदीप के प्रयास से एक बड़ा बदलाव दिखने लगा है.

डॉ. संदीप ने बिहार के मधुबनी जिला में तकनीकी शिक्षा का एक शानदार केंद्र स्थापित किया है. गौरतलब है कि संदीप यूनिवर्सिटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली पर आधारित सूबे का एक मात्र निजी विश्वविद्यालय है. जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता मिली हुई है. यह विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान किये जाने को प्रतिबद्ध है.

मिथिला के एक ग्रामीण इलाके में एक निजी विश्वविद्यालय की शुरुआत कर डॉ.संदीप ने युवाओं के लिए एक नया रास्ता खोल दिया है. जहां से उनके लिए तकनीकी दुनिया के सारे रास्ते दिखने लगे हैं. इस विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा तो मिलती ही है. साथ ही, जॉब प्लेसमेंट की भी व्यवस्था है.

प्राचीन काल में भी बिहार शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र हुआ करता था. चाहे वह नालंदा विश्वविद्यालय हो या फिर विक्रमशिला विश्वविद्यालय हो. ये सभी दुनिया भर में प्रसिद्ध थे. ऐसे में डॉ. संदीप ने बिहार के सुदूर इलाके में विश्वविद्यालय की शुरुआत कर बिहार की प्राचीन परंपरा को ही आगे बढ़ाने का काम किया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/sandeep-university-of-mithila-is-awakening-the-light-in-the-field-of-technical-education-in-bihar/feed/ 0 3234
Adani Group will make big investment in Bihar, thousands will get jobs https://www.delhiaajkal.com/adani-group-will-make-big-investment-in-bihar-thousands-will-get-jobs/ https://www.delhiaajkal.com/adani-group-will-make-big-investment-in-bihar-thousands-will-get-jobs/#respond Thu, 14 Dec 2023 14:33:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3197 बिहार में बड़ा निवेश करेगा अडानी समूह, हजारो को मिलेगी नौकरी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 दिसंबर 2023

अडानी समूह ने बिहार में हजारों करोड़ रूपये के निवेश के ऐलान के साथ ही वहां पर करीब 10 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरी के अवसर सृजित करने का भी रोडमैप सार्वजनिक किया है. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में हिस्सा  लेने के लिए आए अडानी समूह के कृषि—तेल—गैस इकाई के प्रबंध निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि इस समय बिहार में उनकी कंपनी का करीब 850 करोड़ रूपये का निवेश है. इसमें करीब दस गुणा बढ़ोतरी आने वाले समय में की जाएगी. यह निवेश करीब 8700 करोड़ रूपये तक का हो जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि अदानी समूह बिहार सरकार के बिहार डेवलपमेंट विजन के साथ हैं. बिहार में अडानी समूह लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और साइलो में एग्री-लॉजिस्टिक सेक्टर में पहले से मौजूद है. इसमें हम अभी तक 850 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. इससे बिहार में करीब 3 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं. अब हम अपना निवेश बिहार में 10 गुणा ज्यादा करना चाहते हैं. हमारी 8700 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. उन्होंने कहा कि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष 10 हजार नौकरी सृजित होने का अनुमान है.

