Bharat Jodo – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 05 Jan 2024 09:20:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Bharat Jodo – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Rahul Gandhi’s Nyaya Yatra will be named Bharat Jodo Nyaya Yatra, 6700 km journey will be covered between 100 Lok Sabha seats of 15 states. https://www.delhiaajkal.com/2024/01/05/rahul-gandhis-nyaya-yatra-will-be-named-bharat-jodo-nyaya-yatra-6700-km-journey-will-be-covered-between-100-lok-sabha-seats-of-15-states/ https://www.delhiaajkal.com/2024/01/05/rahul-gandhis-nyaya-yatra-will-be-named-bharat-jodo-nyaya-yatra-6700-km-journey-will-be-covered-between-100-lok-sabha-seats-of-15-states/#respond Fri, 05 Jan 2024 09:20:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3500 राहुल गांधी की न्याय यात्रा का नाम हुआ भारत जोड़ो न्याय यात्रा, 15 राज्यों की 100 लोकसभा सीट के बीच 6700 किमी का तय होगा सफर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 जनवरी 2024

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा का नाम बदल दिया गया है. इसका नया नाम अब भारत जोड़ो नयाय यात्रा होगा. यह देश के 15 राज्यों की 100 लोकसभा सीट से गुजरेगी और कुल 6700 किमी का सफर तय करेगी.

इस यात्रा में पहले अरूणाचल प्रदेश शामिल नहीं था. लेकिन यात्रा के नए रूट में सुदूर पूर्वोत्तर के इस राज्य को भी शामिल किया गया है. इसकी वजह से पहले 6200 किमी की यात्रा अब 6700 किमी की होगी. इस यात्रा में विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

 इन राज्यों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

-मणिपुर में यह यात्रा 1 दिन रहेगी. इस दौरान 107 किमी की यात्रा  में 4 जिले कवर किए जाएंगे.

-नागालैंड में यह यात्रा 2 दिन रहेगी. इस दौरान 257 किमी का की यात्रा 5 जिले से होकर गुजरेगी.

-असम में यह यात्रा 8 दिन रहेगी. इस दौरान 833 किमी की दूरी तय करते हुए यात्रा 17 जिलों से गुजरेगी.

-अरुणाचल प्रदेश  में यह यात्रा 1 दिन रहेगी. इस दौरान 55 किमी की यात्रा में 1 जिले को कवर किया जाएगा.

-मेघालय में यह यात्रा 1 दिन रहेगी. इस दौरान 5 किमी की यात्रा के दौरान 1 जिले को कवर किया जाएगा.

-पश्चिम बंगाल में यह यात्रा 5 दिन रहेगी. इस दौरान 523 किमी की यात्रा में 7 जिले कवर होंगे.

-बिहार में यात्रा 4 दिन की रहेगी. इस दौरान 425 किमी की यात्रा में 7 जिलों को कवर किया जाएगा.

– झारखंड में यात्रा 8 दिन रहेगी. इस दौरान 804 किमी के सफर में 13 जिलों को कवर किया जाएगा.

-उड़ीसा में यह यात्रा 4 दिन रहेगी. इस दौरान 341 किमी यात्रा 4 जिलों से होकर गुजरेगी.

-छत्तीसगढ़ में यात्रा 5 दिन रहेगी. इस दौरान 536 किमी में 7 जिलों को कवर किया जाएगा.

-उत्तर प्रदेश में यह यात्रा 11 दिनों तक चलेगी. इस दौरान 1,074 किमी का सफर 20 जिलों से गुजरेगा.

-मध्य प्रदेश में 7 दिनों में 698 किमी यात्रा होगी और यह 9 जिलों से गुजरेगी.

-राजस्थान में 1 दिन की यात्रा होगी. इस दौरान 128 किमी का सफर 2 जिलों से होकर गुजरेगा.

-गुजरात में यात्रा 5 दिन तक रहेगी. इस अवधि में 445 किमी की यात्रा 7 जिलों से होकर जाएगी.

-महाराष्ट्र में यात्रा 479 किमी लंबी होगी. यह 6 जिलों से होकर जाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/01/05/rahul-gandhis-nyaya-yatra-will-be-named-bharat-jodo-nyaya-yatra-6700-km-journey-will-be-covered-between-100-lok-sabha-seats-of-15-states/feed/ 0 3500