प्रणव अडानी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि देश में इस समय रेलवे की आनॅलाइन टिकटिंग व्यवस्था भी है. यह दुनिया की व्यवस्तम टिकटिंग व्यवस्था है. इसने देश में रेल सफर और उसके टिकट लेने की व्यवस्था को आमूल—चूल बदल दिया है. यह विजन नीतीश कुमार का ही था. उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए यह व्यवस्था शुरू की थी. प्रणव अडानी  ने कहा कि जब मुंद्रा में हमारा पोर्ट बना था. उस समय निजी पोर्ट को रेल लिंक से जोड़ने का विकासकारी और भविष्यदृष्टा निर्णय भी नीतीश कुमार का ही था. उन्होंने जिस तरह से बिहार में जीविका दीदी सहित कई योजनाओं को लागू कर विकास का मॉडल पेश किया है. वह उनके विजन को बताता है. बिहार के विकास में अडानी समूह भी बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/adani-group-will-make-big-investment-in-bihar-thousands-will-get-jobs/feed/ 0 3197
Anupriya Patel inaugurated the 42nd Indian International Trade Fair, Kundan Kumar, Resident Commissioner of Partner State Bihar participated as a guest. https://www.delhiaajkal.com/anupriya-patel-inaugurated-the-2nd-indian-international-trade-fair-kundan-kumar-local-commissioner-of-partner-state-bihar-participated-as-a-guest/ https://www.delhiaajkal.com/anupriya-patel-inaugurated-the-2nd-indian-international-trade-fair-kundan-kumar-local-commissioner-of-partner-state-bihar-participated-as-a-guest/#respond Tue, 14 Nov 2023 14:38:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3132 42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन, पार्टनर स्टेट बिहार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार ने अतिथि के रुप में हिस्सा लिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 नवंबर 2023

42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन भारत सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया . इस अवसर पर पार्टनर स्टेट बिहार की ओर से बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार ने उद्घाटन समारोह में अतिथि के रुप में हिस्सा लिया. व्यापार मेला के उद्घाटन समारोह के बाद बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार ने प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2 में स्थित बिहार पेवेलियन के स्टालों का भी परिभ्रमण किए. इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के गोपी साल्वी एवं अरमान अली भी मौजुद थे.

बिहार पवेलियन का आयोजन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किया गया है. बिहार सरकार के उद्योग विभाग के उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर 2023 तक चलने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप को इस बार आई.टी.पी.ओ. द्वारा इस वर्ष मेले की थीम “वसुधैव कुटुंबकम् – यूनाइटेड बाय ट्रेड“ के अनुरुप नायाब रूप से सजाया गया है. इस बार बिहार पेवेलियन में बिहार के उभरते हुए उद्यमियों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को खास अवसर दिया गया है. जिससे उनके उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके.

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि इस बार बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य मेला की थीम वसुधैव कुटुंबकम् – यूनाइटेड बाय ट्रेड” के अनुरूप बिहार पवेलियन के माध्यम से बिहार के उद्योग एवं उत्पाद को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाते हुए और भी आगे ले जाना है . मेले में 13 देश हिस्सा ले रहे हैं एवं यूनाइटेड बाय ट्रेड के थीम के तहत हम अपने उत्पाद एवं औद्योगिक विकास के बदौलत उन्हें बिहार में इन्वेस्ट के लिए प्रेरित करेगें. यहां आने वाले विजीटर्स को इन्वेस्ट इन बिहार एवं बिहार है तैयार के मूल मंत्र के साथ बिहार में निवेश के बेहतर परिस्थिति से रूबरू कराया जायेगा.

विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि इस बार बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल लगाए गए हैं. इन स्टॉल को एमएसएमई, स्टार्टअप, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई तथा हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट एवं खादी के स्टॉल के रुप में बांटा गया है तथा इनसे जुड़े बिहार के उद्यमियों को स्टॉल मुहैया कराया गया है.

इस बार बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल के माध्यम से बिहार के सभी प्रकार के उत्पाद को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है. बिक्री सह प्रर्दशन स्टॉल के आलावा पवेलियन में बिहार सरकार के बियाडा, स्टार्टअप, एडवांटेज बिहार एवं एमएसएमई विभाग के स्टॉल भी होंगे. जहां लगातार 15 दिनों तक यहां आने वाले आगंतुकों एवं बिजनेस इन्वेस्टर से विभाग के प्रतिनिधि बैठकें करेगें एवं उन्हें बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/anupriya-patel-inaugurated-the-2nd-indian-international-trade-fair-kundan-kumar-local-commissioner-of-partner-state-bihar-participated-as-a-guest/feed/ 0 3132
Pashupati Kumar Paras will go with India alliance https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/ https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/#respond Wed, 27 Sep 2023 08:06:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2686 इंडिया गठबंधन के साथ चले जाएंगे पशुपति कुमार पारस

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

27 सितंबर 2023

ऐसे समय में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर फिर से चर्चा हो रही है. भाजपा के बिहार से एक प्रमुख सहयोगी और इस समय केंद्र सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस के आने वाले समय में इंडिया गठबंधन में जाने की अटकलें शुरू हो गई है. उनका अपने भतीजे और सांसद चिराग पासवान के साथ हाजीपुर सीट को लेकर झगड़ा चल रहा है. इस समय चिराग पासवान जमुई सीट से सांसद हैं.लेकिन वह अगला चुनाव अपने पिता की परंपरागत सीट रही हाजीपुर से लड़ना चाहते हैं. जबकि इस समय पारस वहां से सांसद हैं. यह माना जा रहा है कि पारस और चिराग के बीच यह सीट प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. ऐसे में अगर सीट बंटवारे में भाजपा ने यह सीट पारस को नहीं दी तो वह इंडिया गठबंधन में जा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक पशुपति कुमार पारस ने हाल ही में नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत है. यह माना जा रहा है कि पारस ने यह बयान नीतीश कुमार में एनडीए में आने के लिए नहीं दिया था. वह इस बयान के बहाने भविष्य में अपने लिए इंडिया गठबंधन में जगह बनाने का प्रयास कर रहे थे. बिहार में जातिगत राजनीति को ध्यान में रखते हुए भाजपा राज्य की उन सभी छोटी पार्टियों को अपने साथ रखना चाहती है. जिसका अपनी जाति पर प्रभाव है. यही वजह है कि उसने यहां की लगभग सभी छोटी पार्टियों को अपने गठबंधन में शामिल कर लिया है. इन दलों में लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़े चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस गुट शामिल हैं. भाजपा का आकलन है कि दोनों के साथ आने से पासवान वोट एकमुश्त एनडीए को मिल सकता है. लेकिन इस बीच चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच रामविलास पासवान की विरासत का प्रतीक हाजीपुर सीट को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया है कि पारस ने दो टूक कहा है कि उनके दिल में चिराग के लिए कोई जगह नहीं है. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भी हो जाए. वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि चिराग ने भी इस सीट पर दावा ठोंक दिया है. जिस तरह से भाजपा की ओर से चिराग पासवान को तवज्जों दी जा रही है. उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि भाजपा अंत में हाजीपुर सीट को लेकर चिराग को समर्थन दे सकती है. ऐसे में पारस ने इस समय से इंडिया गठबंधन को भी साधने का प्रयास शुरू कर दिया है. जिससे जरूरत होने पर वह अपने गुट के सांसदों के साथ इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ पाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/feed/ 0 2686
G20 Summit: Bihar showcased rich culture and artistry at Crafts Mela , Controversy erupted on referring Mithila painting as Madhubani painting https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/ https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/#respond Sun, 10 Sep 2023 17:30:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2454 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
9 September 2023

The G20 Summit officially started with a soft launch on September 8, 2023, in New Delhi and is set to conclude on September 10, 2023. The summit will conclude with a gathering of world leaders at Bharat Mandapam in Pragati Maidan, New Delhi. As part of the summit, a vibrant crafts mela has been established to highlight the rich cultural diversity of Indian states. One of the featured stalls belongs to Bihar, showcasing its unique art and culture.

Visitors to the Bihar stall will have the opportunity to witness live art demonstrations by Bihar’s talented artists, providing a glimpse into the authentic creative process behind the masterpieces on display. The stall offers a chance to dive into the colorful world of Madhubani and Manjusha art forms. Additionally, specially crafted items such as bags, folders, and showpieces complement the artistic experience. The stall also boasts a wide array of clothing, including Bhagalpuri Silk sarees featuring Madhubani and Manjusha prints.

To enhance the stall’s vibrancy, organizers have thoughtfully included informative bookmarks for visitors to take home as keepsakes. Moreover, a designated selfie point has been set up, allowing visitors to capture memorable moments against the backdrop of a Bihar-themed cutout. In a modern touch, QR codes have been integrated to provide visitors with additional information about Bihar’s art, culture, artisans, and tourist destinations, ensuring a more interactive and enriching experience.

Resident Commissioner Kundan Kumar expressed pride in Bihar’s rich cultural heritage and its representation at the G20 Summit’s Craft Mela. He stated, “Bihar has a glorious past, and we are delighted to present our rich artistic heritage at this stall in collaboration with the Industries Department and the Director of Handlooms. It is a moment of great pride for us to showcase Bihar’s renowned Madhubani Art, Manjusha Art, Sikki Art, Sujani Kala, and other forms at the stall. We believe that our art, handicrafts, and handlooms will find global audiences as foreign delegates visit our stall during the summit.”

The Crafts Mela, at ‘Bharat Mandap,’ features a wide array of items from various states, including sarees, kurtas, bags, sculptures, and handmade items. This exhibition provides a remarkable showcase of the diverse cultures and arts of India’s states, illustrating the unity in diversity that defines the nation.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/feed/ 0 2454
It is the golden age of criminals in Bihar, people will make BJP victorious in 2024 and 2025 – BJP https://www.delhiaajkal.com/it-is-the-golden-age-of-criminals-in-bihar-people-will-make-bjp-victorious-in-2024-and-2025-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/it-is-the-golden-age-of-criminals-in-bihar-people-will-make-bjp-victorious-in-2024-and-2025-bjp/#respond Thu, 24 Aug 2023 10:13:41 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2173 अपराधियों का स्वर्ण काल है बिहार में, जनता 2024 व 2025 में भाजपा को विजयी बनाएगी— भाजपा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 अगस्त 2023

बिहार में आए दिन हो रही हत्याओं पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सेल के सह—प्रमुख और बिहार विधान परिषद सदस्य संजय मयूख कहा कि बिहार में जंगलराज—2 की वापसी हो गई है. उन्होंने बिहार में अपराधियों के स्वर्ण काल आने की बात कहते हुए कहा कि बिहार में अब केवल अपराधि निश्चिंत हैं. राज्य की अन्य जनता डरी हुई है. उसे यह भय रहता है कि न जाने कब अपराधि उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दे.

संजय मयूखा ने कहा कि बिहार में अपराधियों का यह स्वर्ण काल है. यहां पर संगठित और अन्य अपराध पुष्प पल्लवित हो रहा है. पत्रकार, पुलिस अधिकारी, कारोबारी और समाजसेवी अपराधियों के निशाने पर हैं. जबकि राज्य सरकार अपराधियों के सामने बेबस दिख रही है. लेकिन राज्य की जनता महागठबंधन सरकार को सबक सिखाएगी. वह 2024 आम चुनाव और 2025 के राज्य विधानसभा चुनाव में राजद और जेडीयू को सत्ता से बाहर कर राज्य में कमल खिलाएगी. बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. लोकसभा चुनाव में 40 में से 40 सीट भाजपा जीतेगी. यह जनता के सहयोग और समर्थन से होगा.

उन्होंने पटना के कंकड़बाग स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क करने पर कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर आकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्य करते हैं. उनके साथ अपने संबंध को अतुलनीय करार देते हैं. लेकिन दूसरी ओर, उनके राज्य में ही अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल दिया जाता है. यह दिखाता है कि उनको दिल्ली आना और पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की समाधि पर जाना कितना अवास्तविक कार्य था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/it-is-the-golden-age-of-criminals-in-bihar-people-will-make-bjp-victorious-in-2024-and-2025-bjp/feed/ 0 2173